Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

एम शॉपी को महेंद्रा ग्रुप के द्वारा राँची के होटल बीएनआर चाणक्या में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया


महेंद्रा एम शोपी बना बिश्वसनीयता का प्रतीक ।
बिष्टुपुर मिलेनियम टावर स्थित महेंद्रा जेनवीन पार्ट्स की दुकान महेन्द्रा एम शॉपी को महेंद्रा ग्रुप के द्वारा राँची के होटल बीएनआर चाणक्या में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया । प्रतिष्ठान एलिफेंटा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर राकेश मिश्रा ने अवार्ड के रूप में ट्राफी को प्राप्त किया ।
दुकान को बेस्ट परफॉर्मेंस पार्ट्स बिजनेस 2025 के लिए संजय भाटिया के द्वारा विनर अवॉर्ड दिया गया, साथ ही बेस्ट एम शॉपी और हाइयेस पार्टलाइन ऑटोमोटिव स्पेयर में भी विनर का ट्रॉफी प्रदान किया गया ।
कंपनी के ईस्ट जोन जोनल हेड खुशवंत गुप्ता ने पूरे झारखंड से आए महेंद्रा रिटेलर को कंपनी के भविष्य के ब्यावसाईक योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।
उन्होंने कहा महेंद्रा आज पूरे विश्व में 11 वें नंबर की बड़ी कंपनी का दर्जा प्राप्त कर चुकी है आने वाले 3 साल अर्थात 2028 तक महेन्द्रा के पास उसके सभी उत्पाद के एडवांस बुकिंग है ।
अपने संबोधन में ट्रेरेट्री मैनेजर देवज्योति मुखर्जी ने कहा आप महिंद्रा के पार्टनर है महिंद्रा के साथ आप का ग्रोथ जुड़ा हुआ है, भविष्य हमारा है ।
कार्यक्रम को महेन्द्रा पार्ट्स डिवीजन के झारखंड पार्टनर संजय भाटिया और रोहित भाटिया ने भी संबोधित किया ।

भाजपा सरायकेला खरसवाँ के द्वारा केंद्रीय बजट 2025 पर परिचर्चा कार्यक्रम संपन्न

आज खरसवाँ स्थित काली मंदिर परिसर के सभागार में भाजपा सरायकेला खरसवाँ के द्वारा केंद्रीय बजट 2025 पर परिचर्चा कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
सर्वप्रथम हिंदू हृदय सम्राट बार शिवाजी और आरएसएस के गुरु गोलवलकर जी के जन्म जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा नेता श्री अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में बजट को समझाया उन्होंने कहा जैसे हम अपने घर का बजट बनाते है उसी तरह केंद्र या राज्य सरकार अपना बजट बनाती है ।
सरकार जितना टैक्स और अन्य संसाधनों से कमाती है उतना ही वह खर्च कर सकती है ।
सरकार अपने खर्चे में आम नागरिकों को ज़्यादा फ़ायदा कैसे मिले इसका ध्यान रखती है ।
इस बार सरकार ने अंत्योदय के लक्ष्य को सामने रखकर किसान,महिलावों,छात्रों और गरीबों को केंद्र में रखा है ।
भारत सरकार ने झारखंड में नल,जल योजना को जारी रखा है ।
छात्रों के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल में सिट बढ़ाये गए है, स्व रोज़गार के लिए धन का आवंटन किया गया है ।उन्होंने कहा केंद्र सरकार के द्वारा राज्यों में अनेक योजनाएं चलाई जाती है जिसे हमे लोगो को बताना है ।
सरकार अगर कमाई से ज़्यादा खर्च का वादा अपने चुनावी फ़ायदे की ख़ातिर कर दे तो वही हाल होगा जो वर्तमान में अपने झारखण्ड में हो रहा है, मइयाँ सम्मान की राशि की बात तो छोड़िये वृद्धा और विकलांग पेंशन तक नहीं दे पा रही है । आज राज्य में जो भी वृद्धा पेंशन योजना चल रही वह केंद्र के पैसे से चल रही है । केंद्र सरकार आज तक गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है ।
उन्होंने कहा मुझे इस बात की खुशी है की अपने गांव के भाई बहनो के बीच बजट के बातों को रखने का अवसर मिला ।बजट पर चर्चा का उद्देश्य गांव गांव में जागरूकता फैले ।
अपने स्वागत भाषण में जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कहा सरकार ने मध्यम वर्ग का ध्यान रखते हुए 12 लाख तक के कमाई में टैक्स छूट दिया है, उन्होंने कहा आज प्रदेश में सारे बिकाश के कार्य रुक गए है ।
तत्पश्चात जिला परिषद के चेयरमैन सोनाराम बोदरा ने बजट पर अपने बिचार रहे साथ ही उन्होंने महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
मंच का संचालन जिला के उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन लाल सिंह सोय ने किया ।
आज के संपन्न हुये कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष बिजय महतो, रामनाथ महतो, रितिका मुखी, शंभु पति, गोवर्धन नायक, कविता दास, बिश्वजीत प्रधान, प्रदीप सिंहदेव, नयन नायक, होपना सोरेन, प्रशांत महतो, बिस्कंठ प्रधान सूर्या देवी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

