Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 15 दिसंबर 2024

"नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूलों में द्वितीय वार्षिक संयुक्त खेल दिवस ने प्रतिभा और खेल भावना को बढ़ावा दिया"

नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल हल्दीपोखर और नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल राखा माइंस में आज द्वितीय वार्षिक संयुक्त खेल दिवस का आयोजन हल्दीपोखर के प्रांगण में किया गया।इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना को बढ़ावा देना है और उनके सर्वांगीण विकास में योगदान देना है। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति श्री मदन मोहन सिंह और संस्था के चेयरमैन श्री मृत्युंजय झा के द्वारा बैलून उड़ा कर किया गया। 
वहीं कार्यक्रम में दोनों À के सभी शिक्षक, बड़ी संख्या में छात्र और अभिभावक गण भी शामिल थे। बच्चों ने हर प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी जीत भी दर्ज़ की। बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। छोटे बच्चों द्वारा ड्रिल डांस काफी मनमोहक था। अभिभावक गण के साथ सभी शिक्षकों और अन्य बच्चों ने भी पूरे कार्यक्रम को बढ़ चढ़ कर देखा और आनंद लिया।
  कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति श्री मदन मोहन सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि हर बच्चे में कुछ पाने का जोश होना चाहिए। खेल इस जोश को बरकरार रखता है। उच्च शिक्षा के साथ साथ हम बच्चों में खेल के प्रति जुनून बना रहे, हम ये भी सुनिश्चित करते हैं। 
मुख्य उद्देश्य, बच्चों के अंदर की प्रतिभा को सामने लाना है: चेयरमैन मृत्युंजय झा
मीडिया से बात करते हुए संस्था के चेयरमैन श्री झा ने कहा कि बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने के उद्देश्य से ही हर वर्ष हम ये खेल कूद दिवस का आयोजन करते हैं।
 उन्होंने आगे कहा कि हर वर्ष ये प्रतियोगिता जमशेदपुर में आयोजित की जाती थी मगर वहां पहुंचने में बच्चों को और साथ ही अभिभावकों को काफी मुश्किलों का सामना करना होता था। इसलिए इस बार ग्रामीण क्षेत्र में, हल्दी पोखर में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दोनों स्कूल नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल हल्दी पोखर और राखाm माइन्स के बच्चे भारी मात्रा में आकर हर तरह के कार्यक्रम पूरी सफलता के साथ प्रस्तुत किया और सभी का मनोरंजन भी किया जो बच्चे अच्छा प्रदर्शन करेंगे वैसे बच्चों को जिला राज्य और नेशनल सर पर प्लेटफॉर्म प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापिका बाय गंगा लक्ष्मी पोखारी न की प्रधानाध्यापिका बी ज्योति हल्दी पोखर के प्रधान अध्यापक श्री अवधेश कुमार शर्मा खेल शिक्षक अजय कुमार और अन्य लोग उपस्थित रहे।
"Second Annual Joint Sports Day at Netaji Subhash Public Schools Promotes Talent and Sportsmanship"
The Second Annual Joint Sports Day was held today at the premises of Netaji Subhash Public School, Haldi Pokhar, and Netaji Subhash Public School, Rakha Mines. The objective of this event is to promote sportsmanship among students and contribute to their overall development. The event was inaugurated by the Vice-Chancellor of Netaji Subhash University, Shri Madan Mohan Singh, and the Chairman of the institution, Shri Mrityunjay Jha, by releasing balloons.
The event was attended by all the teachers, a large number of students, and parents. The children actively participated in each competition and registered their victories. Various cultural programs were also presented by the children. The drill dance performed by the younger children was quite captivating. Teachers, other students, and parents enjoyed the event and watched it with enthusiasm.
During the event, Shri Madan Mohan Singh, the Vice-Chancellor of the university, in his speech, emphasized that every child should have the passion to achieve something. Sports helps maintain this enthusiasm. Along with higher education, we ensure that we foster a passion for sports in children.
The Main Objective is to Bring Out the Hidden Talent in Children: Chairman Mrityunjay Jha
Talking to the media, the Chairman of the institution, Shri Jha, stated that the annual sports day is organized with the aim of bringing out the hidden talent in children. He further mentioned that this competition was previously held in Jamshedpur, but both children and parents faced difficulties in reaching there. Therefore, this year, the event was organized in the rural area of Haldi Pokhar, where students from both schools, Netaji Subhash Public School, Haldi Pokhar, and Rakha Mines, participated in large numbers and successfully presented various programs, entertaining everyone. He added that children who perform well will be given opportunities to showcase their talents at the district, state, and national levels.
The event was attended by the Principal of the school, Mrs. Ganga Laxmi Pokhari, Principal Mrs. Jyoti, Principal of Haldi Pokhar School, Shri Awadhesh Kumar Sharma, Sports Teacher Ajay Kumar, and other dignitaries.


शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

पांचवें झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज़, 15 से 21 दिसंबर तक जमशेदपुर में कला और संस्कृति का भव्य उत्सव मनाया जाएगा।

आपको सूचित करते हुए हमें गर्व की अनुभूति हो रही है कि वर्ष 2018 से लगातार प्रतिवर्ष झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव अंतरराष्ट्रीय का सफल आयोजन जमशेदपुर शहर में हो रहा है। इसमें पूर्ण करने में अस्मा इंडिया चैरिटेबल (कला संस्कृति को समर्पित एनजीओ) एवं मित्रा प्रोडक्शन (चलचित्र हेतु पंजीकृत संस्था) संयुक्त रूप से कार्य कर रही हैं। राज्य के स्थानीय भाषा फिल्मकारों के लिए यह फेस्टिवल महत्वपूर्ण है, खासकर फिल्मकारों एवं कला-संस्कृति रोजगार सृजन के लिए।
संजय उदय सतपथी एवं राजू मित्रा ने बताया कि इस वर्ष "पाँचवे" झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 में 15 से 20 दिसंबर तक फिल्में दिखाई जाएँगी। इसके बाद 16 से 18 दिसंबर तक श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में और फिर 19 से 20 दिसंबर को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में फ़िल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी, और 21 दिसंबर को अवार्ड नाइट समापन समारोह होगा।
इसमें बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर सपना अवस्थी, साथ ही मुकेश यश भट्ट, डायरेक्टर अनिल रामचंद्र शर्मा, और झारखंड (झोलीवुड) के दिग्गज कलाकारों का समागम देखने को मिलेगा। झारखंड राज्य के पारंगत कलाकार कला प्रदर्शन कर नागपुरी, संथाली, छाऊ, खोरटा, मुंडारी व अन्य झारखंड की भाषाओं में अपनी प्रस्तुति को चलचित्र माध्यम से राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों, रोचक किस्से-गाथाओं को प्रस्तुत करेंगे, जिससे निसंदेह हमारे राज्य का नाम राष्ट्रीय पटल पर नए स्तम्भ स्थापित करेगा।

कार्यक्रम के संरक्षक में भरत सिंह, सुखदेव महतो, पूर्वी घोष, अरुण बाकरेवाल के साथ-साथ एडवाइजरी बोर्ड से गगन रस्तोगी, दीपिका बनर्जी मौजूद रहेंगे।
इस वर्ष अभी तक भारत में झारखंड के अलावा दुनिया के 10 देशों से यूनाइटेड स्टेट्स, जर्मनी, ब्राज़ील, आयरलैंड, इटली, जापान आदि देशों से कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रिएटिव हेड और मासकॉम शिक्षिका, जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की शालिनी प्रसाद, डायरेक्टर उदय सतपथी, नविन प्रधान, शिवांगी सिंह, राज डोगर, जोयशी गोराई, सोनिया मंडल, अनीता महतो, स्वप्ना कुमारी, इब्तिशाम फातिमा, अनन्या आर्य, पूजा टुडू, संध्या कुमारी, मुस्कान ठाकुर, ऋषिता डे, श्रुति प्रसाद, अंजलि पासवान का सहयोग मिल रहा है।

