Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

महालिमोरूप रेलवे स्टेशन के यात्री समस्याओं के समाधान हेतु डी आर एम से की मांग, सौंप ज्ञापन ।

महालिमोरूप रेलवे स्टेशन के यात्री समस्याओं के समाधान हेतु डी आर एम से की मांग, सौंप ज्ञापन । 

चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत महालिमोरूप रेलवे स्टेशन से होकर रोजाना सैकड़ो यात्री व मालवाहक ट्रेनों का परिचालन किया जाता है। इससे रेलवे को अच्छा खासा राजस्व प्राप्त होता है। इसके बावजूद यहां के यात्री सुविधा की घोरभाव है । इस संदर्भ में कल चक्रधरपुर के डी आर एम के नाम से एक ज्ञापन उनके कार्यालय में महालिमोरूप क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान के नेतृतव में सौंप गया। ज्ञापन में महालिमोरूप रेलवे स्टेशन क्षेत्र के मुखिया, वार्ड सदस्य ,ग्राम प्रधान समेत 265 यात्रियों का हस्ताक्षर कराया गया है। ज्ञापन में कहा गया कि महालिमोरूप रेलवे स्टेशन के यात्रियों की कई मूलभूत समस्याएं है जैसे कि

पैसेंजर ट्रेन महालिमोरूप स्टेशन से होकर गुजरने वाली पैसेंजर रेलगाड़ियों को ससमय नहीं चलाए जाने पर क्षेत्र के यात्रियों को काफी दिक्कत होती है जबकि यहाँ का एकमात्र यातायात का साधन पैसेंजर रेलगाड़ी ही है । 
यहाँ एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है। 
फुट ब्रिज इस स्टेशन में फुट ब्रिज की व्यवस्था तो है पर आधा अधूरा। यहां के प्लेटफार्म संख्या 1 , 2 और 3 में फुट ब्रिज है जबकि प्लेटफार्म संख्या चार के सातवां और आठवां रेल लाइन को आर पार करने के लिए ब्रिज की व्यवस्था ही नहीं है । इसके बावजूद इन दोनों पटरियों पर घंटों मालवाहक ट्रेनों को खड़ी कर दी जाती है , ऐसे परिस्थिति में मजबूरन यात्री जान को जोखिम में डालकर ट्रेन के नीचे से आर-पार होते हैं। इससे आए दिन कभी भी कोई बड़ा दुर्घटना हो सकता है। 

अंडरग्राउंड पुल महालिमोरूप स्टेशन के नजदीकी मुरुप रेलवे फाटक का लॉक स्टेशन मास्टर के कंट्रोल में होने के कारण गेटमैन इमरजेंसी की स्थिति में भी बंद फाटक को नहीं खोल सकते हैं जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है । यहां पर अंडरग्राउंड पुल का निर्माण करने से लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी व आवागम में सहूलियत होगी। इसके अलावे आवेदन में यात्री सुविधा हेतु स्टेशन के बाहर बने शौचालय को चालू करने, पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, बारिस से बचने हेतु पर्याप्त यात्री शेड की निर्माण करने, स्टेशन परिसर में पर्याप्त रोशनी हेतु बिजली लाइट लगाने, बैठने हेतु पर्याप्त कुर्सी की व्यवस्था करने, स्वच्छता हेतु अच्छी साफ सफाई करवाने आदि समस्याओं का जिक्र किया गया है। 
बहरहाल, चक्रधरपुर के डी आर एम से यात्रियों ने महालिमोरूप स्टेशन में यात्री सुविधा मुहैया कराने की मांग की है।
Demand to DRM for Resolution of Passenger Issues at Mahalemorup Railway Station, Memorandum Submitted

Under the Chakradharpur Railway Division, Mahalemorup Railway Station facilitates the daily operation of hundreds of passenger and freight trains, generating substantial revenue for the railway. Despite this, there is a significant lack of passenger amenities at the station.

In this context, a memorandum addressed to the DRM of Chakradharpur was submitted yesterday at his office under the leadership of Hemasagar Pradhan, a young social activist from the Mahalemorup region. The memorandum includes the signatures of 265 passengers, including the village head, ward members, and gram pradhan of the Mahalemorup station area. It highlights several fundamental issues faced by passengers:

1. Passenger Trains
Passenger trains passing through Mahalemorup Station are often delayed, causing great inconvenience to the passengers, as these are the only mode of transportation in the region. Moreover, no express trains stop at this station.


2. Footbridge
Although a footbridge is available, it is incomplete. Platforms 1, 2, and 3 are connected by a footbridge, but platforms 4, 7, and 8 are not connected. Passengers are forced to cross the tracks, often under stationary freight trains, risking their lives. This situation could lead to a major accident at any time.


