Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

जयनगर से दानापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की चेयर कार कोच में उठा धुंआ, मची भगदड़


बिहार के समस्तीपुर जिले में जयनगर से दानापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की चेयर कार कोच से अचानक धुआं उठने लगा।

पटना: बिहार के समस्तीपुर जिले में जयनगर से दानापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की चेयर कार कोच से अचानक धुआं उठने लगा। धुंआ देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही लोको पायलट को पता चला तो उसने ट्रेन राेक दी। ट्रेन के रुकते ही घबराए यात्री बाहर कूदने लगे, जिससे कई यात्रियाें काे मामूली चाेट आयीं। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारियाें ने तुरंत धुंए पर काबू पा लिया। इसके बाद यात्रियाें ने राहत की सांस ली और ट्रेन काे रवाना किया गया।


चालक की सूझबूझ से ट्रेन को समय रहते रोक दिया गया

हाजीपुर मंडल के सीपीआरओ सरस्वतीचंद ने बताया कि घटना मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे की है। जयनगर से दानापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की चेयर कार बोगी से पूसा रोड और दुबहा स्टेशन के बीच ब्रेक शू में आग लगने से धुआं निकलने लगा। इससे यात्रियों में भय व्याप्त हाे गया। हालांकि चालक की सूझबूझ से ट्रेन को समय रहते रोक दिया गया, नहीं ताे बड़ी घटना हाे सकती थी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

Smoke suddenly started rising from the chair car coach of Intercity Express going from Jaynagar to Danapur in Samastipur district of Bihar.
Patna: Smoke suddenly started rising from the chair car coach of Intercity Express going from Jaynagar to Danapur in Samastipur district of Bihar. Seeing the smoke, there was panic among the passengers. As soon as the loco pilot came to know, he stopped the train. As soon as the train stopped, the panicked passengers started jumping out, due to which many passengers got minor injuries. As soon as the information of the incident was received, the railway employees immediately controlled the smoke. After this, the passengers breathed a sigh of relief and the train was sent off.
The train was stopped in time due to the prudence of the driver
Hajipur division CPRO Saraswatichand said that the incident happened on Tuesday at around 9 am. Smoke started coming out of the chair car bogie of the Intercity Express going from Jaynagar to Danapur due to a fire in the brake shoe between Pusa Road and Dubaha station. This created fear among the passengers. However, due to the presence of mind of the driver, the train was stopped in time, otherwise a major accident could have happened. There were no casualties in the incident. At present, the incident is being investigated.

तेलंगाना से बंगाल के रास्ते झारखंड ले जाया जा रहा विस्फोटक जब्त तीन गिरफ्तार…


पश्चिम बंगाल :बिरभूम, पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में पुलिस ने एक ट्रक से 16 हजार किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया है। यह विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट से भरे 320 बोरों में रखा गया था। पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कहां और किस मकसद से ले जाया जा रहा था, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे रामपुरहाट से तारापीठ जाने वाली सड़क पर मुनसुबा मोड़ के पास एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में अमोनियम नाइट्रेट से भरे 320 बोरे बरामद हुए। प्रत्येक बोरे का वजन 50 किलोग्राम था, जिससे कुल विस्फोटक मात्रा 16 हजार किलोग्राम हो गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि यदि यह विस्फोटक इस्तेमाल किया जाता तो पूरा तारापीठ क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हो सकता था।
ट्रक के चालक और सहायक से पूछताछ में विस्फोटक से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।

साथ ही उनके बयानों में कई असंगतियां पाई गईं, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ के बाद एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला है कि यह विस्फोटक तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से झारखंड के देवघर जिले के सिरसिया इलाके में ले जाया जा रहा था।जिला पुलिस अधीक्षक अमन दीप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ जारी है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था, इसका पता लगाया जा रहा है। घटना सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस हर कोण से जांच कर रही है कि क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था।

West Bengal: Police have seized 16 thousand kilograms of explosives from a truck in Rampurhat, Birbhum, West Bengal. This explosive was kept in 320 sacks filled with ammonium nitrate. Police have arrested three people in this case so far. Police is investigating where and for what purpose such a large quantity of explosives was being taken.

Police said on Tuesday that a truck was stopped and searched near Munsuba turn on the road from Rampurhat to Tarapith at around 10 pm on Monday night. During the search, 320 sacks filled with ammonium nitrate were recovered. Each sack weighed 50 kg, making the total amount of explosives 16 thousand kg. In the preliminary investigation, the police believe that if this explosive was used, the entire Tarapith area could have been badly affected.

