Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 1 मार्च 2025

ट्रंप का बड़ा ऐलान, मैक्सिको- कनाडा पर टैरिफ और चीन पर बढ़ेगा आयात कर I

ट्रंप ने कहा कि चार मार्च से मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाए जाएंगे, जबकि चीन से आयात पर मौजूदा 10% टैरिफ को दोगुना किया जाएगा 
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाने और चीन से आयात पर मौजूदा टैरिफ को दोगुना करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह कदम अमेरिका में हो रही नशीली दवाओं की तस्करी को रोकने के लिए उठाया गया है।
चार मार्च से लागू होंगे टैरिफ
ट्रंप ने कहा कि चार मार्च से मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाए जाएंगे, जबकि चीन से आयात पर मौजूदा 10% टैरिफ को दोगुना किया जाएगा। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि यह कदम अमेरिका को नुकसान से बचाने के लिए उठाया गया है।
ग्लोबल इकोनॉमी पर असर
विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से वैश्विक अर्थव्यवस्था में अस्थिरता बढ़ सकती है। खासकर ऑटो सेक्टर और उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि की आशंका है।
USAID फंडिंग कटौती पर आलोचना
ट्रंप प्रशासन द्वारा USAID की फंडिंग में कटौती के फैसले पर कई स्वास्थ्य समूहों और गैर-सरकारी संगठनों ने नाराजगी जताई है। इन संगठनों का कहना है कि इस फैसले से दुनियाभर में भूख और बीमारी से जूझ रहे लाखों लोगों की जिंदगी प्रभावित होगी।
मानवीय कार्यक्रम होंगे बंद
एनजीओ समूह इंटरएक्शन ने कहा कि इस फैसले से महिलाएं और बच्चे भूखे रह जाएंगे, गोदामों में रखा भोजन सड़ जाएगा और कई परिवार भूखमरी का शिकार होंगे।

अनियंत्रित कार चालक ने कई लोगों को मारी ठोकर, आक्रोशित भीड़ ने पकड़ा I

आदित्यपुर थाना रोड पेट्रोल पंप चौक के पास आक्रोशित भीड़ ने तेज गति से कार चला रहे एक युवक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।युवक अनियंत्रित तेज गति से कार चलाकर कई लोगों को ठोकर मार कर भाग रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम 7:30 के आसपास कार सवार एक युवक तेज गति से कार चला रहा था।जहां शेरे पंजाब चौक होते हुए युवक ने कार से ऑटो, बाइक सवार और एक बच्चों को ठोकर मार दी। इस घटना से आक्रोशित लोग कार सवार के पीछे लग गए। जिसे आदित्यपुर थाना के पास दबोचा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक तेज गति से गाड़ी चला रहा था और लोगों को ठोकर मारने के बाद भी नहीं रूक रहा था। बाद में युवक को भीड़ ने पड़कर आदित्यपुर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं थाना रोड कुछ देर तक जाम रहा जिसे पुलिस के आने के बाद हटाया गया।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने कहा-हेमंत सरकार का पिछला कार्यकाल आर्थिक कुप्रबंधन व लूट का, विगत पांच वर्षों का श्वेतपत्र जारी करे

सीएजी की रिपोर्ट दे रहा गवाही, बाबूलाल ने कहा-हेमंत सरकार का पिछला कार्यकाल आर्थिक कुप्रबंधन व लूट का, विगत पांच वर्षों का श्वेतपत्र जारी करे राज्य सरकार



रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को झारखंड सरकार पर सीएजी रिपोर्ट के हवाले से बड़ा निशाना साधा। श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार का पिछला पांच साल वित्तीय कुप्रबंधन, लूट व भ्रष्टाचार का रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से पिछले 5 साल का श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। बाबूलाल कहा कि झारखंड में चिकित्सा कर्मचारियों की भारी कमी की रिपोर्ट कैग ने दी है। ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2022 तक, चिकित्सा अधिकारियों व विशेषज्ञों के 3,634 स्वीकृत पदों में से 2,210 पद खाली रह गए, जो कुल आवश्यकता का 61 प्रतिशत है।

