Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 8 जनवरी 2025

अजय राय की मांग: बच्चों की मौत के जिम्मेदारों पर हो कड़ी कार्रवाई

रांची: झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने रामगढ़ के गोला इलाके में भीषण रोड एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले बच्चों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है। इस दुर्घटना में तीन बच्चों की जान जाना काफी दुखद है। 
झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “यह दुर्घटना काफी भयावह है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “7 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक प्रचंड ठंड के कारण राज सरकार ने सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों को क्लास 8 तक बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन रामगढ़ के गुडविल मिशन स्कूल ने स्कूल खोलकर सरकार के आदेश की अवहेलना की।”

अजय राय ने मांग की है कि दुर्घटना के लिये जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिये और स्कूल के ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि “यह जानना जरूरी है कि स्कूल ने सरकार के आदेश की अवहेलना क्यों की और इसके पीछे की वजह क्या थी।”


Action should be taken against those responsible for the death of children: Ajay Rai

Ranchi: The Jharkhand Parents Association has expressed deep condolences for the children who lost their lives in a tragic road accident in the Gola area of Ramgarh. The death of three children in this accident is deeply saddening. 
The President of the Jharkhand Parents Association, Ajay Rai, stated, “This accident is extremely horrifying, and action should be taken against those responsible for it.” He further added, “From January 7 to January 13, the state government had ordered the closure of all government and private schools up to class 8 due to the severe cold. However, Goodwill Mission School in Ramgarh kept the school open, defying the government’s order.”
Ajay Rai has demanded strict action against those responsible for the accident, including the school authorities. He emphasized, “It is essential to investigate why the school disobeyed the government’s order and the reasons behind this decision.”

BMC चुनाव: उद्धव ठाकरे के खिलाफ BJP की बड़ी रणनीति, महायुति में शामिल होगी राज ठाकरे की पार्टी?

BMC चुनाव: उद्धव ठाकरे के खिलाफ BJP की बड़ी रणनीति, महायुति में शामिल होगी राज ठाकरे की पार्टी?
देश की सबसे बड़ी महानगरपालिका BMC को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव के बाद होने वाले इस चुनाव में महायुति का नया स्वरूप देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि महायुति में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) शामिल हो सकती है. मंगलवार (7 जनवरी) को बीजेपी के नेता और मंत्री आशीष शेलार ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की. बीएमसी चुनाव को लेकर इस बैठक में रणनीति तय होने की खबरें हैं.

उद्धव ठाकरे को मात देने का प्लान
मुंबई में पिछले 25 सालों से उद्धव ठाकरे की पार्टी की सत्ता रही है. ऐसे में महायुति इस बार उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) को हराने के प्लान में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.महायुति में बीजेपी के साथ एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है. मुंबई में उद्धव ठाकरे को हराने के लिए उसे एक ठाकरे ब्रांड की जरूरत है, इसलिए उद्धव ठाकरे के चचरे भाई राज ठाकरे को बीजेपी गठबंधन में लाने की कोशिश में जुटी है.


BMC Elections: BJP's Big Strategy Against Uddhav Thackeray, Will Raj Thackeray's Party Join the Alliance?
All political parties have begun preparations for the upcoming elections for the country's largest municipal corporation, the BMC. In this election, scheduled after the Assembly polls, a new form of the "Mahayuti" (Grand Alliance) might emerge. It is believed that Raj Thackeray's Maharashtra Navnirman Sena (MNS) could join the Mahayuti. On Tuesday (January 7), BJP leader and minister Ashish Shelar met with MNS chief Raj Thackeray. Reports suggest that strategies for the BMC elections were discussed in this meeting.

Plan to Defeat Uddhav Thackeray
For the past 25 years, Uddhav Thackeray's party has held power in Mumbai. This time, the Mahayuti is leaving no stone unturned in its plan to defeat Uddhav Thackeray's party, Shiv Sena (UBT). The Mahayuti currently includes the BJP, Eknath Shinde's Shiv Sena, and Ajit Pawar's NCP. To defeat Uddhav Thackeray in Mumbai, the alliance believes it needs a "Thackeray brand." Thus, efforts are underway to bring Uddhav Thackeray's cousin, Raj Thackeray, into the BJP-led alliance.




जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के दूसरे वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025 का समापन

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के द्वितीय वार्षिक खेलकूद का समापन जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बड़े उत्साह और जोश के साथ हुआ । समापन सत्र में अतिथियों का स्वागत पारंपरिक आदिवासी नृत्य के साथ हुआ। इस अवसर के मुख्य अतिथि श्री किशोर कौशल (आईपीएस), एसएसपी जमशेदपुर, विशिष्ट अतिथि सुश्री विभूति डी. अडेसरा, प्रमुख, खेल कार्यक्रम और प्रशिक्षण केंद्र, टाटा स्टील, विशेष अतिथि डॉ. हसन इमाम मल्लिक थे। माननीय कुलपति प्रो डॉ. अंजिला गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। कुलसचिव श्री राजेंद्र कुमार जयसवाल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वरा आरा और खेल एवं सांस्कृतिक अध्यक्ष डॉ. सनातन दीप भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
खेल एवं सांस्कृतिक अध्यक्ष डॉ. सनातन दीप द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । उन्होंने प्रतिभागियों के अद्भुत प्रदर्शन और भागीदारी की सराहना की । इन्होंने माननीय कुलपति को उनके नेतृत्व और प्रेरणा के लिए धन्यवाद दिया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० डॉ. अंजिला गुप्ता द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों को शॉल, प्रतीक चिह्न और पौधा देकर सम्मानित किया गया। योग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा योगाभ्यास का शानदार प्रदर्शन किया गया।मुख्य अतिथि श्री किशोर कौशल (आई पी एस), एसएसपी जमशेदपुर ने अपने संबोधन में कहा कि छात्राओं को उनकी क्षमता और प्रतिभा को विकसित करने के लिए अवसर और मार्गदर्शन देने में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हमारे जीवन में सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के महत्व पर जोर देते हुए, हमारे जीवन की समस्याओं से निपटने और शिक्षार्थियों को मानसिक रूप से सक्रिय बनाने में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके अलावा, सम्मानित अतिथि सुश्री विभूति डी. अडेसरा, प्रमुख, खेल आयोजन और प्रशिक्षण केंद्र, टाटा स्टील ने भी समारोह को संबोधित किया, प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और संसाधनों के उपयोग पर जोर दिया । महिलाओं की भागीदारी पर जोर देने के साथ राइजिंग भारत कार्यक्रम का उल्लेख किया। खेल और खेल कौशल और जीवन के बीच संबंध के साथ-साथ खेल भावना की सराहना की। विशिष्ट अतिथि डॉ. हसन इमाम ने पाठ्यचर्या और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों दोनों में महिला विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की और इस बात पर जोर दिया कि राज्य की छात्राओं के बीच खेल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रों को एमपीएड और बीपीएड कार्यक्रम की पेशकश की जानी चाहिए। अध्यक्षीय भाषण में माननीय कुलपति प्रो डॉ. अंजिला गुप्ता ने अतिथियों एवं समिति के सभी सदस्यों और खेल एवं सांस्कृतिक अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया। अपने वक्तव्य में कहा कि हमारी छात्राओं ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम ऊँचा किया है । साथ ही साथ सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सहयोग की सराहना की और छात्राओं के उज्जवल भविष्य शुभकामनाएँ दीं ।
  गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विभिन्न खेल श्रेणियों के विजेताओं को प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किये गए । अदिति मोदक ने शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में दो स्वर्ण पदक हासिल करके दूसरी वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2025 में सर्वश्रेष्ठ एथलीट और चैंपियन का पुरस्कार हासिल किया। स्वर्गीय शांति मुक्ता बार्ला की स्मृति में माननीय कुलपति द्वारा सर्वश्रेष्ठ एथलीट को श्रीमती .शांति मुक्ता बार्ला मेमोरियल ट्रॉफी दी गई। माननीय कुलपति द्वारा यह एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया कि श्रीमती शान्ति मुक्ति बार्ला की स्मृति में प्रतिवर्ष यह ट्रॉफी दी जाएगी । श्रीमती बार्ला ने खेलजगत में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया, जिनका निधन दिन 8 / 01 /24 को सड़क दुघर्टना में हो गया था । शॉट पुट वर्ग में विजेता रहीं -- अदिति मोदक (बीसीए) प्रथम पुरस्कार, जया कुमारी (बी.कॉम) द्वितीय पुरस्कार, दीक्षा कुमारी (बी.पी.एड.) तृतीय पुरस्कार, 800 मीटर दौड़ में प्रथम पुरस्कार सुजाता कुमारी बी.पी.एड., डिस्कस थ्रो में प्रथम पुरस्कार बीसीए की अदिति मोदक, लंबी कूद में प्रथम पुरस्कार प्रणिता पवार और 200 मीटर दौड़ में शुभाग्नि कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिले रेस 4x100 में शुभद्रा कुमारी एवं समूह (अनीमा, शुभांगनी एवं ज्योति) ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। एनसीसी कैडेटों की 400 रिले रेस में मधु कुमारी, सरोज टुडू, प्रियांशु सिंह, साक्षी राय ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया । जेडब्ल्यूयू के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए चम्मच दौड़ और 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया था । दौड़ में प्रथम पुरस्कार महिला वर्ग में किरण कौर ने लिया, पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार अर्पण ने लिया, चम्मच दौड़ में प्रथम पुरस्कार महिला वर्ग में श्रीमती सुधा दीप , और पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार रोहित कुमार ने लिया। सभी विजेताओं को जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. अंजिला गुप्ता द्वारा पुरस्कार दिए गए। विश्वविद्यालय की कुलसचिव श्री राजेंद्र जायसवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । इस भव्य आयोजन के समापन पर उन्होंने कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । समापन समारोह का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ । जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के खेल ध्वज को उतार कर माननीय कुलपति को सौंपा गया गया। एवं राष्ट्र गान के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ । इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रमण्यम, प्रॉक्टर डॉ. सुधीर कुमार साहु, वित्त अधिकारी डॉ. जावेद अहमद, डीन् कामर्स डॉ दीपा शरण, सीवीसी डॉ. अन्नपूर्णा झा, डीओ डॉ. सलोमी कुजूर, आईक्यूएसी निदेशक डॉ. रत्ना मित्रा, समन्वयक डॉ. कामिनी कुमारी,डॉ. रिजवाना परवीन, डॉ ग्लोरिया, डॉ० सोनाली सिंह, डॉ पुष्पा कुमारी, सभी विभागाध्यक्ष, सभी संकाय सदस्य ,गैर-शिक्षण कर्मचारी एवं छात्राएँ उपस्थित थीं। मंचसंचालन डॉ. मनीषा टाइटस एवं डॉ. नूपुर मिंज द्वारा किया गया। कार्यक्रम का भव्य रूप से समापन हुआ ।