3. Underground Passage
The nearby Murup railway crossing is locked and controlled by the station master, which means the gateman cannot open the gate even in emergencies. This creates significant difficulties for people. Constructing an underground passage here would alleviate traffic congestion and facilitate smooth movement.



Additionally, the memorandum mentions other passenger facility requirements, such as:

Activating the toilets outside the station.

Providing clean drinking water.

Constructing adequate passenger sheds for shelter during rain.

Installing sufficient lighting for proper illumination in the station premises.

Arranging adequate seating for passengers.

Ensuring proper cleanliness and sanitation.


Passengers have urged the DRM of Chakradharpur to provide these basic amenities at Mahalemorup Station.


पटना पुलिस ने BPSC अभ्यर्थियों पर किया लाठीचार्ज, महिला छात्रों को भी नहीं बख्शा

BPSC के अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की घटना से हड़कंप मच गया है. कार्यालय का घेराव करने पहुंचे छात्रों को पुलिस ने बुरी तरह से पीटा और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से मारा.

बिहार
 BPSC के अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की घटना से हड़कंप मच गया है. कार्यालय का घेराव करने पहुंचे छात्रों को पुलिस ने बुरी तरह से पीटा और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से मारा. यह घटना 70वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर उत्पन्न विवाद के कारण हुई, जिसमें अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे. पटना के गर्दनीबाग में पिछले एक सप्ताह से धरने पर बैठे इन अभ्यर्थियों का संघर्ष अब और तीव्र हो गया है, और इस प्रदर्शन में कई राजनेताओं ने भी इनका समर्थन किया है.

BPSC की 70वीं संयुक्त परीक्षा में कथित पेपर लीक और अन्य हंगामों के बाद कुछ केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. अब 4 जनवरी को पुनः परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, लेकिन कुछ अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं.गर्दनीबाग में पिछले 8 दिनों से आमरण अनशन कर रहे इन छात्रों ने बुधवार को बीपीएससी कार्यालय का घेराव किया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कई अभ्यर्थियों को चोटें आईं. घटना में महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा गया और उन पर भी लाठियां बरसाई गई.


*Patna police lathicharged BPSC candidates, did not spare even female students*

The incident of lathicharge by Patna police on BPSC candidates has created a stir. The students who had come to surround the office were badly beaten by the police and were chased and beaten with sticks.
Bihar
The incident of lathicharge by Patna police on BPSC candidates has created a stir. The students who had come to surround the office were badly beaten by the police and were chased and beaten with sticks. This incident happened due to the controversy arising over the 70th combined examination, in which the candidates were demanding cancellation of the examination. The struggle of these candidates, who have been sitting on a dharna in Patna's Gardanibagh for the last one week, has now become more intense, and many politicians have also supported them in this demonstration.
The examination of some centers was canceled after the alleged paper leak and other uproar in the 70th combined examination of BPSC. Now it has been decided to conduct the exam again on 4th January, but some candidates are adamant on the demand to cancel the entire exam. These students, who have been on a hunger strike for the last 8 days in Gardnibagh, gheraoed the BPSC office on Wednesday, after which the police resorted to lathicharge and many candidates were injured. In the incident, women candidates were also not spared and they were also beaten with sticks.

Former PM Manmohan Singh Passed Away Live: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह नहीं रहे।

PM Manmohan Singh Passed Away Live: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह नहीं रहे। 92 साल की उम्र में उनका दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उन्हें उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से गुरुवार रात 8:06 बजे एम्स में भर्ती कराया गया था। रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मनमोहन सिंह प्रखर अर्थशास्त्री थे। 1991 में देश में शुरू किए गए आर्थिक उदारीकरण के वे शिल्पकार रहे। 2004 से 2014 तक वे प्रधानमंत्री रहे। उनके निधन से देशभर में शोक की लहर है।

पंजाब में हुआ था डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म
डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत में हुआ था. जिस गांव में उनका जन्म हुआ था उसका नाम गाह था. जब देश का बंटवारा हुआ तो मनमोहन सिंह का परिवार अमृतसर आकर बस गया. इसके बाद वो और उनका परिवार भारत में ही रहा.डॉ. 1948 में ईस्ट पंजाब यूनिवर्सिटी सोनल से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. इसके बाद उन्होंने 1950 में हिंदू कॉलेज अमृतसर (पंजाब यूनिवर्सिटी) से इंटर की परीक्षा पास की थी. हिंदू कॉलेज से ही उन्होंने 1952 में बीए किया. जबकि 1954 में होशियारपुर स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी कॉलेज से एमए की डिग्री ली. 1957 में उन्होंने ट्रीपोस (मास्टर्स) की डिग्री यूके के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के सेंट जॉन्स कॉलेज से ली थी. 1962 में डॉ.मनमोहन सिंह ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डी.फिल की डिग्री ली.  

