Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 8 मार्च 2025

श्री श्री निगमानंद सरस्वत परमहंस देव का भक्ति सम्मेलनी का द्वितीय दिन का कार्यक्रम प्रभाती कीर्तन से हुई

संवाददाता: देबाशीष नायक 

बरसोल : बरसोल के पोणखीसोल में श्री श्री निगमानंद सरस्वत परमहंस देव का भक्ति सम्मेलनी का द्वितीय दिन का कार्यक्रम प्रभाती कीर्तन से हुई. इस अवसर पर श्रीमद्भागवत गीता पाठ, श्री श्री चंडीपाठ, श्री श्री ठाकुर महाराज का जन्म, होम, आरती, पूजार्चना,दीक्षा समारोह, बाल्य प्रसाद वितरण,संन्यासी ब्रह्मचारियों और शिष्य भक्तों की सभा अंतरंगसभा,श्री ठाकुर महाराज द्वारा महाप्रसाद वितरण. जगत गुरु बाउल समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम आयोजित हुई. इस अवसर पर  आदर्श गृहस्थ गठन में और संघ शक्ति प्रतिष्ठा के लिए तथा चरित्र गठन में ठाकुर महाराज का भुमिका पर विस्तृत वर्णन किया गया.अंतरंग बैठक का दूसरा सत्र असम बंगीय सारस्वत मठ मोहन्त श्रीमत दिवानंद सरस्वती और अन्य साधुसंत, सन्यासीगण उपस्थित थे. मौके पर गोकुलानंद सरस्वती,देवेशानन्द सरस्वती,विभागीय सदस्य शिवराम आचार्य, हिमाद्रि भोल, शिवशंकर साधु, डॉ श्यामल मंडल,शमल माहिती , मलय बाड़ी,हिमाद्री भोल आदि उपस्थित थे.

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के द्वारा औद्योगिक भ्रमण

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य तथा व्यवसाय प्रबंधन विभाग द्वारा दिनांक 8.3.2025 को औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। माननीय कुलपति प्रो० डॉ.अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन तथा विभागाध्यक्ष डॉ. कामिनी कुमारी के समन्वय से कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ। 
इसके लिए छात्राओं को वरुण बेवरेज आदित्यपुर ले जाया गया वहां के कर्मचारियों तथा प्रबंधकों द्वारा उत्पादन प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई साथ ही साथ कार्य प्रणाली से भी अवगत कराया गया। कारखाने में मौजूद विभिन्न मशीनों और तकनीक से छात्राओं को अवगत कराया गया।
 छात्राओं ने प्रबंधन के गुर सीखे तथा उत्पादन प्रणाली से अवगत हुए। महिला दिवस के अवसर पर प्रबंधन द्वारा छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस कंपनी के प्लांट हेड बृजेश वर्मा प्रिया कुमारी एवं कुश मुर्मू ने छात्राओं के औद्योगिक भ्रमण में सहयोग किया।
 इस भ्रमण के लिए श्री संतोष खेतान ने सहयोग प्रदान किया।इस औद्योगिक भ्रमण में वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ कामिनी कुमारी, डॉ ग्लोरिया पूर्ति, डॉ छगनलाल अग्रवाल, भावना कुमारी, श्वेता पटेल तथा m.com अंतिम वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया।

उत्कल बांधव समिति परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।

 बांधव समिति परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के लिए कदमा की सभी महिलाएं अपनी महिला रिश्तेदारों, मित्रों और बहनों के साथ एक समूह में एकत्रित हुईं। महिला दिवस पर हम महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिए महिला सशक्तिकरण को सलाम करते हैं, जो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का एक महान नारा है।*
*इस महत्वपूर्ण दिवस पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं 
तथा उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर श्रीमती स्वाति भट्टमिश्रा, ख्यामामयी महंती, सुप्रभा पंडा, कामिनी पर्ष्टि, जयश्री दाश, मोनालिसा दास, स्निग्धा मंगराज, महेश्वता त्रिपाठी, मीता मोहंती, वंदना पटनायक, रेखा मोहंती मुख्य रूप से उपस्थित थीं। समिति के सदस्य सिफन मोहंती, सुकांत कुमार दाश, प्रदीप दास, विश्वनाथ पात्रा, चित्तरंजन साहू, मानस मंगराज और बिजय मिश्रा ने आभार व्यक्त किया और आगामी उत्कल दिवस और रज पर्व में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का वादा किया, जिससे आने वाले वर्षों में उन्हें अधिक से अधिक सशक्त बनाया जा सके।

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग के छात्राओं ने किया चांडिल में डंपी लेवल सर्वेक्षण

भूगोल विभाग की ओर से स्नातक सेमेस्टर 6 की छात्राओं के लिए डंपी लेवल सर्वेक्षण का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक गतिविधि के तहत छात्राओं को स्थलाकृतिक और सर्वेक्षण तकनीकों की व्यवहारिकता के अध्ययन के लिए चांडिल क्षेत्र में ले जाया गया। भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर प्रीति ने इस शैक्षणिक यात्रा के महत्त्व को रेखांकित करते हुए भूगोल विषय की सैद्धांतिकी के साथ व्यवहारिकता पर भी बल दिया । छात्राओं के लिए व्यवहारिक जीवन में विभिन्न उपकरणों के प्रयोग द्वारा किया गया सर्वेक्षण विषय से संबंधित जानकारियों की गहराई को समझने में सहायक बनेगा। डंपी लेवल सर्वेक्षण उन्हें स्थलाकृतिक अध्ययन में दक्षता प्रदान कर भविष्य में भी इस क्षेत्र में अधिक शोध कार्य की संभावनाओं को तलाशने में मदद करेगा । उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्राओं को व्यावहारिक और तकनीकी रूप से सशक्त बना कर उन्हें भू-स्थानिक विज्ञान की ओर अग्रसर करना है । माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने इस शैक्षणिक गतिविधि की सराहना करते हुए कहा कि हमारे विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्राओं को केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित रखना नहीं है, बल्कि उन्हें व्यवहारिक और तकनीकी दक्षता प्रदान करना भी है। यह सर्वेक्षण छात्राओं को वास्तविक परिदृश्यों में कार्य करने की समझ विकसित करने में मदद करेगा। उन्होंने ऐसे शैक्षणिक भ्रमण को छात्राओं के समग्र विकास में सहायक बताते हुए इसे शोध और व्यावसायिक क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने का माध्यम भी बताया ।
सर्वेक्षण में भाग लेने वाली छात्राओं ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए इस शैक्षणिक भ्रमण को बेहद उपयोगी बताया। डंपी लेवल सर्वेक्षण पहली बार वास्तविक परिस्थितियों में उपकरणों के उपयोग और स्थलाकृतिक अध्ययन प्राप्त करना हमारे लिए बहुत रोचक और ज्ञानवर्धक रहा। यह अनुभव हमारे आगामी शोध कार्यों में बहुत सहायक होगा।
इस सर्वेक्षण की सफलता को देखते हुए भविष्य में भी इस तरह के भ्रमण के आयोजन द्वारा छात्राओं में स्थलाकृतिक विश्लेषण और सर्वेक्षण तकनीकों में व्यवहारिक दक्षता विकसित करने का विचार किया गया । इस अध्ययन के दौरान छात्राओं को असिस्टेंट प्रोफ़ेसर प्रीती, श्रीमती आरती शर्मा और टीचिंग असिस्टेंट सुर्भी जोसेफिन मिन्ज द्वारा मार्गदर्शन दिया गया ।