Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 2 मार्च 2025

दरभंगा में दुनिया का सबसे बड़ा यज्ञ! 16 दिनों तक लगेगा आस्था का मेला,इस दिन आएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री

बिहार
*दरभंगा :* बिहार के दरभंगा जिले के लगमा गांव में ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन की शुरुआत हो चुकी है। 1 मार्च से 16 मार्च तक यहां लक्षचंडी महायज्ञ और अति विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
इस यज्ञ में 2100 पंडितों द्वारा हवन, पूजन और अनुष्ठान किया जाएगा। आयोजन के दौरान बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी 11 से 13 मार्च तक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
*1500 कन्याओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा, बना आस्था का महासंगम*
शनिवार को 1500 कन्याओं द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ इस पावन यज्ञ का शुभारंभ हुआ। विशाल पंडाल में 108 हवन कुंड स्थापित किए गए हैं, जहां दिन-रात धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। देशभर से आए विद्वान पंडित दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन और विष्णु पूजा कर रहे हैं।
*एक साथ दो महायज्ञ, होगा सीताराम और विष्णु भगवान की प्राण प्रतिष्ठा*
आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्ण मोहन दास ब्रह्मचारी ने बताया कि इस आयोजन में लक्षचंडी महायज्ञ और अति विष्णु महायज्ञ एक साथ किए जा रहे हैं। इसके तहत भगवान सीताराम और भगवान विष्णु की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भी होगी। उन्होंने बताया कि वर्षों बाद इस क्षेत्र में इतना भव्य धार्मिक आयोजन हो रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो रहा है।
*विश्व कल्याण के लिए हो रहा महायज्ञ, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़*
इस यज्ञ का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि विश्व कल्याण की कामना भी है। विभिन्न धर्मस्थलों से आए संत-महात्मा और विद्वान पंडित इस महायज्ञ में भाग ले रहे हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं, जिससे यह आयोजन भक्ति, आस्था और दिव्यता का अनूठा संगम बन गया है।
*सुरक्षा के कड़े इंतजाम, प्रशासन ने संभाली व्यवस्था*
इस विशाल आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए हैं। एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग की गई है। पूरे मेले क्षेत्र में 200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा अग्निशमन दल और मेडिकल टीम भी यहां मौजूद रहेगी ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
*16 दिनों तक धर्म और अध्यात्म का महाकुंभ, हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल*
यह महायज्ञ 16 दिनों तक चलेगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। धार्मिक आस्था और भव्य आयोजन के इस महासंगम को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।

सुदेश महतो की बढ़ी मुश्किलें, MP-MLA कोर्ट ने खारिज की राहत की अर्जी

मुख्यमंत्री आवास घेराव मामले में राहत की उम्मीद को झटका, आरोप तय होने का रास्ता साफ आजसू प्रमुख सुदेश महतो की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुख्यमंत्री आवास घेराव मामले में MP-MLA कोर्ट ने उनकी डिस्चार्ज पिटीशन खारिज कर दी है।

अदालत के इस फैसले के बाद सुदेश महतो के खिलाफ आरोप तय होने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।


मामले की अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी।

कैसे फंसे सुदेश महतो?
साल 2021 में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने की मांग को लेकर आजसू पार्टी ने मुख्यमंत्री आवास घेराव का ऐलान किया था।

बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में जुटे थे और मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे।
ये भी पढ़े...
रामगढ़ छावनी में लहराया 108 फीट ऊंचा तिरंगा, बना राष्ट्रप्रेम और वीरता का प्रतीक
रामगढ़ छावनी में लहराया 108 फीट ऊंचा तिरंगा, बना राष्ट्रप्रेम और वीरता का प्रतीक
 2 HOURS AGO
लोहरदगा में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए जिला प्रशासन और द हंस फाउंडेशन के बीच समझौता
लोहरदगा में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए जिला प्रशासन और द हंस फाउंडेशन के बीच समझौता
 2 HOURS AGO
पुलिस ने फुटबॉल मैदान के पास बैरिकेडिंग लगाकर रैली को रोका, लेकिन कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की।
इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।

