Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

"एक और बड़ा ऐलान, इन्हें हर महीने 18 हजार, अगर"

दिल्ली में चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व CM और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज यानी सोमवार को पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना का ऐलान किया है। इसके तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये सम्मान राशी देने का प्रावधान है। केजरीवाल ने कहा कि वे कल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करेंगे। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि, ‘आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को ₹18,000 प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी। ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है। भाजपा वालों इसे रोकने की कोशिश मत करना, बहुत पाप लगेगा।
Another Big Announcement: ₹18,000 Every Month for Them
Ahead of the elections in Delhi, former Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party's National Convenor, Arvind Kejriwal, has made another major announcement. During a press conference held today (Monday), Kejriwal announced the "Pujari Granthi Samman Yojana." Under this scheme, priests of temples and granthis of gurdwaras will receive an honorarium of ₹18,000 per month. Kejriwal stated that registrations for this scheme will commence tomorrow from the Hanuman Temple in Connaught Place.
He wrote on his X account, "If the Aam Aadmi Party wins, priests of temples and granthis of gurdwara sahibs in Delhi will be given an honorarium of ₹18,000 per month. This scheme is a tribute to their spiritual contributions and efforts to preserve our cultural heritage. BJP members, do not try to block this initiative; it will bring you great sin."


"बॉलीवुड के इस ”हीरो” ने ठुकरा दिया था CM का ऑफर"

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद का नाम अब सबकी जुबां पर है। कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों की सेवा कर ”हीरो” बने सोनू सूद ने मीडिया को एक दिलचस्प किस्सनाया और खुलासा किया कि उन्हें CM, डिप्टी CM का ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। आजादी छिन जाने के डर से उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया था।
को ऑफर किया गया था सीएम का पद
सोनू सूद ने कुछ समय पहले ह्यूमंस ऑफ मुंबई को दिये एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें CM, डिप्टी CM एवं राज्यसभा सांसद के पदों का ऑफर मिल चुका है। उन्होंने कहा कि ” मुझे मुख्यमंत्री का ऑफर मिला तब मैंने साफ मना कर दिया उसके बाद मुझे उपमुख्यमंत्री का प्रस्ताव दिया गया। उन लोगों ने मुझे राज्यसभा में भी एक सीट ऑफर किया था। लेकिन मैंने इन सारे ऑफर्स को मना कर दिया, क्योंकि मुझे डर था कि मैं अपनी स्वतंत्रता को खो दूंगा जिससे मैं लोगों की मदद करता हूं।
This Bollywood “Hero” Turned Down the CM Offer
The name of Bollywood’s famous actor Sonu Sood is now on everyone’s lips. Known as a "hero" for his service to the needy during the COVID-19 pandemic, Sonu Sood shared an interesting story with the media, revealing that he was offered the positions of CM and Deputy CM, which he turned down. He refused these offers out of fear of losing his freedom.

Offered the CM Position

In an interview with Humans of Bombay, Sonu Sood disclosed this. He stated that he had been offered the roles of CM, Deputy CM, and even a Rajya Sabha MP seat. He said, "When I was offered the position of Chief Minister, I clearly declined. Later, I was offered the Deputy CM role. They also offered me a seat in the Rajya Sabha. But I turned down all these offers because I feared losing the independence that allows me to help people."


"बंद के बावजूद, इस गाड़ी को दिया रास्ता, तेजी से वीडियो वायरल"

अपनी मांगों को लेकर पंजाब में आज किसानों ने बंद का ऐलान किया। पूरे पंजाब में बंद बुलाया गया है। जगह-जगह किसान बंद को सफल बनाने में जूटे हैं। इस बंद के बीच एक गजब का नजारा देखने को मिला। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक दूल्हे की गाड़ी को रास्ता दिया। इससे पहले दूल्हे ने गाड़ी से उतरकर ‘जय जवान जय किसान’ के नारे लगाये। यह बंद सुबह 7 से शाम 4 बजे तक के लिये बुलाया गया था।
Despite the Shutdown, This Car Was Given Way, Video Goes Viral 
Farmers in Punjab announced a shutdown today to press for their demands. A statewide shutdown has been called across Punjab, with farmers actively working to ensure its success in various locations. Amidst this shutdown, a remarkable sight was witnessed, and its video is now rapidly going viral.
During the protest, the demonstrators made way for a groom's car. Before this, the groom stepped out of the car and chanted slogans of "Jai Jawan Jai Kisan" (Hail the Soldier, Hail the Farmer). The shutdown was called from 7 AM to 4 PM.


