Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Wednesday, February 5, 2025

भारत-पाकिस्तान मैच का क्रेज गजब, सारे टिकट

*भारत-पाकिस्तान मैच का क्रेज गजब, सारे टिकट…*

 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के सारे टिकट बिक गये। यह मैच 23 फरवरी को दुबई में होना है। इन दोनों के बीच के मुकाबले का क्रेज हमेशा क्रिकेट के दिवानों में रहता है।

 वैसे, चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 15 मैच होंगे। इस बार मैचों की मेजबानी पाकिस्तान और दुबई करेंगे।

भारतीय टीम के सभी ग्रुप स्टेज के मैच दुबई में होंगे। वहीं, बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में ही खेले जायेंगे। यह टूर्नामेंट 19 दिनों तक चलेगा। पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची मैचों की मेजबानी करेंगे। पाकिस्तान के हर एक मैदान पर तीन-तीन ग्रुप मैच खेले जायेंगे। 

भारत से जुड़े तीन ग्रुप मैच और पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जायेगा। भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबले के बाद टीम इंडिया को सात दिन का आराम मिलेगा। 2 मार्च को भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।
The craze of the India-Pakistan match is amazing, all the tickets...
All tickets for the Champions Trophy match between India and Pakistan were sold out. The match is scheduled to take place on February 23 in Dubai. The craze of the match between these two is always in the cricket fans.
By the way, the Champions Trophy is scheduled to start on February 19. Eight teams will take part in the Champions Trophy and a total of 15 matches will be played. This time the matches will be hosted by Pakistan and Dubai.
All the group stage matches of the Indian team will be held in Dubai. The other teams will play in Pakistan. The tournament will last for 19 days. Pakistan will host the matches in Rawalpindi, Lahore and Karachi. Three group matches will be played at each ground in Pakistan.
The first semi-final and three group matches will be played in Dubai. India will play their first match against Bangladesh on February 20. After this, after the match against Pakistan on February 23, Team India will get seven days rest. India will take on New Zealand on March 2.

Tuesday, February 4, 2025

गुडाबांदा प्रखण्ड सभागार में हुई बीएलबीसी की बैठक एवं किसान ऋण मेला का आयोजन, 25 नए केसीसी आवेदन सृजित एवं 5 किसानों को मिला ऋण स्वीकृति पत्र।


 गुडाबांदा प्रखण्ड सभागार में प्रखण्ड स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक एवं किसान ऋण मेला आयोजित किया गया। एसडीओ घाटशिला श्री सुनील चन्द्र की अध्यक्षता में आहूत बैठक में वित्तीय समावेशन, सरकारी ऋण योजनाओं के क्रियान्वयन, ऋण वितरण की प्रगति और स्थानीय विकास में सहयोग सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। 
अग्रणी जिला प्रबंधक ने कहा कि गुडाबांदा एक पिछड़ा प्रखंड है, जहां बैंकिंग सेवाओं की सुलभता बढ़ाने और किसानों को अधिक से अधिक ऋण सुविधा प्रदान करने की जरूरत है। 
इस अवसर पर बीडीओ गुड़ाबांदा व प्रखंड के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। मौके पर किसानों को केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। बैठक में 30-35 ग्रामीण शामिल हुए जिनमें से 5 किसानों को केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया, 25 नए आवेदन प्राप्त हुए तथा लंबित ऋण मामलों के शीघ्र निपटारे का निर्देश बैंक शाखा प्रबंधक श्री राजेश मार्डी को दिया गया।

BLBC meeting held at Gudabanda Block Auditorium and Kisan Loan Mela organized, 25 new KCC applications were created and 5 farmers got loan sanction letters.
A meeting of Block Level Bankers Coordination Committee and Kisan Loan Mela was held at Gudabanda Block Auditorium. The meeting, chaired by SDO Ghatshila Sunil Chandra, emphasised on financial inclusion, implementation of government loan schemes, progress of disbursement of loans and ensuring cooperation in local development.
The leading district manager said Gudabanda is a backward block where there is a need to increase the accessibility of banking services and provide more and more credit facilities to the farmers.
BDO Gudabanda and other officials of the block were present on the occasion. KCC loan sanction letters were distributed to the farmers on the occasion. The meeting was attended by 30-35 villagers out of which 5 farmers were given KCC loan sanction letters, 25 new applications were received and instructions were given to bank branch manager Rajesh Mardi for speedy disposal of pending loan cases.

