Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Thursday, January 30, 2025

खरसावाँ में अफ़ीम की अवैध खेती के ख़िलाफ़ बड़ी बैठक, स्थानीय लोगों ने खेती नष्ट करने का लिया संकल्प

खरसावाँ अंतर्गत अफीम से प्रभावित पंचायत के स्थानीय मुखिया, उपमुखिया, ग्राम प्रधान,वार्ड मेम्बर एवं स्थानीय लोगों के साथ अफ़ीम की अवैध खेती की रोकथाम/विनष्टीकरण हेतु की गई बैठक 
पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावाँ के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 30.01.2025 को खरसावाँ थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी, सरायकेला, और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला के अध्यक्षता में खरसावाँ थाना क्षेत्र के अवैध अफीम के खेती से प्रभावित गांवो के करीब 120 लोगों ने बैठक में हिस्सा लिया।
इस बैठक में सदानंद महतो, अनुमंडल पदाधिकारी, सरायकेला, समीर कुमार सवैया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, प्रधान मांझी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कैप्टन सिंकु, अंचल अधिकारी, खरसावाँ, गौरव कुमार, थाना प्रभारी खरसावां, रमन विश्वकर्मा, आमदा ओ0पी0 प्रभारी, SSB 26 BN, रायजामा के पदाधिकारी, के द्वारा क्षेत्रीय भाषा मुंडारी, हो, संथाली एवं उडिया भाषा में उपस्थित लोगों को अफ़ीम का दुष्प्रभाव एवं कानूनी कारवाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में मुख्यता हरिभंजा, बिटापुर, रिडिग पंचायत के मुखिया, , उपमुखिया, वार्ड मैम्बर, एवं लगभग 30 गाँव/टोला के ग्राम प्रधान(मौजा मुंडा एवं टोला मुंडायों) 
एवं स्थानीय लोग अपने गांव एवं उसके आसपास के क्षेत्रो में लगे अफ़ीम की खेती को स्वयं नष्ट करने का फैसला लिया एवं भविष्य में अफ़ीम के खेती नहीं करने का निर्णय लिया तथा सभी उपस्थित लोगों ने इस आशय की शपथ ली ।

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना: झारखंड के सबसे बड़े फर्जीवाड़े के तार कैसे जुड़े बंगाल से

बोकारो डीसी ने जब जांच शुरू कराई, तो झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में एक बहुत बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. जांच मुकाम तक पहुंचते-पहुंचते कई सरकारी कर्मचारी भी लपेटे में आ सकते है. झारखंड का अबतक का यह सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा बताया जाता है. साथ ही बोकारो के इस फर्जीवाड़े के तार बंगाल से जुड़ गए है. एक ही बैंक खाता का नंबर दर्ज कर अलग-अलग नाम से अलग-अलग प्रखंडों से कुल 95 बार आवेदन किए गए है. बात इतनी तरफ अंचल और प्रखंड कार्यालयों में महिलाओं की भीड़ जुट रही है, तो दूसरी ओर जांच जब तेज हो रही है, तो एक से एक खुलासे सामने आ रहे है. हो सकता है कि बोकारो में पकड़े गए इस फर्जीवाडे के बाद पूरे झारखंड में नए ढंग से जांच की प्रक्रिया शुरू की जाए और तरह-तरह के फर्जीवाड़े सामने आये.
बोकारो में पकड़ाया है चौंकानेवाला मामला  बता दें कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) के भौतिक सत्यापन में बोकारो में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन के क्रम में एक ही बैंक खाता का नंबर दर्ज कर अलग–अलग नाम से अलग– अलग प्रखंडों से कुल 95 बार आवेदन किये गए है. जिसमें चास प्रखंड–चास नगर निगम क्षेत्र से कुल 67 बार एवं गोमिया प्रखंड से 28 बार आवेदन किये गए है. जांच क्रम में यह पता चला है कि इंडसइंड बैंक में ही ऐसे ज्यादतर बैंक खाते खुले है. यह सभी आवेदन पलामू जिले के डालटेनगंज के मेदनीनगर स्थित सीएससी वीएलई सुमीत कुमार के आइडी सं. 542316220013 से किये गए है. 

