Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Friday, January 31, 2025

एनपीएस पोखारी और परसुडीह के तृतीय वार्षिक समारोह फ़ेस्टिवा का आयोजन

नेताजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के अंतर्गत संचालित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल का तीसरा वार्षिक समारोह, "फ़ेस्टिवा" का दूसरा दिन आज राजेंद्र विद्यालय सभागार में संपन्न हुआ। 
नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल की विभिन्न शाखाओं में आयोजित इस तीन दिवसीय वार्षिक समारोह के पहले दिन बारीडीह, बिरसानगर और कदमा शाखा का हर्षोल्लासपूर्ण प्रदर्शन देखने को मिला था। इसी कड़ी में आज दूसरे दिन विद्यालय के पोखारी और परसुडीह शाखा के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 
विद्यालय में नामांकन लेने पर छात्रवृत्ति का प्रावधान*
आज के कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह उपस्थित रहे। सभागार में अपने संबोधन वक्तव्य के दौरान उन्होंने कहा " *कभी छोटी सी शाखा से शुरू होने वाला नेताजी विद्यालय वर्त्तमान में अपने सभी शाखाओं के साथ लगभग 15000 छात्रों को शिक्षा देने वाला विद्यालय परिवार बन चुका है। शिक्षा के प्रति अपने उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए नेताजी सुभाष परिवार प्रतिबद्ध है। शिक्षा तक समाज के सभी वर्गों की पहुंच सुनिश्चित हो सके इसके लिए हमारे स्तर से जो भी प्रावधान संभव होगा वह हम करेंगे। इसलिए आज मैं यह घोषणा करना चाहता हूँ कि नेताजी सुभाष विद्यालय में नामांकन लेने पर विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से बच्चों को सबसे बेहतरीन छात्रवृत्ति के प्रस्ताव दिये जाएंगे।
आज के कार्यक्रम में गणेश वंदना के साथ इस महोत्सव की शुरुआत की गई। इसके पश्चात भांगडा, शिव तांडव, पारंपरिक नृत्य और ऐसे कई अन्य प्रदर्शनों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी अनूठी प्रतिभा का परिचय दिया। परसूडीह के बच्चों ने एक नाटक के जरिये, वृद्धाश्रम के क्रूर सत्य को समाज के सामने उजागर किया, वहीं दूसरी तरफ पोखारी के बच्चों ने माइम एक्ट से लोगों का दिल जीता। विद्यार्थी विभिन्न रंगों के परिधानों और भेष-भूषा से सुसज्जित होकर संस्कृति की विविधता में एकता के महत्व को दर्शाते हुए मनमोहक लग रहे थे। दिनभर चलने वाले इस कार्यक्रम में बच्चों ने सामूहिक गीत और भाषण के माध्यम से सर रतन टाटा को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
 नर्सरी से कक्षा नौवीं तक के छात्रों को उनकी शैक्षणिक और उपस्थिति में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पदक और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत को बढ़ावा मिला और उन्हें अपने जीवन में और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में नेताजी के सभी विद्यालयों के प्रभारी, प्रबंधन के पदाधिकारी, शिक्षकगण और अभिभावक मौजूद थे।

NPS Pokhari and Parsudih’s Third Annual Celebration "Festiva" Organized

The third annual celebration, "Festiva," of Netaji Subhash Public School, operated under the Netaji Group of Schools, concluded its second day today at the Rajendra Vidyalaya Auditorium.
During this three-day event, the first day featured enthusiastic performances from the Baridih, Birsanagar, and Kadma branches of the school. Continuing this series, on the second day, students from the Pokhari and Parsudih branches showcased their talents through various cultural performances.

Scholarship Provision for School Enrollment

The program began with the lighting of the ceremonial lamp by esteemed guests. The chief guest of the event was Nagendra Singh, Registrar of Netaji Subhash University. While addressing the gathering in the auditorium, he remarked,

"Netaji School, which once started as a small branch, has now grown into an institution educating nearly 15,000 students across its various branches. The Netaji Subhash family is committed to fulfilling its educational objectives. To ensure that education reaches all sections of society, we will make every possible provision at our level. Therefore, today, I am pleased to announce that students enrolling in Netaji Subhash School will receive the best scholarship offers from the university administration."

The day's celebrations began with a Ganesh Vandana. Following this, students captivated the audience with performances such as Bhangra, Shiv Tandav, traditional dances, and more.

Students from the Parsudih branch presented a play highlighting the harsh realities of old-age homes, while students from the Pokhari branch impressed the audience with a mesmerizing mime act. Dressed in colorful costumes representing different cultures, the students beautifully showcased the essence of unity in diversity.

Throughout the day, students also paid tribute to Sir Ratan Tata through group songs and speeches. Medals and certificates were awarded to students from nursery to grade nine for their outstanding academic performance and attendance.

This event served as a platform to encourage students and teachers for their hard work and motivated them to strive for greater achievements. The celebration was attended by the heads of all Netaji schools, administrative officials, teachers, and parents.


Thursday, January 30, 2025

नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल का तीन दिवसीय सांस्कृतिक वार्षिक आयोजन आज से आरंभ ...

 साकची राजेंद्र विद्यालय के ऑडोटोरियम में हर साल की भांति इस साल भी सांस्कृतिक वार्षिक आयोजन किया गया ।
30 31 एवं 01 फरवरी तीन दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम जिसमें नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के 200 बच्चों ने भाग लिया जिसमे बारीडीह, कदमा और बिरसानगर के बच्चे शामिल हैं
जिसमे नृत्य और नाटक की प्रस्तुति बच्चों के द्वारा की गई ।
आयोजन के उपरांत तीनों ब्रांच के बच्चों को शैक्षणिक और बेहतर उपस्थिति पुरुष्कार से सम्मानित किया गया ।
विशेष अतिथि के रूप में नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और साथ ही चांसलर मदन मोहन सिंह, प्रिंसिपल राखा माइन्स वाई मंगा लक्ष्मी, प्रिंसिपल पोखारी वाई ज्योति, प्रिंसिपल हल्दीपोखर अवधेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे ।
The three-day cultural annual event of Netaji Subhash Public School begins today...
Like every year, this year too the cultural annual event was organised in the auditorium of Sakchi Rajendra Vidyalaya.
This event was held for three days on 30, 31 and 01 February in which 200 children of Netaji Subhash University participated, which included children from Baridiha, Kadma and Birsanagar.

Dance and drama were presented by the children.

After the event, the children of all three branches were awarded academic and better attendance awards.
As special guests, Vice Chancellor of Netaji Subhash University and Chancellor Madan Mohan Singh, Principal Rakha Mines Y Manga Lakshmi, Principal Pokhari Y Jyoti, Principal Haldipokhar Awadhesh Kumar Sharma were present.