Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Wednesday, January 22, 2025

कर्नाटक के येल्लुवर में बड़ा सड़क हादसा, 10 की मौत, 20 घायल

 राज्य से एक बड़ी खबर आई है.यहां सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई है. बुधवार की सुबह यह हादसा हुआ है.एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है.यह हादसा राज्य के येल्लूवर से आई है.
जानिए इस बड़े सड़क हादसे के बारे में कर्नाटक जिले के येल्लूवर से यह खबर आई है. सब्जी लदे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई. 20 लोग घायल हुए हैं. यह ट्रक सावनूर से येल्लूवर जा रहा था. इस पर सब्जी लदी हुई थी. ट्रक पर सब्जी विक्रेता थे जो सब्जी बेचने के लिए येल्लुवर जा रहे थे.
जिले के एसपी एम नारायण के अनुसार घाटी क्षेत्र से गुजरते हुए ट्रक एक दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में खाई में जा गिरा. नौ लोगों की मौत तो घटना स्थल पर ही हो गई. 20 लोग घायल हो गए. घायल में से एक की मौत इलाज के दौरान हो गई….

निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल को बड़ी राहत: 851 दिन बाद निलंबन समाप्त

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 851 दिन बाद जमानत पाने वाली पूजा सिंघल का निलंबन सरकार ने समाप्त कर दिया है। अब वे कार्मिक विभाग में योगदान देंगी।
Suspended IAS Officer Pooja Singhal Gets Major Relief: Suspension Revoked After 851 Days
Suspended IAS officer Pooja Singhal, who was granted bail in a money laundering case after 851 days, has had her suspension revoked by the government. She will now resume duties in the Personnel Department.


Tuesday, January 21, 2025

पुष्पा 2 की कामयाबी को क्या दोहराएगी यश, प्रभास और रजनीकांत की ये पैन इंडिया फिल्में

