Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Friday, January 24, 2025

दो दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल महाकुंभ में शामिल हुए माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई

खरसावां प्रखंड के गोन्डपुर हैलीपैड मैदान में मां आर्कषिणी खेल विकास समिति द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर दो दिवसीय नेताजी नॉक आउट फुटबॉल कप-2025 का आयोजन किया गया

इस प्रतियोगिता का खरसावां विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई जी एवं पूर्व केंद्र मंत्री अर्जुन मुंडा जी की धर्मपत्नी श्रीमती मीरा मुंडा जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव,जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा,जिला संगठन सचिव कालिया जामुदा,पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय,विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव,विजय महतो,प्रमोद मिश्रा,भावेश मिश्रा, एवं समिति के सदस्यों के साथ काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

Honorable MLA Shri Dashrath Gagarai participated in the two-day knock-out football Maha Kumbh.


On the birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose, a two-day Netaji Knock Out Football Cup-2025 was organized by Maa Arkshini Sports Development Committee at Gondpur Helipad Ground in Kharsawan Block.


This competition was inaugurated by the Honorable MLA of Kharsawan Assembly Constituency, Shri Dashrath Gagrai Ji and the wife of former Union Minister Arjun Munda Ji, Smt. Meera Munda Ji, after getting introduced to the players.


On this occasion, District President Uday Singhdev, District Council President Sonaram Bodra, District Organization Secretary Kalia Jamuda, former MLA Mangal Singh Soy, MLA representative Anoop Singhdev, Vijay Mahato, Pramod Mishra, Bhavesh Mishra, and a large number of spectators were present along with the members of the committee.

Thursday, January 23, 2025

खरसावां में आजसू पार्टी की बैठक: प्रखंड समिति गठन के लिए संयोजक मंडली का गठन, 9 फरवरी को अगली बैठक निर्धारित

आज दिनांक 23/1/2025 को प्रखण्ड खरसावां के मां aakarsheanhi गेस्ट हाउस में आजसू पार्टी का बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता आजसू पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री प्रेम महतो ने किया। बैठक में कमेटी विस्तार हेतु चर्चा की गई 
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित हुए थे। आजसू पार्टी केन्द्रीय समिति सचिव श्री सत्यनारायण महतो सरायकेला खरसावां जिला के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष श्री राम रतन महतो ST मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री दिनेश हांसदा 
बैठक में सर्वसम्मति से एक संयोजक मंडली का गठन किया गया 
संयोजक मंडली में 
1. भोला नाथ प्रधान
2. प्रेम महतो 
3. कपिल महतो
4. सूरज महतो
5. गेंदा लाल प्रधान आदि
आजसू पार्टी का प्रखण्ड समिति गठन के लिए तिथि और स्थान तय की गई।
आगामी दिनांक 9/2/2025 को प्रखंड खरसावां के IB में रखी गई है समय दो बजे बैठक में उपस्थित सत्यनारायण महतो रामरतन महतो दिनेश हांसदा दिनेश कुमार महतो अंगूर महतो भोला नाथ प्रधान कपिल कुमार महतो प्रेम कुमार महतो सूरज कुमार महतो गेंदालाल प्रधान शिवा प्रधान आदि बैठक को सम्बोधित करते हुए आजसू पार्टी के सरायकेला खरसावां जिला के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष श्री राम रतन महतो ने कहा कि हमारे झारखंड प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी झारखंड प्रदेश के बहु बेटियों को मैया सम्मान योजना के नाम से महीना में दो हजार पांच सौ रुपए देकर सलाह दे रहे है कि इन रुपयों से मुर्गा मुर्गी खरीद कर परिवार को आगे बढ़ाया जा सकता है और दूसरी तरफ दूसरे प्रदेश के बहु बेटियों को झारखंड में सरकारी नौकरी देकर महीना साठ से सत्तर हजार का सम्मान दे रहे हैं है ना कमाल का झारखंड सरकार बैठक को सम्बोधित करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव श्री सत्यनारायण महतो ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार चुनावी वादे को भूल गई है केवल मईया सम्मान योजना का ही आलाप जग रही हैं बाकी वादे को हंसिए पर रख दी गई हैं झारखंड के पढ़े लिखे नौजवान रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश पलायन कर रहे है

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालयमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं. जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती के अवसर पर नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत दीप प्रजवल्लन के साथ की गई। नेताजी सुभाष के जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन वक्तव्य में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि ने कहा *" नेताजी का वक्तित्व भारत के इतिहास में एक विशिष्ट पहचान रखता हभारत के स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को याद रखना ना केवल हम सबका मौलिक कर्तव्य है बल्कि हमरी वर्त्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी यह नितांत आवश्यक है कि वो नेताजी के विषय में अधिक से अधिक जाने और उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करें।
कार्यक्रम के अगले चरण में स्वागत नृत्य के माध्यम से विद्यार्थियों ने सभागार में उपस्थित दर्शकों के सामने देशभक्ति से भरे ओजपूर्ण भावनाओं का प्रदर्शन किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने नेताजी की जीवनी पर आधारित नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से नेताजी के व्यक्तित्व, उनके त्याग और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके व्यापक योगदान और आजाद भारत के लोगों के लिए उनके दृष्टिकोण को रेखांकित किया। नेताजी की जीवनी पर ही आधारित विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा बनाए गए वृत्त चित्र की फिल्म स्क्रीनिंग की गई। कार्यक्रम में काव्य पाठ, एक्सटेम्पोर और पोस्टर प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्रथम सत्र के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतियोगिताओं में विजयी हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का आधिकारिक समापन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, प्रति कुलपति प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मोईज़ अशरफ, अकादमिक अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, अनुशासन विभाग के अधिष्ठाता,प्रो. नाज़िम खान, विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों की सूची:
काव्य पाठ प्रतियोगिता
प्रथम: मंतशा मसीह ( बी.ए अंग्रेजी संकाय)
द्वितीय: हर्षिता कुमारी( बी.ए मास कॉम)
तृतीय: लक्ष्मी गुप्ता( एलएलबी)
एक्सटेम्पोर
प्रथम: सनोज कुमार पॉल( बीबीए एलएलबी)
द्वितीय: सॉम्या शाह( बी.ए अंग्रेजी संकाय)
तृतीय: लक्ष्मी कुमारी ( बी.ए अंग्रेजी संकाय)
पोस्टर प्रदर्शनी
प्रथम: विभा महतो( बीबीए)
द्वितीय: श्रुति पॉल (एमबीए)
तृतीय: आयुष (बीटेक)