Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Tuesday, January 21, 2025

RBI की नई गाइडलाइन, अब केवल इन नंबरों से आयेंगे बैंकिंग कॉल

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर अपराधियों को रोकने के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है। RBI ने कहा कि अब बैंकिंग से जुड़े कॉल केवल दो नंबरों से आयेंगे बाकी नंबरों से आने वाले कॉल फर्जी होंगे।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी गाइडलाइन में कहा कि बैंकों को ग्राहकों को लेनदेन संबंधी कॉल के लिए 1600 से शुरू होने वाली सीरीज का ही इस्तेमाल करना होगा। वहीं बैंकों को होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन आदि के प्रमोशन के लिए 140 से शुरू होने वाले सीरीज वाले नंबर से ही कॉल करना है। इसके अलावा अगर किसी अन्य डिजिट से शुरू होने वाले नंबर से फोन आता है तो वह फ्रॉड कॉल होगा।
दूरसंचार विभाग ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट करके कहा कि-” यूजर्स केवल 1600 और 140 नंबरों से आने वाले कॉल्स से सही और फर्जी कॉल की पहचान कर सकते हैं।”

ट्रंप में वैश्विक स्तर पर मौजूदा परिवेश को नया रूप देने की क्षमता- कुमार मंगलम बिड़ला

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हो रही है और उनमें वैश्विक स्तर पर मौजूदा परिवेश को नया रूप देने की क्षमता है, जिसका वैश्विक अर्थव्यवस्था और व्यापार पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा।
बिड़ला ने 2024-25 को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा है कि विनिर्माण के लिए वैश्विक स्तर पर नए सिरे से कदम एक स्वागतयोग्य बदलाव है। यह वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में अधिक मजबूती और विविधीकरण की ओर एक कदम का संकेत है। भारत को अक्सर अपनी औद्योगिक क्षमताओं के लिए कम सराहा जाता है, लेकिन वह इस क्षण का लाभ उठाने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि 2025 में, हमारा यू3 दुनिया यानी अनिश्चितता, अप्रत्याशित और अपरंपरागत दुनिया से सामना होगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि हम एक अनिश्चित दुनिया को गले लगाएंगे लेकिन उससे कोई लड़ाई नहीं होगी।’’ बिड़ला ने कहा, ‘‘…यह बदलाव हमारे युग के विरोधाभास को अच्छी तरह से परिभाषित कर सकता है कि दुनिया संभावनाओं से भरी है लेकिन अस्पष्टता से घिरी हुई है।’’
कभी-कभी, ऐसा महसूस हो सकता है कि सोशल मीडिया पर नई दुनिया को आकार दिया जा रहा है। हालांकि, वास्तविकता रील की तुलना में कहीं अधिक जटिल और परिणामी है। बिड़ला ने कहा, ‘‘एक चीज इस साल को प्रभावित कर सकती है, वह वह ‘टी फैक्टर यानी द ट्रंप फैक्टर।’ उन्होंने कहा, ‘‘इसमें वैश्विक स्तर पर मौजूदा स्थिति को नया रूप देने की क्षमता है, जिसका वैश्विक अर्थव्यवस्था और व्यापार पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा।’’

मौत की सजा हो', आर जी कर मामले में निचली अदालत के फैसले को HC में चुनौती देगी ममता सरकार

आरजी कर मामले में सियालदाह कोर्ट के फैसले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि वह संतुष्ठ नहीं है. उन्होंने कहा था कि सभी ने फांसी की मांग की थी, लेकिन आजीवन कारावास की सजा मिली. वहीं अब इसको लेकर उन्होंने कहा है कि अब वह दोषी को मौत की सजा मिले, इसको लेकर हाई कोर्ट में गुहार लगाएंगे.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आरजी कर जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में मैं यह देखकर हैरान हूं कि आज न्यायालय के फैसले में पाया गया है कि यह दुर्लभ मामला नहीं है! मुझे पूरा विश्वास है कि यह वास्तव में दुर्लभ मामला है, जिसके लिए मौत की सजा दी जानी चाहिए. हम इस सबसे भयावह और संवेदनशील मामले में मौत की सजा चाहते हैं और इस पर जोर देते हैं."

