Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शुक्रवार, 7 मार्च 2025
बड़सोल थाना क्षेत्र के खांडामौदा गांव में 20 वर्षीय छात्र सोनाराम मुण्डा लापता हो गया है। उसके पिता सुभाष मुण्डा ने को बड़सोल पुलिस में आवेदन देकर बेटे की खोज की गुहार लगाई। पवन बुधवार को
गुरुवार, 6 मार्च 2025
बहरागोड़ा शाखा मैदान मे विवाह को लेकर सारी तैयारियां
बहरागोड़ा नेताजी शिशु उद्यान समीप स्थित शाखा मैदान में 7 मार्च को आशीर्वाद कार्यक्रम के संयोजक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में सामूहिक विवाह होगी.जिसमें 19 अलग-अलग विवाह मंडप में 19 वर–वधू का विवाह संपन्न होगी. विवाह को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यहां अलग-अलग विधि से अलग-अलग ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया जाएगा. समझ में लगभग 20000 लोग आमंत्रित किया गया है. सामूहिक विवाह अनुष्ठान में श्री श्री निगमानंद सरस्वत आश्रम से बारात निकलेगी. रामगढ़ का बाजा बजेगा. बारात बहरागोड़ा मुख्य बाजार का परिभ्रमण कर विवाह मंडप पहुंचेगी. परिजनों के मनोरंजन के लिए संगीतानुष्ठान होगी. इस सामूहिक विवाह समारोह में प्रति भोज का भी आयोजन होगा इसमें हजारों लोग शामिल होंगे सामूहिक विवाह में बेटियों को विभिन्न प्रकार के सामग्री देकर विदाई दी जाएगी. डॉ गोस्वामी ने कहा कि लाडली बेटियों को आशीर्वाद देने के लिए बहरागोड़ा के लोग काफी उत्साहित हैं.बहरागोड़ा की जनता का असीम स्नेह के कारण लगातार 9 वर्षों से गरीब माता-पिता के सुपुत्रियों का विवाह आयोजित हो रहा है. जहां जाति से ऊपर उठकर संपूर्ण समाज बेटियों के कन्यादान में उपस्थित होंगे. अब तक 200 से अधिक बेटियों का शादी हो चुका है.
खंडमौदा स्कूल मे खेल महोत्सव के एच एम सच्चिदानंद सतपती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.
बसोल : बरसोल अंतर्गत केसीसी संस्कृत स्कूल खंडमौदा में खेखंडमौदा में खेल महोत्सव स्कूल के एच एम सच्चिदानंद सतपती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.ल महोत्सव स्कूल के एच एम सच्चिदानंद सतपती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. उक्त खेल महोत्सव पर गणित दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा पंचम से राज कुमार भगत, चतुर्थ से देबीका दलाई, तृतीय से सौरभ बेरा, इसीतरह कक्षा द्वितीय से महेश देहुरी,प्रथम के बिबेक बेहेरा, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में समीर पाईकिरा, जबा कालिंदी,सागर मुण्डा ने जीत कर अपना नाम रोशन किया.बताया गया की छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा. मौके पर उषा बेरा,अंगूरी नायक, सुकांति बेरा, संजूक्ता बेरा,तुहिन सतपति आदि उपस्थित थे.