Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 9 मार्च 2025

धुमकुड़िया भवन में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के द्वारा मातृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संवाददाता:-देबाशीष नायक

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के रविवार को खंडामौदा गांव में स्थित धुमकुड़िया भवन में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के द्वारा मातृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार गिरी जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप घाटशिला संकुल से लक्ष्मण लाल,मनोरंजन गिरी,मुखिया पंचानन मुंडा, शशांक शेखर पाल,इंद्रजीत दास, लक्षण गिरी, बालक जेना मुख्य रूप से शामिल हुए। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा ओम,भारत माता व माता सरस्वती के फोटो चित्र पर दिप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम सुरु किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भैया-बहनों में माता-पिता के प्रति उनके कर्तव्य का बोध कराना तथा आज के आधुनिक समाज की बढ़ते कुरीतियों के दुष्प्रभाव से बचाना है.प्राचीन काल से ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश ने अपने माता-पिता की पूजा एवं उनकी परिक्रमा कर अपने माता-पिता की कृपा के पात्र बनें एवं सर्व देवों में भी श्रेष्ठ बन गये। तभी से ही भगवान गणेश की सर्वप्रथम पूजा की जाती है अर्थात् जिसपर माता- पिता की कृपा है,वे सर्वत्र पूजनीय हो जाते हैं। आज विद्यालय के सभी भैया बहनों ने अपने माताओं को तिलक लगाकर व माला पहनाया और पूजन कर आरती उतारी व चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। ततपश्चात भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। 

मुख्य अतिथि मनोज गिरी ने कहा कि कहा कि भारतीय संस्कृति में माता-पिता को देव तुल्य माना जाता है। भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है। मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण लाल,मनोरंजन गिरी,मुखिया पंचानन मुंडा, शशांक शेखर पाल ने भी मातृ पूजन कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर खंडामौदा सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के प्राधानाचार्य तपन कुमार आचार्य,बिस्वजीत मुंडा, खकन मुंडा,धरम चांद मुंडा,कृष्णा बारीक,सागरी बेसरा,सागरिका बेहेरा,विजय बेरा,द्विजेन धड़ा,आदी लोग उपस्थित रहे.

चाकुलिया: नवनिर्मित गायत्री मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

विश्वकर्मा सिंह 

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित नागाबाबा मंदिर के समीप नवनिर्मित गायत्री मंदिर परिसर में अखिल विश्व गायत्री परिवार चाकुलिया के सौजन्य से तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन रविवार को गायत्री मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ. इस दौरान शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि डॉ चिन्मया पांड्या के दोनों मंदिर गायत्री मंदिर और महाकाल मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस अवसर पर 26 लोगों ने दीक्षा, 2 लोगो ने मंत्र दीक्षा, 15 लोगो ने विद्यारंभ, 2 लोगो ने उपनयन कराया. साथ ही सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा का अनावरण हुआ. इसके उपरांत शक्ति कुंज हरिद्वार के सुखदेव शास्त्री पुन्नू लाल नेताम, गणपति दास और त्रिलोचन साहू ने मंत्रोचारण के साथ श्रद्धालुओं से हवन कराया और महायज्ञ की पूर्णाहुति की गई.

इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. वहीं बीती शाम शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि डॉक्टर चिन्मय पांडे द्वारा उद्बोधन का कार्यक्रम किया गया इस दौरान गायत्री मंत्र ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् की ध्वनि से समूचे क्षेत्र गूंजयमान हो उठा.इस मौके पर राजेश लोधा, राजेन्द्र लोधा, मिठू मल्लिक, मानिक सरदार, कन्हैया सहल, अनील भगत, अजय शर्मा, देवेन महतो, जीतेन महतो, छोटन मल्लिक, विवेकानंद लोधा, विवेक लोधा, ममता लोधा, उषा महतो, मंजू शर्मा, मिता दास, संतोष राय, छोटन मल्लिक, रीता लोधा, सोनिया लोधा, ममता देवी लोधा, बबीता लोधा, प्रह्लाद कुमार घोष, रेखा शर्मा, अंजू ठाकुर, मीता रानी घोष, मंजू उपाध्याय, मंजू मोदी, इंद्र देवी आदि उपस्थित थे.

