Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 4 जनवरी 2025

"जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय शिक्षा-संकाय द्वारा नववर्ष समारोह उत्सव"

बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के परिसर में शनिवार को शिक्षा- संकाय द्वारा नववर्ष समारोह- 2025 का आयोजन किया गया। इस समारोह में सर्वप्रथम हस्तकला प्रदर्शनी और फुट स्टॉल का आयोजन शिक्षा- संकाय की छात्राओं द्वारा किया गया।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ. अंजिला गुप्ता ने फिता काट कर की। इस समारोह में शिक्षा - संकाय की को-आर्डिनेटर 'डॉ- कामिनी', आईक्यूएसी डायरेक्टर 'डॉ. रत्ना मित्रा, विभागाध्यक्ष डॉ.संजय भुईया और सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रही। मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर डॉ. अंजिला गुप्ता ने अपने संबोधन से छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और अपने संबोधन में कहा "सृजनात्मक और रचनात्मकता से ही नवाचार संभव है"।को ऑर्डिनेटर 'डॉ.कमीनी ' ने छात्राओं का बढ़चढ़कर उत्साहवर्धन किया एवं कहा छात्राओं की कौशल विकास हेतु ऐसी गतिविधियों का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं और उनका सर्वांगीण विकास ही शिक्षण का उद्देश्य होता है एवं ऐसे ही गतिविधियों के द्वारा कौशल विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य होता है।
इसके पश्चात विश्वविद्यालय कि शिक्षा-संकाय की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत नृत्य की बेहद शानदार प्रस्तुति की और शिक्षा-संकाय के विभाग अध्यक्ष डॉ संजय भुईया ने स्वागत भाषण दिया। छात्र स्वीटी द्वारा नव वर्ष संकल्प द्वारा संबोधन प्रस्तुत किया। छात्रा सृष्टि और शिउली द्वारा सारे समारोह का आयोजन तथा मंच का संचालन किया। विश्वविद्यालय की छात्राओं ने एकल नृत्य और नृत्य कला, संगीत, सामूहिक नृत्य जैसे बेहद सुंदर प्रस्तुति से अपने अभिनय और नित्य कौशल का परिचय दिया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा- संकाय की प्राध्यापिका डॉ.त्रिपुरा झा ने किया। सुधादीप, सभ्यता रानी ,डॉ.अंजनी कुमारी ,डॉ.कविता, अनिता महतो के सहयोग से कार्य कार्यक्रम सफल रहा। समारोह में बी.एड ,एम.एड.के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी एवं सभी छात्राएं उपस्थित रही।राष्ट्रगान संग समारोह का समापन हुआ।
New Year Celebration Festival by Faculty of Education, Jamshedpur Women’s University
Date: 04.01.2025
A New Year Celebration Festival 2025 was organized by the Faculty of Education at the campus of Jamshedpur Women’s University, Bistupur, on Saturday. The event commenced with a handicraft exhibition and food stalls set up by the students of the Faculty of Education.
The inauguration was marked by the chief guest, the Vice-Chancellor of the university, Professor Dr. Anjila Gupta, who cut the ribbon. The event was graced by the presence of the Faculty Coordinator, Dr. Kamini, IQAC Director Dr. Ratna Mitra, Head of the Department Dr. Sanjay Bhuiya, and all the faculty members.
In her address, the chief guest, Vice-Chancellor Professor Dr. Anjila Gupta, motivated the students and emphasized, “Innovation is only possible through creativity and ingenuity.” Coordinator Dr. Kamini encouraged the students and remarked that such activities are crucial for the skill development of students. She highlighted that teachers are nation-builders, and their holistic development is the ultimate aim of education, which can be achieved through such skill-building activities.
Following this, a vibrant cultural program was organized by the students of the Faculty of Education. The event began with a mesmerizing welcome dance by the university students. The Head of the Department, Dr. Sanjay Bhuiya, delivered the welcome speech. Student Sweety presented a New Year resolution speech. The entire event and stage management were conducted by students Srishti and Shiuli.
The students showcased their talent and skills through stunning performances in solo dance, group dance, music, and other artistic displays. The vote of thanks was delivered by Dr. Tripura Jha, a faculty member of the Faculty of Education. The event was successfully conducted with the support of Sudhadeep, Sabhyata Rani, Dr. Anjani Kumari, Dr. Kavita, and Anita Mahato.The program witnessed the participation of all teaching and non-teaching staff, along with the students of B.Ed. and M.Ed. courses. The event concluded with the national anthem.