 साल रिलीज हुई पुष्पा 2 द रूल का शोर नए साल में भी टिकट खिड़की पर जारी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म दंगल के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ेगी या नहीं. यह चर्चा इनदिनों जोरों पर है. इसके साथ ही यह बातें भी शुरू हो गयी है कि इस साल यानी 2025 में क्या साउथ की कुछ खास पैन इंडिया फिल्में इस कीर्तिमान को दोहरा पाएंगी. आइये जानते हैं कुछ खास पैन इंडिया फिल्मों के बारे में जिनसे टिकट खिड़की पर जबरदस्त पैसों की बारिश होने की उम्मीद है.
टंडेल
अभिनेता नागा चैतन्य के करियर की यह पहली पैन इंडिया फिल्म होगी.इस फिल्म में नागा चैतन्य के साथ साईं पल्लवी की जोड़ी बनी है.यह एक रोमांटिक फिल्म होगी. फिल्म सिनेमाघरों में वैलेंटाइन वीक यानी 7 फरवरी को रिलीज होगी।इस फिल्म के निर्देशक कार्तिकेय 2 फेम चंदू मोंडेती हैं.
हरिहर वीरा मल्लू
इस फिल्म का टीजर 2024 में रिलीज किया गया था,लेकिन यह फिल्म इस साल 28 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसकी वजह फिल्म के अभिनेता पवन कल्याण हैं, जिनकी राजनीति मसरूफियत की वजह से फिल्म की रिलीज टलती जा रही थी.17 वीं शताब्दी पर फिल्म की कहानी आधारित है. फिल्म में अभिनेता बॉबी देओल क्रूर मुग़लिया शासक के तौर पर दिखेंगे, जबकि पवन कल्याण गरीबों के मसीहा की भूमिका में होंगे.
राजा साहब
पैन इंडिया के लोकप्रिय अभिनेताओं में शुमार अभिनेता प्रभास की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म राजा साहब में नजर आएंगे.यह फिल्म 8 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन की भी अहम भूमिका है. फिल्म का निर्देशन और लेखन मारुति ने किया है.
घाटी
बाहुबली फिल्म में देवसेना के किरदार से सभी के दिलों पर राज करने वाली साउथ अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी की आगामी फिल्म घाटी 18 अप्रैल को रिलीज होगी. इस फिल्म में वो एक घाटी की रानी की तरह दुश्मनों के छक्के छुड़ाती नजर आएंगी. फिल्म घाटी में अनुष्का शेट्टी के हाव भाव से उनका किरदार काफी गुस्से वाला और रहस्यमयी नजर आ रहा है.इस फिल्म का निर्देशन और लेखन कृष जगरलामुदी ने किया है.फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट के बैनर तले राजीव रेड्डी और साई बाबू जगरलामुदी द्वारा निर्मित इस फिल्म को यूवी क्रिएशंस द्वारा प्रस्तुत किया गया है. 
कुली
मास्टर, विक्रम और कैथी जैसी फिल्मों के निर्देशक लोकेश कनगराज की नए साल में कुली रिलीज होगी.इस फिल्म का चेहरा थलाइवा रजनीकांत होंगे. फिल्म की स्टारकास्ट में नागार्जुन, श्रुति हसन और उपेंद्र का नाम भी शामिल है.खास बात है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में आमिर खान के भी कैमियो की बात सामने आयी है. सोने की तस्करी की कहानी वाली यह फिल्म सिनेमाघरों में 1 मई को दस्तक देगी.
रेट्रो
साउथ सुपरस्टार सूर्या की बीते साल पैन इंडिया रिलीज फिल्म कंगुवा भले ही दर्शकों को खास पसंद नहीं आयी थी, लेकिन अभिनेता सूर्या इस साल भी पैन इंडिया फिल्म रेट्रो के साथ अपनी दावेदारी दर्शाते नजर आएंगे. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसमें सूर्या का किरदार अपने अपराध से जुड़े अतीत को छोड़कर नयी जिंदगी का वादा करता है. इस फिल्म में अभिनेता सूर्या के साथ पूजा हेगड़े की जोड़ी बनी है.फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ठग ऑफ लाइफ
मणिरत्नम निर्देशित फिल्म ठग ऑफ लाइफ गैंगस्टर ड्रामा है.यह फिल्म अभिनेता कमल हसन की 234 फिल्म होगी. इसको लेकर भी काफी चर्चा है.इस फिल्म की पटकथा भी उन्होंने लिखी है. फिल्म में जयम रवि, तृष्णा कृष्णम और ऐश्वर्या लक्ष्मी की भी अहम भूमिका है.
थलापति 69 
इस फिल्म की चर्चा काफी समय से है क्योंकि सुपरस्टार थलपति विजय की यह आखिरी फिल्म होगी. इस फिल्म के बाद वह पूरी तरह से राजनीति पर फोकस करेंगे.इस फिल्म में विजय के अलावा बॉबी देओल और पूजा हेगड़े की भी अहम भूमिका होगी. फिल्म का निर्देशन विनोद कर रहे हैं. यह फिल्म अक्टूबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
केडी डी डेविल
प्रेम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ध्रुव सरजा मुख्य भूमिका में हैं.इसके अलावा संजय दत्त की भी अहम् भूमिका होगी. इस फिल्म से नोरा फतेही कन्नड़ फिल्मों में अपने अभिनय की शुरुआत करेंगी. यह फिल्म 1970 के बेंगलुरु में अंडरवर्ल्ड की दहशत कहानी को दर्शाएगा. 
सालार 2
सालार पार्ट 1 दिसंबर 22 साल 2023 में रिलीज हुई थी. उस साल की सफल फिल्मों में शुमार सालार 2 का इन्तजार इस साल खत्म हो जाएगा. इस फिल्म के अभिनेता सुकुमार ने खुद इस बात की जानकारी दी कि 2025 तक सालार 2 रिलीज होगी .उन्होंने बताया था कि इस बार पिछली फिल्म के मुकाबले और ज्यादा जबरदस्त एक्शन होगा. फिल्म में अहम् भूमिका अभिनेता प्रभाष की है. ये फिल्म मूल रूप से दो दोस्तों की कहानी है, जो बाद में दुश्मन बन जाते हैं.
टॉक्सिक
केजीएफ फेम अभिनेता यश की फिल्म टॉक्सिक के फर्स्ट लुक को उनके जन्मदिन यानी 8 जनवरी को रिलीज किया गया था. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म पीरियड ड्रामा फिल्म होगी.जो ड्रग कार्टेल पर आधारित होगी. यह अभिनेता यश के करियर की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है.फिल्म में नयनतारा, हुमा कुरैशी, कियारा आडवाणी के होने की भी बात सामने आयी है.फिल्म 25 दिसंबरग को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