21वें दिन भी कम नहीं हुआ पुष्पा 2 का क्रेज, टाइट की बेबी जॉन की हालत*

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2 रिलीज के 21 दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है. फिल्म ने भारत में अब तक 1105.64 करोड़ की कमाई कर ली है.
  
Pushpa 2 Box Office: अल्लू अर्जुन की नॉन-हॉलिडे रिलीज पुष्पा 2 अपने शानदार आंकड़ों के साथ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इसने जवान, पठान, गदर और स्त्री जैसी मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सुकुमार की ओर से निर्देशित फिल्म ने हिंदी बेल्ट में अभी तक 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड एक्शन थ्रिलर ने 1600 करोड़ की धुआंधार कमाई की. इसने 25 दिसंबर को रिलीज हुई वरुण धवण की बेबी जॉन को भी पीछे छोड़ दिया है.
पुष्पा 2: द रूल ने 21वें दिन की इतनी कमाई
इंडस्ट्री ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2: द रूल ने 21वें दिन सुबह और दोपहर के शोज मिलाकर 15.54 करोड़ की कमाई कर ली है. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 1105.64 करोड़ हो गया. मूवी ने पहले वीक में 725.8 करोड़ कमाए थे. अल्लू अर्जुन के सामने बेबी जॉन की हालत टाइट हो गई है, क्योंकि मूवी ने ओपनिंग डे पर महज 12 करोड़ का कलेक्शन किया.

पुष्पा 2 का टोटल कलेक्शन
Pushpa 2 Box Office Collection Day 1- 174.90 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 2- 93.8 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 3- 119.25 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 4- 141.05 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 5- 64.1 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 6- 51.55 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 7- 43.35 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 8- 19.03 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 9- 36.4 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 10- 63.3 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 11- 76.6 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 12- 27.75 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 13- 24.25 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 14- 20.55 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 15- 17.75 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 16- 14.3 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 17- 22.75 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 18- 32.95 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 19- 12.25 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 20- 14.5 करोड़ रुपये
Pushpa 2 Box Office Collection Day 21- 15.54 करोड़ रुपये
पुष्पा 2 का टोटल कलेक्शन- 1105.64 करोड़ रुपये

*Pushpa 2 craze did not reduce even on the 21st day, condition of Baby John is tight*

Allu Arjun and Rashmika Mandanna starrer Pushpa 2 is still dominating the box office even after 21 days of its release. The film has so far earned 1105.64 crores in India.
Pushpa 2 Box Office: Allu Arjun's non-holiday release Pushpa 2 is making a splash at the box office with its spectacular figures. It has broken the records of movies like Jawaan, Pathan, Gadar and Stree. The film directed by Sukumar has so far crossed the Rs 1000 crore mark in the Hindi belt. At the same time, the action thriller earned a whopping 1600 crores worldwide. It has also surpassed Varun Dhawan's Baby John, released on December 25.
 Pushpa 2: The Rule earned this much on the 21st day

According to the report of industry tracking website Sacnilk, Pushpa 2: The Rule has earned 15.54 crores on the 21st day including morning and afternoon shows. After which its total collection became 1105.64 crores. The movie earned 725.8 crores in the first week. Baby John's situation has become tough in front of Allu Arjun, because the movie collected only 12 crores on the opening day.
 Total collection of Pushpa 2
Pushpa 2 Box Office Collection Day 1- Rs 174.90 crores
Pushpa 2 Box Office Collection Day 2- Rs 93.8 crores
Pushpa 2 Box Office Collection Day 3- Rs 119.25 crores
Pushpa 2 Box Office Collection Day 4- Rs 141.05 crores
Pushpa 2 Box Office Collection Day 5- Rs 64.1 crores
Pushpa 2 Box Office Collection Day 6- Rs 51.55 crores
Pushpa 2 Box Office Collection Day 7- Rs 43.35 crores
Pushpa 2 Box Office Collection Day 8- Rs 19.03 crores
Pushpa 2 Box Office Collection Day 9- Rs 36.4 crores
Pushpa 2 Box Office Collection Day 10- Rs 63.3 crores
Pushpa 2 Box Office Collection Day 11- Rs 76.6 crores
Pushpa 2 Box Office Collection Day 12- Rs 27.75 crore
Pushpa 2 Box Office Collection Day 13- Rs 24.25 crore
Pushpa 2 Box Office Collection Day 14- Rs 20.55 crore
Pushpa 2 Box Office Collection Day 15- Rs 17.75 crore
Pushpa 2 Box Office Collection Day 16- Rs 14.3 crore
Pushpa 2 Box Office Collection Day 17- Rs 22.75 crore
Pushpa 2 Box Office Collection Day 18- Rs 32.95 crore
Pushpa 2 Box Office Collection Day 19- Rs 12.25 crore
Pushpa 2 Box Office Collection Day 20- Rs 14.5 crore
Pushpa 2 Box Office Collection Day 21- Rs 15.54 crore
Pushpa 2 Total Collection- Rs 1105.64 crore