"देश के ये पांच कॉलेज, जहां से निकलते हैं सबसे ज्यादा IAS"

भारत में ऐसे कई कॉलेज है, जो हर साल UPSC टॉपर देने की लिस्ट में आगे है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसका सबसे बड़ा कारण कॉलेज का माहौल और फैकल्टी है। तो आईये जानते हैं इन कॉलेज के बारे में…
लेडी श्री राम कॉलेज: लेडी श्री राम कॉलेज UPSC टॉपर देने के लिये लिस्ट में टॉप पर है। IAS ऑफिसर टीना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी ने यहीं से पढ़ाई की है। वहीं, मशहूर लेडी IPS आशना चौधरी, IAS अनन्या सिंह सहित कई टॉपर इस कॉलेज के स्टूडेंट थे।
सेंट स्टीफन्स कॉलेज: दिल्ली का सेंट स्टीफन्स कॉलेज भी UPSC टॉपर देने की लिस्ट में मशहूर है। यहां के भी कई स्टूडेंट्स UPSC परीक्षा में अच्छा रैंक हासिल कर चुके हैं।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ज्यादातर स्टूडेंट सिविल सर्विसेज में जाते हैं। इस यूनिवर्सिटी में कई IAS-PCS फैकल्टी के तौर पर आते हैं। यहां यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को सिविल सर्विस के लिए स्पेशल कोर्स भी कराता है।

मिरांडा हाउस कॉलेज दिल्ली: दिल्ली का मिरांडा हाउस कॉलेज UPSC टॉपर देने के लिये लिस्ट में आगे है। इसे देश का बेहतर कॉलेज माना जाता है। NIRF कैलिस्टिंग में टॉप कॉलेज के लिस्ट में इसे पहला स्थान मिला था, वहीं यहां के कई स्टूडेंट UPSC में अच्छा रैंक हासिल कर चुके हैं।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के भी स्टूडेंट कुछ अलग कर जाते हैं। यहां से पढ़ने वाली आदित्य उपाध्याय ने UPSC परीक्षा को क्रैक किया था और उन्हें IPS का पोस्ट मिला था।
These Five Colleges in India That Produce the Most IAS Officers

There are several colleges in India that consistently feature on the list of UPSC toppers every year. Media reports claim that the biggest reasons for this are the college environment and faculty. Let’s learn about these colleges:

Lady Shri Ram College: Lady Shri Ram College tops the list for producing UPSC toppers. IAS officer Tina Dabi and her sister Ria Dabi studied here. Prominent personalities like IPS officer Ashna Chaudhary and IAS officer Ananya Singh were also students of this college.

St. Stephen’s College: Delhi’s St. Stephen’s College is also famous for producing UPSC toppers. Many students from this college have secured high ranks in the UPSC exam.

Allahabad University: Most students from Allahabad University pursue civil services. The university hosts many IAS-PCS faculty members. Additionally, it offers special courses to prepare students for civil services.

Miranda House College, Delhi: Miranda House College in Delhi is prominent for producing UPSC toppers. It is considered one of the best colleges in the country. Ranked first in the NIRF listing of top colleges, many of its students have secured high ranks in UPSC.

Banaras Hindu University: Students from Banaras Hindu University often achieve remarkable success. Aditya Upadhyay, a student from this university, cracked the UPSC exam and secured an IPS post.