 ऑडिट में झारखंड के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा अधिकारियों, स्टाफ नर्सों और पैरामेडिक्स की भारी कमी का खुलासा हुआ है। इसके अलावा, आवश्यक दवाओं की गंभीर कमी का भी पता चला। 2020-21 व 2021-22 के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में 65 प्रतिशत से लेकर 95 प्रतिशत तक आवश्यक दवाओं की कमी पाई गई।
भारत सरकार ने कोविड प्रबंधन के लिए 483.54 करोड़ विमुक्त किए थे
पूर्व सीएम ने कहा कि कैग रिपोर्ट में साफ है कि राज्य सरकार कोविड के लिए दी राशि खर्च नहीं कर सकी। सीएजी ने पाया है कि भारत सरकार ने कोविड प्रबंधन के लिए 483.54 करोड़ रुपये विमुक्त किए थे, इस राशि के विरुद्ध झारखंड सरकार को अपने हिस्से की 272.88 करोड़ की राशि विमुक्त करनी थी। कुल प्रावधान 756.42 के विरुद्ध राज्य सरकार ने केंद्रीय राशि का 291.87 करोड़ और राज्य का 145.10 करोड़ ही विमुक्त किया। यानी कुल 436.97 करोड़ का ही उपयोग किया। यह कुल जारी राशि का महज 32 प्रतिशत था। कहा कि सीएजी ने रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने मार्च 2020 से दिसंबर 2021 के बीच राज्य आपदा कोष की 754.61 करोड़ की राशि कोविड 19 प्रबंधन के लिए विमुक्त की, लेकिन 539.56 करोड़ का उपयोग ही फरवरी 2022 तक किया गया।
 राशि खर्च नहीं होने से कोविड प्रबंधन प्रभावित हुआ। रिपोर्ट में जिक्र है कि कोविड-19 प्रबंधन निधि की राशि का समुचित उपयोग नहीं किए जाने के कारण जिला स्तर पर आरटीपीसीआर प्रयोगशालाएं, रांची में शिशु चिकित्सा उत्कृष्टता केंद्र, सीएचसी, पीएचसी, एचएससी में पूर्व निर्मित संरचनाएं एवं तरल चिकित्सा ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना नहीं हो पाई। कोविड अवधि के दौरान जिला प्रयोगशालाएं स्थापित नहीं हुईं, इस कारण जिला अधिकारियों को एकत्र किए गए सैंपल को दूसरे जिलों में भेजने के लिए मजबूर होना पड़ा। परिणामस्वरूप जांच रिपोर्ट प्राप्त करने में पांच दिन से लेकर दो माह से अधिक तक की देरी हुई।

19,125 करोड़ राशि का नहीं दिया उपयोगिता प्रमाण पत्र
बाबूलाल ने कहा कि 19,125 करोड़ राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया, भ्रष्टाचार की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। रिपोर्ट में उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने पर विभागों में भ्रष्टाचार की आशंका जाहिर की गई है। वित्तिय लेखे पर टिप्पणी में लिखा गया है कि वर्ष 2023-24 के दौरान विभागों द्वारा सहायक अनुदान के तौर पर दी गई 19125.88 करोड़ की राशि के विरुद्ध 5209 उपयोगिता प्रमाण पत्र राज्य सरकार के निकायों व प्राधिकारों के द्वारा जमा नहीं कराए गए। सीएजी की रिपोर्ट में आपत्ति दर्ज करायी गई है कि इस राशि का व्यय किस प्रयोजन में किया गया, इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई। इस राज्य की सीएजी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। लेखा परीक्षा के दौरान बोकारो तथा धनबाद में ऐसे मामले भी सामने आए, जिसमें चार माह में महिला कामगारों को दूसरा बच्चा हुआ जिससे उन्हें दो बार मातृत्व लाभ योजना के तहत 15-15 सौ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह योजनाओं में अनियमित भुगतान से इंकार नहीं किया जा सकता।