कौन-कौन हैं आरोपी?
इस मामले में सुदेश महतो के अलावा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री रामचरण सहिस, पूर्व विधायक शिव पूजन मेहता, लम्बोदर महतो और प्रदेश प्रवक्ता देवशरण भगत आरोपी हैं।

सभी पर सरकारी काम में बाधा डालने और अवैध रूप से रैली निकालने का आरोप है। हालांकि सभी आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

अब आगे क्या?
कोर्ट के फैसले के बाद सुदेश महतो पर आरोप तय करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी। अगर आरोप तय होते हैं, तो सुदेश महतो की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

जादवपुर यूनिवर्सिटी में बवाल, छात्रों ने बंगाल के शिक्षा मंत्री की गाड़ी तोड़ी, दो घंटे तक बनाए रखा बंधक

कोलकाता :* पश्चिम बंगाल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एसोसिएशन (WBCUPA) की बैठक के दौरान जादवपुर विश्वविद्यालय में तनावपूर्ण टकराव की स्थिति पैदा हो गई. कारण, वामपंथी छात्र संगठनों ने छात्र संघ के चुनाव की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
यहां शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के पहुंचने से पहले ही प्रदर्शन शुरू हो गया था. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने शिक्षा मंत्री को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की.
एसोसिएशन के अधिकारियों ने हस्तक्षेप करने का प्रयास किया और प्रदर्शनकारी छात्रों को चले जाने को कहा, लेकिन स्थिति छात्रों और अधिकारियों के बीच हाथापाई तक पहुंच गई. गतिरोध जारी रहा और छात्रों ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु की कार को रोक दिया. इसके बाद उन्होंने मंत्री की गाड़ी के टायरों की हवा तक निकाल दी. 
प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की, बोनट और खिड़कियों को तोड़ दिया और यहां तक कि कार पर जूते रख दिए. मंत्री को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. इसके बाद छात्रों के बीच हाथापाई शुरू हो गई, जिसके परिणामस्वरूप एक छात्र को बुरी तरह पीटा गया. 
बता दें कि जादवपुर यूनिवर्सिटी कई बार सुर्खियों में रही है. कभी हॉस्टल कैंपस की बालकनी से गिरकर एक छात्रा की मौत का मामला हो या फिर रैगिंग के आरोप. छात्र संगठन यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर सीसीटीवी लगाने का भी विरोध कर चुके हैं. जिसके बाद जादवपुर यूनिवर्सिटी की एसएफआई यूनिट ने एक नोटिस जारी किया था और कहा था कि आरोपी 28 जनवरी, 2025 से एसएफआई इकाई का हिस्सा नहीं है.

शनिवार, 1 मार्च 2025

जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में* *साइन्स दिवस का आयोजन

आज दिनांक 1/03/25 को बॉटनी एवं भौतिकी विभाग के द्वारा साइन्स डे मनाया गया। इस अवसर पर बी ०एस०सी प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी एवं पोस्टर लगाए गए। माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता ने साइन्स डे के अवसर पर छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा विज्ञान विषय में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं 
हमारी छात्राएँ इतनी सक्षम है इस विषय के संबंधित क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहीं हैं। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो० एच० एल० यादव (NIT) उपस्थित थे। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ० किश्वर आरा के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । 
कुलसचिव श्री राजेन्द्र जायसवाल ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। मुख्य वक्ता प्रो० एच० एल यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे युवाओं में देश को आगे बढ़ाने की क्षमता है।
 इतना ही नहीं रिसर्च की भी काफी संभावनाएँ हैं। धन्यवाद ज्ञापन बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ०सलोमी कुजूर द्वारा दिया गया । इस अवसर पर डॉ रुपाली घोष, श्रीमती बी जया लक्ष्मी अन्य विभागों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएँ उपस्थित थे।

पत्नी की प्रताड़ना से परेशान IT मैनेजर ने की आत्महत्या, Video वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी

आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किया भावुक वीडियो, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर शुरू की जांच
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में IT कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या से पहले मानव ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में उन्होंने पत्नी पर उत्पीड़न के आरोप लगाए और पुरुषों के लिए कानून बनाए जाने की मांग की।
शादी के बाद से तनाव में थे मानव
मानव शर्मा आगरा की डिफेंस कॉलोनी में रहते थे और एक प्रतिष्ठित IT कंपनी में काम कर रहे थे।उनके पिता के अनुसार, पिछले साल हुई शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था।

उत्तराखंड में कुदरत का कहर, चमोली में 57 मजदूर बर्फ में दबे, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताई चिंता

उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हो गया. इस आपदा में सीमा सड़क संगठन (BRO) के ठेकेदार के तहत काम कर रहे 57 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए. राहत की बात यह है कि 16 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन अब भी 47 मजदूरों की तलाश जारी है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताई चिंता
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस हादसे पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा, "उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से कई श्रमिकों के फंसने की खबर मिली है. BRO, ITBP और अन्य एजेंसियां राहत कार्य में लगी हुई हैं. मैं सभी श्रमिकों की सुरक्षा की कामना करता हूं."
Nature wreaks havoc in Uttarakhand, 57 workers buried in snow in Chamoli, Chief Minister Hemant Soren expressed concern 
A major accident occurred due to the breaking of the glacier near Mana village in Chamoli district of Uttarakhand. In this disaster, 57 workers working under the contractor of Border Roads Organisation (BRO) got buried under the snow.
The matter of relief is that 16 workers have been evacuated safely, but the search for 47 workers is still on.Chief Minister Hemant Soren expressed concern
Jharkhand Chief Minister Hemant Soren has expressed concern over this accident. He said, "There are reports of many workers being trapped due to the glacier breaking in Chamoli district of Uttarakhand.
BRO, ITBP and other agencies are engaged in relief work. I pray for the safety of all the workers."




झारखंड राज्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, हेमंत सरकार ने शुरू की बीमा योजना I

झारखंड सरकार ने राज्य कर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कर दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा परिसर में इस योजना का शुभारंभ किया. यह बीमा योजना टाटा AIG जनरल इंश्योरेंस कंपनी के सहयोग से लागू की गई है. इस योजना के तहत राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मियों और अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री राधाकृष्ण किशोर सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे. 
2014 में बनी थी योजना, 2025 में मिली मंजूरी
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना का प्रस्ताव 2014 में लाया गया था, लेकिन इसे लागू नहीं किया जा सका. जनवरी 2025 में सरकार ने इसे मंजूरी दी और अब इसे आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया है. यह योजना झारखंड सहित पांच अन्य राज्यों में लागू की गई है. इस बीमा योजना के तहत पहले से मौजूद बीमारियों का भी कवरेज मिलेगा.

