न्यायिक दंडाधिकारी मौमिता गुंइन की अदालत में चल रहे कंप्लेंट केस की सुनवाई पूरी गयी, पश्चात आरोपी उत्तम साह उर्फ डमरु को दोषी करार दिया गया तथा एक साल की सजा सुनाई गयी. साथ ही 4.70 लाख रुपये मुआवजा के तौर पर देने का आदेश दिया.सजायाफ्ता उत्तम साह उर्फ डमरु नगर थाना के बड़ा बाजार का रहने वाला है. इसके विरुद्ध करनीबाग निवासी कृष्ण मुरारी चौधरी ने कोर्ट में मुकदमा किया था, जिसमें साढ़े चार लाख रुपये का चेक बाउंस का आराेप लगाया गया था. दर्ज मुकदमा के अनुसार, आरोपी एवं परिवादी दोनों एक दूसरे से परिचित रहने के चलते जमीन खरीदने की इच्छा परिवादी ने जतायी थी. दोषी कराने गये अभियुक्त ने परिवादी से जमीन दिलाने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये 2023 में लिया था. बाद में परिवादी को जमीन नहीं दिया और पैसे मांगने पर अभियुक्त ने उक्त राशि का चेक दिया, जो बाउंस हो गया.
परिवादी ने वकालतन नोटिस अपने अधिवक्ता के माध्यम से दिया, लेकिन पैसे नहीं लौटाये, तो कोर्ट में केस किया. अदालत में परिवादी की ओर से तीन गवाही दी गयी और दोष सिद्ध करने में सफल रहा. परिवादी की ओर से अधिवक्ता कन्हैया प्रसाद राय एवं बचाव पक्ष से अधिवक्ता सुमन कुमार ने पक्ष रखा. हाइलाइट्स 4.70 लाख रुपये मुआवजा देने का दिया आदेश | 
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
गिरिडीह में मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे सिरसिया-बड़कीटांड़ गांव के लोग भिड़े, आधा दर्जन घायल, 3 बाईक को फूंका
गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन कर लौटने के दौरान दो गांवों के लोगों में भिड़ंत हो गयी. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. 3 बाईक को लोगों ने फूंक दिया.
गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र की मेंढ़ो चपरखो पंचायत के सिरसिया व बड़कीटांड़ के लोगों में बुधवार देर रात मारपीट हो गयी. घटना तब हुई, जब बड़कीटांड़ गांव के लोग सिरसिया गांव की मूर्ति विसर्जन कर घर लौट रहे थे. इस दौरान दोनों पक्षों ने आपस में गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसमें दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों पक्ष के 2 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
क्या कहता है एक पक्ष?
इस संबंध में सिरसिया के राजेश सोरेन ने जमुआ थाना प्रभारी को बयान दिया है. इसमें कहा है कि बुधवार देर रात उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया की प्रतिमा विसर्जन कर सभी ग्रामीण और छात्र-छात्राएं घर लौट रहे थे. इसी बीच पड़ोसी गांव बड़कीटांड़ का विजय हाजरा, ढालचंद हाजरा, सुरेश हाजरा व अन्य 3 लोगों ने गांव के स्कूल के पास गाली-गलौज की और हमला कर दिया. राजेश सोरेन ने कुछ महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार का भी आरोप बड़कीटांड़ के लोगों पर लगाया.
‘हरवे-हथियार से लैस होकर आये और शुरू कर दी मारपीट’
राजेश सोरेन ने कहा कि किसी तरह लोगों को शांत किया गया, लेकिन कुछ देर बाद नकुल हाजरा, सातो हाजरा, जालो हाजरा, जितेंद्र हाजरा, दिलीप हाजरा, पंचानंद हाजरा, बसंत हाजरा, सातो हाजरा, विकास हाजरा, विजय हाजरा, ढालचंद हाजरा और सुरेश हाजरा हरवे-हथियार से लैस होकर आये और मारपीट करने लगे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से सिर पर किया वार – राजेश
कहा कि जितेंद्र हाजरा तथा उपेंद्र हाजरा ने जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से उनके (राजेश सोरेन के) सिर पर वार कर दिया. उनका सिर फट गया. राजेश के मुंह पर भी वार किया गया, जिससे उनका दांत टूट गया. बसंत हाजरा ने दिलीप कुमार का सिर कुल्हाड़ी मारकर फोड़ दिया. आवेदन के आधार पर जमुआ थाना में कांड (संख्या 23/24) अंकित कर लिया गया है.
