Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक : पुलिस को मिले डिजिटल साक्ष्य, गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी जारी

पेपर लीक मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

झारखंड में मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। साथ ही कई अहम डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए हैं, इसके आधार पर छापेमारी की जा रही है।
साथ ही पेपर लीक गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी की जा रही है। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने साफ कर दिया है कि मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
कई लोगो की गिरफ्तारी  
मैट्रिक पेपर लीक मामले में पुलिस की जांच और कार्रवाई तेज हो गई है।

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पेपर लीक के तार कोडरमा से जुड़े पाए गए हैं और कोडरमा से ही कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है, इस पेपर लीक में शामिल सभी लोगों पर कानून का शिकंजा कसा जा रहा है।

बरामद डिजिटल डिवाइस से कई तरह की जानकारियां मिल रही हैं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है।



Matric Exam Paper Leak: Police Obtain Digital Evidence, Arrests of Gang Members Continue

No One Will Be Spared in the Paper Leak Case

The police have obtained crucial information in the Jharkhand matric exam paper leak case. Several important digital pieces of evidence have also been recovered, based on which raids are being conducted.

Additionally, the arrests of members of the paper leak gang are underway. Jharkhand DGP Anurag Gupta has made it clear that no one involved in the case will be spared.

Multiple Arrests Made
The police investigation and action in the matric paper leak case have intensified.

Speaking to journalists on Sunday, DGP Anurag Gupta stated that the paper leak has been linked to Koderma, where several arrests have already been made. The law is tightening its grip on all individuals involved in this paper leak.

Various types of information are being retrieved from the seized digital devices, and action is being taken accordingly.


महाशिवरात्रि, आस्था, अमृत स्नान और अद्भुत संयोग

शिवपूजन का विशेष मुहूर्त
Kohramlive : शिव की भक्ति, चंद्रमा की शीतलता और ग्रहों की अद्भुत युति। इस साल की महाशिवरात्रि सच में कुछ खास है। 31 साल बाद ऐसा महासंयोग हुआ है। श्रद्धा और विश्वास का संगम इस बार त्रिवेणी के तट पर होगा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान जैसा योग बन रहा है। सूर्य, बुध और शनि कुंभ राशि में हैं और चंद्रमा श्रवण नक्षत्र में। सात साल बाद बुधवार को महाशिवरात्रि आई है, वहीं यह शिवभक्तों के लिए सौभाग्यशाली संयोग है।
 तीन अमृत स्नानों के बाद, ये महाशिवरात्रि कुंभ की पुण्यधारा में और भी पावन हो गई है। कुंभ राशि पर तीन ग्रहों की युति ने इस पर्व को अत्यंत शुभ बना दिया है। मेष राशि के जातक को परिश्रम का पूर्ण फल मिलेगा। वहीं, मिथुन और सिंह राशि वाले के लिये तरक्की और सफलता के द्वार खुलेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चतुर्दशी तिथि का खास महत्व है। इस दिन चंद्रमा कमजोर होते हैं, लेकिन शिवजी की कृपा से उनकी ऊर्जा भक्तों में स्थानांतरित होती है। शिवपूजा से इच्छाशक्ति प्रबल होती है, मनोबल बढ़ता है और साहस का संचार होता है।
शिवपूजन का विशेष मुहूर्त
निशीथ काल: 26 फरवरी, मध्यरात्रि 12:27 से 1:16 बजे तक
पहला प्रहर: शाम 6:43 से रात 9:47 बजे तक
दूसरा प्रहर: रात 9:47 से 12:51 बजे तक
तीसरा प्रहर: रात 12:51 से सुबह 3:55 बजे तक
चौथा प्रहर: सुबह 3:55 से 6:59 बजे तक
पारण का समय: 27 फरवरी सुबह 6:59 से 8:54 बजे तक

महाशिवरात्रि पर शिव बारात के स्वागत के लिए देवघर सज-धजकर तैयार

देवघर:* महाशिवरात्रि के दिन पहली बार पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित होने वाले शिव बारात की तैयारी अंतिम चरण में है. इसे यादगार बाने के लिए क्या-क्या तैयारी की गयी है, यहां  बाबा नगरी देवघर में महाशिवरात्रि की तैयारियां जोर-शोर से हो रहीं हैं. महाशिवरात्रि पर देवघर में पर्यटन विभाग भव्य शिव बारात की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. संपूर्ण मेला क्षेत्र रंग-बिरंगे स्पाईरल लाईट से सज गया है. खूबसूरत और आकर्षक विद्युत सज्जा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. बाबा की नगरी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सज-धज कर तैयार है.
*महाशिवरात्रि से पहले जगमगाने लगा देवघर शहर*
बाबा मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों के साथ-साथ संपूर्ण शिव बारात रूटलाइन और देवघर शहर के अन्य इलाकों में जगमगाती बिजली शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. शिव बारात रूटलाइन पर विद्युत सज्जा का मुख्य उद्देश्य देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद अनुभूति प्रदान करना है. जिला प्रशासन चाहता है कि यहां आने वाले श्रद्धालु थखुशनुमा और अविस्मरणीय यादें लेकर जायें.
*बाबा नगरी में शाम 6 बजे निकलेगी शिव बारात*
महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2025 को शाम 6 बजे बाबा भोलेनाथ की बारात केके स्टेडियम से निकलेगी. शिव बारात बजरंगी चौक, टावर चौक, आजाद चौक, भैरो बाजार, नरसिंह टॉकीज रोड, शिक्षा सभा, चांदनी चौक, बैद्यनाथ लेन होते हुए पूरब दरवाजा से मंदिर में प्रवेश करेगी. शिव बारात में भूत-पिशाच, दैत्य, राक्षस के अलावा देवी-देवताओं की टोली भी शामिल होगी.

