आज खरसवाँ स्थित काली मंदिर परिसर के सभागार में भाजपा सरायकेला खरसवाँ के द्वारा केंद्रीय बजट 2025 पर परिचर्चा कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
सर्वप्रथम हिंदू हृदय सम्राट बार शिवाजी और आरएसएस के गुरु गोलवलकर जी के जन्म जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा नेता श्री अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में बजट को समझाया उन्होंने कहा जैसे हम अपने घर का बजट बनाते है उसी तरह केंद्र या राज्य सरकार अपना बजट बनाती है ।
सरकार जितना टैक्स और अन्य संसाधनों से कमाती है उतना ही वह खर्च कर सकती है ।
सरकार अपने खर्चे में आम नागरिकों को ज़्यादा फ़ायदा कैसे मिले इसका ध्यान रखती है ।
इस बार सरकार ने अंत्योदय के लक्ष्य को सामने रखकर किसान,महिलावों,छात्रों और गरीबों को केंद्र में रखा है ।
भारत सरकार ने झारखंड में नल,जल योजना को जारी रखा है ।
छात्रों के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल में सिट बढ़ाये गए है, स्व रोज़गार के लिए धन का आवंटन किया गया है ।उन्होंने कहा केंद्र सरकार के द्वारा राज्यों में अनेक योजनाएं चलाई जाती है जिसे हमे लोगो को बताना है ।
सरकार अगर कमाई से ज़्यादा खर्च का वादा अपने चुनावी फ़ायदे की ख़ातिर कर दे तो वही हाल होगा जो वर्तमान में अपने झारखण्ड में हो रहा है, मइयाँ सम्मान की राशि की बात तो छोड़िये वृद्धा और विकलांग पेंशन तक नहीं दे पा रही है । आज राज्य में जो भी वृद्धा पेंशन योजना चल रही वह केंद्र के पैसे से चल रही है । केंद्र सरकार आज तक गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है ।
उन्होंने कहा मुझे इस बात की खुशी है की अपने गांव के भाई बहनो के बीच बजट के बातों को रखने का अवसर मिला ।बजट पर चर्चा का उद्देश्य गांव गांव में जागरूकता फैले ।
अपने स्वागत भाषण में जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कहा सरकार ने मध्यम वर्ग का ध्यान रखते हुए 12 लाख तक के कमाई में टैक्स छूट दिया है, उन्होंने कहा आज प्रदेश में सारे बिकाश के कार्य रुक गए है ।
तत्पश्चात जिला परिषद के चेयरमैन सोनाराम बोदरा ने बजट पर अपने बिचार रहे साथ ही उन्होंने महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
मंच का संचालन जिला के उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन लाल सिंह सोय ने किया ।
आज के संपन्न हुये कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष बिजय महतो, रामनाथ महतो, रितिका मुखी, शंभु पति, गोवर्धन नायक, कविता दास, बिश्वजीत प्रधान, प्रदीप सिंहदेव, नयन नायक, होपना सोरेन, प्रशांत महतो, बिस्कंठ प्रधान सूर्या देवी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।