सी.पी कबीर क्लब में महिला समिति ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह मनाया गया

सी.पी.कबीर क्लब टुईलाडूंगरी महिला समिति ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देवकी साहू की अध्यक्षता में महिला सम्मान समारोह सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत कबीर जी की आरती के साथ किया गया
 महिला समिति के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। यह दुनिया की हर एक महिलाओ को समर्पित होता है यह एक साधारण दिन नही है बल्कि आज का दिन महिला सशक्तिकरण और समानता की दिशा में एक कदम महिला सशक्तिकरण का अर्थ है महिलाओं को उनके अधिकार, शिक्षा, रोजगार और स्वतंत्रता देना ताकि वे अपने जीवन को अपने शर्तों पर जी सके। देवकी साहू ने अपने क्लब की महिलाओं को महिला दिवस पर बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि समाज के बीच अपने कार्यों से खुद को स्थापित करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस बीच खेलकूद का आयोजन किया गया। 
बम ब्लास्ट- 1st मैना देवी 2nd हर्षा साहू 3rd देवकी साहू 

पासिंग बॉल- 1st जयश्री 2nd ओमलता साहू 3rd सोनी साहू  
    
चेयर रेस- 1st हेमा 2nd सरस्वती 3 rd पुष्पा D 

लकी ड्रॉ -भाग्यशाली विजेता- देवकी साहू

कार्यक्रम में शामिल नीतू,साहू, हेमा साहू ,मंजू साहू, जमुना देवी, अनीता साहू , पुष्पा k, जुगबती देवी, मंजू ठाकुर शामिल थे।

kharsawan: थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में की गई

खरसावां/सुशील कुमार 
थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कप्तान सिंकू,व इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि 13 मार्च को होलिका दहन एवं 14 मार्च को रंगों का त्योहार होली को शांति एवं भाईचारे के साथ मनाया जाएगा।
लोगों ने सामूहिक रूप से रंग में भंग डालने बालों पर होली के दिन पुलिस की विशेष नजर रखने की बात कही। जबकि होली पर शराब की दुकान बंद रखने का निर्णय लिया गया। साथी मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इसके अलावा खरसावां थाना में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। 
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने कहा कि रंगों का त्योहार मानवीय जीवन का अंग है मनुष्य के जीवन यापन करने की प्रेरणा देता है। त्योहार में हुड़दंग मचाने वालों को तरजीह न देते हुए पुलिस को सूचित करें। वहीं बेवजह किसी को परेशान कर रंग गुलाल नहीं डालें। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ रंग उत्सव मनाने की अपील की। सरायकेला के इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता ने कहा कि होली खरसावां का इतिहास सदा है सौहार्दपूर्ण व शांति प्रिय रहा है। इसीलिए अपनी पहचान को बरकरार रखते हुए सद् भाव के साथ होली का त्यौहार मनाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है साथ ही रंगों के पर्व में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। होली पर्व के दौरान जबरन किसी पर रंग ना डालें, अगर जबरन रंग डालने की वजह से सामाजिक सद् भाव बिगड़ता है 
तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में उत्सव मनाने की अपील की। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कप्तान सिंकू, थाना प्रभारी गौरव कुमार, प्रमुख मनेंद्र जामुदा, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, मुखिया सुनीता तापे, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, ग्राम प्रधान खालिद खान, अब्दुल गनी, मोहम्मद नाजीमुददीन, आलोक दास, राज तबरेज, आदि मौजूद थे।

वुमन डे 2025 की थीम 'Accelerate Action' के अनुसार महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना और जागरुकता पैदा करने की जरूरत -मनोज कुमार चौधरी

वुमन डे 2025 की थीम 'Accelerate Action' के अनुसार महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना और जागरुकता पैदा करने की जरूरत -मनोज कुमार चौधरी 

नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने सरायकेला थाना परिसर पर
क्षेत्र की सुरक्षा में तत्पर महिला पुलिस बहनों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मिठाई खिलाकर उनके सेवा समर्पण को नमन किया और बधाई दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यूं तो हर महिला पुरुष एक दूसरे के पूरक है परन्तु सच्चाई है कि महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, चाहे वह परिवार हो या व्यापार, शिक्षा हो या राजनीति, विज्ञान हो या खेल हर क्षेत्र में अपना पचरम लहराया है। 
आज कई मायनों में महिला दिवस वर्तमान में सार्थक साबित हो रहा है क्योंकि अधिकतर महिलाएं अपने अधिकार और सुरक्षा के प्रति जागरूक हो रही है जो समाज के लिए अच्छा संदेश है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 वुमन डे की थीम 'Accelerate Action' रखी गई है जिसका मतलब होता है 'कार्रवाई में तेजी'। यानी कि महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने और जागरुकता पैदा करने को लेकर अब कार्य की गति तेज करने की जरूरत है।
विदित हो कि विश्व महिला दिवस को हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं की समानता, अधिकारों और उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। यह दिन समाज में महिलाओं की भूमिका, संघर्ष और सफलता को दर्शाता है.

श्रीमद्भागवत कथा का है बेहद खास महत्व, इसको सुनने मात्र से होती है पुण्य फल की प्राप्ति

सरायकेला:: श्रीमद्भागवत कथा सभी वेदों का सार है. इसे सुनने से मनुष्य तृप्त होता है और जन्म जन्मांतर के पाप से मुक्त हो जाता है. साथ ही कथा सुनने या किसी भी शुभ काम को करवाने या करने के पीछे का उद्देश्य परम लक्ष्य की प्राप्ति ही होता है. श्रीमद्भागवत कथा का सनातन धर्म में खास महत्व है.
 शास्त्रों में बताया गया है कि पहली बार कथा श्रवण मात्र से ही राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई और उनका अकाल मृत्यु से बचाव हुआ था. यही कारण है कि समय-समय पर भक्त श्रीमद भागवत कथा का आयोजन अपने घर, सार्वजनिक स्थलों आदि पर करवाते रहते हैं! 
इन दिनों खरसावां के बाघरायडीह गांव के हरि मंदिर में नौदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा आयोजित की गई है. कथावाचक बसंत प्रधान ने कथा सुनने से मिलने वाले पुण्य, नियम और यदि कथा न सुन पाएं, तो किस प्रकार पुण्य फल की प्राप्ति हो सकती है, के बारे में जानकारी दी है
उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा सभी वेदों का सार है. इसे सुनने से मनुष्य तृप्त होता है और जन्म जन्मांतर के पाप से मुक्त हो जाता है. साथ ही कथा सुनने या किसी भी शुभ काम को करवाने या करने के पीछे का उद्देश्य परम लक्ष्य की प्राप्ति ही होता है. वह कहते हैं कि कथा आयोजन स्थल में प्रवेश करने से पहले सांसारिक जीवन के दुख तकलीफों को भूलकर उस परम परमेश्वर ईश्वर का चिंतन मनन करना जरूरी है और घर से जिस उद्देश्य को लेकर कथा सुनने आते हैं, उसे पूरा जरूर करना चाहिए.
*कलयुग में केवल प्रभु स्मरण से होता है उद्धार*
कथावाचक बसंत प्रधान आगे कहते हैं कि ‘कलयुग केवक नाम अधारा, सुमिर सुमिर नर उतरहि पारा’, इसका मतलब है कि कलयुग में केवल प्रभु का स्मरण ही भव से पार किए जाने का एकमात्र आधार है. यदि आपके पास एक स्थान पर बैठकर प्रभु का नाम लेने का समय नहीं है, तो आप चलते फिरते भी अपने मन मंदिर में परम परमेश्वर का स्मरण कर सकते हैं. ऐसा करने पर भी आपको भागवत कथा श्रवण का पुण्य फल प्राप्त होता है ! मौके पर पं रामानाथ होता पं योगेश महापात्र , नागेश्वर प्रधान, राधावल्लभ प्रधान,दिनेश प्रधान, अजित प्रधान, हेमसागर प्रधान आदि उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति बाघरायडीह के गणेश प्रधान, सारंग प्रधान, अजित सरदार,सागर प्रधान बैजनाथ प्रधान,पंचानन प्रधान, दुर्योधन प्रधान, सीता प्रधान आदि लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए उउवि बुरुडीह को बीडीओ ने दिया धन्यवाद