कुडमी समाज द्वारा सांडेबुरू गाँव में फ़ुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित ,विजेता टीम हुए पुरस्कृत

खरसावां प्रखण्ड अन्तर्गत सांडेबुरु के कुडमी समाज द्वारा गाँव के खेलकूद मैदान पर एक दिवसीय पुरुष फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया और शानदार फुटबॉल खेल का प्रदर्शन किया। इस खेल प्रतियोगिता में महतो क्लिनिक के संचालक सह चिकित्सक डाॅ जगदीश प्रसाद महतो एवं डाॅ सदानंद महतो, समाजसेवी दिनेश कुमार महतो समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। उनलोगों ने खेल का आनंद लिया और खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी खेल क्षमता की सराहना की। विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए डाॅ जगदीश प्रसाद महतो ने कहा कि आज के मैच ने साबित कर दिया कि क्षेत्र के खिलाडी किसी से कम नहीं है। यहाँ के युवा प्रतिभाओं में अपार क्षमता है,बल्कि उन्हें निखारने की जरूरत है। इस प्रतियोगिता में विजय हुए फ़ुटबॉल टीम एस एस सी क्लब लोकड़बाद को प्रथम पुरस्कार राशि 30000/- रू, नो टेंशन नवाडीड को द्वितीय पुरस्कार राशि 20000/- रु, जय माँ पाउडी पारलबादी को तृतीय पुरस्कार राशि 12000/- रु, एस एम लक्की उत्तमडीह ,तिरंगा क्लब चेलाबेड़ा, एफ सी रोलाडीह को क्रमश चौथा, पांचवां एव छठा पुरस्कार राशि 9000/-रु 9000/- रु दिया गया। उक्त खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति कुडमी समाज के चतुर्भुज महतो, सतीश महतो, श्रीवास्तव महतो, दीपक महतो, राजेश महतो, नीरज महतो, विश्वजीत महतो आदि का सहयोग सारानीय रहा।