No valid documents related to the explosives were found during interrogation of the driver and assistant of the truck.

Also, many inconsistencies were found in their statements, after which they were arrested. After questioning them, one more person has been arrested. Investigation has revealed that this explosive was being transported from Telangana's Sangareddy district to Sirsia area of ​​​​Deoghar district of Jharkhand. District Superintendent of Police Aman Deep said that interrogation of the arrested accused is going on. It is being ascertained for what purpose such a large quantity of explosives was being transported. There is an atmosphere of panic in the area after the incident came to light. The police is investigating from every angle whether it was part of some big conspiracy.

41 साल बाद मिला इंसाफ: पूर्व DGP को सजा

समय की रेत पर बिखरी एक पुरानी दास्तान आखिरकार इंसाफ़ के पैमाने पर पूरी उतरी। गुजरात की एक अदालत ने 41 साल पुराने मामले में पूर्व DGP कुलदीप शर्मा और पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर वासवदा को दोषी करार देते हुये तीन महीने की सजा सुनाई है। एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। इनपर कांग्रेस नेता इब्राहिम मंधारा पर हमला करने और उन्हें बंधक बनाने का इल्जाम था। यह सजा भुज की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीएम प्रजापति की अदालत ने सुनाई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 1984 में गुजरात के कच्छ जिले में माहौल गर्म था। कांग्रेस नेता इब्राहिम मंधारा निर्दोषों को बचाने और असली अपराधियों पर कार्रवाई की मांग लेकर SP दफ्तर पहुंचे थे। उनके साथ विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल भी था। लेकिन बहस तेज़ हुई और माहौल बिगड़ गया। तत्कालीन SP कुलदीप शर्मा, जो बाद में गुजरात के DGP बने, उनपर मंधारा को एक कमरे में ले जाकर मारने-पीटने का इल्जाम लगा था। इसके बाद इब्राहिम मंधारा ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। इस बीच मंधारा के परिजनों ने कोर्ट के इस फैसले पर संतोष जताते हुये कहा, ”न्याय मिलने में देरी हुई, पर मिली जरूर। आखिरकार सच की जीत हुई है।”

An old story scattered on the sands of time has finally come to the fore on the scale of justice. A Gujarat court has convicted former DGP Kuldeep Sharma and former police inspector Vasavada in a 41-year-old case and sentenced them to three months' imprisonment. A fine of one thousand rupees was also imposed. They were accused of attacking and holding Congress leader Ibrahim Mandhara hostage. This sentence was pronounced by the court of Additional Chief Judicial Magistrate BM Prajapati of Bhuj. According to media reports, the atmosphere in Kutch district of Gujarat was heated in the year 1984. Congress leader Ibrahim Mandhara had reached the SP office demanding to save the innocent and take action against the real criminals. A delegation of MLAs was also with him. But the debate intensified and the atmosphere deteriorated. The then SP Kuldeep Sharma, who later became the DGP of Gujarat, was accused of taking Mandhara to a room and beating him up. After this, Ibrahim Mandhara filed a case against the police officers. Meanwhile, Mandhara's family expressed satisfaction over the court's decision and said, "Justice was delayed, but it was definitely delivered. Ultimately, truth has prevailed."

*परिवार संग मुकेश अंबानी ने लगाई पवित्र डुबकी…


UP : दिग्गज बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी परिवार संग मंगलवार को 6 चार्टर्ड प्लेन से प्रयागराज पहुंचे। फिर अपने हेलिकॉप्टर से वे लोग मेला क्षेत्र में पहुंचे। इसके बाद बोट के जरिये अरैल घाट गये। फिर संतों की मौजूदगी में त्रिवेणी में पवित्र स्नान किया। मौके पर मुकेश अंबानी के  साथ बेटे-बहु और 30 सदस्यीय टीम भी मौजूद थी। इसके बाद शाम को सभी सेक्टर 9 स्थित निरंजनी पीठाधीश्वरी स्वामी कैलशानन्द गिरि के शिविर में भोजन सेवा में शामिल होने के निकल गये।

UP: Veteran businessman and Reliance Industries chairman Mukesh Ambani along with his family reached Prayagraj on Tuesday in 6 chartered planes. Then they reached the fair area by their helicopter. After this, they went to Arail Ghat by boat. Then they took a holy dip in Triveni in the presence of saints. Mukesh Ambani's son-daughter-in-law and a 30-member team were also present on the occasion. After this, in the evening, everyone left to attend the food service at the camp of Niranjani Peethadhishwari Swami Kailashananda Giri located in Sector 9.

