Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

खरसावां, प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का सालाना वार्षिक मिलन सह वन भोज कार्यक्रम खरसावां आकर्षिणी गेस्ट हाउस में रविवार को संपन्न हुआ।

खरसावां, प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का सालाना वार्षिक मिलन सह वन भोज कार्यक्रम खरसावां आकर्षिणी गेस्ट हाउस में रविवार को संपन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि खरसावां विधानसभा के विधायक दशरथ गागराई के प्रतिनिधि अनूप सिंह देव, विशिष्ट अतिथि खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, गम्हरिया सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, एजीएम राजेश जी सहित प्रेस क्लब के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे इस दौरान प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों की 5 लाख का बीमा पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस दौरान अतिथियों का मोमेंट और शाल देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों के कार्यों को जमकर कर सराहना की।

प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां का यह चौथा वन भोज था अपने गठन काल से ही क्लब ने कोई चुनौतियां का सामना करते हुए कोई कृतिमान स्थापित करने मैं सफलता हासिल की है। उसके बाद पत्रकारों ने लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाया। अंत में निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के संकल्प के साथ अपने कार्यस्थल के लिए रवाना हुए। बता दें कि प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां में जिले के सभी प्रखंडों से लगभग 65 पत्रकार जुड़े हैं।
Kharsawan, Press Club of Saraikela Kharsawan's annual get-together cum forest feast program was held on Sunday at Kharsawan Aakarshini Guest House.
Chief guest was Kharsawan Assembly MLA Dashrath Gagrai's representative Anoop Singh Dev, special guest Kharsawan police station in-charge Gaurav Kumar, Kharsawan Block Development Officer Pradhan Majhi, Gamharia CDPO Durgesh Nandini, AGM Rajesh ji and all the officials of the Press Club were present.
During this, an insurance certificate of Rs 5 lakh was handed over to the journalists associated with the Press Club. The program was inaugurated by the guests by lighting the lamp. During this, the guests were welcomed by giving them a memento and a shawl. While addressing the program, the guests praised the work of the journalists associated with the Press Club. This was the fourth forest feast of Press Club Saraikela Kharsawan. Since its formation, the club has succeeded in setting a record while facing challenges.
After that, the journalists enjoyed delicious food. Finally, he left for his workplace with the resolve to do unbiased and fearless journalism. Let us tell you that about 65 journalists from all the blocks of the district are associated with the Press Club of Saraikela Kharsawan.

आदित्यपुर गुमटी बस्ती थाना रोड में स्थित कृष्ण थापा का दुकान में चोरी

आदित्यपुर गुमटी बस्ती थाना रोड में स्थित कृष्ण थापा का दुकान में चोरी
सामने पोल आदित्यपुर थाना का कैमरा लगा हुआ है सामने पोल पर लोगों का कहना है रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग की जरूरत है गुमटी बस्ती में आदित्यपुर थाना के सामने चोरी हो रहा हैं
Theft in Krishna Thapa's shop located in Adityapur Gumti Basti Thana Road

Adityapur Police Station's camera is installed on the pole in front. People say that night police patrolling is needed. Theft is happening in front of Adityapur Police Station in Gumti Basti.

रविवार, 16 फ़रवरी 2025

एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में राधा स्वामी तरन तारण के परम संत बाबा परमजीत जी महाराज के सत्संग का हुआ भव्य आयोजन, हजारों की संख्या में उमड़े सत्संगी...