रांची आ रही बस का भयानक ए’क्सीडेंट

रांची आ रही बस का भयानक ए’क्सीडेंट…

पलामू के डालटनगंज से रांची आ रही बस का भयानक एक्सीडेंट हो गया। सतबरवा थाना क्षेत्र के कसियाडीह में नेशनल हाइवे 75 पर बस और एक ट्रक में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस ड्राइवर काफी देर तक उसमें फंसा रहा। काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला जा सका। इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुये हैं। सभी को पास के अस्पताल ले जाया गया। खबर है कि कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ।


जानकारी के मुताबिक JPS नाम की यात्री बस डालटनगंज से रांची आ रही थी, वहीं सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। खबर है कि एक यात्री का पैर कटकर अलग हो गया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

चुपके से किसी ने पीछे से मा’र दी माचिस, ध’धक उठे दो युवक

चुपके से किसी ने पीछे से मा’र दी माचिस, ध’धक उठे दो युवक

भोपाल के यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले कचरे की शिफ्टिंग के खिलाफ धार के पीथमपुर में आज बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आये। लोग जहरीले कचरे को जलाने के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे थे। इस दौरान एक दिन दहला देने वाला मंजर सामने आ गया। प्रदर्शन के दौरान 2 युवकों ने विरोध जताते हुये अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। तभी चुपके से किसी ने पीछे से माचिस मार दी। दोनों युवक बुरी तरह धधक उठे। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों की आग बुझाई। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


जानकारी के मुताबिक भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे को पीथमपुर के पास जलाने की योजना बनाई गई है। इस फैसले के खिलाफ स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता में आक्रोश है। उनका कहना है यहां कचरे को जलाने से हवा और पानी प्रदूषित हो सकता है। जिससे मानव जीवन खतरे में पड़ सकता है।

शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

BPSC Protest: प्रशांत किशोर पर प्रशासन सख्त ।

BPSC Protest: प्रशांत किशोर पर प्रशासन सख्त। 
 पटना में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के धरने को समाप्त करने के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है.
जन सुराज के संस्थापक और प्रसिद्ध राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए आमरण अनशन शुरू कर दिया है. प्रशांत किशोर का कहना है कि इस परीक्षा में गंभीर अनियमितताएं हुई हैं, जो योग्य और मेहनती अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है. उन्होंने इसके लिए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. प्रशांत किशोर ने अपने अनशन के जरिए न केवल परीक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया है, बल्कि प्रशासनिक पारदर्शिता की मांग भी उठाई है. उनका मानना है कि जब तक शिक्षा और प्रशासनिक प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी नहीं होगी, तब तक समाज में समानता और न्याय की स्थापना नहीं हो सकेगी.
 हालांकि, उनके इस कदम के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. पटना के डीएम ने उनके धरने को गैरकानूनी करार देते हुए तत्काल प्रभाव से इसे समाप्त करने का आदेश दिया है. साथ ही, प्रशांत किशोर और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं। डीएम ने कहा है कि किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है. इस घटना ने राज्य में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है. जहां एक ओर प्रशांत किशोर के समर्थक उनके इस कदम को साहसिक और जरूरी बता रहे हैं, वहीं प्रशासन के इस एक्शन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस मुद्दे ने एक बार फिर बिहार की परीक्षा प्रणाली और प्रशासनिक पारदर्शिता पर बहस छेड़ दी है.
BPSC Protest: Strict Action by Administration Against Prashant Kishor
In Patna, the police have intensified their action to end the hunger strike by Jan Suraj founder Prashant Kishor. The administration has taken a strict stance against him for his indefinite hunger strike in protest against alleged irregularities in the 70th BPSC Preliminary Examination.

