Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Sunday, January 26, 2025

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के दोनों कैंपस में 76वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस काफ़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । माननीय कुलपति महोदया प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने पहले सिदगोड़ा और फिर बिष्टुपुर कैंपस में ध्वजारोहण करते हुए तिरंगे को सलामी दी ।इसके बाद बी.एड , एनसीसी , एनएसएस की छात्राओं एवं एजेंसी कर्मियों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया । तत्पश्चात इस अवसर पर माननीय कुलपति ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाइयां प्रेषित करते हुए संविधान की प्रस्तावना की शुरुआत " हम भारत के लोग " कथन की महत्ता को रेखांकित करते हुए अपने अधिकार से पहले कर्तव्य के प्रति सचेत होने की आवश्यकता को महत्त्वपूर्ण बताया । साथ ही भारत के संविधान को गढ़ने में तत्कालीन विदुषी महिलाओं की भागीदारी को सहर्ष रेखांकित किया । इसी कड़ी में माननीय कुलपति महोदया ने विश्विद्यालय की उपलब्धियों एवं विकास की प्रक्रिया को संदर्भित करते हुए इसकी नींव को मजबूत बताया और भविष्य में इसी रफ्तार के साथ आगे बढ़ने की कामना की । आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस , डिजिटल मार्केटिंग बायोटेक , प्लांट इश्यू कल्चर , गिटार और कथक आदि कोर्स की शुरुआत और उसकी व्यवस्थित प्रगतिशीलता का परिचय भी दिया । साथ ही समय पर प्रत्येक परीक्षाएं एवं दूसरे दीक्षांत समारोह होने की बात को भी सहर्ष बताया । सिंहभूम जैसे जनजातीय क्षेत्र में सबर छात्राओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए इतिहास (आनर्स) में नि:शुल्क शिक्षा एवं छात्रावास की सुविधाएं प्रदान की गई हैं । 
नए कैंपस के सुचारू रूप से प्रगतिशीलता को रेखांकित किया और इस क्रम में पूरे विश्विद्यालय परिवार को एक साथ कदम से कदम मिला कर चलने के लिए बधाई दी । सिदगोड़ा में नौ नए भवन के निर्माण के जल्द शुरू होने की सूचना दी । माननीय कुलपति महोदया ने इस बात को सहर्ष बताया कि पिछले वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली में कैडेट अनमोल परी मिश्रा का चयन बेस्ट कैडेट के लिए किया गया तथा इस वर्ष 2025 में चांदमणि प्रधान एवं हेमंती पातर का चयन 26 जनवरी नई दिल्ली के राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के लिए किया गया है । यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम भूटान 2024 के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर कैडेट्स का चयन किया जाता है जिसमें सीनियर अंडर ऑफिसर अनमोल परी का चयन किया गया । द्वितीय दीक्षांत समारोह में अर्थशास्त्र की शिक्षिका स्वर्गीय रेखा झा के सम्मान में अर्थशास्त्र की टॉपर छात्रा को प्रत्येक दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक एवं एक लाख रु की राशि से सम्मानित किया जाएगा । विश्विद्यालय के निरंतर विकास के लिए सभी शिक्षकगण , शिक्षकेतर कर्मियों एवं छ्त्राओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए सभी की सराहना की । अपने उद्‌बोधन के अंत में मनोज मुंतशिर की पंक्तियों के द्वारा अपने वक्तव्य को विराम दिया ।
धन्यवाद ज्ञापन में कुलसचिव श्री राजेंद्र जायसवाल ने माननीय कुलपति महोदया को हमारे अभिभावक के रूप में संबोधित करते हुए हार्दिक अभिवादन प्रेषित किया ।
इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमें सम्मिलित प्रस्तुतिकर्ताओं ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से देश की विविध संस्कृतियों में सामंजस्य स्थापित कर सौहार्द्रता का परिचय दिया । कार्यक्रम की शुरुआत संगीत विभाग द्वारा पारंपरिक संगीत के मनमोहक गायन द्वारा हुई । इसके बाद डॉ. शालिनी प्रसाद के निर्देशन में मास कम्युनिकेशन की छात्राओं के द्वारा नृत्य कला के माध्यम से तिरंगे के गौरव और महत्त्व को दर्शाया गया । इसी कड़ी में हॉस्टल की छात्राओं ने भीमराव अंबेडकर के अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए संविधान में संदर्भित हर प्रकार के अन्याय के खिलाफ़ समता, अधिकार और कर्त्तव्य की भावना से परिपूर्ण नाटक की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गईं । इसके बाद एनएसएस की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया । इसी दौरान विश्विद्यालय के उपलब्धि प्राप्तकर्त्तार्ओं का हार्दिक अभिवादन किया गया ।
38 वें अखिल भारतीय विश्विद्यालय युवा महोत्सव (2024-25) के लिए अंग्रेज़ी विभाग की बिंगसती दत्ता का कथक नृत्य के लिए , अनमोल परी मिश्रा को यूथ एंबेसेडर टू भूटान इन यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए , नेहा कुमारी की योगा , तनुश्री दत्ता को कराटे के लिए कुलपति महोदया के द्वारा सम्मानित किया गया । इसके बाद बी.एड छात्राओं द्वारा लघु नाटिका की प्रस्तुति की गई जिसका निर्देशन श्रीमती सुधा दीप ने किया था। इस लघुनाटिक में भगत सिंह के वीरता से परिपूर्ण जीवन , महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन के माध्यम से स्वतंत्रता प्राप्ति की संघर्षपूर्ण यात्रा का अत्यंत सजीव प्रदर्शन किया । इस प्रदर्शन के कारुणिक अंत ने हमें भगत सिंह के प्रति सम्मान और भावनात्मकता से भर दिया । इसके बाद बी.एड की छात्राओं ने अपनी नृत्य कला के माध्यम से नारी सशक्तिकरण को उद्घाटित करते हुए देश निर्माण में उनके निरंतर योगदान को सम्मानित किया । इसी कड़ी में बी.पी.एड. की छात्राओं ने भी बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को भावाविभोर किया । इसके बाद एनसीसी की छात्राओं के द्वारा सरहद पर तैनात वीर जवानों के बलिदान और अतुलनीय योगदान की कहानी को अत्यंत जीवंतता के साथ प्रस्तुत किया । इसके साथ ही संगीत विभाग के अध्यक्ष डॉ. सनातन दीप ने अपने गीत से सभी को देश प्रेम की भावना से भर दिया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के सम्मानपूर्वक गायन द्वारा हुआ ।
इस समारोह में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा , कुलसचिव राजेंद्र जायसवाल , मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार साहू , वित्तीय पदाधिकारी डॉ. जावेद अहमद , परिक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रह्मण्यम , डॉ० अन्नपूर्णा झा, डॉ० सलोमी कुजूर, डॉ रत्ना मित्रा, डॉ रिजवाना परवीन सभी संकायाध्यक्ष , सभी विभाग के अध्यक्ष , अन्य सभी शिक्षकगण , शिक्षकेतर कर्मी एवं छात्राएं उपस्थित थें । मंच संचालन स्रुश्री श्रेया गुहा एवं अनमोल परी मिश्रा ने किया ।

