बहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास को लेकर सीपीआई(एम) पार्टी की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन बुधवार को सौंपा गया . जिसमें मांग की गई है कि अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास निर्माण से पूर्व लाभुक के खाता संख्या एवं प्लॉट संख्या आदि की जांच के उपरांत ही भवन निर्माण किये जाएँ.
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बुधवार, 5 मार्च 2025
बहरागोड़ाः अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास को लेकर सीपीआई(एम) पार्टी की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
बहरागोड़ा:शिक्षा विभाग से विद्यालय में बांटा गया टैब
बहरागोड़ा प्रखंड संसाधन समन्वयक कार्यालय परिसर क्षेत्र के बुधवार को शिक्षा विभाग की ओर से एक सौ चौबीस विद्यालय को एसर कंपनी के टैबलेट वितरण किया गया.इस टैबलेट का उपयोग शिक्षक अपने उपस्थिति, छात्रों की उपस्थिति, मध्यान भोजन तथा विद्यालय संबंधित अन्य कार्य ऑनलाइन माध्यम से करने में सहूलियत होगी. वहीं टेबलेट वितरण के साथ-साथ शिक्षकों को इसके संचालन के बारे में भी पूर्ण रूप से जानकारी दी गई. मौके पर उपस्थित बीपीओ विस्वम्बर कुईला, बीआरपी स्वपना दे, मनोंरमा महतो व विभिन्न विद्यालय से आए हुए शिक्षक उपस्थित रहे.
जब DC साहेब टाइट होकर ये बोल गये…
रांची: सुबह की सुनहरी धूप रांची के समाहरणालय के आंगन में उम्मीदों की किरण बनकर आई। दूर-दराज़ से आये लोगों की आंखों में आशा की झलक थी। किसी की झुर्रियों में वक्त की मार छुपी थी, तो किसी के चेहरे पर न्याय की आस झलक रही थी। रांची के DC मंजूनाथ भजन्त्री अपने कार्यालय कक्ष में लगाये जनता दरबार में फरियादियों को सुने। डबल डीड, सीमांकन, भूमि विवाद, सड़क निर्माण जैसे हर एक समस्या उनके सामने रखी गई। DC पूरी गंभीरता से हर बात सुन रहे थे। उनकी नजरों में प्रशासनिक शक्ति का तेज था, और दिल में जनता की पीड़ा को समझने की गहराई।
तभी एक वृद्ध किसान कांपते हाथों से आगे बढ़ा। उसकी आंखों में वर्षों की बेबसी थी। उसने धीमे स्वर में अपनी जमीन से जुड़े अन्याय की बात रखी। SC साहेब ने ध्यान से सुना, अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिये—”इसकी शिकायत का तुरंत निपटारा हो, अन्याय अब और नहीं सहा जायेगा।” यह सुनकर उस वृद्ध की आंखों में एक अलग चमक आ गई, जैसे वर्षों का बोझ उतर गया हो। जनता दरबार में आते-जाते लोग अबुआ साथी (9430328080) का ज़िक्र कर रहे थे। DC ने भी बताया, “अगर स्कूल में शिक्षक नहीं आते, सरकारी दफ्तरों में कोई गड़बड़ी हो, या कोई भी प्रशासनिक परेशानी हो, बस इस नंबर पर बताइये, कार्रवाई ज़रूर होगी।” आज यह जनता दरबार भरोसे की नई सुबह थी, जहां प्रशासन का हर फैसला न्याय की रोशनी में नहाया हुआ था।