"पुरी जगन्नाथ धाम में धक्का-मुक्की, 10 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी"

नव वर्ष के आगमन के साथ ही महाप्रभु के जगन्नाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है।
 इसी बीच भगवान का आशीर्वाद लेने को आतुर भीड़ के बीच हुई धक्का-मुक्की में सोमवार की सुबह 10 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। इनमें अधिकतर महिलाएं थी। इनमें से जहां चार महिलाएं अचेत हो गईं, वहीं शेष को सांस लेने में कठिनाई की समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
आधी रात से ही मंदिर के सामने जमा हो जा रही है भीड़

पुरी में उमड़ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि शहर के तमाम होटल, लाज, धर्मशाला आदि में कहीं भी कमरे खाली नहीं हैं। महाप्रभु के दर्शन के लिए आधी रात से ही मंदिर के सामने भीड़ जमा हो जा रही है।
आज और कल एक द्वार से प्रवेश और तीन द्वार से बाहर निकलेंगे श्रद्धालु

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने 31 दिसंबर तथा एक जनवरी को श्रद्धालुओं को केवल सिंह द्वार से प्रवेश करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि वर्ष के आखिरी दिन और नए वर्ष के पहले दिन भगवान के दर्शन के लिए राज्य और देश भर से लोग आते हैं। व्यवस्थित रूप से दर्शन के लिए मार्केट स्ट्रीट की घेराबंदी कर दी गई है। श्रद्धालु सिंह द्वार से प्रवेश करेंगे व अन्य तीन द्वारों से बाहर निकलेंगे।

दीवार पर चढ़ेगी तीन क्विंटल चांदी की परत

मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि पुरी जगन्नाथ मंदिर में मौजूद पतित पावन मंदिर तथा शिखर परिसर यमशिला की दीवार पर चांदी की परत चढ़ाई जाएगी। भक्तों से दान स्वरूप मिली चांदी तथा चांदी द्वार के निर्माण के समय बच गई चांदी से यह कार्य किया जाएगा। दान के तौर पर पुरी जगन्नाथ मंदिर को लगभग तीन क्विंटल चांदी मिली है। तीन महीने के अंदर इस कार्य को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।
Stampede at Puri Jagannath Temple, 10 Devotees Fall Ill
 With the arrival of the New Year, a massive crowd of devotees has started gathering at the Jagannath Temple in Puri. Amid the rush to seek blessings of Lord Jagannath, a stampede-like situation occurred on Monday morning, leaving 10 devotees unwell. Most of those affected were women. While four women fainted, the others faced difficulty breathing and were admitted to the hospital. They were discharged after receiving primary treatment.

Crowds Begin Gathering in Front of the Temple from Midnight
The overwhelming crowd of devotees in Puri can be gauged by the fact that all hotels, lodges, and dharmshalas in the city are fully booked. People have been lining up in front of the temple from midnight to catch a glimpse of the deity.
Devotees to Enter Through One Gate and Exit Through Three Gates Today and Tomorrow
To manage the increasing crowd, the Jagannath Temple administration has decided to allow entry only through the Singhadwar (Lion Gate) on December 31 and January 1. According to the temple administration, people from across the state and country visit the temple on the last day of the year and the first day of the new year. For orderly darshan, Market Street has been cordoned off, and devotees will enter through the Singhadwar and exit through the other three gates.
Three Quintals of Silver to Be Plated on the Wall
Officials of the temple administration have announced that a silver plating will be added to the walls of the Patit Pavan Temple and the Yameshila area within the Jagannath Temple complex. The silver required for this work will be sourced from donations by devotees and the leftover silver from the construction of the silver gate. Puri Jagannath Temple has received around three quintals of silver as donations, and the project is expected to be completed within three months.


"शातिर महिला, कभी अफसर की बेटी बन जाती तो कभी किसी राजनेता की पत्नी, और…"

भुवनेश्वर पुलिस ने कई बिल्डरों, खदान व कंपनियों के मालिकों और कारोबारियों से ठगी करने के आरोपित दंपती को सोमवार को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया है। दंपती पर आरोप है कि दोनों ने ओडिशा के शीर्ष स्तर के नौकरशाहों और राजनेताओं के करीबी होने का हवाला देते हुए विभिन्न विभागों का टेंडर मैनेज करने के नाम पर लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है। आरोपित महिला 38 वर्षीय हंसिता अभिलिप्सा तथा उसका पति अनिल मोहंती है। दोनों ने इंफोसिटी-नंदनकानन रोड पर अपना कार्यालय खोल रखा था।
उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ वाली अपनी तस्वीरें साझा कर फांसती थी लोगों को ठगी के इस खेल में हंसिता उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीरें साझा कर लोगों को फांसती थी। बड़े-बड़े व्यापारी उसके झांसे में फंस जाएं, इसके लिए उसने पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) और मुख्य सचिव मनोज आहूजा जैसे प्रमुख अधिकारियों के साथ तस्वीरें ले रखी थी। और तो और अपना प्रभाव जमाने के लिए कई मौकों पर उसने स्वयं को हाई-प्रोफाइल व्यवसायियों, नौकरशाहों और राजनेताओं की पत्नी, बेटी आदि के रूप में भी प्रस्तुत किया।
पीएम के प्रमुख सचिव की बेटी होने का भी दिया परिचय
 इतना ही नहीं उसने प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्र की बेटी होने का भी परिचय देकर कुछ लोगों को ठगा है। बहरहाल, पुलिस इस मामले में और अधिक बताने में गुरेज कर रही है। पुलिस के अनुसार जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, महिला के कारनामे सामने आएंगे। पुलिस को इस ठगी में और लोगों के शामिल होने का संदेह है।
Clever Woman: Sometimes She Posed as an Officer’s Daughter, Sometimes as a Politician’s Wife, and…
Bhubaneswar police on Monday arrested a couple accused of duping several builders, mine and company owners, and businessmen. The couple allegedly swindled crores of rupees by claiming close connections with Odisha's top bureaucrats and politicians and offering to manage tenders in various departments. The accused are 38-year-old Hansita Abhilipsa and her husband Anil Mohanty, who had opened an office on Infocity-Nandankanan Road.

Trapped People by Sharing Pictures with High-Ranking Officials

In this fraudulent scheme, Hansita would share pictures with high-ranking officials to lure people. To trap big businessmen, she had photos taken with prominent officials such as the former Comptroller and Auditor General (CAG) and Chief Secretary Manoj Ahuja. Furthermore, to establish her influence, she often posed as the wife, daughter, or relative of high-profile businessmen, bureaucrats, and politicians.Claimed to Be the Daughter of the Prime Minister’s Principal Secretary

She even introduced herself as the daughter of PK Mishra, the Principal Secretary to the Prime Minister, to dupe some people. However, the police are withholding further details for now. According to them, as the investigation progresses, more of her schemes will be revealed. The police suspect that more people may be involved in this fraud.


महाकुंभ 2025: संगम नगरी में पहली बार तैयार हुई बुलेटप्रूफ और फायरप्रूफ डोम सिटी

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए पहली बार डोम सिटी बसाई जा रही है। यह डोम सिटी न सिर्फ भारत में अपनी तरह की अनोखी है, बल्कि फाइव स्टार होटलों को भी पीछे छोड़ने की तैयारी में है।

*बुलेटप्रूफ, फायरप्रूफ और पारदर्शी डोम में एक रात रुकने का किराया लाख रुपए से ज्यादा* है। इन डोम्स की खासियत यह है कि आप रिमोट से इसकी छत के पर्दे हटाकर आसमान में चमकते तारों का आनंद ले सकते हैं। अरेल क्षेत्र में बनाई गई इस डोम सिटी में 22 बड़े स्ट्रक्चर हैं, जो जमीन से 15 फीट ऊंचाई पर बनाए गए हैं।
डोम सिटी में हर डोम को बेडरूम और ड्राइंग रूम दोनों के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। महाकुंभ के इस नए आकर्षण को लेकर बुकिंग जबरदस्त हो रही है। यह अनुभव एक राजा-महाराजा की कोठी में ठहरने जैसा अहसास देगा।

Mahakumbh 2025: Experience Luxury Like Never Before in Sangam Nagari's First Bulletproof and Fireproof Dome City