क्रिएटिव हेड व मासकॉम शिक्षिका, जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की शालिनी प्रसाद ने बताया कि फिल्म के ज्यूरी सदस्य में अनिल रामचंद्र शर्मा, अलिक रॉय, धनंजय मंडल, मानसिंह माझी, राजीव सिन्हा जैसे फिल्म निर्देशक शामिल किए गए हैं।


We are proud to inform you that since 2018, the Jharkhand National Film Festival International has been successfully held every year in the city of Jamshedpur. The event is being jointly organized by Asma India Charitable (an NGO dedicated to arts and culture) and Mitra Production (a registered organization for filmmaking). This festival is important for local language filmmakers in the state, especially for the creation of employment opportunities in the fields of filmmaking and arts and culture.
Sanjay Uday Satpathy and Raju Mitra have informed that this year, the "Fifth" Jharkhand National Film Festival 2024 will showcase films from December 15 to 20. After that, the films will be screened from December 16 to 18 at Srinath University, and from December 19 to 20 at Michael John Auditorium. The award night closing ceremony will take place on December 21.
Playback singer from Bollywood, Sapna Awasthi, along with Mukesh Yash Bhatt, director Anil Ramchandra Sharma, and renowned artists from Jharkhand (Jhollywood) will be part of this event. Talented artists from Jharkhand will present performances in Nagpuri, Santhali, Chhau, Khorata, Mundari, and other languages of Jharkhand, using the medium of films to showcase the state’s various tourist destinations, interesting stories, and folk tales. This will undoubtedly establish new pillars for our state on the national stage.
The patrons of the event include Bharat Singh, Sukhdev Mahato, Purvi Ghosh, Arun Bakrewal, and the Advisory Board includes Gagan Rastogi and Deepika Banerjee.

So far, this year, the program has received support not only from Jharkhand but also from 10 countries, including the United States, Germany, Brazil, Ireland, Italy, Japan, and others, to make the event successful, as it does every year. Creative Head and Mass Communication educator from Jamshedpur Women's University, Shalini Prasad, Director Uday Satpathy, Naveen Pradhan, Shivangi Singh, Raj Dogar, Joyshi Gorai, Sonia Mandal, Anita Mahato, Swapna Kumari, Ibtisham Fatima, Ananya Arya, Puja Tudu, Sandhya Kumari, Muskaan Thakur, Rishita De, Shruti Prasad, and Anjali Paswan are contributing to the event.

Creative Head and Mass Communication educator, Shalini Prasad from Jamshedpur Women’s University, mentioned that the jury members for the films include film directors Anil Ramchandra Sharma, Alik Roy, Dhananjay Mandal, Man Singh Majhi, and Rajeev Sinha.

पत्रकारों के खिलाफ जयराम महतो की टिप्पणी पर प्रेस क्लब ने जताई आपत्ति

सरायकेला: डुमरी से विधायक चुने गए जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो द्वारा शुक्रवार को रांची में पत्रकारों के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी पर रांची से लेकर सरायकेला के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां ने जयराम महतो की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्हें हद में रहकर विधायकी करने की नसीहत दी है।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने क्लब से जुड़े पत्रकारों को जयराम महतो की खबरों को नजरअंदाज करने की सलाह दी है। साथ ही, उन्होंने उनकी पार्टी जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं और उनके कार्यक्रमों का विरोध करने का निर्देश दिया है।
मनमोहन सिंह ने कहा कि जयराम महतो शुरू से ही बड़बोले रहे हैं, और उनसे ज्यादा उनके समर्थक। उन्हें पत्रकारों और अधिकारियों की गरिमा का ख्याल नहीं है। इससे पहले भी उनके कार्यकर्ताओं द्वारा सरायकेला के पत्रकारों के साथ बदसलूकी की गई थी। हालांकि, बाद में जयराम ने खुले तौर पर माफी मांग ली थी, मगर विधायक बनने के बाद उनका रवैया ठीक-ठाक नहीं है।
श्री सिंह ने इसके लिए उन मीडिया कर्मियों को भी दोषी ठहराया है जिन्होंने जयराम की नकारात्मक टिप्पणियों के बावजूद उन्हें कवर किया। रांची के पत्रकारों को तत्काल उनका विरोध करना चाहिए था।