बैंक खाता संख्या 100253387047 का 95 बार हुआ है उपयोग 
 
सत्यापन क्रम में यह स्पष्ट हुआ है कि बैंक खाता संख्या 100253387047, जिसके खाता धारक का नाम यूसुफ है, पता-पतागोड़ा, बड़ाखांती, उत्तरदिनाजपुर, राज्य- पश्चिम बंगाल है. इस खाता का इस्तेमाल कुल 95 बार अलग–अलग नाम से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किये गए है. इस दौरान दर्ज राशन कार्ड का संख्या भी फर्जी अंकित है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच के क्रम में इसकी पुष्टि की है. वहीं, सभी नामों के उप नाम में किस्कू, हांसदा और मुर्मू शब्द जोड़ा गया है. 21 नवंबर 2024 को एक ही साथ कई बार आवेदन किये गए है. उपायुक्त ने खाता धारक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. स्वीकृति के क्रम में कई आवेदनों को बीडीओ/सीओ स्तर से स्वीकृत भी किया गया है. लेकिन, उपायुक्त के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा द्वारा एक से ज्यादा बार इंट्री एक ही खाता का संविक्षा के बाद राशि हस्तांतरित करने की स्वीकृति पर रोक लगाएं जाने के कारण राशि का हस्तांतरण खातों में नहीं किया गया है. उधर, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) सत्यापन क्रम में जिले में ऐसे कुल 11,200 डुप्लीकेट आवेदन प्राप्त हुए है. जिसका पुनः एक बार आंगनबाड़ी कर्मियों से भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है. जिसके बाद संबंधितों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जाएगी.अगस्त 2024 से शुरू हुई इस योजना में लाभुकों की संख्या में लगातार बढ़ रही
 
बता दें कि अगस्त 2024 से शुरू हुई इस योजना में लाभुकों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. 6 जनवरी को मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों 56, 61,791 थी. जो अब बढ़कर 58, 0 9,799 हो गई है. जनवरी के अंत तक लाभुकों की संख्या 59 लाख से अधिक होने का अनुमान है. सूत्रों के अनुसार सम्मान योजना के लिए अब तक 67, 84, 154 आवेदन जमा हुए है. यह अलग बात है कि मंईयां सम्मान योजना के आवेदन के सत्यापन के क्रम में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आ रही है.राज्य सरकार ने 5225 करोड रुपए झारखंड के 24 जिलों के बीच आवंटित किया था. सूत्रों के अनुसार 5225 करोड रुपए चालू वित्तीय वर्ष के चार माह की अवधि के लिए आवंटित हुई है. जानकारी के अनुसार लाभुकों की संख्या को देखते हुए सबसे अधिक राशि गिरिडीह जिले को आवंटित हुई थी. रांची दूसरे स्थान पर थी. सबसे कम राशि सिमडेगा जिले को आवंटित हुई थी. धनबाद को 353.76 करोड़ की राशि का आवंटन हुआ था. सबसे अधिक राशि गिरिडीह को 423.61 करोड़, रांची को 419.93 करोड़, सिमडेगा को 83.58 करोड़ का आवंटन हुआ था. चुनाव के पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की थी कि दिसंबर महीने से सम्मान योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर ढाई हजार कर दी जाएगी. उसके बाद यह राशि बढ़ाकर 2500 कर दी गई है.