पत्रकारों की उपस्थिति में प्रेस क्लब के संरक्षक संतोष कुमार ने झंडोत्तोलन किया

सरायकेला: प्रेस क्लब में संरक्षक ने किया झंडोत्तोलन
सरायकेला: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरायकेला- खरसावां संपूर्ण जिला गणतंत्रमय बना रहा. जहां हर एक व्यक्ति देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखा. इसे लेकर सरायकेला स्थित प्रेस क्लब में समारोह पूर्वक झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिले भर के पत्रकारों की उपस्थिति में प्रेस क्लब के संरक्षक संतोष कुमार ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी. 
इस अवसर पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय के एसएमपीओ नंदन उपाध्याय उपस्थित हुए. इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाते हुए उपस्थित बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया गया. मौके पर सभी ने राष्ट्र एवं समाज निर्माण के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाने और नशा मुक्त समाज बनाने का सामूहिक संकल्प लिया. झंडोत्तोलन कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के महासचिव मोहम्मद रमजान अंसारी ने किया. कार्यक्रम में प्रमोद सिंह, विपिन वार्ष्णेय, के दुर्गा राव, विजय साव, अजय महतो, सुमन मोदक, सुमित सिंह, दयाल लायक, कुणाल कुमार, विपिन वार्ष्णेय सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे.