CM हेमंत सोरेन ने कहा है कि बहुत जल्द दुमका से हवाई सेवा की शुरुआत हो जायेगी। उन्होंने कहा कि छोटे और बड़े शहरों को आपस में जोड़ने की मंशा राज्य और केंद्र सरकार दोनों की है। सिदो कान्हु हवाई अड्डा से रेगुलर फ्लाइट सेवा शुरू कराने की दिशा में कोशिश जारी है। ये बातें CM हेमंत सोरेन में बीते कल दुमका हवाई अड्डा पर मीडिया से कही।
इससे पहले CM हेमंत सोरेन दुमका के गांधी मैदान में झामुमो के 46वें झारखंड दिवस पर आयोजित जनसभा में बोले कि “मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना” के माध्यम से राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। हमारी सरकार ने जो भी वादे किये, उन सभी को पूरा किया गया। वहीं राज्य को हर सेक्टर में आगे ले जाने का काम लगातार हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश के आदिवासियों की अस्मिता को मिटाने की कोशिश हो रही है। यह साजिश योजनाबद्ध तरीके से किया जा रही है। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले आदिवासियों से आह्वान किया कि वह झारखंड आयें, हम उन्हें आदर के साथ बसायेंगे।
CM ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि चुनिंदा पूंजीपतियों की स्वार्थ सिद्धि के लिये कुछ सामंती सोच वाले लोग राज्य को पिछड़ा बनाकर अपना हित साध रहे हैं। यहां तक कि केंद्र सरकार के इशारे पर अब खिलौना बनाने वाली कंपनी हैमलेज को भी प्रमोट किया जा रहा है।
केंद्र सरकार तो सबका माई-बाप होता है। उसे देश के एक-एक राज्य को बराबरी की निगाह से देखना चाहिये, लेकिन झारखंड के साथ केंद्र की बेरूखी जारी है। देश में महंगाई राकेट की तरह भाग रही है, लेकिन केंद्र सरकार बजट में टैक्स में छूट देकर गरीबों का ठगने का काम कर रही है।
The flight will start from Dumka, what CM Hemant Soren said...
The central government is the parents of all. It should look at every state of the country equally, but the Centre's apathy with Jharkhand continues. Inflation in the country is running like a rocket, but the central government is working to cheat the poor by giving tax exemption in the budget.