झारखंड में गर्मी ने दी दस्तक, तापमान में लगातार बढ़ोतरी


राजधानी रांचीi का उच्चतम तापमान 3.1 डिग्री बढ़कर 29.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक है, वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 3.8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई

झारखंड में मौसम तेजी से बदल रहा है और गर्मी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। राज्य में एक दिन में न्यूनतम तापमान करीब 2 Degree Celsius बढ़ गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन गर्मी का असर धीरे-धीरे महसूस किया जाने लगा है।
रांची में तापमान में तेज बढ़ोतरी
राजधानी Ranchi का उच्चतम तापमान 3.1 डिग्री बढ़कर 29.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 3.8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे यह 14.4 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक है।


राज्य के अन्य शहरों में भी बढ़ी गर्मी
Jameshdpur का उच्चतम तापमान 1.8 डिग्री बढ़कर 32.8 डिग्री सेल्सियस हो गया।

Daltonganj का तापमान 1.9 डिग्री बढ़कर 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।9

RelatedPosts
#image_title
ईटखोरी महोत्सव 2025: झारखंड की कला, संस्कृति और परंपरा का अनूठा संगम, CM करेंगे उद्घाटन
 5 MINUTES AGO
prince khaN
गैंगस्टर प्रिंस खान की गिरफ्तारी पर इनाम 30 लाख तक बढ़ा
 14 MINUTES AGO
Death
देवघर में जमीन विवाद ने ली जान, बुजुर्ग की फरसा से हत्या
 24 MINUTES AGO
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में फरवरी के अंत तक तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी के असर को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत होगी।

The highest temperature in the capital Ranchi rose by 3.1 degrees to 29.8 degrees Celsius, which is 3.8 degrees above normal, while the minimum temperature also recorded an increase of 3.8 degrees

The weather in Jharkhand is changing rapidly and the heat has started increasing gradually. The minimum temperature in the state has increased by about 2 degrees Celsius in a day.

According to the Meteorological Department, there is no possibility of any major change in temperature for the next five days, but the effect of heat is gradually being felt.

Sharp increase in temperature in Ranchi
The highest temperature in the capital Ranchi rose by 3.1 degrees to 29.8 degrees Celsius, which is 3.8 degrees above normal. While the minimum temperature also recorded an increase of 3.8 degrees, making it 14.4 degrees Celsius, which is 2.1 degrees above normal.

Heat increased in other cities of the state as well
Jameshdpur's highest temperature rose by 1.8 degrees to 32.8 degrees Celsius.

Daltonganj's temperature rose by 1.9 degrees to 33 degrees Celsius.

RelatedPosts
#image_title
Eetkhori Mahotsav 2025: A unique confluence of Jharkhand's art, culture and tradition, CM will inaugurate
5 MINUTES AGO
prince khaN
Reward for arrest of gangster Prince Khan increased to Rs 30 lakh
14 MINUTES AGO
Death
Land dispute took life in Deoghar, elderly man killed with an axe
24 MINUTES AGO
According to the Meteorological Department, the temperature in Jharkhand may increase further by the end of February. In such a situation, people will need to be cautious about the effect of heat in the coming days.

,पहले शाम के बाद निकलने में लोग डरते थे, अब रात 11 बजे तक घूमते हैं : CM नीतीश


पटना : CM नीतीश कुमार ने कहा कि हमने शुरुआत से ही अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए काफी काम किया। पहले वाला कोई कुछ करता था जी, यह सब हमलोग साथ में आने के बाद किए हैं। मौका था संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का। कार्यक्रम पटना के बापू सभागार में आयोजित की गयी।

मौके पर CM नीतीश कुमार ने कहा कि बीच में हम ही लोग जो दो बार डेढ़ साल अलग हुए। इसके बाद हमें पता चला कि ये लोग कभी कुछ नहीं करेगा। हम लोग तो आपस में एक साथ हैं। आगे भी साथ में काम करेंगे। साल 2005 से पहले क्या होता था। शाम में कोई घर से बाहर निकलता था। अब बताइए लोग कितनी देर तक बाहर घूमते हैं। रात में दस बजे 11 बजे तक लड़का-लड़की सभी लोग आराम से घूमते हैं। CM नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेई का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार में मंत्री थे। उन्होंने बिहार का मुख्यमंत्री बनाया। उस समय से ही सारा काम मिलकर कर रहा हूं। अभी भी हम सभी जगह घूम रहे हैं। एक-एक चीज को देख रहे हैं।