Monday, January 20, 2025

खरसावां में 22 जनवरी को मेगा रक्तदान शिविर: 400 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य

 मां आकर्षणी विकास समिति ट्रस्ट की ओर से खरसावां के आकर्षणी पीठ के पास स्थित गेस्ट हाउस में 22 जनवरी को मेगा स्वेच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया जायेगा.
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, सचिव प्रभाकर मंडल व कोषाध्यक्ष कंचन चौहान ने बताया कि शिविर की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राज्य के मंत्री दीपक बिरुवा, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, सुखराम उरांव, आयुक्त हरि कुमार केशरी, डीसी रवि शंकर शुक्ला, एसपी मुकेश लुणायत आदि को आमंत्रित किया गया है. मां आकर्षणी विकास समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस शिविर में 400 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. मां आकर्षणी विकास समिति ट्रस्ट की ओर से विलगत 13 वर्षों से रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर जरुरतमंदों को रक्त भी उपलब्ध कराया जाता है. ट्रस्ट की ओर से क्षेत्र के लोगों से इस स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में रक्त दान कर किसी को जीवन दान देने के सहभागी बनने की अपील की गयी हैKharsawan to Host Mega Blood Donation Camp on Jan 22: Target of 400 Units
 A mega voluntary blood donation camp will be organized by the Maa Akarsani Vikas Samiti Trust on January 22 near the Akarsani Peeth Guest House in Kharsawan. The Trust's Vice President, Sudhir Mandal, Secretary Prabhakar Mandal, and Treasurer Kanchan Chauhan informed that all preparations for the camp have been completed. State Minister Deepak Biruwa, former Chief Minister Arjun Munda, local MLA Dashrath Gagrai, Sukhram Oraon, Commissioner Hari Kumar Keshri, DC Ravi Shankar Shukla, SP Mukesh Lunayat, and others have been invited to the event.
The camp, organized by the Maa Akarsani Vikas Samiti Trust, aims to collect 400 units of blood. Extensive publicity is being carried out for this purpose. The Trust has been organizing blood donation camps for the past 13 years and also provides blood to those in need when required. The Trust has appealed to the people of the region to participate in this voluntary blood donation camp and contribute to saving lives by donating blood.




