Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 6 मार्च 2025

खंडमौदा स्कूल मे खेल महोत्सव के एच एम सच्चिदानंद सतपती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

बसोल : बरसोल अंतर्गत केसीसी संस्कृत स्कूल खंडमौदा में खेखंडमौदा में खेल महोत्सव स्कूल के एच एम सच्चिदानंद सतपती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.ल महोत्सव स्कूल के एच एम सच्चिदानंद सतपती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. उक्त खेल महोत्सव पर गणित दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा पंचम से  राज कुमार भगत, चतुर्थ से  देबीका दलाई, तृतीय से सौरभ बेरा, इसीतरह कक्षा द्वितीय से महेश देहुरी,प्रथम के बिबेक बेहेरा, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में समीर पाईकिरा, जबा कालिंदी,सागर मुण्डा ने जीत कर अपना नाम रोशन किया.बताया गया की छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा. मौके पर उषा बेरा,अंगूरी नायक, सुकांति बेरा, संजूक्ता बेरा,तुहिन सतपति आदि उपस्थित थे.

सृष्टिधर महतो पिछले 10 दिन पहले कुंभ गुम हो गए थे अचानक बुधवार की शाम में सृष्टिधर महतो सकुशल अपने घर पहुंच गए

संवाददाता बरसोल : देबाशीष नायक 
बरसोल अंतर्गत सांड्रा पंचायत लुगाहारा गांव की 63 वर्षीय सृष्टिधर महतो पिछले 10 दिन पहले कुंभ मेला देखने गए थे और वहां से अचानक गायब हो गए थे.लेकिन अचानक बुधवार की शाम में सृष्टिधर महतो सकुशल अपने घर पहुंच गए.
तब परिजनों ने राहत की सांस ली.सृष्टिधर घर पहुंचने के बाद अपने परिजनों को आपबीती सुनाएं.बताया की सृष्टिधर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद वहां से अचानक ना जाने किधर चले गए किसी भी जान पहचान वाले लोगों को दिखाई नहीं पड़ा. करीब 2 घंटा तक सभी को ढूंढने के बाद जब कोई नहीं मिले तब
 उन्होंने लोगों से पैसा मांग मांग कर स्टेशन पहुंचे. स्टेशन में उन्होंने टिकट खरीद कर खड़कपुर पहुंच गए. रास्ते में उनको बहुत लोगों ने पैसा देकर सहायता किया है. सृष्टिधर का कहना है बहुत मुश्किल से उन्होंने अपने घर पहुंचे. बुधवार की रात घर पहुंचने पर सृष्टिधर समेत सभी परिजन राहत की सांस ली.उनके घर से मौके पर मानस माहतो, मनमत महतो, मंडी राज महतो, बालाराम महतो, हरीश महतो, कुकुमानी महतो आदि उपस्थित थे.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि राय को दी श्रद्धांजलि


संवाददाता :बहरागोड़ा देबाशीष नायक 
झारखंड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षाड़ंगी ने भारतीय समाजवादी राजनीति के प्रखर नेता, गांधीवादी विचारधारा के समर्थक, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रवि राय की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डॉ. षाड़ंगी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने रवि राय के समाजवादी विचारों और लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर हुकुम महतो, रिकि षडंगी, विनन्द जाना, सनत कर, सुदीप पहनायेक, सागीर हुसैन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि स्व. रवि राय का जीवन सादगी, ईमानदारी और राष्ट्रसेवा का आदर्श उदाहरण रहा है। वे हमेशा कमजोर वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहे और उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं।

चाकुलिया: खाड़बांधा में 3 माह से सोलर जालमीनार खराब, ग्रामीण परेशान

विश्वकर्मा सिंह ~ रिपोर्ट 
चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के लोधासोली पंचायत अंतर्गत खाड़बांधा गांव के ग्रामीण लगभग 3 माह से पेयजल की समस्या का दंश झेल रहे हैं. गांव का एकमात्र सोलर जलमीनार बीते तीन माह से खराब पड़ा हुआ है.
 जिसकी सुधी आजतक संबंधित विभाग तथा जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली. यहां लगभग 25 परिवार पेयजल के लिए दरदर भटक रहे हैं. टोला में एकमात्र चापाकल जो गांव से बहुत दूर है और एक सरकारी कुआं है जिसका पानी 90 फिट नीचे है. वहीं ग्रामीण अभी दूसरे के पर्सनल सबमर्सिबल से पानी लाकर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं. 
ग्रामीणों के साथ-साथ गाय, बकरी भैंस भी पानी के लिए भी तरस रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार जल मीनार मरम्मत करने की मांग कर चुके हैं मगर आज तक किसी प्रकार का पहल नहीं हुआ है .जिसके कारण लोगों में काफी रोष का माहौल है. इस मौके पर पूर्णचंद्र गोप, सुभाष गोप, साधन गोप, सीमा गोप, पानो गोप, जोबा गोप, राशमनी गोप, गीता गोप, लक्ष्मी गोप, तुलसी गोप, रिया गोप, शकुंतला गोप आदि उपस्थित थे.

चाकुलिया: गायत्री शक्तिपीठ में आगामी कल से आयोजित होगा तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ

विश्वकर्मा सिंह ~रिपोर्ट 
चाकुलिया नगर पंचायत के नागानल मंदिर के समीप स्थित गायत्री शक्तिपीठ में आगामी 7 मार्च से तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार चाकुलिया द्वारा किया जा रहा है. 
कार्यक्रम की सफलता के लिए गायत्री परिवार द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. पहले दिन 7 मार्च को सुबह मंगल कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. शाम को 5 बजे से शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों द्वारा युग संदेश, युग संगीत और प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
 इस दिन का मुख्य उद्देश्य वातावरण को शुद्ध करना और साधकों को आध्यात्मिक उन्नति की ओर प्रेरित करना होगा. दूसरे दिन 8 मार्च को विशिष्ट देव पूजन के साथ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत होगी. इस दिन सहस्त्र वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया जाएगा. शाम 5 बजे से दीप महायज्ञ का आयोजन होगा और देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मया पाड्या द्वारा विशेष उद्बोधन भी दिया जाएगा. तीसरे दिन 9 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा, 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ और विभिन्न संस्कारों के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. इस दिन पूर्णाहुति के साथ समापन समारोह आयोजित किया जाएगा.

विधानसभा सत्र में विधायक समीर मोहंती ने उठाया पिताजुड़ी ग्रामीण जलापूर्ति योजना का मुद्दा

विश्वकर्मा सिंह ( रिपोर्ट)
विधानसभा सत्र में पिताजुड़ी ग्रामीण जलापूर्ति योजना का मुद्दा गुंजा. बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने इस योजना के क्रियान्वयन में बरती गई अनियमितता को अविलम्ब सुधार कर हर घर को नियमित रूप से स्वच्छ जल आपूर्ति  सुनिश्चित करने की मांग की. 
श्री मोहंती ने कहा कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंदनपुर पंचायत में वर्ष 2016 में करीब पाँच करोड़ की लागत से पिताजुड़ी ग्रामीण जलापूर्ति योजना की शुरुआत की गयी थी, जिससे स्वर्णरेखा नदी का पानी को फील्टर कर लगभग बारह गांवों के हर घर को नल के माध्यम से जल पँहुचाने का लक्ष्य था. परंतु दुर्भाग्य का विषय है कि विभागीय पदाधिकारी व सम्बंधित संवेदक के मिली भगत से योजना में अनियमितता बरती गई. जिसके कारण आज 8 वर्ष गुजर जाने के बाद भी लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.

जमशेदपुर वींमेंस यूनिवर्सिटी के गृह* *विज्ञान एवं क्लीनिकल न्यूट्रीशन* *विभाग के साथ मणिपाल* *टाटा मेडिकल कॉलेज का* *एम ओ यू केलिए पूर्वालोकन

गृह विज्ञान एवं क्लीनिकल यूट्रीशन के साथ एमओ यू ( समझौता )करने हेतु मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज की डीन प्रो.डॉ.जी.प्रदीप कुमार एवं उनकी टीम ने विभाग का पूर्वावलोकन किया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय की माननीय - कुलपति प्रो.डॉ. अंजिला गुप्ता ने पूर्वावलोकन कार्यक्रम को अत्यंत सराहनीय बताते हुए दोनों संस्थाओं को भविष्य में की जाने वाली एम ओ यू के लिए शुभकामनाएं दी।
 गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रमा सुब्रमण्यम ने प्रारंभ में मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के डीन प्रो.डॉ. जी.प्रदीप कुमार एवं उनके टीम का स्वागत करते हुए विभाग की उपलब्धियों से अवगत कराया। गृह विज्ञान विभाग एवं सी.एन.डी विभाग की शिक्षिकाओं डॉ .डी पुष्पलता एवं संचिता गुहा ने संयुक्त रूप से पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा विभाग की विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला।उनकी टीम के अन्य सदस्यों ने उपलब्ध संसाधनों एवं लैब सुविधाओं का जायजा लिया।
 गृह विज्ञान एवं सी.एन.डी विभाग के संसाधनों से संतुष्ट होते हुए उन्होंने बहुत जल्द दोनों विभागों के एम ओ यू होने की संभावना व्यक्त की और कहां की इस समझौते से दोनों ही संस्थानो के विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पी.एच.डी शोध में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग की शिक्षिकाएं डॉ. सुनीता एवं सुनीता मुन्डरी एवं शोध छात्रा अनु सिंन्हा एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।