Prashant Kishor, the founder of Jan Suraj and renowned political strategist, has taken a firm stand against the alleged irregularities in the 70th BPSC Preliminary Examination. He has launched an indefinite hunger strike, demanding the cancellation of the examination. According to Kishor, serious irregularities have occurred in this examination, which is an injustice to deserving and hardworking candidates. He has called for a high-level investigation into the matter and strict action against the guilty officials. Through his hunger strike, Kishor has not only highlighted the need for reforms in the examination system but also raised the issue of administrative transparency. He believes that until the education and administrative processes are impartial and transparent, equality and justice cannot be established in society.
However, following his actions, the administration has adopted a strict approach. The District Magistrate (DM) of Patna has declared his protest illegal and ordered its immediate termination. Additionally, instructions have been issued to file cases against Kishor and his associates. The DM stated that no illegal activity will be tolerated, and maintaining law and order remains the top priority.

This incident has sparked significant debate in political and social circles of the state. While Kishor’s supporters consider his move bold and necessary, questions are being raised about the administration's response. This issue has once again triggered a discussion on Bihar’s examination system and administrative transparency.

घूसखोर CO धराया, घर से भी मिला काली कमाई का माल… जानें कितना ।

घूसखोर CO धराया, घर से भी मिला काली कमाई का माल… जानें कितना। 

रांची : राजधानी रांची के सदर CO मुंशी राम को आज ACB ने गिरफ्तार कर लिया। ACB की टीम ने उसे घूस लेते रंगेहाथ दबोचा है। इल्जाम है कि एक जमीन की मापी करने के एवज में सीओ मुंशी लाल 37 हजार रुपये ले रहा था। वहीं, उसके घर की तालाशी लेने पर वहां से 11 लाख 42 हजार रुपये कैश बरामद किये गये हैं। इस बात का खुलासा आज ACB के DG अनुराग गुप्ता ने किया।

DG ने मीडिया को बताया कि सदर CO मुंशी राम के खिलाफ एक शख्स ने लिखित शिकायत की थी। आवेदन में उसने बताया था कि अपनी पत्नी के नाम की जमीन का मापी कराना था। जिसके लिये उसने अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था। जमीन रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के सिरम टोली इलाके में है। उस शख्स को जमीन के सारे कागजात लेकर SDO ऑफिस बुलाया गया था। बीते 31 मार्च 2023 को SDO ने जमीन की मापी कर शख्स की समस्या का समाधान करने का आदेश CO मुंशी राम को दिया।

मुंशी राम ने शख्स को अंचल कार्यालय में मापी करने का फीस जमा करने को कहा था। उस शख्स ने फीस जमा कर दिया। फीस जमा करने के बावजूद उसकी जमीन की मापी नहीं की गयी। वह फिर से सीओ साहब के पास अपनी दरखास्त लेकर गया। सीओ ने उसे दोबारा फीस जमा करने को कहा। उस शख्स ने सीओ के कहने पर दोबारा भी फीस जमा कर दी। मापी तब भी नहीं हुई। अब शख्स परेशान हो उठा। उसने CO साहब से साफ-साफ पूछा कि मापी क्यों नहीं हो रही। तब मापी करने के एवज में 50 हजार रुपये बतौर घूस डिमांड की गयी। शख्स के पास उतने पैसे नहीं थे। वह काफी गिरगिराया पर सीओ नहीं माने। 37 हजार रुपय में सौदा तय हुआ। पीड़ित शख्स सीओ को पैसे देकर काम करवाना नहीं चाहता था, सो वह सीधे पहुंच गया ACB के दफ्तर। वहां शिकायत दर्ज करायी।
ACB की टीम ने मामले की छानबीन की और फिर सीओ को रंगेहाथ दबोचने का जाल बिछाया। पैसे लेन-देन की तारीख और जगह तय कर ली गयी। आज यानी गुरुवार को पीड़ित पैसे लेकर सीओ के दफ्तर चला गया। जैसे ही सीओ ने घूस के पैसों के अपने हाथों में लिया, वहां मौजूद ACB की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। उसे गिरफ्तार करने के बाद ACB की टीम ने सीओ के घर को भी खंगाला। CO से घर से काली कमायी के 11 लाख 42 हजार रुपये कैश बरामद किये गया। सभी पैसों को जब्त कर लिया गया है। वहीं, ACB की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। ACB के DG अनुराग गुप्ता ने कहा कि CM हेमंत सोरेन का भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शने का सख्त निर्देश दिया है। भ्रष्टाचार करने वाला चाहे जो कोई भी हो, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।
Bribe-Taking CO Caught, Black Money Found at Home… Know How Much. 
Ranchi: Ranchi's Sadar Circle Officer (CO), Munshi Ram, was arrested by the ACB (Anti-Corruption Bureau) today. The ACB team caught him red-handed while accepting a bribe. Allegedly, he was taking ₹37,000 in exchange for measuring a plot of land. Additionally, a search of his house led to the recovery of ₹11.42 lakh in cash. This was disclosed by ACB DG Anurag Gupta today.