दोषी को मिले मौत की सजा’, निचली अदालत के फैसले के खिलाफ HC जाएंगी ममता बनर्जी

आरजी कर मामले में सियालदाह कोर्ट के फैसले से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुश नहीं हैं. उन्होंने दोषी को मौत की सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि वो निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में गुहार लगाएंगी.
आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषी करार दिये गए शख्त को आजीवन कारावास की सजा से ममता बनर्जी खुश नहीं हैं. उन्होंने मौत की सज की मांग की है. उन्होंने फैसले पर असंतोष जताते हुए सोशल मीडिया में लिखा है कि आरजी कर में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामले में फैसले को देखकर मैं स्तब्ध हूं. उन्होंने लिखा है कि अदालत के फैसले से पता चलता है कि यह दुर्लभतम मामला नहीं है. मैं आश्वस्त हूं कि यह वास्तव में दुर्लभतम मामला है जिसमें मृत्युदंड की मांग की गई है. निर्णय इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंच सकता है कि यह दुर्लभतम से दुर्लभतम मामला नहीं है?
हाई जाने की सीएम ममता ने कही बात
सीएम ममता बनर्जी ने यह भी लिखा है कि लिखा कि हम इस सबसे भयावह और संवेदनशील मामले में मृत्युदंड चाहते हैं और इस पर जोर देते हैं. उन्होंने लिखा कि बीते तीन से चार महीनों में हम ऐसे अपराधों में दोषियों के लिए मृत्युदंड या अधिकतम सजा सुनिश्चित करने में सक्षम हुए हैं. तो फिर इस मामले में मृत्युदंड क्यों नहीं दिया गया? उन्होंने लिखा कि मैं दृढ़ता से महसूस करती हूं कि यह एक जघन्य अपराध है जिसके लिए मृत्युदंड की जरूरत है. उन्होंने यह भी लिखा है कि हम इस फैसले के खिलाफ हम अब हाई कोर्ट में दोषी को फांसी की सजा की गुहार लगाएंगे.’
कोर्ट ने दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले साल अगस्त महीने में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और बाद में उसकी हत्या के मामले में शनिवार को दोषी संजय रॉय को को सियालदह की अदालत ने सोमवार को मृत्यु तक कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने मृत्युदंड के अनुरोध को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह मामला दुर्लभ में से दुर्लभतम अपराध की श्रेणी में नहीं आता. सियालदह की अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जस्टिस अनिर्बान दास ने शनिवार को रॉय को पिछले वर्ष नौ अगस्त को अस्पताल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के खिलाफ किये गए जघन्य अपराध के मामले में दोषी ठहराया था. इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया था और पश्चिम बंगाल में लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन हुए.  मुआवजा देने का निर्देश इसके अलावा अदालत ने समय रॉय पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. साथ ही राज्य सरकार को मृतक चिकित्सक के परिवार को 17 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है. जस्टिस दास ने कहा कि सीबीआई ने दोषी को मृत्युदंड देने का अनुरोध किया. बचाव पक्ष के वकील ने गुहार लगाई है कि मृत्युदंड के बजाय कारावास की सजा दी जाए. यह अपराध दुर्लभतम श्रेणी में नहीं आता है. न्यायाधीश ने रॉय से कहा कि मैं आपको आजीवन कारावास की सजा सुना रहा हूं, अर्थात आपके जीवन के अंतिम दिन तक कारावास में रहना होगा. यह सजा पीड़िता के साथ दुष्कर्म के दौरान उसे चोट पहुंचाने के लिए है, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई. रॉय को भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 66 और 103 (1) के तहत दोषी ठहराया गया था.

चलती ऑटो से उठने लगा धुआं, कूद कर भागे यात्री

दुकानदारों ने पानी फेंक कर ऑटो को आग लगने से बचाया बोकारो. तुपकाडीह-जैनामोड़ मुख्य सड़क के खुंटरी पानी टंकी के पास रविवार को एक चलते ऑटो से अचानक धुआं उठने से उसमें सवार यात्रियों के बीच खलबली मच गयी. आनन-फानन यात्रियों ने ऑटो से कूदकर अपनी जान बचायी. वहीं नजदीकी होटल वाले ने तत्परता दिखाते हुए पानी फेंक कर ऑटो में आग लगने से बचाया. ऑटो तुपकाडीह का बतायी जाती है, जो फुसरो से सवारी लेकर जैनामोड़ जा रहा था. गाड़ी चालक ने बताया कि गाड़ी में शॉर्ट सर्किट होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई थी.
24 वाहनों से वसूले सवा तीन लाख रुपये जुर्माना
राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंड्राजोरा चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग द्वारा रविवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 24 वाहनों से सवा तीन लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. मोटरयान निरीक्षक कमल किशोर के नेतृत्व में चले अभियान में 76 वाहनों की जांच की गयी. इसमें रिफ्लैक्टिव टेप, ओवर लोडिंग व टैक्स फेल होने को लेकर 24 वाहनों पर कार्रवाई की गयी.
टांड़मोहनपुर में दो योजनाओं का हुआ शिलान्यास. जरीडीह प्रखंड की टांड़मोहनपुर पंचायत में रविवार को दो विकास योजनाओं का शिलान्यास मुखिया उर्मिला कुमारी व पसंंस जयंती देवी ने किया. 15वें वित्त योजना अंतर्गत पंचायत के वार्ड संख्या 2 सुनील महतो के घर से मुहल्ले में सड़क के दोनों छोर पर ढक्कन युक्त नाली निर्माण एवं वार्ड-7 में जमुना सिंह के घर से मुकेश कुमार के घर तक पेवर ब्लॉक कार्य की आधारशिला रखी गयी. मौके पर वार्ड सदस्य प्रमिला गोस्वामी, संगीता मिश्रा, विनय लहरी, काजल कुमारी, सुनील महतो, प्रमोद सिंह, भोला महतो, गीता कुमारी, रोहित, अनीता देवी, आरती देवी आदि मौजूद थे.