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों ने संकाय सदस्य के मार्गदर्शन में छात्रों ने एआई-संचालित टैक्स सी ऐप विकसित किया।

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग के सत्र (2022-2025) के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के एक समूह-मिताली लो, नेहा प्रधान, नगमा बानो और मुअज्जम-ने प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग और टर्मक्स का उपयोग करके 'टैक्स सी' नामक एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन को सफलतापूर्वक विकसित किया है। यह पहल वाणिज्य के क्षेत्र में एआई-संचालित समाधानों को एकीकृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
*सहायक आचार्य विवेक सिंह के मार्गदर्शन में विकसित किया गया है ऍप*
विभाग के सहायक आचार्य विवेक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में विकसित यह ऍप उस परियोजना का हिस्सा है जो परियोजना यह दर्शाती है कि कैसे छात्र वित्तीय और कर क्षेत्रों के भीतर नवाचार करने के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों का लाभ उठा सकते हैं। 'टैक्स सी ऍप' को व्यक्तियों को उनकी कर देयता की कुशलता से गणना करने में सहायता करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो उपयोगकर्ताओं को कराधान को सरल बनाने के लिए एआई-संचालित अंतर्दृष्टि प्रदान करता है। जबकि ऐप वर्तमान में अपने मूल रूप में है, यह एआई और प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग को वाणिज्य शिक्षा के साथ मिलाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर का प्रतिनिधित्व करता है।
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने परियोजना में शामिल छात्रों और शिक्षकों की सराहना की। उन्होंने कहा *"नवाचार प्रगति की कुंजी है, और मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि हमारे वाणिज्य के छात्र वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों को विकसित करने के लिए एआई और प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग को अपना रहे हैं। यह पहल वाणिज्य शिक्षा में तकनीकी उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की दिशा में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए मैं विद्यार्थियों, इस परियोजना के उनके मार्गदर्शक सहायक आचार्य विवेक सिंह और विभाग के अन्य संकाय सदस्यों को बधाई देता हूं।"*
इस ऍप के विषय में अधिक जानकारी देते हुए सहायक आचार्य विवेक सिंह ने बताया टैक्स 'सी'.का आधिकारिक शुभारंभ 30 जनवरी, 2025 को हो चुका है।। हालांकि, ऐप को अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर जारी नहीं किया गया है। विश्वविद्यालय के संकाय और छात्र इसकी भविष्य की प्रगति और व्यावहारिक अनुप्रयोगों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऍप के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त कने के इच्छुक व्यक्ति नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Students of the Commerce Department of Netaji Subhas University, under the guidance of a faculty member, developed an AI-powered Tax C App.
A group of brilliant students of the Department of Commerce, Netaji Subhas University, session (2022-2025)- Mitali Lo, Neha Pradhan, Nagma Bano and Muazzam- have created a '
The app has been developed under the guidance of Assistant Acharya Vivek Singh
"The app, developed under the able guidance of Acharya Vivek Singh, Assistant Acharya of the Department, is part of the project that showcases how students can leverage emerging technologies to innovate within the financial and tax sectors." The 'Tax C App' is designed to help individuals efficiently calculate their tax liability, providing users with AI-driven insights to simplify taxation. While the app is currently in its original form, it represents an important milestone in combining AI and prompt engineering with commerce education.
On this achievement of the students of the University, Vice Chancellor Dr. Prabhat Kumar Pani appreciated the students and teachers involved in the project. "Innovation is the key to progress, and I am happy to see our commerce students adopting AI and prompt engineering to develop real-world applications," he said. The initiative reflects the commitment of Netaji Subhash University towards promoting technical excellence in commerce education. I congratulate the students, their guiding assistant Acharya Vivek Singh of this project and other faculty members of the department for this remarkable achievement."*
Giving more information about this app, Assistant Acharya Vivek Singh said that Tax 'C'. The official launch of the project has been completed on January 30, 2025. However, the app has not yet been released on Google Play Store. The university's faculty and students eagerly await its future progress and practical applications. Those interested in getting more information about the app can contact the office of Netaji Subhash University.