16 प्रहार हरि नाम संकीर्तन का शुभारांभ

संवाददाता:देबाशीष नायक 
बहरागोड़ा के बोनाबूढ़ा गांव में हरिनाम संकीर्तन कमेटी द्वारा आयोजित 16 प्रहार व्यापी अखंड हरी नाम संकीर्तन का शुभारंभ गुरुवार से हुआ. पुजारी ने विधि विधान के साथ पूजा किया. पूजा में गांव के लोग पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की.कीर्तन एवं संगीत के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की प्रस्तुति देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया और भक्त झूमने पर मजबूर हो गये। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लिए और कीर्तन का आनंद लेते रहे। 
अखंड हरिनाम संकीर्तन के आयोजन से बनाबुड़ा सहित आसपास के गांवों में भक्ति का माहौल बना हुआ है। पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. 8 मार्च को दधी महोत्सव के साथ हरि नाम संकीर्तन का समापन होगा. इस हरि नाम संकीर्तन को सफल बनाने में गांव के उत्तम नायक, वाल्मीकि नायक, पोदोमोलोचन दास, दिनोंबंधु दास, बलराम दास, कालीचरण नायक, सत्यवान नायक, कलाकार नायक, शैलेंद्र दास, भवानी दास, निखिल नायक, सुनातो नायक, आदि लोग जुटे हुए हैं.

बुधवार, 5 मार्च 2025

बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर मोहंती ने बहरागोड़ा कॉलेज में पीजी में अंग्रेजी विषय की पढ़ाई न होने का उठाया मुद्दा

रिपोर्ट; विश्वकर्मा सिंह 
झारखण्ड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर मोहंती ने बहरागोड़ा कॉलेज में पीजी में अंग्रेजी विषय की पढ़ाई न होने का मुद्दा उठाया. इस दौरान वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए विधायक ने कहा कि 50 कि.मी. परिधि में बहरागोड़ा कॉलेज के अतिरिक्त स्थानीय विद्यार्थियों के लिए स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए कोई और संस्थान नहीं है.
 बहरागोड़ा कॉलेज में स्नातक में तो अंग्रेजी विषय की पढ़ाई होती है. परंतु पीजी में अंग्रेजी विषय की पढ़ाई नहीं होती है जबकि हर वर्ष औसतन लगभग 100 विद्यार्थी इस कोलेज से अंग्रेजी विषय में स्नातक में उत्तीर्ण होते है. अंग्रेजी विषय में पीजी की पढ़ाई न होने के कारण अंग्रेजी विषय के विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. 
विधायक ने सरकार से मांग की कि उक्त कॉलेज में अंग्रेजी विषय में पी.जी. की पढ़ाई चालु किया जाय.

चाकुलिया: स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज में कस्तूरबा बालिका विद्यालय के कक्षा 9वीं के छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

विश्वकर्मा सिंह 
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज में कस्तूरबा बालिका विद्यालय के कक्षा 9वीं के छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया. यह भ्रमण नेशनल एजुकेशन के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर के विषय पर आधारित था. इस दौरान छालाओं ने इलेक्रिशियन, फीटर, वेल्डर एवं कम्प्यूटर ट्रेड से अवगत होते हुए प्रशिक्षकों से सभी ट्रेड के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी आप्त किया. कॉलेज परिसर में विभिन्न ट्रेड के लिए इस्तेमाल में आने वाले सभी अत्याधुनिक मशीनों के बारे में बारिकी से जानकारी प्राप्त किया. शैक्षणिक भ्रमण में शामिल विद्यार्थियों ने कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग एसिस्टेन्ट ट्रेड पर अपनी खास रुचि दिखाते हुए कम्प्यूटर में उपयोग होने वाले एवं विभिन्न पार्ट्स के बारे में भी जानकारी हासिल किया. यहाँ के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट फाइटर जेट, हेमॉक पंप, ग्रस कटर मशीन, जेसीबी आदि को देखकर बहुत ही उत्साहित नजर आए. शैक्ष‌णिक भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय ऑफ वोकेशनल ट्रेनी संजय कु. माहली के साथ शिक्षीका बुलबुल एक्का एवं ममता गिरी भी शामिल थे. इस दौरान संस्थान के प्राचार्य तरुण कुमार मोहंती ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण यहाँ हो रहा है. इसके पहले भी केएनजे विद्यालय, मनोहरलाल उच्च विद्यालय +2, रामकृष्ण मिशन मानुषमुड़िया उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा निःशुल्क शैक्षणिक भ्रमण किया गया है. इस मौके पर पिजूस पात्र, संजीत राउत, राजेन पाल, कुलदीप उरांव, मनोज बेरा, शुक्ला मोहन्ती, नृपेन्द्र महतो आदि उपस्थित थे.