Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 11 मार्च 2025

38वें एआईयू राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में JWU की छात्रा बिंगसती दत्ता ने चौथी रैंक का खिताब जीता जिसमें पूरे देश के 101 विश्वविद्यालयों ने सहभागिता की थी |

अमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा द्वारा आयोजित 38वें एआईयू राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में पूरे भारतवर्ष की 101 विश्वविद्यालयों ने सहभागिता की। इस महोत्सव की शास्त्रीय नृत्य श्रेणी में जमशेदपुर वीमेंस विश्वविद्यालय की छात्रा बिंगसती दत्ता (एमए, अंग्रेजी) ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। विश्वविद्यालय से डॉ. सनातन दीप (चेयरमैन, खेल एवं संस्कृति), स्मृति सुधा सिंह दीप (नृत्य निर्देशन), और संगतकार डॉ. राजऋषि चक्रवर्ती ने इस प्रस्तुति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. अंजीला गुप्ता ने कहा कि यह जमशेदपुर वीमेंस विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि यहां की छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर के युवा महोत्सव में अपने नृत्य का प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया। कुलपति महोदया ने इस युवा महोत्सव में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों एवं प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

सोमवार, 10 मार्च 2025

एमजीएम थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल

रिपोर्ट - नविन प्रधान जमशेदपुर :

 जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी और हुड़लुंग के बीच रविवार को खनन विभाग की टीम व एमजीएम पुलिस की संयुक्त जांच में बालू लदा एक हाइवा (जेएच-05 डीएल 1534) पकड़ा गया, जबकि हाइवा का इस्कॉर्ट कर रहे एक कार (जेएच 05 डीएम 4593) को भी जब्त किया गया. पूछताछ में हाइवा चालक रामदास बेसरा गालूडीह का रहने वाला बताया, जबकि कार मालिक ने अपना परिचय अमित कुमार पांडेय डिमना रोड का रहने वाला बताया. माइनिंग इंस्पेक्टर अरविंद उरांव के लिखित बयान पर हाइवा चालक रामदास बेसरा और अमित कुमार पांडेय के खिलाफ एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जब्त संपत्ति का मूल्य 29.10 लाख रुपये हैं. इधर, पूछताछ में हाइवा चालक रामदास बेसरा ने गत वर्ष मार्च में बालू के अवैध कारोबार में पकड़े जाने पर जेल जाने की बात स्वीकार की, सोमवार को फिलहाल दोनों को मेडिकल कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बहरागोड़ा विधायक समीर मोहांती ने विधानसभा सत्र में पूर्वी सिंहभूम के ग्राम प्रधानों का सम्मान राशि भुगतान में विसंगति का उठाया मामला

संवाददाता:-विश्वकर्मा सिंह, देबाशीष नायक

विधानसभा सत्र में बहरागोड़ा विधायक समीर मोहांती ने सोमवार को पूर्वी सिंहभूम के ग्राम प्रधानों का सम्मान राशि भुगतान में विसंगति का मामला उठाया है. इस दौरान उन्होंने ने सदन में मांग किया है कि सरायकेला -खारसांवा जिले के ग्राम प्रधानों को सम्मान राशि भुगतान के तर्ज पर पूर्वी सिंहभूम के ग्राम प्रधानों को सम्मान राशि भुगतान किया जाय. विधायक ने कहा है कि राजस्व एवं निबंधन विभाग द्वारा अगस्त 2024 के संकल्प पत्र के अनुसार ग्राम प्रधानों का सम्मान राशि बढ़ोत्तरी कर 4000 रुपए प्रति माह भूगतान किया जाना है. इस आधार से सरायकेला - खारसांवा जिले के ग्राम प्रधानों को 4000 सम्मान राशि भुगतान किया जा रहा है. परन्तु विसंगति यह है कि पूर्वी सिंहभूम के ग्राम प्रधानों को ग्राम सभा के ग्राम प्रधान के रूप में गण्य किया गया है. उन्हें प्रति माह 2000 रूपए सम्मान राशि दिया जा रहा है. सदन के माध्यम से मांग है कि पूर्वी सिंहभूम के ग्राम प्रधान एवं मांझी को भी सरायकेला - खारसांवा जिले के तर्ज पर सम्मान राशि का भूगतान किया जाय.