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, सिदगोड़ा परिसर के महिला छात्रावास और सीनेट हॉल का हुआ उद्घाटन, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार जी ने 872 छात्राओं को डिग्री प्रदान कर किया सम्मानित, 32 छात्राओं को मिला स्वर्ण पदक, राज्यपाल ने छात्राओं को किया प्रोत्साहित I

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 4 फरवरी को सिदगोड़ा परिसर में आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री संतोष कुमार गंगवार जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को शोभान्वित किया । महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री संतोष कुमार गंगवार जी का पारंपरिक नृत्य एवं एन एस एस क्लैप द्वारा स्वागत किया । विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य के रूप में संथाली नृत्य की प्रस्तुति दी गई । तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री सन्तोष कुमार गंगवार जी के हाथों सिदगोड़ा स्थित फूलो झानो महिला छात्रावास का उद्घाटन किया गया । विश्वविद्यालय द्वारा माननीय कुलपति महोदया के निर्देशन में अकादमिक परेड संचालित किया गया । अकादमिक परेड के साथ ही महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री संतोष कुमार गंगवार जी ने भी मंच पर आसान ग्रहण किया । कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ । माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के द्वारा महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री सन्तोष कुमार गंगवार जी को उत्तरीय, रुद्राक्ष पौधा एवं वासुकीनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । तत्पश्चात दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई, साथ ही विश्वविद्यालय कुलगीत डॉ सनातन दीप एवं संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। कुलसचिव श्री राजेंद्र जायसवाल के आग्रह पर माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ) . अंजिला गुप्ता ने दीक्षांत समारोह के शुरुआत की घोषणा की अनुमति महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री सन्तोष कुमार गंगवार जी से प्राप्त की । इस अवसर पर दीक्षांत समारोह से संबंधित स्मारिका का विमोचन किया गया । माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया और विश्वविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । माननीय कुलपति महोदया ने महामहिम का स्वागत करते हुए सहर्ष विश्वविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया, उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की छात्राएं राष्ट्र निर्माण से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही हैं । यहां की छात्राएं प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ के कर्त्तव्य पथ की परेड में शामिल होती हैं । साथ ही साथ भविष्य में विश्वविद्यालय को उन्नत करने की प्रस्तावित योजनाओं का भी उल्लेख किया। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सभी क्षेत्रों में छात्राओं ने विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया है। सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।  
कुलसचिव श्री राजेंद्र जायसवाल के आग्रह पर विभिन्न संकायाध्यक्षों द्वारा सत्र 2022-24 के स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर वोकेशनल, बी. एड तथा सत्र 2021-24 के स्नातक , स्नातक वोकेशनल के डिग्री धारकों को संबोधित किया गया । क्रमावार विभिन्न संकायाध्यक्षों के आग्रह पर माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता द्वारा विज्ञान संकाय, समाज विज्ञान संकाय, मानविकी संकाय एवं वाणिज्य संकाय की स्नातक व स्नातकोत्तर की उत्तीर्ण प्रापकों को उपाधि धारण करने की अनुमति प्रदान की गई । महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री सन्तोष कुमार गंगवार जी ने अपने दीक्षांत संबोधन में पूरे विश्वविद्यालय परिवार, डिग्री प्रापकों के साथ उनके अभिभावकों व शिक्षकों को भी बधाई प्रेषित की । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह दीक्षांत समारोह छात्राओं के संघर्ष, ज्ञान, प्रतिबद्धता एवं उत्तरदायित्व का प्रमाण है । उन्होंने कहा कि छात्राओं को शिक्षा प्राप्त कर न केवल विश्वविद्यालय, बल्कि समाज और राष्ट्र के विकास और कल्याण में भी अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए । कुलाधिपति ने दिवंगत उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता रतन टाटा के आर्थिक जगत में दिए गए योगदान की सराहना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि प्रेषित किया । उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण के युग में छात्राएं यथासंभव शिक्षा प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध रहें । उन्होंने यह भी बताया कि इस दिशा में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय एक आदर्श केंद्र के रूप में कार्यरत है । उन्होंने उपदेश दिया कि छात्राएं चुनौतियों को अवसर के रूप में स्वीकार करें । छात्राओं की असीमित क्षमताओं को देखते हुए उन्हें प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसरित रहने की शुभकामना भी दी । नेल्सन मंडेला के कथन “शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है” को छात्राओं की प्रेरणा का बीज वाक्य बताते हुए उन्हें राष्ट्र विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया । द्वितीय दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री संतोष कुमार गंगवार जी ने विभिन्न विभागों से कुल 32 टॉपर छात्राओं को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र देकर उनके लगन और परिश्रम की सराहना की । ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट की डिग्री गणित विभाग की मुस्कान महतो को दिया गया । । 
डॉ. रेखा झा एक्सेलेंस अवार्ड फॉर इकोनॉमिक्स से इस वर्ष शौमिनी दास को सम्मानित किया गया । जिसके तहत उन्हें प्रमाण पत्र और एक लाख की धनराशि सम्मान के रूप में दी गई । डॉ रेखा झा के पति श्री वरुण झा ने दिवंगत पत्नी की स्मृति में प्रतिवर्ष अर्थशास्त्र विषय की स्नातकोत्तर टॉपर को स्वर्ण पदक एवं एक लाख की राशि देने का प्रावधान किया है। बालिका शिक्षा हेतु उनके द्वारा किए गए प्रयास के लिए विश्वविद्यालय परिवार आभारी है। इस दौरान कुल 59 रैंक धारक और कुल 872 डिग्री धारक भी उपस्थित थे । कुलसचिव श्री राजेंद्र जायसवाल के आग्रह पर महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री सन्तोष कुमार गंगवार जी ने अपनी अनुपस्थिति में माननीय कुलपति महोदया प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता को अन्य डिग्री आवंटित करने व समारोह का समापन करने के लिए अधिकृत किया । धन्यवाद ज्ञापन परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रह्मण्यम के द्वारा दिया गया । राष्ट्रगान के साथ समारोह के पहले भाग का समापन हुआ । महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री सन्तोष कुमार गंगवार जी ने सिदगोड़ा परिसर स्थित दामोदर सीनेट हॉल का उद्घाटन किया । समारोह में 59 रैंक धारकों को माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया । विभिन्न संकायाध्यक्षों के द्वारा शेष डिग्री धारकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । अकादमिक परेड की वापसी के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ ।
इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा , कुलसचिव श्री राजेंद्र जायसवाल , मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार साहू , वित्त पदाधिकारी डॉ. जावेद अहमद , परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रह्मण्यम , डीन डॉ दीपा शरण, वाणिज्य ,विकास पदाधिकारी डॉ. सलोमी कुजूर , सीवी सी डॉ अन्नपूर्णा झा , डॉ ० रिजवाना परवीन, डॉ . कामिनी कुमारी, डॉ ० रत्ना मित्रा, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ ग्लोरिया पुर्त्ति, डॉ रूपाली पात्रा, डॉ० अनामिका, श्रीमती अनीता शुक्ला, डॉ सोनाली सिंह, सुश्री रिंकू सेन, श्रीमती जया लक्ष्मी सभी संकायाध्यक्ष , सभी विभागाध्यक्ष , अन्य सभी शिक्षकगण , विभिन्न संस्थानों से आए गणमान्य अतिथिगण, उपस्थित मीडिया कर्मी , शिक्षकेतर कर्मी ,विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मी एवं छात्राओं की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाया । मंच संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. नूपुर अन्विता मिंज और अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष डॉ. मनीषा टाइटस ने किया । डॉ. डी. पुष्पलता , श्रेया गुहा और अनमोल परी मिश्रा ने भी सह संचालक के रूप में अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान की ।