बोकारो में महिला ने फंदे से लटककर की खुदकुशी, पुलिस ने एक युवक को भेजा जेल

झारखंड के बोकारो जिले में एक महिला ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली है. मृतका की बेटी मेघा ने किशोर कुमार नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
 बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह में सोमवार को 35 वर्षीया महिला गुड़िया देवी ने अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर बालीडीह थाना इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतका की बेटी मेघा कुमारी ने तुपकाडीह के एक युवक पर अपनी मां की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. किशोर कुमार को आरापी बनाया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घर में अकेली थी मृतक घटना के वक्त मृतका घर में अकेली थी. पति नागेन नायक रांची में काम करता है. बेटी मेघा कुमारी कुर्मीडीह की एक दुकान में काम करती है. बेटा सागर ननिहाल में रहता है. घटना की सूचना पर मृतका के पति और पुत्र कुर्मीडीह पहुंचे. मृतका की बेटी मेघा कुमारी ने बताया कि किशोर कुमार नाम के युवक ने फोन कर उसे बताया कि घर जाकर देखो, तुम्हारी मां क्या कर रही है? मेघा भागती हुई घर पहुंची. बाउंड्री का दरवाजा अंदर से बंद था. दीवार फांद कर अंदर गयी. कमरे का दरवाजा खुला था. उसकी मां फंदे से झूल रही थी. आसपास के लोगों की मदद से शव को उतारा गया.
प्लांट में किशोर के साथ काम करती थी मृतका-मेघ मृतका की पुत्री मेघा ने बताया कि उसकी मां प्लांट में आरोपी किशोर कुमार के साथ काम करती थी. दोनों के बीच दोस्ती थी. उसका घर पर आना-जाना था. किशोर कुमार की सूचना पर वह घर पहुंची, तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था. चौखट देखने पर तोड़ा जैसा लग रहा था. उसकी मां की हाइट और कमरे की हाइट से थोड़ी ही कम थी. पैर के नीचे करीब एक डेढ़ फीट का टेबल था. मां का शरीर टेबल और फंदे के बीच लटका पड़ा था.
मृतका और आरोपी के बीच प्रेम संबंध-पुलिस बालीडीह पुलिस के अनुसार मृतका और आरोपी के बीच प्रेम संबंध था. महिला दो दिन पूर्व पारसनाथ पहाड़ किसी के साथ घूमने गयी थी. इस बात पर आरोपी को ऐतराज था. इस बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ था. एक दिन पहले आरोपी युवक को देखने लड़की वाले आए थे. जब मृतका को पता चला कि वह किसी दूसरी लड़की के साथ शादी करने वाला है, तो इस बात पर भी दोनों के बीच विवाद हुआ था.
आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला-नवीन कुमार सिंह बालीडीह इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला लग रहा है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

गरीबी के मामले में झारखंड के पांच जिलों की स्थिति खराब

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण रिपोर्ट 2023 के अनुसार झारखंड में सबसे खराब स्थिति पाकुड़, साहेबगंज, पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार और दुमका जिले की है. पाकुड़ जिले की 49.8 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रही है.
साहेबगंज में 48.45, पश्चिमी सिंहभूम में 47.81, लातेहार में 41.68, दुमका में 37.99 और देवघर की 37.04 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे है.
चतरा जिले की 37.0, गोड्डा में 36.36, गढ़वा में 35.84, खूंटी में 33.38, पलामू में 32.34, सिमडेगा में 31.41, गुमला में 30.76, गिरिडीह में 30.29, जामताड़ा में 28.97 और कोडरमा में 28.21 प्रतिशत आबादी विभिन्न मापदंडों के आधार पर वंचित श्रेणी में शामिल है. हजारीबाग में 26.10, सरायकेला-खरसावां में 23.16, लोहरदगा में 22.71, रामगढ़ में 18.06, धनबाद में 17.09, रांची में 15.80, बोकारो में 15.28 और पूर्वी सिंहभूम जिले की 15.10 आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने के लिए विवश हैं.
नीति आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015-16 में झारखंड में कुपोषण की दर 34.39 प्रतिशत थी, जो 2020-21 में घटकर 23.22 प्रतिशत रह गई. शिशु मृत्यु दर भी 2.74 प्रतिशत से घटकर 1.75 हो गई और मातृत्व स्वास्थ्य की स्थिति में भी सुधार हुआ. शिक्षा के क्षेत्र में भी पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में सुधार देखने को मिला.