कार्यक्रम में मौजूद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि ‘गांधी परिवार सोचता है कि कोई और इस देश का वित्त मंत्री या प्रधानमंत्री नहीं बने। लेकिन, गांधी परिवार को पता होना चाहिए कि देश में लोकतंत्र है और लोकतंत्र में जनता तय करती है कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री कौन होगा।’

Patna: CM Nitish Kumar said that we have done a lot of work for the Scheduled Castes and Tribes from the very beginning. Earlier, someone used to do something, but we have done all this after coming together. The occasion was a program organized on Sant Ravidas Jayanti. The program was organized in Bapu Auditorium, Patna.

On the occasion, CM Nitish Kumar said that in between we were separated twice for one and a half years. After this, we came to know that these people will never do anything. We are together among ourselves. We will work together in future too. What used to happen before the year 2005. Someone used to go out of the house in the evening. Now tell me till when do people roam around. From 10 pm to 11 pm, boys and girls, everyone roams around comfortably. CM Nitish Kumar, while referring to Atal Bihari Vajpayee, said that he was a minister in his government. He made me the Chief Minister of Bihar. Since that time, I am doing all the work together. Even now we are roaming around everywhere. We are looking into each and every thing.

Deputy CM Samrat Chaudhary, who was present at the program, said that 'The Gandhi family thinks that no one else should become the Finance Minister or Prime Minister of this country. But, the Gandhi family should know that there is democracy in the country and in democracy the public decides who will be the Prime Minister and Finance Minister.'

बम मा’र-मा’र कर धुआं-धुआं कर दिया इलाका, जानें पूरा मामला

मुझफ्फरपुर---- पुरानी अदावत और इलाके में हुकूमत की खातिर बमबाजी और गोलीबारी की गयी। 12 लोगों ने मिलकर करीब 6 घरों पर लगातार कई दफा सुतली बम फेंके। एक घर के मालिक ने दरवाजा खोला तो उन्हें टारगेट कर गोलियां चला दी गयी। हालांकि गोली उन्हें लगी नहीं और वे बच गये। इस बमबाजी और गोलीबारी से पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से बाइक पर फरार हो गये। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी। घटना बीते सोमवार देर रात करीब एक बजे की है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दो संदेही को गिरफ्तार किया है।
वारदात की फैली खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। SDPO पश्चिम-2 अभिषेक चंद्रा ज्ञानी ने कहा कि मो. सगिर और उनके जानने वाले लोगों के घर पर सुतली बम फेंका गया। बाहर कार लगी थी। बोनेट पर छेद हो गया। FSL की टीम भी गयी थी। मैं भी स्पॉट पर गया था। दो लोगों को अरेस्ट किया गया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी। मो. सगिर के घर पर सीसीटीवी लगा है। उसमें 12 लोग नजर आ रहे हैं, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है। पुराना विवाद है। केस भी हुआ है। केस में समझौता के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना मुजफ्फरपुर के मनियरी था
ना क्षेत्र के पकोही विशुनपुर माधो गांव की है।
Muzaffarpur---- Bombing and firing was done due to old enmity and for the sake of rule in the area. 12 people together threw twine bombs several times on about 6 houses. When the owner of a house opened the door, he was targeted and bullets were fired. However, the bullets did not hit him and he survived. The entire area was filled with smoke due to this bombing and firing. After carrying out the crime, the attackers fled from the spot on a bike. The entire incident was captured in CCTV. The incident took place on Monday late night at around 1 o'clock. The CCTV footage has now surfaced. The police have arrested two suspects in this case.

After the news of the incident spread, sensation spread in the area. An FIR has been lodged in the police station by the victim's side. SDPO West-2 Abhishek Chandra Gyani said that twine bombs were thrown at the house of Mohd. Sagir and his acquaintances. The car was parked outside. There was a hole in the bonnet. The FSL team also went there. I also went to the spot. Two people have been arrested. Further action will be taken. CCTV is installed at Mo. Sagir's house. 12 people can be seen in it, who carried out the incident. It is an old dispute. A case has also been filed. The incident was carried out to settle the case. The incident is from Pakohi Vishunpur Madho village of Maniyari police station area of ​​Muzaffarpur.