फ्लैट में चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर चोर फरार

 जमशेसपुर के मानगो थाना क्षेत्र के गुलाब बाग स्थित सुंदरवन फेज 2 संजीवनी फ्लैट नंबर 325 में चोरों द्वारा लाखों के गहने और कैश की चोरी की घटना को दिया अंजाम। वही जानकारी के अनुसार डॉक्टर दराक्सा अंजुम और उसके पति डॉक्टर शाहिद अनवर फ्लैट नंबर 325 में देर रात तक स्टडी करने के बाद अपने पुराने फ्लैट में सोने चले गए, जो की दो फ्लैट के बाद ही है। दोनों दम्पति के चले जाने के बाद फ्लैट नंबर 325 खाली था, इसका फायदा उठाकर चोर पीछे की दिवार से सोसाइटी में एंट्री कर गया और फ्लैट संख्या 325 में हाथ साफ कर चलते बना। वहीँ फ्लैट संख्या 316 का ताला भी चोरों ने तोड़ दिया लेकिन यहाँ चोर चोरी करने में असफल रहें।

जब सुबह दोनों दम्पति अपने फ्लैट नंबर 325 आए तो देखा दरवाजा का ताला टूटा हुआ है 

और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा है और सभी ज्वेलरी और कैश गायब है। सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि इससे पहले भी उनके और उनके दोस्त के घर से मोबाइल चोरी हुआ था। एक सवाल यह है कि आखिर इतने बड़ी सोसाइटी जहाँ सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतेज़ाम है फिर भी ऐसे सोसाइटी में इस प्रकार की घटना सुरक्षा व्यवस्था की कामजोरियों को दर्शाता है। फिलहाल पीड़ित ने थाना में कोई लिखित शिकायत नहीं की है।

Monday, February 3, 2025

विश्वविद्यालय की दूसरे दीक्षांत समारोह के लिए तैयारियां शिखर पर.

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर 4 फरवरी 2025 को अपने दूसरे दीक्षांत समारोह की मेजबानी करने जा रहा है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां अब अंतिम सोपान पर हैं । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री संतोष कुमार गंगवार जी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे । 
 समारोह की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई विभिन्न कमिटियों ने अपने - अपने कार्यों को अंतिम रूप दे दिया है । माननीय कुलपति प्रो (डॉ )अंजिला गुप्ता के निर्देशन और मार्गदर्शन में यह आयोजन सिदगोड़ा कैंपस में अत्यंत भव्य तरीके से होने जा रहा है । माननीय कुलपति प्रो० (डॉ) अंजिला गुप्ता के निर्देशन में सभी कमिटियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें समारोह की तैयारियों के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया । द्वितीय दीक्षांत समारोह में 872 छात्राओं का पंजीकरण हुआ है। 32 छात्राओं को स्वर्ण पदक दिया जाएगा । इस दौरान 59 रैंक होल्डर्स उपस्थित रहेंगे। बैठक में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, प्रॉक्टर डॉ०सुधीर कुमार साहु, कुलसचिव श्री राजेंद्र जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक रमा सुब्रमण्यन, वित्त पदाधिकारी डॉ. जावेद अहमद, विकास पदाधिकारी डॉ. सलोमी कुजूर, स्पोर्ट्स और कल्चर कमिटी के चेयरमैन डॉ. सनातन दीप, आइक्यूएसी डायरेक्टर ,डॉ. रत्ना मित्रा और सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण मौजूद थे । बीते शाम5 बजे विश्वविद्यालय की एकेडमिक परेड की अंतिम रिहर्सल किया गया I