7 मार्च को बहरागोड़ा में आयोजित गरीब कन्याओं का विशाल सामूहिक विवाह समारोह सामाजिक समरसता का अद्वितीय रुप होगा : डॉ दिनेशानंद गोस्वामी I

7 मार्च को बहरागोड़ा में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर आज बहरागोड़ा स्थित डॉ गोस्वामी के आवासीय परिसर में बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा सामूहिक विवाह समारोह के संरक्षक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि ईश्वर की कृपा तथा जनता के आशीर्वाद से बहरागोड़ा में लगातार 9 वीं वार गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हो रहा है। 7 मार्च को अलग-अलग जाति व समाज के 20 जोड़ी वर-कन्यायें विवाह के बंधन में बंधेंगे। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह वस्तुत: सामाजिक उत्सव का रुप ले चुका है। जरुरतमंद एवं गरीब माता-पिता को फाल्गुन मास की प्रतीक्षा रहती है। सामूहिक विवाह समारोह में हजारों लोग बेटियों को आशीर्वाद देने पधारते हैं जो अभूतपूर्व है। बहरागोड़ा के शाखा मैदान में विशाल विवाह मंडप का निर्माण होगा। 1 मार्च को मंडप निर्माण का भूमि पूजन होगा। विवाह समारोह में सम्मिलित होने हेतु 20 हजार अतिथिओं को निमंत्रण दिया जाएगा। विवाह के पश्चात प्रीति भोज का आयोजन होगा । आज विवाह समारोह के सफल आयोजन हेतु तैयारी की विस्तृत रुपरेखा बनायी गई। बैठक को रंजीत बाला, सुमन कल्याण मंडल, बाप्टु साव, गौरीशंकर महतो, तपन पंडा, गौर चन्द्र पात्र,पार्थ सारथी पटनायक, देवाशीष दास, देवप्रसाद दे एवं प्रो कुमारेश दे ने संबोधित किया। 
बैठक का संचालन बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने किया। इस अवसर पर बैठक में विशेष रूप से भक्तिश्री पांडा, उत्पल पैड़ा, रतन दास, कमलकांत सिंह, कौशिक माइति, पार्थ सारथी बेरा, दिवाकर शर्मा, ऋतिका महापात्र, गोलक बिहारी सिंह, बिट्टू घोष, अमरनाथ दास, मानिक दास, राजीव भूईं, शिबू संतरा,ओमप्रकाश पलाई, राजेंद्र सिंह, प्रबीर बेरा, समीर कुंडू, रतन बाला, प्रबीर माइति, गोपाल सीट, मिहिर दलाई, अपूर्व सुंदर दास, दीपांकर साव, सनत भगत, कमलेश साव, शंकर नायक, उत्तम नायक, स्वरूप सीट, खोकन पाल, सत्यबान पैड़ा, सुनील पैड़ा, अशोक पैड़ा, टुना नायक, आशुतोष कुइला, सोमरेश घोष, रंजीत कारेक, धनंजय मांडी, निरंजन धवरिया, यादव पात्र, राजू महतो आदि उपस्थित थे।

झरिया गांव में मुंडा स्वशासन व्यवस्था की नई कमेटी गठित

झरिया गांव में मुंडा स्वशासन व्यवस्था नई कमेटी गठित। झरिया गांव में रविवार को मुंडा स्वशासन व्यवस्था की ओर से एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मोहन चंद्र मुंडा ने की, जिसमें स्वशासन प्रणाली के विकास और समाज के उत्थान से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।ग्राम सभा में सर्वसम्मति से कमेटी का गठन ग्राम सभा में सर्वसम्मति से एक नई कमेटी का गठन किया गया। इसमें हातु मुंडा और लक्ष्मण मुंडा को मुख्य पदों पर नियुक्त किया गया। वहीं, पाहन पद के लिए मोहन चंद्र मुंडा और महतो पद के लिए कार्तिक चंद्र मुंडा को चुना गया।
नवनियुक्त सदस्यों ने ली शपथ
बैठक के दौरान सभी नवनियुक्त सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई और समाज के उत्थान के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर कृष्ण चंद्र मुंडा, मोहन चंद्र मुंडा, लक्ष्मण मुंडा, कार्तिक मुंडा, अभय मुंडा, डोमेन चंद्र मुंडा, लोद मुंडा, बिमल मुंडा, गोपी मुंडा, बबलू मुंडा, बकला मुंडा, रोबिन मुंडा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समाज के विकास पर जोर.