अवैध अफीम खेती के खिलाफ अभियान तेज, 15 फरवरी तक पूर्ण उन्मूलन का लक्ष्य

झारखंड सरकार के निर्देश पर पूरे राज्य में अवैध अफीम की खेती के विनष्टीकरण एवं रोकथाम हेतु चलाएं जा रही अभियान के तहत सोमवार को कील्हान प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आईबी भवन में संपन्न हुई, करीब 2 घंटे चले इस मैराथन बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केसरी ने की, बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केसरी ने बताया कि दोनों जिले में अवैध अफीम की खेती को लेकर किया जा रहा है कार्य संतोष जनक है, इसमें और तेजी लाने की जरूरत है, इसको लेकर संबंधित विभागों के पदाधिकारी को दिशा निर्देश दी गई है, उन्होंने बताया कि दोनों जिलों में अब तक 50% से अधिक अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध सफलता हासिल हो चुकी है, 15 फरवरी तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि दोनों जिले में हो रही अवैध अफीम की खेती को पूर्ण रूप से समाप्त किया जा सके, वही जीनल आईजी अखिलेश झा ने भी दोनों जिलों में अवैध अफीम की खेती को लेकर चलाए जा रहे हैं अभियान पर संतुष्टि जताई, उन्होंने कहा कि दोनों जिलों के एसपी , डीएसपी सहित तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को 15 फरवरी तक संबंधित थाना क्षेत्र से अवैध अफीम की खेती को समाप्त करने का निर्देश दिया गया है, उसके बाद भी यदि कहीं से भी अवैध अफीम की खेती होने की सूचना प्राप्त होता है तो वैसे पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, वही आईजी ने अवैध अफीम की खेती से जुड़े कारोबारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यथाशीघ्र वो अफीम की खेती को छोड़ पारंपरिक खेती का रुख करें पुलिस प्रशासन उन्हें पूरा सहयोग कर रही है, उन्होंने बताया कि अवैध की खेती करते पकड़े जाने पर सख्त सजा का प्रावधान है, इससे बचने का प्रयास करें, उन्होंने बताया कि सरायकेला खरसावां जिले में एक फसली वर्ष मे 214 एकड़ जमीन में हो रहे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया है, जबकि पश्चिमी सिंहभूम जिले में करीब 300 एकड़ जमीन में हो रहे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया है जो पिछले साल की तुलना में अधिक है हालांकि अभी भी 50% जमीन पर अवैध अफीम की खेती हो रही है जिससे चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है उन्होंने बताया कि जिनके जमीन पर अफीम की खेती होने का प्रमाण मिलेगा उसके खिलाफ एफआईआर को जाएगी, वही वन विभाग के जमीन पर हो रही है अफीम की खेती को लेकर उन्होंने बताया कि वैसे कारीबारियी को चिन्हित किया जा रहा है, पश्चिम सिंहभूम जिले में दर्जनों तस्करी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है, अब ड्रोन से निगरानी की जा रही है, जल्द ही दोनों जिला अवैध अफीम की खेती से मुक्ति हो जाएगा, बैठक में कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, चाईबासा उपायुक्त कुलदीप चौधरी, सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुनायत, चाईबासा एसपी आशुतोष शिखर, पीड़ा हाट डीएफओ नीतीश कुमार सहित दोनों जिलों के तमाम पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Saturday, January 18, 2025

"स्टार ऑफ जमशेदपुर के दूसरे सीज़न का पहला ऑडिशन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।"

सौभाग्य भारत द्वारा आयोजित "स्टार ऑफ जमशेदपुर" के दूसरे सीज़न का पहला ऑडिशन समारोह आदित्यपुर में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में शहरभर से बच्चों ने ड्रॉइंग, सिंगिंग और डांसिंग प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में जाने-माने कलाकार संजय सतपति शामिल थे, जिन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया।
आयोजन स्थल पर उत्साह का माहौल देखने को मिला, जहाँ बच्चों के साथ उनके माता-पिता और अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्रतिभागियों ने न केवल अपनी कला से सबका मन मोह लिया, बल्कि अपने अद्वितीय कौशल और रचनात्मकता का प्रदर्शन कर निर्णायकों को प्रभावित किया।
आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदान किए और घोषणा की कि विजेताओं के नाम जल्द ही बताए जाएंगे। आयोजकों ने बताया कि यह प्रतियोगिता बच्चों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को एक बड़े मंच पर पेश करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनके सपनों को साकार करने में सहायक होगा।"The first audition ceremony of the second season of Star of Jamshedpur concluded successfully."
The first audition ceremony of the second season of "Star of Jamshedpur" organised by Saubhagya Bharat was held at Adityapur.Children from across the city showcased their talent in drawing, singing and dancing competitions. The jury comprised renowned artist Sanjay Satpati who evaluated the children's performances.
An atmosphere of excitement prevailed at the venue where children along with their parents and guardians were present in large numbers. The participants not only impressed everyone with their art but also impressed the judges by showcasing their unique skills and creativity.
The organisers provided participation certificates to all the participants and announced that the names of the winners would be announced soon. The organisers said that this competition is being organised with the aim of encouraging healthy competition among children and showcasing their talent on a big platform.
At the end of the program, the participants and their parents appreciated the event and said that it will help in increasing the confidence of the children and making their dreams come true.