सरकार की मंशा है अस्पताल कम हो जाए
बाबूलाल ने कहा कि आयुष्मान भारत केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत हर जरूरतमंद परिवार को साल में पाँच लाख रुपए स्वास्थ पे देने का प्रावधान है। इस पाँच लाख में केंद्र सरकार का 60 प्रतिशत और राज्य सरकार का 40 प्रतिशत का शेयर होता है। झारखंड में यह योजना आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से चलती है। हेमंत सरकार ने अबुआ स्वास्थ योजना की घोषणा की है, जिसके तहत साल में 15 लाख देने की योजना है। कहा कि अब सरकार ने घोषणा तो कर दी है परंतु पैसे खर्च ना करने के लिए एक नई तरकीब निकाली है। इन्होंने एक नोटिफिकेशन निकाला है, जिसके तहत यह योजना शहरी छेत्र में कम से कम पचास बेड का अस्पताल और ग्रामीण क्षेत्र में कम से कम तीस बेडों का अस्पताल मिलेगा। ऐसे में पूरे झारखंड में मुश्किल से 15 अस्पताल ऐसे बचेंगे और ग्रामीण इलाके में तो एक भी नहीं बचेगा। यानी कि सरकार की दो मंशा है- एक तो अस्पताल कम हो जाए ताकि मरीजों की संख्या भी कम हो और पैसे देने ही ना पड़े। और दूसरा बड़े कॉर्पोरेट अस्पताओं को बस आयुष्मान भारत व अबुआ स्वास्थ योजना का पैसा जाए।

महाकुंभ 2025: 45 दिनों में 2.45 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन, अब भी लग रही लंबी कतार


वाराणसी :-महाकुंभ का अमृत काल संपन्न हुआ.आरंभ से लेकर प्रस्थान बिंदु तक इस अमृत काल में पूरे विश्व ने सनातन धर्म की आस्था, अध्यात्म व धार्मिक मनोभावों की गहनता को अनुभव ही नहीं किया,k बल्कि बहुत से विश्व यात्रियों ने इस सर्वविराट आयोजन में सम्मिलित होकर इसका हिस्सा बन अघाए।
महाकुंभ के केंद्र बिंदु प्रयागराज में जहां लगभग 66 कराेड़ श्रद्धालु पूरे देश व दुनिया से पहुंचे, वहीं काशी व अयोध्या भी आस्था के इस जनप्रवाह से ओतप्रोत रहे। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी मेें आस्था के प्रबल प्रवाह का ज्वार उमड़ा और यहां भी इन 45 दिनों में दो करोड़ 45 लाख 50 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया।
इसमें बहुत से ऐसे श्रद्धालुओं की गणना नहीं हो सकी है जो यहां तक पहुंचे, तो अवश्य परंतु किन्हीं कारणों से बाबा दरबार के भीतर न पहुंचकर बाहर से ही गंगा स्नान व शिखर दर्शन कर वापस हो गए.इसी क्रम में महाकुंभ के अंतिम दिवस काशी के सबसे बड़े त्योहार महाशिवरात्रि पर्व पर तो भक्तों की संख्या ने बाबा दरबार में पहुंचकर इसी फरवरी महीने में ही दूसरी बार रिकार्ड तोड़ दिया। महाशिवरात्रि पर बाबा के दर्शन को 11,69,553 श्रद्धालु पहुंचे जो एक दिन में पहुंचने वाली अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। महाशिवरात्रि के दूसरे दिन गुरुवार को भी रात नौ बजे तक 6,05,088 भक्त बाबा दरबार में उपस्थिति लगा चुके थे।