मंगलवार, 7 जनवरी 2025

"जे आर डी स्पोर्ट्स स्टेडियम कॉम्पलेक्स में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के द्वितीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2025 काआयोजन"

आज दिनांक 7.01.25 को जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स मे द्वितीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह का प्रारंभ आदिवासी पारम्परिक नृत्य के साथ किया गया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री हरि कुमार केशरी, प्रशासनिक पदाधिकारी, आयुक्त कोल्हान-सह-कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और एन सी सी, एन एस एस , कला, विज्ञान वाणिज्य संकाय एवं वोकेशनल की छात्राएं परेड में सम्मिलित हुई । डॉ सनातन दीप एवं छात्राओं द्वारा कुलगीत गाया गया । जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की खेल एवं संस्कृति विभाग अध्यक्ष डॉ. सनातन दीप के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन किया गया। विशिष्ट अतिथि सुश्री पूर्णिमा महतो पद्म श्री एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता द्वारा संबोधन करते हुए कहा कि खेलकूद और पढ़ाई लिखाई दोनों में सामन्जस्य का होना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि सुश्री अंकिता भगत ,ओलंपियन, एशियाई खेल पदक विजेता में अपने संबोधन द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया । विशिष्ट अतिथि,डॉ हसन इमाम मल्लिक, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच, कार्यकारी स्वास्थ्य एवं कल्याण, खेल प्रभाग,टाटा स्टील लिमिटेड का संबोधन में कहा कि महिला विश्वविद्यालय की छात्राओं ने खेल जगत में राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है । मुख्य अतिथि, श्री हरि कुमार केशरी, आएएएस,आयुक्त कोल्हान प्रमंडल-सह-कुलपति,कोल्हन विश्वविद्यालय चाइबासा द्वारा संबोधन करते हुए कहा कि . खेल के द्वारा सर्वांगीण विकास होता है और व्यक्तित्व के समावेशी पक्ष को उजागर करता है। उस बाद एम कॉम की अदिति कुमारी द्वारा प्रतिभागियों को शपथ दिलाया गया।जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो .डॉ .अंजिला गुप्ता, द्वारा संबोधन में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख किया एवं बेहतर आयोजन की सराहना की । जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की उपलब्धि प्राप्ति करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया उत्कृष्टता पुरस्कार विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि हासिल करने वालों में सुश्री कर्निशा दास, कराटे (अंतर्राष्ट्रीय), सुश्री अदिति कुमारी और सुश्री भारती कुमारी बांकिरा, हैंडबॉल (राष्ट्रीय), सुश्री सुमन लोहार, टेनिस बॉल क्रिकेट (नैटिनल) को वितरित किए गए। ), सुश्री मायनो टुडू, कराटे (अंतर्राष्ट्रीय), सुश्री अनमोल परी मिश्रा, एनसीसी (युवा विनिमय कार्यक्रम भूटान)।
और अंत में पुरस्कार वितरण किया गया मुख्य अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बैडमिंटन (एकल, युगल), टेबल टेनिस शतरंज वॉलीबॉल, कबड्डी, योग स्पर्धाओं के लिए छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। आज कई प्रतियोगियों में 1500 रेस, जेव्युलिन, हाई जंप और ट्रिपल जंप इत्यादि का आयोजन किया गया । इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ० किश्वर आरा, कुलसचिव श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ० रमा सुब्रह्मण्यम, वित्त पदाधिकारी डॉ जावेद अहमद, सीवी सी डॉ० अन्रपूर्णा झा, डीओ डॉ० सलोमी कुजूर, डॉ० रत्ना मित्रा, श्रीमती अमृता कुमारी , डॉ० रिजवाना परवीन, डॉ० कामिनी कुमारी , सभी संकायाध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्ष, सभी शिक्षक गण ,शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएँ उपस्थित थे ।
JRD Sports Stadium Complex Hosts Second Annual Sports Competition of Jamshedpur Women’s University 2025
The second annual sports competition was organized today, January 7, 2025, at the JRD Sports Complex. The event began with a traditional tribal dance performance, followed by the hoisting of the flag by the chief guest, Mr. Hari Kumar Keshri, IAS, Commissioner of Kolhan Division-cum-Vice Chancellor of Kolhan University, Chaibasa. Students from NCC, NSS, and the faculties of Arts, Science, Commerce, and Vocational participated in the parade. Dr. Sanatan Deep, along with students, sang the university anthem. The Head of the Sports and Cultural Department, Dr. Sanatan Deep, delivered the welcome speech, and dignitaries were felicitated.
Special guest, Ms. Purnima Mahato, Padma Shri and Dronacharya Awardee, addressed the audience, emphasizing the importance of balancing sports and academics. Olympian and Asian Games medalist Ms. Ankita Bhagat encouraged the students with her words. Another special guest, Dr. Hasan Imam Mallik, International Handball Coach and Head of Health & Wellness, Sports Division, Tata Steel Limited, remarked that the university students have made their mark nationally and internationally in the field of sports. The chief guest, Mr. Hari Kumar Keshri, IAS, stated in his speech that sports contribute to holistic development and highlight the inclusive aspects of one’s personality.
Following this, the oath of sportsmanship was administered by Aditi Kumari, an M.Com student. The Honorable Vice Chancellor of Jamshedpur Women’s University, Prof. Dr. Anjila Gupta, addressed the gathering, highlighting the university's achievements and commending the excellent organization of the event.