महाकुंभ में आज भीड़ कम; अब तक 27.5 करोड़ ने लगाई डुबकी

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब 27.50 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। मौनी अमावस्या (29 जनवरी) पर 10 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया। सरकार ने 2019 में कुंभ में तैनात रहे अफसरों को तत्काल से बुलाया है, ताकि व्यवस्थाएं और बेहतर की जा सकें।IAS आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को तत्काल प्रयागराज पहुंचने को कहा गया है। 2019 अर्ध कुंभ गोयल और गोस्वामी की जोड़ी ने विजय किरण के साथ मिलकर करवाया था। भानु तब डीएम और प्राधिकरण के VC थे। आशीष गोयल तब के इलाहाबाद के कमिश्नर और अर्धकुंभ मेला के प्रभारी थे। पांच और विशेष सचिव रैंक के अधिकारियों को कुंभ भेजा गया है, जिनका अनुभव रहा है।

सीएम हुए भावुक,मृतक के परिजनों को 25-25 लाख देने की घोषणा

सीएम योगी ने महाकुंभ भगदड़ पर प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान वह काफी भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि 30 के आस-पास मौतें हुई हैं। मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदना सभी मृतकों के परिजन के साथ है।

उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की। न्यायिक जांच के आदेश भी दिए।योगी ने कहा कि घटना की न्यायिक जांच के लिए हमने जस्टिस हर्ष कुमार, पूर्व डीजी वीके गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस डीके सिंह की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग बनाया है।

1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने की थी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या

30 जनवरी का इतिहास महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि 1948 में आज ही के दिन भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नाथूराम गोडसे ने हत्या की थी। 1949 में 30 जनवरी के दिन ही रात्रि एयर मेल सेवा की शुरुआत हुई थी।
2013 में आज ही के दिन दक्षिण कोरिया ने अपना पहला कैरियर रॉकेट नारो-1 प्रक्षेपित किया था।
2009 में 30 जनवरी के दिन ही कोका कोला कंपनी ने कोका काला क्लासिक का नाम बदलकर कोका कोला करने का ऐलान किया था। 2009 में आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया ओपन के मिक्स्ड डबल मुकाबले में सानिया मिर्ज़ा व महेश भूपति की जोड़ी फाइनल में पहुंची थी।
2007 में 30 जनवरी के दिन ही टाटा ने एंग्लो डच स्टील निर्माता कंपनी कोरस ग्रुप को 12 अरब डॉलर से अधिक में खरीदा था।
1989 में आज ही के दिन अमेरिका ने अफगानिस्तान के काबुल में अपना दूतावास बंद कर दिया था।
1972 में 30 जनवरी के दिन ही पाकिस्तान ने ‘राष्ट्रमंडल’ से अपना नाम वापस लिया था।
1971 में आज ही के दिन इंडियन एयरलाइंस के ‘फोकर फ्रेंडशिप विमान’ का अपहरण हुआ था।
1964 में 30 जनवरी के दिन ही दक्षिण वियतनाम में सेना ने सत्ता पर कब्ज़ा किया था।
1949 में आज ही के दिन रात्रि एयर मेल सेवा की शुरुआत हुई थी।
1948 में 30 जनवरी के दिन ही नाथूराम गोडसे ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की थी।
1933 में आज ही के दिन एडॉल्फ़ हिटलर ने आधिकारिक रूप से जर्मनी के चांसलर की कमान संभाली थी।
1913 में 30 जनवरी के दिन ही ‘हाउस आफ लॉर्ड्स’ ने आइरिश होम रूल बिल को खारिज कर दिया था।
1911 में आज ही के दिन ‘कैनेडियन नेवल सर्विस’ का नाम बदलकर ‘रॉयल कैनेडियन नेवी’ किया गया था।
1790 में 30 जनवरी के दिन ही लाइफबोट के तौर पर निर्मित पहली नाव का टायन नदी में परीक्षण हुआ था.30 जनवरी को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

1981 में आज ही के दिन ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी पीटर क्राउच का जन्म हुआ था।
1938 में 30 जनवरी के दिन ही उज्बेकिस्तान के राजनेता इस्लाम करिमोव का जन्म हुआ था।
1927 में आज ही के दिन स्वीडिश सोशल डेमोक्रेटिक राजनेता ओलोफ पाल्मे का जन्म हुआ था।
1913 में 30 जनवरी के दिन ही प्रसिद्ध भारतीय महिला चित्रकार अमृता शेरगिल का जन्म हुआ था।
1910 में आज ही के दिन भारतीय राजनेता और हरित क्रांति के पिता चिदंबरम सुब्रमण्यम का जन्म हुआ था। 
1890 में 30 जनवरी के दिन ही प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार जयशंकर प्रसाद का जन्म हुआ था।
1882 में आज ही के दिन संयुक्त राज्य अमेरिका के राजनेता फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ज का जन्म हुआ था।
*30 जनवरी को हुए निधन*
1968 में 30 जनवरी के दिन ही हिन्दी साहित्यकार माखन लाल चतुर्वेदी का निधन हुआ था।
1960 में आज ही के दिनन भारत के एक अर्थशास्त्री जे.सी. कुमारप्पा का निधन हुआ था।
1948 में आज ही के दिन भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का निधन हुआ था।
1530 में 30 जनवरी के दिन ही मेवाड़ के राणा संग्राम सिंह का निधन हुआ था।
30 जनवरी का उत्सव
महात्मा गांधी स्मृति दिवस
शहीद दिवस
राष्ट्रीय सर्वोदय दिवस
अंतरराष्ट्रीय सर्वोदय दिवस
नशामुक्त संकल्प और शपथ दिवस।

भगदड़ के बाद महाकुंभ में 5 बड़े बदलाव, आदेश जारी

अमावस्या के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर हुई भगदड़ पर यूपी सरकार टाइट है। सरकार के निर्देशों के बाद हरकत में आई प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सख्त कदम उठाये हैं। मेला क्षेत्र में 5 बड़े बदलाव किये गये हैं। ताकि आने वाले समय में फिर से ऐसे किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके…
मेला क्षेत्र में 5 बड़े बदलाव
1. मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है जिसके तहत सभी प्रकार के वाहनों का मेला क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
2. मेला प्रशासन की ओर से VVIP पास भी रद्द कर दिये गये हैं। किसी भी विशेष पास के जरिये वाहनों को मेले में एंट्री नहीं मिलेगी।
3. मेला क्षेत्र में रास्ते वन-वे किये गये हैं। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एक तरफा मार्ग व्यवस्था लागू हुई जिसके तहत श्रद्धालुओं के एक मार्ग से एंट्री मिलेगी और वे दूसरे रास्ते से बाहर जा सकेंगे।
4. प्रयागराज के आसपास के जिलों से आने वाले वाहनों को बॉर्डर पर रोका ही जा रहा है। उनकी एंट्री पर रोक लगा दी गई है।
5. 4 फरवरी बसंत पंचमी का स्नान संपन्न होने तक ये सख्त प्रतिबंध लागू रहेंगे। वहीं शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
वहीं प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने में सहयोग करें।
यहां याद दिला दें कि इस भगदड़ में 30 लोगों ने जान गंवाई थी। वहीं कई लोग जख्मी हुये हैं।

चॉपर और प्लेन में भयानक टक्कर, अबतक 18 मौ’तें

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन DC में बड़ा विमान हादसा हो गया। यहां रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के वक्त एक प्लेन(CRJ700 बॉम्बार्डियर जेट) मिलिट्री हेलीकॉप्टर(ब्लैक हॉक H-60) से टकरा गया। भयानक टक्कर के बाद प्लेन और चॉपर दोनों पास की पोटोमैक नदी में गिर गये। एयरलाइंस कंपनी ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ के मुताबिक प्लेन में 60 पैसेंजर्स और कैबिन क्रू के 4 लोग सवार थे। वहीं मिलिट्री आफिसर्स के मुताबिक चॉपर में 3 लोग सवार थे। इस हादसे में अब तक 18 लोगों के शवों को बरामद किया जा चुका है। राहत-बचाव कार्य जारी है। यह हादसा हुआ जब प्लेन कंसास राज्य से वॉशिंगटन आ रहा था। वहीं मिलिट्री हेलिकॉप्टर ने ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई हेलिकॉप्टर नदी में बड़े पैमाने पर जीवित लोगों की तलाश एवं बचाव के लिए मौके पर उड़ान भर रहे हैं। वहीं फिलहाल एयरपोर्ट पर बाकी उड़ानो और लैंडिंग को रोक दिया गया है। यहां याद दिला दें कि साल 1982, 13 जनवरी को पोटोमैक नदी में ‘एयर फ्लोरिडा’ प्लेन कैश हुआ था। उस हादसे में 78 लोग मारे गये थे। खराब मौसम को दुर्घटना का कारण बताया गया था।