kharsawan मे महाशिवरात्रि के उपलक्ष में भव्य भजन संध्या का आयोजन

खरसावां के राजमहल चौक में हर महादेव समिति छोटा शिव मंदिर बाजारसाई खरसावां के द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। विगत रात शुरू हुआ भजन संध्या का दौर अल सुबह तक चला। 
भजन संध्या में धनबाद से आए ख्याति प्राप्त कलाकारों ने अपने भजनो से समां बांधा दिया। भजन संध्या कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन समाजसेवी गुरु प्रसाद सारंगी एवं शिवो नायक ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया। वही उन्हे अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। रात्रि से भजन संध्या का दौर शुरू हुआ
 भजन संध्या में धनबाद से आए हुए सुप्रसिद्ध गायक सुदेश सिंह, कुमार बबलु, मुन्ना यशस्वी, माास्टर जुगनु, श्वेता तिवारी, संधीर प्रमाणिक, श्वेता कुमार, उमेश सिंह ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। मेरा भोला है भंडारी‐‐‐, राम जी से राम राम कहियो‐‐‐, भोले का दरबार सजा है‐‐‐, घर आजे माता‐‐‐, मैं थारे धोक लगता.., बालाजी का दर्शन सूं पार लगे संकट‐‐‐, मीठे बोल हदय से तोल यही जीवन का मोल..,कान्हा ने बजाई बांसुरी दौडी चली आई राधेरानी.., जय जय गणेश पधारे‐‐‐, मेरा भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा‐‐‐, हाथी ना घोडा ना पैदल सवारी‐‐‐,आदि भजनों की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भक्ति नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। सहित भजनों की प्रस्तुति देकर अतिथियों व श्रोताओं की वाहवाही लूटी। इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, समाजसेवी गुरु प्रसाद सारंगी, शिवो नायक सहित हर महादेव समिति छोटा शिव मंदिर बाजारसाई पूजा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा जिला में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान पर सवाल उठाएं उदय सिंहदेव

भाजपा जिला सरायकेला खरसवाँ के जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने खरसवाँ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता जारी कर झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा जिला में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान पर सवाल उठाते हुए , कहा कि मुझ तक ऐसी कई सूचनाएँ लगातार पहुँच रही हैं जिससे पता चलता है कि झामूमों पार्टी सदस्यता अभियान के नाम पर महिलाओं का भयदोहन कर रही है ।

झामुमों के लोग महिलाओं को डरा रहे है की जो भी महिला दस रुपये देकर उनकी पार्टी का सदस्य नहीं बनेगी उसके खाते में महिला सम्मान योजना का पैसा आना बंद हो जायेगा। वह भोले भाले ग्रामीणों के बीच यह भ्रम फैला रहे है की जो भी ग्रामीण झामुमों का सदस्य नहीं बनेगा उसका नाम राशन कार्ड के लिस्ट से काट दिया जायेगा ।
वह लोगो के बीच झूठ फैला रहे है की सदस्य न बनने वाले महिला या पुरुष को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।
श्री उदय सिंहदेव ने कहा ऐसा करना सिर्फ अनैतिक ही नहीं बल्कि यह अपराध भी है ।
श्री उदय सिंहदेव ने कहा की अब झामुमों का काम सिर्फ झूठ के सहारे राजनीति करना रह गया है,झामुमों के चुनावी झूठ जब जनता के बीच उजागर हो रहे हैं तब वह भोले भाले ग्रामीणों,महिलाओ को छलने का प्रपंच कर रही है ।
उन्होंने जिला प्रशासन से ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख़्त कार्यवाही की माँग की है ।
आज के इस प्रेस वार्ता में निवर्तमान जिलाध्यक्ष बिजय महतो, जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा, जिला मंत्री कविता दास,शंभु पति,प्रदीप सिंहदेव,ज्ञानी साहू,मौजूद थे ।
धन्यवाद

हनी सिंह ने बादशाह और रफ्तार पर तंज कसा, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू

मुम्बई: यो यो हनी सिंह और बादशाह के बीच की तकरार एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। हाल ही में मुंबई में आयोजित एक इवेंट में, हनी सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर चुटकी लेते हुए कहा, “मुझसे बचके रहियो, पागल से मत लियो,” जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