हरी नाम संकीर्तन का 200 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 9 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आज से हुई शुरू

संवाददाता:-देबाशीष नायक

 बहरागोड़ा के कुमारडूबी स्थित हरी नाम संकीर्तन का 200 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 9 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आज से हुई शुरू.अनुष्ठान के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा धार्मिक अनुष्ठान के तहत महिला एवं युवतियों ने भामाल(पश्चिम बंगाल)स्थित सुवर्णरेखा नदी से पवित्र जल भरकर अपने सिर पर कलश धारण किए। गाजे-बाजे और भक्तिमय जयकारों के साथ कलश यात्रा पूरे गांव का परिभ्रमण करती हुई मंडप प्रांगण पहुंची। इसके बाद विधिपूर्वक कलश स्थापना कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई।हरिनाम संकीर्तन का मंडप बना आस्था का केंद्र स्थानीय श्रद्धालुओं के अनुसार, यह मंदिर गांव के लोगों की गहरी आस्था का केंद्र है। यहां किसी भी शुभ कार्य से पूर्व लोग मंदिर में माता के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं। अनुष्ठान के दौरान भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया, जिससे श्रद्धालुओं में उत्साह बना रहा।20 मार्च तक भव्य आयोजन मंदिर समिति के अनुसार 20 मार्च तक विशेष धार्मिक अनुष्ठान होंगे। इन दिनों हजारों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा और मंदिर में विशेष पूजा-पाठ के आयोजन होंगे।श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और भक्तिमय माहौल ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया है। मंदिर प्रबंधन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था कर रहा है, ताकि भक्तजन बिना किसी बाधा के धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हो सकें.

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के बायोटेक विभाग में" फ्रेश वाटर पर्ल कल्चर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट" का आयोजन किया गया।

जमशेदपुर महिला विश्वविधालय के सिदगोडा कैम्पस के ऑडिटोरियम में बायोटेक विभाग के द्वारा एक दिवसीय पर्ल कल्टिवेशन वर्कशॉप आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ) अजिला गुप्ता, ने किया । 
इस अवसर रजिस्ट्रार श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. किश्वर आरा, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद, सी. वी. सी. डॉ अन्नपूर्णा झा लाइबरेरी कोऑर्डिनेटर डॉ. रिजवान परवीन , विषय विशेषज्ञ डॉ. रितेश कुमार शुक्ला एवं बायोटेक विभाग के शिक्षक डॉ. विश्व राज लाल , डॉ कुमारी श्वेता उपस्थित थी।
माननीय कुलपति महोदया प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि इस वर्कशॉप का उद्देश्य है, कि छात्राएं अपने आगामी कैरियर में पर्ल की खेती के माध्यम से एक लाभकारी व्यवसाय शुरू कर सकती है। इससे बड़े पैमाने पर वित्तीय लाभ कमाया जा सकता है। हमारे यूनिवर्सिटी में पर्ल कल्चर का एक वर्षीय कोर्स भी चलता है. छात्राएं इस कोर्स को पूरा कर इस क्षेत्र मेंअपना कैरियर बना सकती है। उन्होनें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए बायोटेक विभाग के शिक्षकों एवं छात्राओं को उत्साहित करते हुए बधाई दिया।
• वोकेशनल कोऑर्डिनेटर डॉ० अन्नपूर्णा झा ने पर्ल कल्चर के मार्केटिंग के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा छात्राए अपना स्टार्टअप कर काम करें तो मार्केटिंग में मदद मिलेगी। बायोटेक के शिक्षक डॉ० विश्व राज लाल द्वारा मंच संचालन किया गया तथा शिक्षका कुमारी श्वेता के द्वारा धन्यवाद किया गया। और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विश्वविधालय की सभी संकाय की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।