92 वर्षीय मां को कुछ इस तरह महाकुंभ लेकर जा रहा 65 साल का बेटा I

 प्रयागराज में 144 साल बाद लगा महाकुंभ मेला लोगों के बीच में लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. महाकुंभ से कई वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल भी हो रहे हैं. इन में से कई वीडियो को आप ने भी देखा होगा. कुछ वीडियो को देखकर हमें हैरानी होती है. वहीं कुछ वीडियो एक मिसाल के तौर पर हमें प्रेरित भी करते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक 65 वर्षीय व्यक्ति गाड़ी पर अपनी 92 साल की मां को बैठाकर कर महाकुंभ लेकर जा रहा है. इस वीडियो में बेटा स्वयं ही इस गाड़ी को खींचते हुए नजर आ रहा है. अपनी माता को महाकुंभ में स्नान कराने के लिए बेटे के द्वारा किया गया प्रयास लोगों के लिए उदाहरण बन गया है. एक पुत्र का माता के प्रति आदर और प्रेम से भरे इस वीडियो ने सब के दिल को छू लिया है. मां और बेटे का यह वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तारीफ भी कर रहे हैं. कुछ लोग उन्हें कलयुग का श्रवण कुमार भी कह रहे है..

महाकुंभ गर्ल मोनालिसा की सांवली सूरत की दीवानी हुई कंगना रनौत, बोली- दीपिका, रानी मुखर्जी को I

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. 17 जनवरी को एक्ट्रेस की फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अभिनेत्री विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपने मुखर विचारों के लिए भी पहचानी जाती हैं, जिस पर अक्सर बहस और चर्चा छिड़ जाती है. अब उन्होंने इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं महाकुंभ गर्ल मोनालिसा की तस्वीर शेयर कर उनकी खूबसूरती की तारीफ की है.
मोनालिसा की खूबसूरती की फैन हुई कंगना रनौत कंगना रनौत को शायद मोनालिसा की खूबसूरती और उनका स्कीन कलर काफी भा गया. इसलिए तो उन्होंने इंटरनेट सेंसेशन की एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और कलर चेंज करवाने वालों पर कटाक्ष किया. उन्होंने लिखा, “यह युवा लड़की मोनालिसा अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए इंटरनेट सेंसेशन बन गई है. हालांकि जो लोग उसकी फोटो लेकर या फिर इंटरव्यू करके उसे परेशान कर रहे हैं, उससे मुझे नफरत हो रही है, लेकिन मैं मदद नहीं कर सकती हूं. 
गोरी दिखने वाली एक्ट्रेसेस को क्या बोली कंगना रनौत कंगना ने आगे कहा कि मैं यह भी सोचती हूं कि क्या अब ग्लैमर वर्ल्ड में डार्क और डस्की भारतीय टोन की महिलाएं बची हैं? क्या लोग यंग एक्ट्रेसस को वैसे प्यार करते हैं, जैसे अनु अग्रवाल, काजोल, बिपाशा, दीपिका या रानी मुखर्जी को करते थे? सारी एक्ट्रेसस अब इतनी गोरी क्यों दिखने लगी हैं, वो लोग भी जो अपनी जवानी के दिनों में डार्क थीं? लोग जैसे मोनालिसा को पसंद कर रहे हैं, वैसे न्यूकमर्स को क्यों नहीं करते? क्या आजकल लेजर और ग्लूटाथिऑन के इंजेक्शन लगवाए जा रहे है?’
इमरजेंसी में कंगना आई थी नजर
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को आखिरी बार ‘इमरजेंसी’ में देखा गया था, इस फिल्म का उन्होंने निर्देशन भी किया था. इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी. यह बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसमें महज 17.33 करोड़ का कलेक्शन किया I 

