Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Friday, January 17, 2025

खरसावां में मां दामादिरी देवी की पूजा अर्चना, मेले और खेलकूद प्रतियोगिता में उमड़ी भक्तों की भीड़

खरसावां मैं मां दामादिरी देवी पूजा अर्चना विधि विधान के तहत की गई। माता के दर्शन को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।दामादिरी देवी को पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गई। मां दामादिरी देवी की पूजा अर्चना करने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा एवं दशरथ गागराई भी पहुंचे थे।उन्होंने मां के समक्ष पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस दौरान दामादिरी मेले में हो समाज अखाड़ा द्वारा आयोजित मांगे कार्यक्रम में खरसावां विधायक दशरथ गागराई और समाज के लोग मांदर को थाप पर खूब थिरके। नृत्य कर अपनी भाषा संस्कृति को रक्षा करने का संकल्प अभी लिया। मौके पर गागराई ने कहा कि हमारी संस्कृति है उसको बनाए रखना है। भारत विभिन्नताओं का देश है उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि देश की संस्कृतिक विरासत को दुनिया के सामने हम लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का त्यौहार ऐतिहासिक तथ्यों से जुड़ा है। पुराने जमाने के लोग त्योहारों के माध्यम से अपनी खोज को संस्कार में बदलने का काम किया है। यह त्योहार आपस में खुशी बांटने का है। इधर खरसावां के दामादिरी मैदान में जय मां दामादिरी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खेलकूद के बालक वर्ग की 100 मीटर रेस, बालिका स्पीन रेस,निडिल रेस, लॉन्ग जंप,हाई जंप में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव, विजय महतो, अर्जुन गीप, अनूप सिंह देव, बबलू हेंब्रम, । खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुमंत मोहंती, चंद्रशेखर मोहंती, नीलकंठ मोहंती, दिलीप मोहंती, संदीप मोहंती, हिमांशु मोहंती, मनोज मोहंती, शिवकुमार मोहंती, जिकी मोहंती, अमर मोहंती, देव कुमार मोहंती, गोलू महापात्र, सचिन मोहंती रवि मोहंती, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मेले में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे
In Kharsawan, Maa Damadiri Devi was worshipped, devotees gathered in large numbers in the fair and sports competition.
In Kharsawan, Maa Damadiri Devi was worshipped as per the rituals. A large number of devotees gathered to have darshan of the mother. Damadiri Devi was worshipped and the prosperity of the region was prayed for. Former Chief Minister of Jharkhand Arjun Munda and Dashrath Gagrai also reached to worship Maa Damadiri Devi. They prayed to the mother and prayed for the prosperity of the region. During this, in the Mange program organized by Ho Samaj Akhara in Damadiri fair, Kharsawan MLA Dashrath Gagrai and people of the society danced to the beats of the Mandar. They took a pledge to protect their language and culture by dancing. On the occasion, Gagrai said that we have a culture and we have to maintain it. India is a country of diversity. He said that I am happy that we are taking the cultural heritage of the country to the world. He said that the festival of Makar Sankranti is linked to historical facts. People of the old times have transformed their discoveries into culture through festivals. This festival is for sharing happiness amongst one another. Here, in the sports competition organized by Jai Maa Damadiri Sports at Damadiri ground in Kharsawan, the participants who secured first and second positions were honored with prizes. Talents who secured first and second positions in the boys' 100-meter race, girls' spin race, needle race, long jump, and high jump were honored with prizes. Former MLA Mangal Singh Soy, BJP District President Uday Pratap Singh Dev, Vijay Mahato, Arjun Geep, Anoop Singh Dev, Bablu Hembram, etc were present on the occasion. Sumant Mohanty, Chandrashekhar Mohanty, Neelkanth Mohanty, Dilip Mohanty, Sandeep Mohanty, Himanshu Mohanty, Manoj Mohanty, Shivkumar Mohanty, Jiki Mohanty, Amar Mohanty, Dev Kumar Mohanty, Golu Mohapatra, Sachin Mohanty, Ravi Mohanty, etc. played an important role in making the sports competition a success. A large number of people were present in the fair. 

सैफ अली खान के घर में घुसकर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जब वह सुकून से अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे, तो एक अज्ञात शख्स ने उनके अपार्टमेंट में घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया। मामला चोरी का बताया जा रहा है। इस हमले के बाद बांद्रा पुलिस फिलहाल छानबीन कर रही है।
हमले के बाद सैफ अली खान को मुंबई के बांद्रा में स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान पर ये हमला गुरुवार की रात तकरीबन 2 बजे के आसपास हुआ। उनके घर में एक चोर घुस आया था, जिसने अभिनेता पर 6 बार चाकू से हमला किय। चाकू लगने की वजह से अभिनेता को कई चोटें आई हैं। सैफ अली खान को एक चोट उनकी रीड की हड्डी के पास आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर हैं। 
इस मामले में बांद्रा पुलिस का कहना है कि हमला करने वाला शख्स वारदात के बाद तुरंत ही भाग गया। फिलहाल उस चोर को पकड़ने के लिए बांद्रा पुलिस ने अपनी टीम बनाई है और उसको पकड़ने की कोशिश में लगी है।
Knife attack on Saif Ali Khan at his home, admitted to Lilavati Hospital
A big news story has emerged about Bollywood actor Saif Ali Khan. While he was peacefully sleeping at home with his family, an unknown person broke into his apartment and attacked him with a knife. The incident is being reported as a case of burglary. Following the attack, Bandra police are currently investigating the matter. After the incident, Saif Ali Khan was admitted to Lilavati Hospital in Bandra, Mumbai.
According to reports, the attack on Saif Ali Khan occurred around 2 a.m. on Thursday night. A thief had entered his home and stabbed the actor six times. The knife wounds have caused multiple injuries to Saif, including one near his spinal cord. Reports suggest that Saif Ali Khan is currently undergoing treatment at Lilavati Hospital and is out of danger.
The Bandra police have stated that the attacker fled the scene immediately after the incident. A team has been formed to apprehend the thief, and efforts are underway to capture him.



Thursday, January 16, 2025

खरसावां : प्रखंड के ग्राम मोलाडीह में मकर मिलन समारोह सह टुसू मेला का आयोजन किया गया।

खरसावां : प्रखंड के ग्राम मोलाडीह में मकर मिलन समारोह सह टुसू मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से उपस्थित खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव इस बीच अतिथियों का मेला समिति के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया, साथ ही कई 
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव, ने कहा कि खेल के माध्यम से झारखंड में प्रतिभा बढ़ रही है कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड प्रमुख मनिंद्र जामुदा,प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा,उप मुखिया राजेश महतो,सानो महतो, एवं झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ कई गणमान्य उपस्थित थे।