सोशल मीडिया पर हलचल: हनी सिंह का यह बयान नेटिजंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। फैंस इसे बादशाह और रफ्तार के संदर्भ में जोड़कर देख रहे हैं, जिससे हनी सिंह को ट्रोल किया जा रहा है।
तकरार का इतिहास: हनी सिंह और बादशाह के बीच की कड़वाहट कोई नई बात नहीं है। दोनों सिंगर्स के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं, और यह स्पष्ट है कि उनकी आपसी दुश्मनी अब भी बरकरार है।
आगे की प्रतिक्रिया: इस विवाद के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बादशाह या रफ्तार इस पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं।
हनी सिंह का यह बयान मनोरंजन उद्योग में एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है, और उनके फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

स्कूली बच्चों के वास्ते CM हेमंत लिख गये नयी इबारत…

रांची : आज जमाना डिजिटल हो चुका है। कोई भी ऐसा सेक्टर नहीं बचा है जो डिज़िटलाजेशन से अछूता हो। डिजिटल सेवाओं में भी तेजी से बदलाव हो रहा है। हर दिन डिजिटल सेवाएं अपग्रेड हो रही है। 
ऐसे में आप चाहे या ना चाहे, डिजिटल प्लेटफार्म से अपने को अलग नहीं रह सकते हैं। ऐसे में बेहतर है कि वक्त के अनुरूप आप अपने और आने वाली पीढ़ी को तकनीकी रूप से मजबूत बनाएं। जब आप डिजिटल फ्रेंडली होंगे, तभी आगे बढ़ सकेंगे। उक्त बातें आज CM हेमंत सोरेन ने कही। CM हेमंत सोरेन आज यानी शुक्रवार को 28 हजार 945 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के बीच टैबलेट बांट रहे थे।
 इसको लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की तरफ से कार्यक्रम आयोजित की गयी थी। CM हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर गुणवत्तायुक्त शिक्षा संवर्धनके वास्ते स्कूल रिपोर्ट कार्ड एवं शिक्षकों के लिए 50 घंटे का अनिवार्य समेकित- सतत क्षमता विकास कार्यक्रम का भी ऑनलाइन शुभारंभ किया।

बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा में आज जुड़ा एक नया अध्याय
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों को डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्राथमिक विद्यालयों को टैबलेट उपलब्ध करने के साथ एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। इससे स्कूलों में उपस्थिति से लेकर सभी रिपोर्टिंग कार्य डिजिटल माध्यम से होंगे। वहीं, टैबलेट का प्रयोग बच्चों के पठन-पाठन, शिक्षकों के प्रशिक्षण, अनुश्रवण, बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने से संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग आसान हो जाएगी और उसके आधार पर शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी।

बच्चों के समग्र विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध


CM हेमंत सोरेन ने कहा कि आज की शिक्षा व्यवस्था का व्यापक पैमाने पर डिजिटाइजेशन हो चुका है। स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज चल रहे हैं। डिजिटल शैक्षिक सामग्रियों का इस्तेमाल हो रहा है। ऑनलाइन कोचिंग क्लासेज चल रहे हैं। ऐसे में अगर हमारे बच्चे अगर डिजिटल फ्रेंडली नहीं होंगे तो उनके आगे की राह आसान नहीं होगी। उन्हें हर कदम पर कई चुनौतियां एवं परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसी बात को ध्यान में रखकर सरकार ने सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने तथा डिजिटल रूप से उन्हें मजबूत करने करने के अभियान में जुट गई है। बच्चों का समग्र विकास हमारी सरकार प्रतिबद्धता है।