झारखंड से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस पर पथराव, कई श्रद्धालु घायल, भगदड़ के बाद सोनभद्र में रोकी गयी हैं बसें I

झारखंड के गुमला जिले से महाकुंभ (प्रयागराज) जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पर पथराव हुआ है. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के समीप पथराव की घटना हुई है. इससे गुमला की गोल्डन बस का शीशा टूट गया है. कई श्रद्धालुओं को चोट लगी है. इनमें एक श्रद्धालु को गंभीर चोट लगी है, परंतु इलाज के बाद सभी की स्थिति ठीक है. महाकुंभ में भगदड़ की सूचना के बाद गुमला से कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बस को सोनभद्र के समीप रोक दिया गया है. श्रद्धालु मंगलवार की रात से सोनभद्र के पास फंसे हुए हैं.
बस पर पथराव की जानकारी देतीं श्रद्धालु विद्या मिश्रा रात में बस पर किया गया हमला-विद्या मिश्रा गुमला से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु विद्या मिश्रा ने बताया कि गुमला से एक बस में 60 श्रद्धालु महाकुंभ के लिए जा रहे हैं, लेकिन सोनभद्र के समीप मंगलवार की रात को कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया. इससे कई लोगों को चोट लगी है. एक श्रद्धालु का पैर कट गया है. मिर्जापुर जाने वाली सड़क के समीप दो दर्जन से अधिक बसों को रोक दिया गया है. इसमें गुमला और छत्तीसगढ़ की कई बसें हैं. जिसमें श्रद्धालु बैठे हैं. सभी श्रद्धालु महाकुंभ जाने की अनुमति मांग रहे हैं, परंतु महाकुंभ में भगदड़ के बाद बसों को आगे जाने नहीं दिया जा रहा है.
पथराव के बाद डरे-सहमे हैं बस यात्री विद्या मिश्रा ने बताया कि पथराव के बाद से बस यात्री डरे-सहमे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश की सरकार से मांग की है कि श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाए. इसके साथ ही जिन असामाजिक तत्वों ने गाड़ी पर पथराव किया है. उसकी भी उत्तर प्रदेश सरकार जांच कराते हुए कार्रवाई करे.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, सीएम हेमंत ने बापू वाटिका में प्रतिमा को किया नमन I

 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महात्मा गांधी की 30 जनवरी को मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। हेमंत सोरेन ने महात्मा गांधी सहित देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि शहीद दिवस उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों को याद करने का अवसर है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इन वीर बलिदानियों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता। भारत की आजादी के लिए महात्मा गांधी जी के अतुलनीय योगदान को याद करते हुए साय ने कहा कि गांधीजी ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के माध्यम से भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गांधी जी के विचार आज भी दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करते हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम सभी गांधी जी के बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का प्रण लें और राष्ट्र के विकास में योगदान दें।
Mahatma Gandhi's death anniversary, CM Hemant paid tribute to the statue in Bapu Vatika  Chief Minister Hemant Soren paid tribute to Mahatma Gandhi on his death anniversary by offering flowers to his statue at Bapu Vatika in Morhabadi on January 30. Paying tribute to the immortal martyrs of the country including Mahatma Gandhi, Hemant Soren has said that Martyrs' Day is an occasion to remember all those freedom fighters and revolutionaries who sacrificed their lives for the country. The debt of these brave martyrs can never be repaid. Recalling the incomparable contribution of Mahatma Gandhi to India's independence, Say said that Gandhiji played an important role in getting India independence through truth, non-violence and Satyagraha. Gandhiji's thoughts still inspire people around the world. Chief Minister Hemant Soren said that we all should pledge to follow the path of truth and non-violence shown by Gandhiji and contribute to the development of the nation.