Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 18 दिसंबर 2024

श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में फिल्म स्क्रीनिंग समाप्त, अब माइकल जॉन ऑडिटोरियम में होगी आयोजन

जमशेदपुर, 18 दिसंबर 2024: श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में आयोजित झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल (जेएनएफएफ) के तहत फिल्म स्क्रीनिंग का पहला चरण आज समाप्त हो गया। अब फेस्टिवल का अगला चरण माइकल जॉन ऑडिटोरियम में 19 और 20 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा।
इन दो दिनों में दर्शकों को और भी बेहतरीन फिल्मों का अनुभव मिलेगा। फेस्टिवल के आयोजकों ने बताया कि यह चरण अधिक व्यापक दर्शक वर्ग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। सिनेमा प्रेमियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा।

माइकल जॉन ऑडोटोरियम में फिल्म निर्देशकों और उपस्थित दर्शकों के बीच परिचर्चा भी रखा गया हे जिसमें दर्शक फिल्म निर्देशकों से फिल्म से जुड़ी प्रश्न पूछ सके और फिल्मी दुनिया में आगे बढ़े।

फेस्टिवल के तीसरे दिन, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में कई शानदार फिल्मों को दिखाया गया जैसे 'राम द रियल हीरो "गोलगप्पा" "हिड़ीज" "ए काजल गे" "बेड पेरेंटिंग". "गुलमाल" और जया जैसे कई अन्य कई फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई ।
Film screening ends at Srinath University, now to be held at Michael John Auditorium

Jamshedpur, 18 December 2024: The first phase of film screening under the Jharkhand National Film Festival (JNFF) organized at Srinath University ended today. Now the next phase of the festival will be held at Michael John Auditorium on 19 and 20 December 2024.

In these two days, the audience will get to experience even more great films. The organizers of the festival said that this phase has been prepared keeping in mind a wider audience. This will be a golden opportunity for cinema lovers.

A discussion has also been organized between the film directors and the audience present in the Michael John Auditorium, in which the audience can ask questions related to the film to the film directors and move forward in the film world.

On the third day of the festival, many great films were shown in the auditorium of Srinath University like 'Ram the Real Hero' "Golgappa" "Hidis" "A Kajal Gay" "Bed Parenting". Many other films like "Gulmaal" and Jaya were screened.

युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम, जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट अनमोल परी मिश्रा भूटान दौरे पर

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट अनमोल परी मिश्रा वर्तमान में एनसीसी के युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम (Youth Exchange Program) के तहत भूटान दौरे पर हैं। यह दौरा 20 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें भारत के कुल 12 एनसीसी कैडेट्स शामिल हैं।
भूटान दौरे की विशेषताएँ

इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत और भूटान के बीच सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षणिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। दौरे के दौरान, अनमोल परी मिश्रा और अन्य कैडेट्स को भूटान की संस्कृति, परंपराओं और जीवनशैली का अनुभव करने का अवसर मिल रहा है। वे विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जिससे दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे।

कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता की सराहना और धन्यवाद

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति, प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने अनमोल परी मिश्रा को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह हमारे विश्वविद्यालय और राज्य के लिए गर्व का क्षण है।"
उन्होंने 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय आहूजा और केयर टेकर ऑफिसर प्रीती को उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।
डॉ. गुप्ता ने आगे कहा, “एनसीसी का यह प्रयास न केवल छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में सहायक है, बल्कि उन्हें वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाने का अवसर भी प्रदान करता है।"

एनसीसी का योगदान और प्रेरणा
एनसीसी प्लाटून 5/37 झारखंड बटालियन की केयर टेकर ऑफिसर, प्रीती ने अनमोल परी मिश्रा के चयन को उनकी मेहनत और अनुशासन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि भूटान में भारत का प्रतिनिधित्व करना अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम एनसीसी का एक महत्वपूर्ण प्रकल्प है, जो कैडेट्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने और दोनों देशों के बीच मजबूत सांस्कृतिक और शैक्षणिक संबंध स्थापित करने का अवसर प्रदान करता है। 

Youth Exchange Program: NCC Cadet Anmol Pari Mishra from Jamshedpur Women’s University on Bhutan Tour

Anmol Pari Mishra, an NCC cadet from Jamshedpur Women’s University, is currently on a Bhutan tour under the Youth Exchange Program (YEP) of the NCC. This tour will continue until December 20, with a total of 12 NCC cadets representing India.
Key Highlights of the Bhutan Tour

The aim of this program is to foster cultural, social, and educational exchange between India and Bhutan. During the tour, Anmol Pari Mishra and other cadets are getting an opportunity to experience Bhutan’s culture, traditions, and lifestyle. They are also participating in various activities, representing India, which will further strengthen the friendly relations between the two nations.
Commendation and Gratitude from Vice-Chancellor Prof. Dr. Anjila Gupta

Prof. Dr. Anjila Gupta, the Vice-Chancellor of Jamshedpur Women’s University, congratulated Anmol Pari Mishra on her achievement. She said, “This is a proud moment for the university and the state.”
She also extended her gratitude to Colonel Vinay Ahuja, Commanding Officer of the 37 Jharkhand Battalion NCC, and Caretaker Officer Preeti, appreciating their guidance and leadership.

Dr. Gupta added, “The efforts of the NCC not only aid in the personality development of students but also provide them with opportunities to make a mark on the global stage.”
NCC’s Contribution and Inspiration

Preeti, the Caretaker Officer of NCC Platoon 5/37 Jharkhand Battalion, stated that Anmol Pari Mishra’s selection is the result of her hard work and discipline. She expressed hope that representing India in Bhutan would serve as an inspiration for other students.

The Youth Exchange Program is a significant initiative of the NCC, providing cadets with the opportunity to represent India on an international platform and to establish strong cultural and educational ties between the two countries.