The DG informed the media that a written complaint was filed against Sadar CO Munshi Ram. The complainant stated that he wanted to get a land measurement done for a plot registered in his wife's name. He had applied for this at the circle office. The land is located in Siram Toli under the jurisdiction of Chutia Police Station in Ranchi. The complainant was summoned to the SDO office with all relevant documents. On March 31, 2023, the SDO instructed CO Munshi Ram to resolve the issue by measuring the land.
Munshi Ram asked the complainant to deposit the measurement fee at the circle office, which he did. However, despite the payment, the land was not measured. When the complainant approached the CO again, he was asked to deposit the fee a second time, which he also complied with. Yet, no action was taken. Frustrated, the complainant confronted the CO, questioning why the measurement wasn’t being done. At that point, the CO demanded a bribe of ₹50,000 for the task. The complainant, unable to pay such a hefty amount, pleaded with the CO, but to no avail. Finally, a deal was struck at ₹37,000. Unwilling to pay the bribe, the complainant went directly to the ACB office and filed a complaint.

The ACB investigated the matter and set up a trap to catch the CO red-handed. The date and location of the transaction were fixed. Today, Thursday, the complainant went to the CO’s office with the money. As soon as the CO accepted the bribe, the ACB team present on the scene apprehended him red-handed. Following his arrest, the ACB team also searched the CO's residence, recovering ₹11.42 lakh in black money. All the cash was confiscated. The ACB is continuing its investigation into the matter. ACB DG Anurag Gupta stated that Chief Minister Hemant Soren has given strict instructions to take action against corrupt officials. Regardless of their position, no one involved in corruption will be spared.

गढ़वा में बाघ ने चार को बनाया अपना निवाला, डर-भय में लोग ।

गढ़वा में बाघ ने चार को बनाया अपना निवाला, डर-भय में लोग। 
गढ़वा: चार भैंस को मारकर खा जाने के बाद यह खुलासा हुआ है कि यह काम एक खूंखार बाघ का है। इसके बाद से इलाके के लोगों में डर-भय समा गया है। गढ़वा के भंडरिया थाना क्षेत्र के नौका गांव में बाघ के पैरों के छाप भी मिले हैं। नौका गांव में 3 भैंस और उसके बच्चे एवं रोदो गांव में एक भैंस को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। बाघ की आतंक की गाथा जान-सुन गांव में पहुंची वन विभाग की टीम ने आशंका जताई है कि यह बाघ छत्तीसगढ़ से भटक कर यहां के जंगल में घुस आया है। इस बाघ को पलामू टाइगर रिजर्व के बरवाडीह के आसपास देखे जाने का दावा किया गया है। 
आम लोगों को जंगल में घुसने पर अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बीते साल दो बार टाइगर दिखा है। कुछ माह पहले बड़गड़ थाना क्षेत्र के बहेराखांड़ में बाघ एक मवेशी को मारकर खा गया। इसके बाद भंडरिया के जंगलों में घुस गया है। कुछ ग्रामीणों का दावा है कि एक दिन पहले जंगल में कुछ चरवाहों ने इस बाघ को देखा है। पहले से ही जंगली हाथी और भालू से परेशान लोग अब बाघ के आंतक से खौफजदा हैं। भंडारिया के वन क्षेत्र प्रमंडल पदाधिकारी अजय टोप्पो ने बाघ द्वारा मवेशियों को मारने की घटना की पुष्टि की है। उनका कहना है कि बीते 30 दिसम्बर को भंडरिया से सटे नौका गांव में बाघ ने मवेशियों को मारा।उन्होंने कहा कि टाइगर रिजर्व की टीम ने यहां के जंगल में आकर जांच की है, यहां बाघ के होने का पता चला है।

Tiger Preys on Four in Garhwa, Spreads Fear Among Locals. 
Garhwa: The revelation that a ferocious tiger is behind the killing of four buffaloes has instilled fear among the local population. Paw prints of the tiger have been found in the Nauka village of Bhawnathpur police station area in Garhwa district. The tiger has preyed on three buffaloes and a calf in Nauka village and one buffalo in Rodo village.