पुष्पा 2 एक्टर से हुई 4 घंटे तक पूछताछ, बाउंसर एंथोनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

4 दिसंबर को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. अब इस मामले में तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन से हैदराबाद की चिक्कड़पल्ली पुलिस ने चार घंटे तक पूछताछ की. यही नहीं उनके बाउंसर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.


 तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत मामले में हैदराबाद की चिक्कड़पल्ली पुलिस ने 4 घंटे तक पूछताछ की. बाद में पुलिस ने एक्टर के बाउंसर एंथोनी को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर फैंस को धक्का देने का आरोप है. सूत्रों ने बताया कि क्राइम सीन के रीक्रिएशन के लिए एंथनी को थिएटर ले जाया जाएगा.
अल्लू अर्जुन से किस बारे में हुई पूछाताछ
अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद और उनके ससुर कांचरला चंद्रशेखर अभिनेता से पूछताछ के दौरान पुलिस स्टेशन में मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की पूछताछ 21 दिसंबर को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस पर आधारित थी. उनसे यह भी पूछा गया कि क्या उन्हें महिला की मौत के बारे में पता था और क्या संध्या थिएटर के अधिकारियों ने उन्हें बताया था कि थिएटर में उनके प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी. पुलिस ने कथित तौर पर हैदराबाद पुलिस आयुक्त की ओर से जारी सीसीटीवी वीडियो पर भी अभिनेता से बहस की, जिसमें भगदड़ के दौरान घटनाओं का क्लिप था.

क्या हुआ था स्क्रीनिंग वाले दिन
4 दिसंबर, 2024 को पुष्पा 2: द रूल की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के जवाब में हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार भी किया था. पुलिस का दावा है कि अल्लू अर्जुन फिल्म की स्क्रीनिंग के दिन 4 दिसंबर को रात 9 बजकर 30 मिनट पर संध्या थिएटर पहुंचे. पुष्पा 2 अभिनेता ने मेन गेट से एंट्री ली और वहां 15 से 20 मिनट बिताए. जब भीड़ बढ़ने लगी, तो एक्टर की सुरक्षा टीम ने भीड़ को पीछे धकेलना शुरू कर दिया. इधर पुष्पा 2 के निर्माता नवीन येरनेनी और रविशंकर ने पीड़ित महिला के परिवार को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा.

* Pushpa 2 actor was interrogated for 4 hours, bouncer Anthony was arrested by the police * 

On December 4, a woman was killed in a stampede during the screening of Pushpa 2. Now in this case, Telugu actor Allu Arjun was questioned by the Chikkadpalli police of Hyderabad for four hours. Not only this, his bouncer was also arrested. 
Telugu actor Allu Arjun was questioned by the Chikkadpalli police of Hyderabad for 4 hours in the case of a woman's death in a stampede during the screening of Pushpa 2. Later, the police arrested the actor's bouncer Anthony. He is accused of pushing the fans. Sources said that Anthony will be taken to the theater for the reconstruction of the crime scene. Allu Arjun was asked about what Allu Arjun's father Allu Arvind and his father-in-law Kancherla Chandrashekhar were present in the police station during interrogation of the actor. According to sources, the police inquiry was based on the press conference held on December 21. He was also asked whether he knew about the death of the woman and whether the Sandhya Theater officials had told him that his entry into the theater was not allowed. The police also allegedly argued with the actor on the CCTV video released by the Hyderabad Police Commissioner, which had a clip of the incidents during the stampede. 
What happened was the screening day on December 4, 2024, during the screening of Pushpa 2: The Rule, a stampede occurred in which a woman was killed and her son was seriously injured. Allu Arjun was also arrested by the Hyderabad Police in response to the incident. Police claim that Allu Arjun reached Sandhya Theater on December 4 at 9:30 pm on the day of the screening of the film. Pushpa 2 actor took entry from Main Gate and spent 15 to 20 minutes there. When the crowd started growing, the actor's security team started pushing the crowd back. Here Pushpa 2 producer Naveen Yerneni and Ravi Shankar handed over a check of Rs 50 lakh to the victim's family.