खरसावां प्रखंड के आमदा पंचायत के निवासी श्री सुधीर मंडल को दिल्ली के अतिथि भवन सभागार में Sandip Ghosh publisher Outlook magazin द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। श्री सुधीर मंडल जी को यह सम्मान झारखंड राज्य के समाजसेवी एवं एक प्रतिष्ठित व्यवसाय की क्षेत्र में पहचान के लिए दिया गया।
श्री सुधीर मंडल ने विभिन्न सामाजिक संस्थान में महत्वपूर्ण योगदान देने को लेकर सम्मानित किया गया है।sandip Ghosh publisher Outlook magazin द्वारा सम्मानित किए जाने पर श्री सुधीर मंडल कोmaa akarshani विकास समिति ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य ने शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है
साथ में खरसावां के युवा वर्ग एवं लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।