Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Wednesday, February 5, 2025

दुमका से शुरू होगी फ्लाइट, क्या बोले CM हेमंत सोरेन…

CM हेमंत सोरेन ने कहा है कि बहुत जल्द दुमका से हवाई सेवा की शुरुआत हो जायेगी। उन्होंने कहा कि छोटे और बड़े शहरों को आपस में जोड़ने की मंशा राज्य और केंद्र सरकार दोनों की है। सिदो कान्हु हवाई अड्डा से रेगुलर फ्लाइट सेवा शुरू कराने की दिशा में कोशिश जारी है। ये बातें CM हेमंत सोरेन में बीते कल दुमका हवाई अड्डा पर मीडिया से कही।
 इससे पहले CM हेमंत सोरेन दुमका के गांधी मैदान में झामुमो के 46वें झारखंड दिवस पर आयोजित जनसभा में बोले कि “मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना” के माध्यम से राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। हमारी सरकार ने जो भी वादे किये, उन सभी को पूरा किया गया। वहीं राज्य को हर सेक्टर में आगे ले जाने का काम लगातार हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश के आदिवासियों की अस्मिता को मिटाने की कोशिश हो रही है। यह साजिश योजनाबद्ध तरीके से किया जा रही है। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले आदिवासियों से आह्वान किया कि वह झारखंड आयें, हम उन्हें आदर के साथ बसायेंगे।

 CM ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि चुनिंदा पूंजीपतियों की स्वार्थ सिद्धि के लिये कुछ सामंती सोच वाले लोग राज्य को पिछड़ा बनाकर अपना हित साध रहे हैं। यहां तक कि केंद्र सरकार के इशारे पर अब खिलौना बनाने वाली कंपनी हैमलेज को भी प्रमोट किया जा रहा है।

केंद्र सरकार तो सबका माई-बाप होता है। उसे देश के एक-एक राज्य को बराबरी की निगाह से देखना चाहिये, लेकिन झारखंड के साथ केंद्र की बेरूखी जारी है। देश में महंगाई राकेट की तरह भाग रही है, लेकिन केंद्र सरकार बजट में टैक्स में छूट देकर गरीबों का ठगने का काम कर रही है।

The flight will start from Dumka, what CM Hemant Soren said...
Chief Minister Hemant Soren has said that air services will start from Dumka very soon. He said that the intention of connecting small and big cities is both of the state and central governments. Efforts are on to start regular flight services from Sido Kanhu Airport. This was stated by Chief Minister Hemant Soren at Dumka airport.
Earlier in the day, Chief Minister Hemant Soren said at a public meeting on the 46th Jharkhand Day of JMM at Gandhi Maidan in Dumka. Through this, work is being done to empower women in the state. All the promises made by our government have been fulfilled. At the same time, work is being done to take the state forward in every sector. He said that efforts are being made to eradicate the identity of the tribals of the country. This conspiracy is being done in a planned manner. He called upon the tribals living in different parts of the country to come to Jharkhand, we will settle them with respect.
The CM said that it is unfortunate that some feudal-minded people are doing their best by making the state backward for the selfish accomplishment of select capitalists. Even Hamleys, the toy maker, is now being promoted at the behest of the central government.
The central government is the parents of all. It should look at every state of the country equally, but the Centre's apathy with Jharkhand continues. Inflation in the country is running like a rocket, but the central government is working to cheat the poor by giving tax exemption in the budget.

CM हेमंत बोले “उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा”

CM हेमंत बोले “उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा”
धनबाद : CM हेमंत सोरेन आज अपनी MLA पत्नी कल्पना सोरेन के साथ धनबाद पहुंचे। यहां उन्होंने गोल्फ ग्राउंड रणधीर वर्मा स्टेडियम में झामुमो का 53वां स्थापना दिवस मनाया। उन्होंने अपने X हैंडल पर ट्वीट किया कि हम सभी वर्गों को हक-अधिकार देने का काम करे रहे हैं। 
राज्य की 50 लाख से अधिक मंईयां को सशक्त करने के लिए सम्मान राशि दी जा रही है। हमें अधिकार मांगने से नहीं मिलता है, उसे छीनना पड़ता है। केंद्र सरकार को झारखंड का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये देना होगा, नहीं तो कानूनी लड़ाई लड़ी जायेगी और अगर जरूरत पड़ी तो खदान भी बंद कर दिया जायेगा। झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। झारखंड में बीडीओ/सीओ ऑफिस दलालों का जमावड़ा हो गया है, और विशेषकर जमीन दलालों का। इन सब में लिप्त बीडीओ/सीओ कार्यालय से जुड़े लोगों के खिलाफ मुहिम चलायी जायेगी और उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
CM Hemant said, "They will have to bear the brunt."
Dhanbad: Chief Minister Hemant Soren arrived in Dhanbad today along with his MLA wife Kalpana Soren. He celebrated the 53rd foundation day of JMM at Randhir Verma Stadium. "We are working to give rights to all sections, he tweeted on his X handle."
The honorary amount is being given to empower more than 50 lakh people of the state. We don't get by asking for rights, it has to be snatched away. The central government will have to pay Rs 1 lakh 36 thousand crore dues to Jharkhand, otherwise a legal battle will be fought and if needed, the mine will also be closed. Stephatic treatment with Jharkhand will not be tolerated. In Jharkhand, BDO/CO office brokers have gathered, especially land brokers. A campaign will be launched against those associated with BDO/CO office involved in all these and they will have to bear the brunt.