खरसावां: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक की परीक्षा शनिवार को संपन्न हुई।
सरायकेला जिले के खरसावां प्रखंड में दसवीं और बारवीं की परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए खरसावां के बीडीओ प्रधान माझी ने बुरुडीह उच्च विद्यालय के केन्द्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट और समस्त वीक्षको आदि को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि आपसबों के सहयोग से ही इतनी बड़ी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो पाई।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने बीडीओ सर के सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।
इस दौरान विद्यालय के कई परीक्षार्थियों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने फोटो भी खिंचवाये। 
मौके पर मिलन महतो, प्रहलाद महतो, प्रिय रंजन महतो, दिनेश कुमार महतो, प्रशांत कुमार प्रधान, प्रदीप कुमार महतो, ब्रजकिशोर कुमार बेदिया, तुषार कांति महतो, लखन सोरेन, नीलमोहन महतो आदि उपस्थित थे।

शनिवार, 8 मार्च 2025

होली व ईद को लेकर थाना मे आयोजित हुई शांति समिति बैठक

संवाददाता:- देवाशीष नायक 


 बाहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बाहरागोड़ा थाना में शनिवार को होली व ईद को लेकर शांति समिति का एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती ने  बैठक को संबोधित करते हुए कहा होली के इस पर्व को खुशियों के साथ और एक दूसरे को गले लगाकर मनायें एवं नशे से दूर रहें. साथ ही उन्होंने लोगों से प्रशासन के साथ सहयोग की अपील की ताकि होली एक सुखद और शांतिपूर्ण माहौल में मनाई जा सके.वहीं बैठक में अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा  ने होली को आपसी भाईचारे और रंगों का त्यौहार बताते हुए कहा कि इसे सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार भी होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जाएगी, जैसा कि पिछले साल हुआ था. वहीं थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने कहा कि तेज बाइक राइडिंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी. साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य इस पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना है.हुड़दंगियों व अशांति फैलाने वालों पर कड़ी नजर  रखी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की खास नजर हुड़दंगियों पर  रहेगी.इस मौके पर स्वपन कुमार महतो,असित मिश्रा,आदित्य प्रधान,शंकर हालदार,चंडी चरण साहू, बापटू साव,तापस महापात्र,बिजली आलम,परवेज आलम,राजकुमार कर,मिंटू पाल,खितिस मुंडा,पिकलु घोष,नानी गोपाल घोष, हेमकांत भुईयाँ आदि उपस्थित थे.

मुखिया सुपर्णा सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण किया

संवाददाता:-देबाशीष नायक


बरसोल : बरसोल अंतर्गत जगन्नाथपुर के स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार मुखिया सुपर्णा सिंह ने निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिसिन विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग सहित स्वास्थ्य केंद्र के अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं और संसाधनों की स्थिति का मूल्यांकन किया और एन एम और सीएचओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.सभी वार्डों और शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने पेयजल व्यवस्था, ठंड से बचाव के लिए समुचित सुविधाएं और रजिस्टर अपडेट रखने की आवश्यकता पर जोर दिया. मरीजों के भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, और बेडशीट की नियमित बदलाई पर भी सवाल किए गए.

जवाहर नवोदय विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया

 संवाददाता:-देबाशीष नायक


बरसोल स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया. यहाँ महिला सशक्तिकरण को लेकर बेटियां उड़ान भर रही है नाट्य प्रस्तुत किया गया.इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 11 के प्रतिभाशाली छात्राओं द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह आयोजन दुनियां भर की उन सभी महिलाओं को समर्पित था, जो न केवल पूरी आबादी का 50 प्रतिशत हिस्सा है. बल्कि, इसके विकास और भरण-पोषण में भी बराबर का योगदान देती हैं.अतिथि सूची में नवोदय परिसर के गृह निर्माता, महिला शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारी और वर्तमान में नामांकित सभी छात्राएं शामिल थे. मौके पर स्कूल के आचार्य डॉ जनार्दन सिंह,मुकेश कुमार, प्रिया प्रियदर्शनी,  आकांक्षा सिंह, ब्यूटी सैकिया, स्वाति सामल, सीमा कुमारी, छोटेलाल कुशवाहा, सुदीप भौमिक, ब्रजेन बर्मन, आर के झा, सुशील यादव, सत्य प्रकाश यादव, प्रवीण कुमार , मुकेश कुमार महतो, पूनम प्रिया आदि उपस्थित थे