CM हेमंत सोरेन बोले, बेजोड़ काम हो, ताकि रिम्स की बने अलग पहचान

 CM हेमंत सोरेन ने रिम्स का एक बेहतर मास्टर री-डेवलपमेंट प्लान शीघ्र तैयार करने को कहा है, ताकि देश में रिम्स की एक अलग पहचान हो सके। जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। CM ने कहा कि रिम्स के री-डेवलपमेंट मास्टर प्लान में सभी हॉस्टल्स को एक जगह, सभी रेजिडेंशियल कंपलेक्स को नॉर्थ ब्लॉक में शिफ्ट करने का प्लान बनाया जाये। वर्तमान में रिम्स के 1600 बेड वाले इनडोर क्षेत्र का रिनोवेशन कर उसे बेहतर लुक दें। वहीं, बेसमेंट क्षेत्र को सील करें, ताकि बार-बार होने वाला वाटर लॉगिंग रोका जा सके। इस मसले को लेकर CM हेमंत सोरेन ने आज अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की। बैठक में रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार एवं मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ हीरेंद्र बिरुआ भी मौजूद थे।
प्रस्तावित आदिवासी कल्याण हॉस्टल्स का काम समय पर पूरा करेंः CM हेमंत सोरेन ने प्रस्तावित आदिवासी कल्याण हॉस्टल्स के टेंडर प्रक्रिया की जानकारी अधिकारियों से ली। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि रांची में दो आदिवासी कल्याण हॉस्टल्स तथा डाल्टनगंज में दो आदिवासी कल्याण हॉस्टल्स का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, इन चारों हॉस्टल्स की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
रांची के विमेंस कॉलेज (साइंस ब्लॉक) परिसर में 525 अनुसूचित जनजाति के छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण होना है, वहीं आदिवासी हॉस्टल कैंपस में 525 छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इसी तरह पलामू के डाल्टनगंज बाईपास रोड रेड़मा में एसटी वर्ग के लिए 525-525 का दो छात्रावास का निर्माण कार्य किया जाना है। हॉस्टल निर्माण का काम एक महीने के अंदर शुरू कर दिया जायेगा। CM ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नवनिर्मित सभी छात्रावासों में बाउंड्री वॉल, सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी, रसोईया, जरूरी फर्नीचर जैसे सभी सुविधायें जरूर से जरूर हो। प्रस्तावित सभी छात्रावास निर्धारित समय सीमा के अंदर बन जाना चाहिये। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाये। समय सीमा और गुणवत्ता में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
विकास की बाधाओं को दूर करें
CM हेमंत सोरेन ने वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के भीतर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी के तहत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों की बाधाओं को दूर करें। वन क्षेत्र में बसे गांवों में बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्य में तेजी लायें। वहीं, मधुबन से पारसनाथ (सिकर) हिलटॉप तक जोड़ने वाली सड़क के पुनर्निर्माण कार्य की बाधाओं को शीघ्र दूर करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है इसके जर्जर होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। CM ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी जरूरी सुविधाओं को पहुंचना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
मीटिंग में CM के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक सत्यजीत सिंह, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव कृपानंद झा, भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के० श्रीनिवासन, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीकी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक शशिकर सामंता, मुख्य वन संरक्षक एसआर नटेश सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद थें।