गणतंत्र दिवस के 76 वां वर्षगांठ पर सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत मुरूप के अर्जुन पुस्तकालय प्रांगण में राष्ट्रीय तिरंगा झंडा अध्यक्ष हेमसागर प्रधान द्वारा फहराया गया और झंडे को सलामी दी गई।
इसके बाद उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस भारत गणराज्य का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन ही संविधान लागू किया गया । उन्होंने आगे बताया कि भारत के संविधान का अध्ययन करने से हम अपने कर्तव्य व अधिकार को जान सकेंगे। आगे उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए बच्चों को खूब पढ़ने व लिखने की बात कही। इस अवसर पर राष्ट्रगान गाया गया, वहीं भारत के महापुरुषों के जय जय कार नारे लगाए गए।
मौके पर मध्य विद्यालय मुरुप के प्रभारी शिक्षक श्रीकांत किस्कू, सहायक शिक्षक सेमल प्रमाणिक, धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षिका शांति बेरा, मीरावती महतो एवं अर्जुन पुस्तकालय मुरुप के शिबू, आशीष, विकास, मृत्युंजय, धनंजय, समीर, अमीर , संतोष, ललित समेत सैकडों बच्चे बच्चियाँ उपस्थित थे।