Outstanding students were honored for their achievements at the national and international levels. Excellence awards were presented to:

Ms. Karnisha Das (Karate - International),

Ms. Aditi Kumari and Ms. Bharti Kumari Bankira (Handball - National),

Ms. Suman Lohar (Tennis Ball Cricket - National),

Ms. Mayno Tudu (Karate - International), and

Ms. Anmol Pari Mishra (NCC - Youth Exchange Program, Bhutan).
The chief guest and dignitaries distributed prizes for events such as badminton (singles and doubles), table tennis, chess, volleyball, kabaddi, and yoga. Athletic events, including the 1500m race, javelin throw, high jump, and triple jump, were also held.
Present on the occasion were the Dean of Student Welfare, Dr. Kishwar Ara; Registrar, Mr. Rajendra Kumar Jaiswal; Controller of Examinations, Dr. Rama Subramaniam; Finance Officer, Dr. Javed Ahmed; CVC, Dr. Annapurna Jha; DO, Dr. Salomi Kujur; Dr. Ratna Mitra; Mrs. Amrita Kumari; Dr. Rizwana Parveen; Dr. Kamini Kumari; faculty deans, heads of departments, all faculty members, non-teaching staff, and students.


एल आई सी द्वारा बुरुडीह शिशु विद्या मन्दिर में चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता आयोजित


खरसावां प्रखंड अंतर्गत बुरुडीह गांव स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरु गोविंद सिंह का जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम आदित्यापुर जमशेदपुर के द्वारा चित्रकला एव भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्या मन्दिर के भैया बहनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
 *चित्रकला* (कक्षा तृतीय से पंचम तक ) में श्रेया महतो ने प्रथम, लक्ष्मी गोडसोरा ने द्वितीय , जीत साहू ने तृतीय, *चित्रकला* (कक्षा षष्टम से अष्टम तक) में वसुंधरा गोप ने प्रथम, देव कालिंदी ने द्वितीय , अंतरा करवा ने तृतीय *भाषण प्रतियोगिता* में वसुंधरा गोप ने प्रथम, देव कालिंदी ने द्वितीय, श्रेया महतो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं को अतिथियों के हाथों से आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा आदित्यापुर जमशेदपुर के चीफ एडवाजर हेमसागर प्रधान (महालिमोरूप निवासी) ने आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय प्रतियोगिता का ही है। मनुष्य को हर क्षेत्र में प्रतियोगिता का सामना करना पड़ता है। अतः बच्चे अभी से अपने आप को प्रतियोगिता के लिए तैयार करें ताकि भविष्य में चुनोतियों का सामना कर सकेंगे। आगे उन्होंने प्रतियोगिता में असफल हुए भैया बहन को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि "कोशिश करने वालो की हार नहीं होती है बल्कि उन्हें एक न एक दिन जीत अवश्य मिलती है"। 
प्राधानाचार्य पूर्णचंद्र गोप ने स्वागत भाषण दी और गुरु गोविंद सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन गीता करवा ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजेश महतो ने दी। मौके पर प्रधानाचार्य पूर्णचंद्र गोप, आचार्य राजेश महतो, शैलेंद्र महतो, मिनती मिश्र, गीता करवा, सरिता महतो समेत सैकड़ों भैया बहन उपस्थित थे।