Prayagraj. In the Sangam City of Prayagraj, a unique Dome City is being set up for the first time for pilgrims and tourists attending the Mahakumbh starting from January 13. This Dome City is not only one of its kind in India but is also poised to outshine five-star hotels.
The rent for staying one night in these bulletproof, fireproof, and transparent domes is more than a lakh rupees. The special feature of these domes is that you can use a remote to retract the roof curtains and enjoy the sight of twinkling stars in the sky.
Located in the Arail area, this Dome City consists of 22 large structures, built 15 feet above the ground. Each dome can serve as both a bedroom and a drawing room. This new attraction of the Mahakumbh is witnessing overwhelming bookings, offering an experience akin to staying in the royal mansion of a king.




"झारखंड में अब कम बच्चे छोड़ रहे स्कूल, ड्राप आउट की दर में अप्रत्याशित कमी"

झारखंड में अब कम बच्चे छोड़ रहे स्कूल छोड़ रहे हैं। यहां बच्चों की ड्राप आउट की दर में अप्रत्याशित कमी देखी गई है। केंद्र द्वारा जारी यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इन्फारमेशन सिस्टम फार एजुकेशन प्लस की 2023-24 की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि जैसे-जैसे बच्चे ऊपरी कक्षाओं में जाते हैं, उनके स्कूल छोड़ने की संभावना बढ़ती जाती है।
किस स्तर पर कितने प्रतिशत बच्चे हो रहे ड्रॉपआउट
रिपोर्ट के अनुसार प्राथमिक कक्षाओं में स्कूल छोड़ने की दर राज्य में महज 0.9 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.9 प्रतिशत है। दूसरी तरफ, उच्च प्राथमिक कक्षा छह से आठ में बच्चों को स्कूल छोड़ने की दर झारखंड में नौ प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 5.2 प्रतिशत ही है। वहीं, माध्यमिक कक्षाओं कक्षा नौ से 12 के दौरान राज्य के 15.16 प्रतिशत विद्यार्थी स्कूल छोड़ देते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 14.1 प्रतिशत है।
फाउंडेशन स्तर पर बढ़ा ग्रास इनरालमेंट रेशियो, 35 प्रतिशत बच्चों की नहीं होती स्वास्थ्य जांच

राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस दर में कमी लाने के लिए कई प्रयास भी किए। रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में फाउंडेशन स्तर पर ग्रास इनरालमेंट रेशियो 30, मिडिल में 83 तथा माध्यमिक में 41 प्रतिशत है। रिपोर्ट में राज्य के सरकारी सहित अन्य स्कूलों में बच्चों के होनेवाले मेडिकल चेकअप के आंकड़े भी प्रस्तुत किए गए हैं। इसके अनुसार राज्य के 35 प्रतिशत स्कूलों में बच्चों की स्वास्थ्य जांच एक वर्ष में नहीं हो पाती।
Fewer Children Dropping Out of School in Jharkhand, Dropout Rate Sees Significant Decline
 Fewer children are leaving school in Jharkhand. The dropout rate among children has seen a significant decline, as revealed in the 2023-24 report of the Unified District Information System for Education Plus (UDISE+) released by the central government. The report also highlights that as children progress to higher grades, the likelihood of them leaving school increases.

Dropout Rates at Various Levels

According to the report, the dropout rate in primary classes in the state is only 0.9%, compared to the national average of 1.9%. On the other hand, for upper primary classes (grades six to eight), the dropout rate in Jharkhand is 9%, while the national rate is just 5.2%. Similarly, during secondary education (grades nine to 12), 15.16% of students in the state leave school, compared to the national average of 14.1%.

Increase in Gross Enrollment Ratio at the Foundation Level, 35% of Children Miss Health Checkups
The state's Department of School Education and Literacy has undertaken several initiatives to reduce this rate. According to the report, Jharkhand's Gross Enrollment Ratio at the foundation level is 30%, at the middle level 83%, and at the secondary level 41%. The report also presents data on medical checkups conducted for children in government and other schools in the state. It states that 35% of schools in the state fail to conduct health checkups for children even once a year.