Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 12 मार्च 2025

बारीडीह ब्रह्मर्षि समाज का सदस्य के अध्यक्षता में दिनांक 10-3-25 को होली मिलन समारोह किया गया।

प्रतेक वर्ष के भाती इस वर्ष अध्यक्ष सरोज चौधरी एवं माहा सचिव अरूण कुमार एवं सभी बारीडीह ब्रह्मर्षि समाज का सदस्य के अध्यक्षता में दिनांक 10-3-25 को होली मिलन समारोह किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननिय श्री मदन मोहन सिंह नेताजी सुभाष संस्थान का चेयरमैन श्री बबुआ सिंह श्री पवन सिंह श्री बिजय सिंह श्री दीपु सिंह श्री छकंन चौधरीश्री बिनोद सिंह श्री बसंत सिंह...

मंगलवार, 11 मार्च 2025

अवैध महुआ शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग व बरसोल थाना के प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया.

संवाददाता:-देबाशीष नायकबरसोल : सांड्रा पंचायत अंतर्गत लोधानवानी और लुगाहारा में अवैध महुआ शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग व बरसोल थाना के प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान में 3200 किलो महुआ जावा जब्त कर नष्ट किया गया.इसके अलावा करीब 150 लीटर अवैध चुलाई महुआ शराब जब्त किया गया. मौके पर महुआ शराब विक्रेताओं...

अवैध वालों का भंडारण 26000 सेफ्टी बालू जवद विभागीय अधिकारी ने सुरु की जांच

संवाददाता:-देबाशीष नायक  बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरी पंचायत अंतर्गत के मधुआबेड़ा गांव में अवैध बालू का भंडारण किया गया था, मंगलबार को घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद्रा , घाटशिला डीएसपी , माइनिंग के इंस्पेक्टर अरविंद उरांव , सीओ राजा राम मुंडा,थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने बालू को जप्त किया गया. माइनिंग के इंस्पेक्टर अरविंद उरांव ने बताया...

बॉलीवुड अपनी जड़ों से कटता जा रहा है :आमिर खान

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में हिंदी सिनेमा के वर्तमान हालात पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड अपनी जड़ों से कटता जा रहा है और दर्शकों के साथ जुड़ने में संघर्ष कर रहा है। पीवीआर-आईएनओएक्स के ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ इवेंट में आमिर ने बताया कि साउथ इंडस्ट्री की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रही हैं क्योंकि वे मजबूत भावनाओं पर ध्यान केंद्रित...