जातिसूचक शब्द प्रयोग करने का सिरसिया के लोगों ने लगाया आरोप
इधर, बसंत हाजरा और नकुल हाजरा समेत अन्य लोगों ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया में उनके बच्चे पढ़ने जाते हैं. सरस्वती पूजा के दिन बच्चे पूजा करने गये, तो सिरसिया के कुछ लोगों ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया. राजेश सोरेन और अन्य ने बच्चों को वहां से भगा दिया. बच्चों ने उन्हें यह बात बतायी. पूछताछ करने सिरसिया गये, तो सभी ने मारपीट शुरू कर दी. 3 बाईक को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान नकुल हाजरा और जितेंद्र हाजरा के साथ बेहरमी से मारपीट की गयी, जिनका इलाज धनबाद में किया जा रहा है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि बुधवार की देर रात को सिरसिया और बड़कीटांड़ के ग्रामीणों में मारपीट की सूचना मिली. सूचना पर दल-बल वहां पहुंचे, तो देखा कि सिरसिया गांव के कुछ लोगों के माथे से खून बह रहा था. कुछ दूरी पर 3 बाईक जल रही थी. पुलिस को देखकर सभी लोग वहां से भाग गये. तीनों जली हुई बाईक को पुलिस थाने ले आयी. बाईक मालिकों का पता लगाया जा रहा है. एक पक्ष से आवेदन मिला है. द्वितीय पक्ष से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
माँ काली की शरण में हेमंत सोरेन, कोलकाता के कालीघाट मंदिर में ऐसे की पूजा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोलकाता के कालीघाट में पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन के साथ मां काली की पूजा-अर्चना की. गर्भगृह में हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की तस्वीरें
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2 दिन से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हैं. बृहस्पतिवार (6 फरवरी 2025) को वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कोलकाता के प्रसिद्ध काली मंदिर पहुंचे. हेमंत सोरेन ने ह्वाइट एंड ब्लू स्ट्राइप वाली टी-शर्ट और पैंट पहन रखी थी. कल्पना मुर्मू सोरेन सफेद सलवार सूट में थीं. उन्होंने सिर पर सफेद रंग का दुपट्टा भी रखा था.
काली मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना करते हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन. फोटो : प्रभात खबर
हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने काली मंदिर के गर्भगृह में एक साथ मां काली की पूजा-अर्चना की. कालीघाट के पंडा ने मंत्रोच्चार करवाया. दोनों ने मिलकर मां काली के चरण स्पर्श किये. उनके साथ झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी और अन्य वरीय पदाधिकारी भी थे. पंडा ने हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के कंधे पर चुनरी डाली. मंदिर से बाहर निकलने तक चुनरी दोनों के कंधे पर थी.
हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के साथ झारखंड के अधिकारियों ने भी कालीघाट मंदिर में की पूजा-अर्चना. फोटो : प्रभात खबर
इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश और राज्य के विकास में कई लोगों की भागीदारी होती है. हमारे राज्य में कई लोग निवेश करते हैं. बंगाल और झारखंड में कई समानताएं हैं. यह पूछने पर कि क्या झारखंड में भी बंगाल की तरह निवेशक सम्मेलन करेंगे, उन्होंने कहा कि झारखंड में तो लोग ऐसे ही रुचि रखते हैं.
काली मंदिर में हेमंत सोरेन ने कल्पना मुर्मू सोरेन को लगााय टीका. फोटो : प्रभात खबर
हेमंत सोरेन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के न्योते पर बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे थे. उन्होंने बुधवार को इस समिट में झारखंड पैवेलियन का उद्घाटन किया था. बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में झारखंड को 26 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है, जिससे 15 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.
कालीघाट मंदिर में हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और झारखंड सरकार के पदाधिकारी. फोटो : प्रभात खबर