बाबा विश्वनाथ दरबार में पहुंचे सात लाख से अधिक श्रद्धालु, दर्शन के लिए लगी दो KM लंबी लाइन I

 श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में हर रोज श्रद्धालुओं की संख्या रिकार्ड पार कर रही है। फाल्गुन के प्रथम सोमवार को बाबा दरबार में भारी भीड़ उमड़ी। रात नौ बजे तक ही 5,69,235 श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन कर लिया था। यह संख्या इसी समय के सापेक्ष तीन दिनों में सर्वाधिक रही। रात एक बजे मंदिर बंद होने तक सवा सात लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर चुके थे।
मंदिर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर और घाटों की ओर भी दो किमी से अधिक लंबी कतार हर ओर थी। श्रद्धालुओं के अविरल जनप्रवाह के चलते शहर में हर ओर पूरे दिन से देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही। गोदौलिया से दशाश्वमेध, गोदोलिया से सोनारपुरा, रामापुरा, मैदागिन से बाबा दरबार व बाबा कालभैरव मंदिर से मैदागिन तक भक्ताें की अटूट दोहरी कतार लगातार बनी हुई थी।
मंदिर प्रशासन ने वृद्धजनों को कराया सुगम दर्शन, बाल श्रद्धालुओं में बांटे फल, चाकलेट 
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने कई वृद्ध भक्तों से बातचीत कर उनसे व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया तो कतारों में वृद्धजनों व गोद में बच्चे लिए अभिभावकों के सुगम दर्शन की व्यवस्था कराई। मंदिर न्यास की ओर से धाम में आए बाल भक्तों को महादेव के आशीर्वाद रूपी चाकलेट, फलों के रस बांटने का क्रम जारी रहा।

पलामू में सख्त प्रशासन: समय पर नहीं पहुंचे 500 अधिकारी-कर्मचारी, डीसी ने रोका वेतन!

झारखंड के पलामू से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जिलाधिकारी शशि रंजन ने एक सख्त कदम उठाते हुए जिले के 149 चिकित्सकों, एक दर्जन से अधिक BDO और CO समेत करीब 500 अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई समय पर कार्यालय में उपस्थित न होने के कारण की गई है। 
बताया जा रहा है कि DC शशि रंजन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि वे सुबह 10:40 बजे तक कार्यालय में पहुंचे। इसके बाद कार्यालय बंद होने के समय 5:00 बजे तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। इसके साथ ही बायोमेट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य किया गया था। वेतन की प्रक्रिया भी केवल बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर की जानी थी।लेकिन जब जांच के दौरान बायोमेट्रिक अटेंडेंस के समय का मिलान किया गया। तो उसमें पाया गया कि कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थिति दर्ज नहीं की। इस कारण उनका वेतन रोका गया है।
Strict Action in Palamu: Salaries of 500 Officials and Employees Stopped for Late Attendance!
A big news is coming from Palamu, Jharkhand. Here District Magistrate Shashi Ranjan has taken a strict step and stopped the salary of about 500 officers and employees including 149 doctors, more than a dozen BDOs and COs of the district. This action has been taken due to not being present in the office on time.
It is being told that DC Shashi Ranjan had given clear instructions to all the officers and employees to reach the office by 10:40 am. After this, mark your attendance by 5:00 pm at the time of office closing. Along with this, biometric attendance was made mandatory. The process of salary was also to be done only on the basis of biometric attendance. But when the time of biometric attendance was matched during the investigation. So it was found that many officers and employees did not mark their attendance in the office at the prescribed time. Due to this their salary has been stopped.