मोबाइल में सिमट गई है दुनिया
CM हेमंत सोरेन ने कहा कि तकनीक में आज तेजी से बदलाव हो रहा है। आपकी मुट्ठी में मोबाइल है और उस मोबाइल में सारी दुनिया सिमट गई है। अब आपको ना को पर्स लेकर चलने की जरूरत है और ना ही कैश। आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अपनी जरूरत को पूरा करने के साथ तमाम जानकारियां हासिल कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हर चीज की सकारात्मक और नकारात्मक पहलू होते हैं। मोबाइल फोन भी इससे अच्छा नहीं है,लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि इसका इस्तेमाल किस रूप में करते हैं। अगर आप इसका सदुपयोग करेंगे तो निश्चित रूप से उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे। बच्चों से कहा कि वे इस डिजिटल जमाने में कहां खड़े हैं और दुनिया कहां पहुंच चुकी है उसका आकलन करते हुए आगे बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाएं।

बच्चों को प्रोत्साहित कर रही है सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के होनहार बच्चों को विभिन्न माध्यम से प्रोत्साहित कर रही है ताकि वे आगे बढ़ सकें। आज जैक के साथ सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के टॉपर्स को प्रोत्साहन राशि के साथ लैपटॉप और मोबाइल फोन दिया जा रहा है वहीं, राज्य सरकार अपने खर्चे पर यहां के गरीब और होनहार विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ने का मौका दे रही है। इसके अलावा अनेक ऐसी योजनाएं हैं, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों को आगे बढ़नी एवं उनके भविष्य को संवारने का काम हो रहा है।

पंचायतों में नेटवर्क कनेक्टिविटी को किया जाएगा मजबूत
CM हेमंत सोरेन ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में डिजिटल सेवाओं के प्रभावित होने की बात बार-बार सामने आती है। डिजिटल कनेक्टिविटी की समस्या से तमाम प्रकार के कार्यों एवं सेवाओं में बाधा उत्पन्न होती है, जिससे लोगों को काफी परेशानियां होती है। ऐसे में सरकार सभी पंचायतों में मोबाइल टावर स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ाएगी ताकि डिजिटल माध्यम से होने वाले सभी सरकारी कार्य सुचारू, सरल एवं सुविधाजनक तरीके से संचालित हो सके।

ये रहे मौजूद
मौके पर मंत्री रामदास सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह एवं झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन मौजूद थे।

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

धनबाद में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, मुंडा स्मारक समिति ने जताया आक्रोश

धनबाद में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. उनके धनुष को तोड़ दिया गया है. तरकश से एक तीर भी गायब है. इस पर मुंडा स्मारक समिति ने नाराजगी जतायी है.
 धनबाद,  : धनबाद में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा से छेड़छाड़ हुई है. उनके धनुष को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के तरकश से तीर भी गायब हो गया है. इस घटना पर समिति ने आक्रोश जताया है. समिति ने इसका विरोध किया है. भगवान बिरसा मुंडा स्मारक समिति के संयोजक महादेव हांसदा ने धनबाद के उपायुक्त से मांग की है कि वैसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये, जिन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि किसी साजिश के तहत भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है. पहले भी 2 बार यहां प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था. जिला प्रशासन इस प्रतिमा की घेराबंदी करवाये, ताकि कोई प्रतिमा तक पहुंच न पाये.

भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के तीर को तोड़ा, धनुष चुरा ले गये. बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने की जांच.
थाना प्रभारी और नगर निगम के इंस्पेक्टर ने की प्रतिमा की जांच
उधर, आदिवासी अस्मिता के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने का मामला प्रकाश में आने पर बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार, नगर निगम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार जांच-पड़ताल करने के लिए प्रतिमा स्थल पर पहुंचे.




नगर आयुक्त ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मती का दिया आदेश
नगर निगम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि अब तक की जांच से जो पता चला है, उसके मुताबिक, इसके पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ हो सकता है. क्षतिग्रस्त धनुष की मरम्मती का आदेश नगर आयुक्त ने दिया है. जल्द ही क्षतिग्रस्त धनुष की मरम्मत करायी जायेगी.


जांच के बाद जानकारी देते नगर निगम के इंस्पेक्टर.

मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करते 12 युवक गिरफ्तार,

देवघर---मंईयां सम्मान योजना और किसान समृद्धि योजना जैसी सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे 12 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये लोग प्रशासनिक अधिकारी बनकर लोगों को ठगने की फिराक में थे.
 देवघर साइबर थाने की विशेष टीम ने कुंडा थाना क्षेत्र के के नैयाडीह और जसीडीह थानांतर्गत पैनी गांव के समीप जंगल में छापेमारी की. इस दौरान फर्जी ब्लॉक अधिकारी बनकर आम लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं किसान समृद्धि योजना और मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ग्राहकों से साइबर ठगी करते 12 युवकों को गिरफ्तार किया गया. इन आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इन आरोपितों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों में सारठ थाना के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी श्याम सुदर दास सहित सारठ के रानीबांध गांव निवासी नितेश कुमार दास, मधुपुर थाना क्षेत्र के चक बगजोरा गांव निवासी विक्रम दास, पसिया गांव निवासी कुंदन दास, मोहनपुर थाना क्षेत्र के खरगडीहा गांव निवासी अमित कुमार, लतासारे गांव निवासी अख्तर अंसारी, करौं थाना क्षेत्र के नागादारी गांव के बुढ़ियाबाद टोला निवासी सफाकत अंसारी, सरफराज अंसारी, सिराज अंसारी, देवीपुर थाना क्षेत्र के बिरनियां गांव निवासी सूरज कुमार दास व कुंडा थाना क्षेत्र के कुरुमटांड़ गांव निवासी अनिल कुमार दास शामिल हैं.


आरोपितों से 17 मोबाइल फोन और 34 सिम कार्ड जब्त
आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने 17 मोबाइल फोन के साथ-साथ 23 सिम कार्ड और 11 प्रतिबिंब टारगेटेड सिम जब्त किये हैं. जांच में आरोपितों के पास से जब्त मोबाइल नंबरों के खिलाफ प्रतिबिंब ऐप पर ऑनलाइन शिकायतें दर्ज मिली हैं. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर फर्जी मोबाइल नंबर से उपभोक्ताओं को कॉल करके झांसे में लेते थे और केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी करते थे. मीडिया सेल ने बताया कि आरोपित श्याम सुंदर के खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड है. वर्ष 2020 में साइबर थाने में दर्ज ठगी और आईटी एक्ट के एक मामले में वह आरोपित था और जेल भी जा चुका है.


पुलिस की अपील- साइबर ठगी हो, तो ऑनलाइन करें शिकायत
पुलिस ने अपील की है कि साईबर क्राइम एक अपराध है. इससे दूर रहें. यदि आपके थाना क्षेत्र में किसी भी जगह पर साइबर अपराध हो रहा है, तो उसे फैलने से रोकने के लिए मोबाइल नंबर 9798302117 पर गुप्त सूचना दे सकते हैं. सूचना देने वाले का नाम पुलिस गोपनीय रखेगी. पुलिस ने आम लोगों से आग्रह किया है कि किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आने पर अपनी कोई निजी जानकारी साझा न करें.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

साइबर ठगी के शिकार लोग ऑनलाइन शिकायत जरूर करें
पुलिस ने कहा है कि इंटरनेट सर्च इंजन गूगल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिये गये कस्टमर केयर/हेल्पलाइन नंबर पर भरोसा न करें. कस्टमर केयर नंबर के लिए हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट पर ही संपर्क करें. किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गये अज्ञात लिंक या यूआरएल पर न क्लिक करें, न ही किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड करें. बैंक के यूपीआई एप्लिकेशन से संबंधित रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक के ऑफिशियल नंबर से ही मैसेज भेजा जाता है. अनजान नंबर से लिंक आने पर उसे क्लिक न करें. न ही कोई अनजान ऐप डाउनलोड करें. साइबर ठगी के शिकार होने पर हेल्पलाईन नंबर 1930 तथा ऑनलाईन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर जरूर रिपोर्ट करें.