The Forest Department team, which arrived after learning about the tiger’s trail of terror, suspects that the tiger might have strayed from Chhattisgarh into the local forests. It is believed that this tiger was recently spotted near the Palamu Tiger Reserve in the Barwadih area. Locals have been advised to stay on alert while entering the forest.
Some residents claim to have seen the tiger twice this year. A few months ago, in the Baherakhand area of Bargarh police station, a tiger reportedly killed and ate livestock before moving into the forests of Bhawnathpur. Villagers claim that some herders saw the tiger in the forest a day before.

Already troubled by wild elephants and bears, people are now terrified of the tiger’s presence. Bhawnathpur Forest Division Officer Ajay Toppo confirmed the incidents of the tiger killing livestock. He stated that on December 30, the tiger attacked livestock in Nauka village near Bhawnathpur. The Tiger Reserve team has investigated the forest and confirmed the presence of a tiger in the area.

महाराष्ट्र में हुआ न्यू ईयर का एक चमत्कार, देखें पूरी खबर।

महाराष्ट्र में हुआ न्यू ईयर का एक चमत्कार, देखें पूरी खबर।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे आप नए साल का चमत्कार या 'न्यू ईयर मिरेकल' भी कह सकते हैं. दरअसल, कोल्हापुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति पांडुरंग तात्या की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. घर वालों ने अंतिम संस्कार की तैयारी की और बुजुर्ग के शव को एंबुलेंस के जरिए घर लाया जाने लगा. बीच रास्ते एंबुलेंस गड्ढे से टकरा गई और अचानक बुजुर्ग पांडुरंग सांसें लेने लगे.

A New Year miracle in Maharashtra, read the full story.
A miraculous news story has emerged from Kolhapur, Maharashtra, which you could call a New Year's miracle. An elderly man, Pandurang Tatya, had passed away due to a heart attack. Doctors at the hospital had declared him dead. The family began preparing for his funeral and was transporting the body home in an ambulance. On the way, the ambulance hit a pothole, and suddenly, the elderly man, Pandurang, started breathing again.

धीमा जहर है मिलावटी पनीर, ऐसे करें पहचान…

धीमा जहर है मिलावटी पनीर, ऐसे करें पहचान…
असली और नकली पनीर में इस तरह करें पहचान
हाथों से करें पहचान: सिंथेटिक पनीर को हल्का सा दबाने पर वह आसानी से टूट बिखेर सकता है, वहीं असली पनीर सॉफ्टी और स्पंजी होता है।


स्वाद चेक करें: सिंथेटिक या नकली में जरा खट्टापन होता है, वहीं असली पनीर बेहद मुलाया और खट्टा नहीं लगता।

स्टार्च से करें चेक: पनीर में कुछ बूंद आयोडीन सॉल्यूशन डाल उबाल दें, अगर यह नीले रंग में बदल गया तो मतलब साफ है कि कुछ गड़बड़ है।

महक से पहचाने: असली पनीर से फ्रेश दूध जैसी महक आती है, लेकिन सिंथेटिक या नकली पनीर से बासी जैसी महक आ सकती है।


पकाकर करें चेक: असली पनीर को तलने पर वह सुनहरे भूरे रंग का हो जाता है, वही नकली पनीर पकाने या भूंजने पर टूट या पिघल जाता है।
Adulterated Paneer is Slow Poison: Here's How to Identify It...
How to Differentiate Between Real and Fake Paneer

1. Test with Hands: Synthetic paneer crumbles easily when lightly pressed, while real paneer is soft and spongy.


2. Check the Taste: Synthetic or fake paneer has a slightly sour taste, whereas real paneer is very soft and does not taste sour.


3. Check with Starch: Add a few drops of iodine solution to the paneer and boil it. If it turns blue, it clearly indicates adulteration.


4. Identify by Smell: Real paneer has the fresh aroma of milk, while synthetic or fake paneer may have a stale smell.


5. Cook and Check: When fried, real paneer turns golden brown, whereas fake paneer may crumble or melt during cooking or frying.