दिल्ली की गलियों में छुट्टा घूमते खामोश शिकारी का खुला बड़ा राज I

 दिल्ली की तंग गलियों में एक खामोश शिकारी घूम रहा था, एक ऐसा गिरोह, जो इंसानी कमजोरियों को अपना हथियार बना चुका था। सोशल मीडिया की चमक-दमक में रिश्तों का जाल बुनता, प्यार के मीठे वादों में छल छिपा होता, और फिर अचानक, भरोसे की जमीन खिसक जाती। फेसबुक पर दोस्ती की डोर पकड़कर ये शातिर लोग अमीरी और अकेलेपन का फायदा उठाते। किसी मासूम को एक मुस्कान की तलाश थी, किसी को अपनेपन का अहसास। मगर उन्हें क्या पता था कि जिस हाथ ने थामा, वही हाथ उन्हें गहरे दलदल में खींचने वाला है।
एक फ्लैट में मुलाकात तय होती, बातें होतीं, शायद कुछ सपने भी बुने जाते। मगर तभी दरवाजा धड़ाम से खुलता और पुलिस की वर्दी में खड़े चेहरे डर का साया बन जाते। “तुम्हें रंगे हाथ पकड़ा है, अब कानून से बच नहीं सकते!”—ऐसी धमकियों के आगे डर और शर्म से झुकी आंखें बस एक ही रास्ता देखतीं—उगाही, ब्लैकमेल, और बर्बादी। दिल्ली की रोहिणी जिला पुलिस ने फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर उगाही करने वाले उक्त गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की वर्दी पहनकर बदमाश लोगों को धमकाते थे और फिर उनसे उगाही करते थे। इनके कब्जे से पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की वर्दी, एक शर्ट, फर्जी पहचान पत्र, तीन मोबाइल फोन और दो स्कूटी बरामद की है। जांच से खुलासा हुआ है कि फेसबुक के जरिये उक्त बदमाश अपने गैंग की महिला सहयोगी के साथ पैसेवालों की दोस्ती करवाते थे। उसके बाद महिला के जरिये गैंग पीड़ितों को मिलने के बहाने एक फ्लैट में बुलाते थे। जहां कमरे में रहने के दौरान आरोपी पुलिस की वर्दी में वहां पहुंचते थे। फिर पीड़ित को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उन्हें पैसे देने के लिए मजबूर कर देते थे।
पुलिस की गिरफ्त में आये इस गिरोह ने न जाने कितने लोगों के विश्वास को तोड़ा, कितने ही सपनों को लूटा। मगर अभी भी कई चेहरे अंधेरे में हैं—वो जो शिकार बने, मगर शर्म और समाज के डर से आवाज नहीं उठा सके। पुलिस का कहना है, “शिकायत करो, इंसाफ मिलेगा।” लेकिन सवाल यह है कि क्या पीड़ित अपनी चुप्पी तोड़ पायेंगे 

बिहार के कई इलको मे भूंकप..अचानक हिलने लगे पंखे, किसी को बेड पर लगे झटके I

बिहार में गुरुवार आधी रात के बाद आए भूंकप से कई जिलों में लोग सहमकर घरों के बाहर निकल गए। लोगों के घरों में पंखे अचानक हिलने लगे तो वे दहशत में आ गए। वहीं, किसी को बेड पर झटके लगे तो नींद से जगकर तुरंत भाग खड़े हुए। पटना, गया से लेकर छपरा, मुजफ्फरपुर, अररिया और किशनगंज तक भूकंप के झटके महसूस हुए। नेपाल सीमा से सटे जिलों में ज्यादा असर देखा गया। भूकंप का का केंद्र नेपाल में रहा। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई। आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार के सभी जिलों से रिपोर्ट ली। राज्य में कहीं भी भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं…
किशनगंज शहर सहित जिले भर में रात करीब 2 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान कुछ पल के लिए लोगों के बीच अलग सा माहौल बन गया। जो लोग अलसुबह नींद से जगे हुए थे, वे झटका महसूस होते ही अपने लोगों को नींद से जगाने लग गए। कई लोग भूकंप आते ही घर से बाहर निकल गए। वहीं, एक-दूसरे से फोन और व्हाट्सएप पर हालचाल भी लेने लगे।
रूईधासा निवासी मुकेश ओझा , पप्पू कुमार भगत एवं बिट्टू दास ने बताया कि भूकंप के दौरान वह घर में सो रहे थे। अचानक से बाथरूम जाने के लिए नींद खुली। हल्का झटका महसूस हुआ। पास में उन्हें एक तार हिलता नजर आया। थोड़ी ही देर में आसपास के लोग घर से बाहर खुली जगह पर आ गए थे। 
सुपौल जिले में देर रात दो बजकर 33 और 34 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान ज्यादातर लोग नींद में थे। सुपौल निवासी संजय कुमार ने बताया कि देर रात अचानक बेड पर उसे झटके लगे। इसके बाद वह परिवार संग घर से बाहर खुले मैदान में निकल गए। करीब 5 से 10 सेकेंड तक कंपन महसूस हुआ।
सिमराही के प्रो. बैद्यनाथ भगत, ललित जयसवाल, विप्लव कुमार भगत, विक्की भगत, अमित भगत, राधेश्याम भगत, सुनील साह, अरुण चौधरी, प्रभात झा, अंजू देवी, शोभा देवी आदि ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस होने के बाद वे पूरी रात जगे रहे। दहशत के मारे नींद ही नहीं आ पाई। झटका महसूस होने के बाद घर के पंखे, सहित अन्य सामान हिलते दिखे।