 जमशेदपुर: एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में राधा स्वामी सत्संग (तरण तारन) पंजाब के संत बाबा परमजीत सिंह जी महाराज का सत्संग एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में रविवार को आयोजित हुआ।
बाबाजी महाराज ने संत तुलसी साहिब जी महाराज की वाणी “दिल का हुजरा साफ कर जाना के आने के लिए” की व्याख्या करते हुए संगत को प्रेम-प्यार और सिमरन करने के बावत विस्तार पूर्वक समझाया। श्रद्धालुओं की शंकाओं का समाधान करते हुए बाबा जी महाराज ने जीवन में आने वाले दुखों के कारण और उनसे निपटने के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए फरमाया कि इस जन्म में आने वाले दुख हमारे पूर्व के जन्मों के कर्मों का परिणाम है। बाबाजी महाराज ने यह भी फरमाया कि भजन-सिमरन ही एकमात्र ऐसी युक्ति है जो बड़े से बड़े कष्ट को सहज ही सहन करने की शक्ति प्रदान करता है और जीव को आत्मिक सुख-शांति देता है और आत्मा को पाक-साफ़ करके परमात्मा से मिलने का मार्ग भी प्रशस्त करता है।
तब तक हम परमात्मा से मिलने के काबिल नहीं बन सकते है जब तक हमारे अंदर बहुत से विकार भरे पड़े हैं, इनमें काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार मुख्य है। ये विकार तभी दूर होंगे जब हम संत सद्गुरु से दीक्षा लेकर उनके बताए हुए तरीके के अनुसार भजन और सुमिरण करेंगे।
इस अवसर पर राजनीतिक हस्तियों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। झारखण्ड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय खां, आजसू के वरिष्ठ नेता चंद्रगुप्त सिंह, टेल्को कंपनी के यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, राकेश्वर पांडेय एवं तमाम गणमान्य लोगों ने भी बाबाजी महाराज के दर्शन किए और उनका आशिर्वाद प्राप्त किया। सत्संग प्रोग्राम में पंडाल खचाखच भरा हुआ था, भारी संख्या में संगत शांतिपूर्वक पंडाल के बाहर पेड़ों की छांव में भी बैठ कर सतगुरु के वचनों का रसपान कर रही थी। सत्संग में लगभग 15 से 20 हजार की संगत ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
झारखंड प्रदेश कमिटी के संयोजक श्री विक्रम शर्मा जी की देख रेख में एवं जमशेदपुर सेंटर के श्री गुलशन आनंद जी, श्री पंकज कुमार जी, अशोक सिंह जी, कविता शर्मा, अनिल सिंह और अन्य सभी सेवादारों के अमूल्य योगदान से यह सत्संग प्रोग्राम सम्पन्न हुआ।
Jamshedpur: Radha Swami Satsang at Agrico Transport Ground (Taran Taran) The satsang of Sant Baba Paramjeet Singh Ji Maharaj of Punjab was organized at Agrico Transport Ground on Sunday.
Baba Ji Maharaj explained in detail to the congregation about love and Simran while explaining the words of Sant Tulsi Sahib Ji Maharaj “Dil ka Hujra Saaf Kar Jana Ke Aane Ke Liye”. Resolving the doubts of the devotees, Baba Ji Maharaj gave detailed information about the reasons for the sorrows in life and how to deal with them and said that the sorrows in this birth are the result of the deeds of our previous births. Babaji Maharaj also said that Bhajan-Simran is the only method that gives the power to bear the biggest pain easily and gives spiritual peace to the being and paves the way to meet God by purifying the soul.
Till then we cannot become capable of meeting God as long as we are filled with many vices, among which lust, anger, greed, attachment and ego are the main ones. These vices will be removed only when we take initiation from Sant Sadguru and do Bhajan and Sumiran as per the method told by him.
On this occasion, political personalities also participated in large numbers. Former Chief Minister of Jharkhand Government Raghuvar Das, State General Secretary of Congress Vijay Khan, Senior Leader of AJSU Chandragupta Singh, Union President of Telco Company Gurmeet Singh Tote, General Secretary RK Singh, Rakeshwar Pandey and many other dignitaries also visited Babaji Maharaj and received his blessings. The pandal was full in the satsang program, a large number of devotees were peacefully sitting outside the pandal in the shade of trees and enjoying the words of Satguru. About 15 to 20 thousand devotees took langar prasad in the satsang. This satsang program was completed under the supervision of Jharkhand State Committee Convenor Shri Vikram Sharma Ji and with the invaluable contribution of Jamshedpur Center's Shri Gulshan Anand Ji, Shri Pankaj Kumar Ji, Ashok Singh Ji, Kavita Sharma, Anil Singh and all other sevadaars.