Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

खरसावां, प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का सालाना वार्षिक मिलन सह वन भोज कार्यक्रम खरसावां आकर्षिणी गेस्ट हाउस में रविवार को संपन्न हुआ।

खरसावां, प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का सालाना वार्षिक मिलन सह वन भोज कार्यक्रम खरसावां आकर्षिणी गेस्ट हाउस में रविवार को संपन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि खरसावां विधानसभा के विधायक दशरथ गागराई के प्रतिनिधि अनूप सिंह देव, विशिष्ट अतिथि खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, गम्हरिया सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, एजीएम राजेश जी सहित प्रेस क्लब के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे इस दौरान प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों की 5 लाख का बीमा पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस दौरान अतिथियों का मोमेंट और शाल देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों के कार्यों को जमकर कर सराहना की।

प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां का यह चौथा वन भोज था अपने गठन काल से ही क्लब ने कोई चुनौतियां का सामना करते हुए कोई कृतिमान स्थापित करने मैं सफलता हासिल की है। उसके बाद पत्रकारों ने लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाया। अंत में निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के संकल्प के साथ अपने कार्यस्थल के लिए रवाना हुए। बता दें कि प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां में जिले के सभी प्रखंडों से लगभग 65 पत्रकार जुड़े हैं।
Kharsawan, Press Club of Saraikela Kharsawan's annual get-together cum forest feast program was held on Sunday at Kharsawan Aakarshini Guest House.
Chief guest was Kharsawan Assembly MLA Dashrath Gagrai's representative Anoop Singh Dev, special guest Kharsawan police station in-charge Gaurav Kumar, Kharsawan Block Development Officer Pradhan Majhi, Gamharia CDPO Durgesh Nandini, AGM Rajesh ji and all the officials of the Press Club were present.
During this, an insurance certificate of Rs 5 lakh was handed over to the journalists associated with the Press Club. The program was inaugurated by the guests by lighting the lamp. During this, the guests were welcomed by giving them a memento and a shawl. While addressing the program, the guests praised the work of the journalists associated with the Press Club. This was the fourth forest feast of Press Club Saraikela Kharsawan. Since its formation, the club has succeeded in setting a record while facing challenges.
After that, the journalists enjoyed delicious food. Finally, he left for his workplace with the resolve to do unbiased and fearless journalism. Let us tell you that about 65 journalists from all the blocks of the district are associated with the Press Club of Saraikela Kharsawan.

आदित्यपुर गुमटी बस्ती थाना रोड में स्थित कृष्ण थापा का दुकान में चोरी

आदित्यपुर गुमटी बस्ती थाना रोड में स्थित कृष्ण थापा का दुकान में चोरी
सामने पोल आदित्यपुर थाना का कैमरा लगा हुआ है सामने पोल पर लोगों का कहना है रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग की जरूरत है गुमटी बस्ती में आदित्यपुर थाना के सामने चोरी हो रहा हैं
Theft in Krishna Thapa's shop located in Adityapur Gumti Basti Thana Road

Adityapur Police Station's camera is installed on the pole in front. People say that night police patrolling is needed. Theft is happening in front of Adityapur Police Station in Gumti Basti.