Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा: कुंभ स्नान से लौट रही तीन महिलाओं की मौत, पांच घायल

हजारीबाग जिले के चरही में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें रांची के बेड़ो की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग जख्मी हो गए.  सभी लोग कुंभ स्नान कर बेड़ो लौट रहे थे. मृतक और घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. यह दर्दनाक हादसा बिरसा मैदान के पास हुआ है. 

मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्री प्रयागराज कुंभ से लौट रहे थे. टाटा सूमो का चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था, जिससे उसने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी. इसके बाद पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने भी सूमो को टक्कर मार दी, जिससे हादसा और भयावह हो गया. वाहन में कुल दस लोग सवार थे, जिनमें से चालक समेत दो महिलाएं सुरक्षित बच गई, जबकि बाकी यात्री हादसे का शिकार हो गए.


A severe road accident took place on Monday morning in Charhi, Hazaribagh district, in which three women from Bedo, Ranchi, died on the spot, while five others were injured. All the victims were returning to Bedo after taking a holy dip at the Kumbh. The deceased and the injured are said to be from the same family. This tragic accident occurred near Birsa Maidan.

According to the information received, all the passengers were returning from the Prayagraj Kumbh. The driver of the Tata Sumo was driving at high speed, causing him to lose control and crash into a stationary truck on the roadside. After that, a trailer coming from behind also collided with the Sumo, making the accident even more horrific. There were a total of ten people in the vehicle, out of which the driver and two women survived, while the rest fell victim to the accident.


जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बजट सत्र पर परिचर्चा का हुआ आयोजन |

आज दिनांक 10/02/25 को जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के बिष्टुपुर कैम्पस के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बजट सत्र पर परिचर्चा का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम माननीय कुलपति महोदया प्रो० (डॉ) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन से किया गया । इस अवसर पर अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष एवं आई. क्यू. ए. सी. डायरेक्टर डॉ. रत्ना मित्रा के सहयोग से इस बजट सत्र पर परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें अर्थशास्त्र सहित सभी विभाग की छात्राएं उपस्थित हुई । अर्थशास्त्र विभाग की शोधार्थियों के द्वारा बजट सत्र पर परिचर्चा हुई । अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा श्वेता कुमारी ,सुमेधा , साईं भारती तथा रितु रानी ने बजट से संबंधित विविध पहलुओं पर अपने वक्तव्य रखें । उन्होंने बजट के पक्ष एवं विपक्ष में अपने-अपने विचार रखें । विद्यार्थियों के लिए यह परिचर्चा उपयोगी , सार्थक एवं ज्ञानवर्धक रहा । इस परिचर्चा में सभी विभाग के शिक्षकगण उपस्थित थे ।
A discussion on the budget session was organized by the Economics Department of Jamshedpur Women's University. Today on 10/02/25, a discussion on the budget session was organized by the Department of Economics of the Bistupur Campus of Jamshedpur Women's University.  This program was conducted under the guidance of Honorable Vice Chancellor Prof. (Dr.) Anjila Gupta. On this occasion, with the help of Economics Department Head and IQAC Director Dr. Ratna Mitra, a discussion was organized on this budget session, in which students from all departments including Economics were present. A discussion on the budget session was held by the researchers of the Department of Economics. Students of Economics Department Shweta Kumari, Sumedha, Sai Bharti and Ritu Rani presented their views on various aspects related to the budget. They presented their views in favour and against the budget.This discussion was useful, meaningful and informative for the students. Teachers from all departments were present in this discussion.

नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल, हल्दीपोखर में वार्षिक समारोह का आयोजन |

नेताजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के अंतर्गत संचालित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल, हल्दीपोखर का वार्षिक समारोह बड़े धूम धाम से मनाया गया। 
विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेताजी सुभाष ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संस्थापक श्री मदन मोहन सिंह, अध्यक्ष श्री मृत्युंजय कुमार झा, और प्रधानाध्यापक श्री अवधेश कुमार शर्मा के साथ नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल, पोखारी की प्रधानाध्यापिका वाई ज्योति लक्ष्मी और राखामाइंस की प्रधानाध्यापिका वाई मांगा लक्ष्मी कार्यक्रम में मौजूद रहे। 
 सभागार में अपने संबोधन वक्तव्य के दौरान श्री झा ने कहा " कभी छोटी सी शाखा से शुरू होने वाला नेताजी विद्यालय वर्त्तमान में अपने सभी शाखाओं के साथ लगभग 15000 छात्रों को शिक्षा देने वाला विद्यालय परिवार बन चुका है। शिक्षा के प्रति अपने उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए नेताजी सुभाष परिवार प्रतिबद्ध है। शिक्षा तक समाज के सभी वर्गों की पहुंच सुनिश्चित हो सके इसके लिए हमारे स्तर से जो भी प्रावधान संभव होगा वह हम करेंगे।
आज के कार्यक्रम में गणेश वंदना के साथ इस महोत्सव की शुरुआत की गई। इसके पश्चात पारंपरिक नृत्य और ऐसे कई अन्य प्रदर्शनों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी अनूठी प्रतिभा का परिचय दिया। बच्चों ने एक नाटक के जरिये, सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। वहीं दूसरी तरफ कुछ बच्चों ने माइम एक्ट से लोगों का दिल जीता। विद्यार्थी विभिन्न रंगों के परिधानों और भेष-भूषा से सुसज्जित होकर संस्कृति की विविधता में एकता के महत्व को दर्शाते हुए मनमोहक लग रहे थे। नर्सरी से कक्षा नौवीं तक के छात्रों को उनकी शैक्षणिक और उपस्थिति में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पदक और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत को बढ़ावा मिला और उन्हें अपने जीवन में और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी, प्रबंधन के पदाधिकारी, शिक्षकगण और अभिभावक मौजूद थे।