उन्होंने जयराम महतो से तत्काल पत्रकारों से माफी मांगने की मांग की है। साथ ही कहा है कि जब तक जयराम पत्रकारों से माफी नहीं मांगते, उन्हें मीडिया में कवरेज नहीं दिया जाना चाहिए।
Seraikela: JLKAM supremo and Dumri MLA Jairam Mahato’s derogatory remarks against journalists on Friday in Ranchi have sparked outrage among journalists from Ranchi to Seraikela. The Press Club of Seraikela-Kharsawan has strongly objected to Jairam Mahato’s comments and advised him to conduct himself within the boundaries of propriety as an MLA.

Manmohan Singh, the president of the Press Club, has advised journalists associated with the club to ignore Jairam Mahato’s news coverage. He has also instructed them to oppose his party, JLKAM, and its events.
Manmohan Singh stated that Jairam Mahato has always been outspoken, and his supporters even more so. He lacks respect for the dignity of journalists and officials. Previously, his supporters had misbehaved with journalists in Seraikela as well. Although Jairam later publicly apologized, his behavior has not improved since becoming an MLA.
Mr. Singh also blamed those media personnel who continued to cover Jairam despite his negative comments. He remarked that journalists in Ranchi should have immediately protested against him.

He demanded that Jairam Mahato apologize to the journalists immediately. Additionally, he stated that until Jairam apologizes, he should not be given any media coverage.

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

"खरसावां में पहली बार आयोजित होगा खरसावां प्रीमियर लीग, 13 पंचायतों के खिलाड़ी ले सकेंगे हिस्सा"

खरसावां में IPL की तर्ज पर पहली बार खरसावां प्रीमियर लीग होने जा रहा है इसकी जानकारी क्रिकेट संग सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष आलोक दास ने प्रेस वार्ता कर के दिए। उन्होंने बताया की खरसावां के खिलाड़ियों का क्रिकेट के प्रति लगाव को देखते हुए पहली बार खरसावां प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है
 इसके लिए खरसावां ब्लॉक के अंतर्गत 13 पंचायतों के खिलाड़ियों के लिए ओपन रेजिस्टेशन आज से शुरू कर दिया गया है। जिसकी अंतिम तिथि 25 दिसंबर को रखा गया है जिसमें कोई भी उम्र के खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करा सकते है। जिसका शुल्क 100 रुपया रखा गया है। कुल 6 टीम खेलेंगे। खिलाड़ियों के पंजीकरण के बाद सभी खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा। फिर जनवरी में लीग प्रारंभ होगा। सारा मैच 15 ओवर का होगा और फाइनल 20 ओवर का होगा। और सारा मैच रविवार के दिन ही हो
"Kharsawan Premier League to Be Organized for the First Time; Players from 13 Panchayats Eligible to Participate"
For the first time, the Kharsawan Premier League, modeled after the IPL, is being organized in Kharsawan. This information was shared by Alok Das, President of Cricket Sangh Seraikela-Kharsawan, during a press conference. He stated that the league is being organized for the first time, considering the enthusiasm of Kharsawan players towards cricket. 
Open registration for players from 13 panchayats under Kharsawan Block has started from today, with the last date set as December 25. Players of any age can register by paying a fee of ₹100. A total of six teams will participate. After registration, all players will go through an auction, and the league will commence in January. Each match will be of 15 overs, with the final being 20 overs. All matches will be held only on Sundays.



सोमवार, 9 दिसंबर 2024

साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बदला मौसम का मिजाज,जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त


जमशेदपुर: झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह मौसम बदल गया है। जिसकी वजह से कई इलाकों में बारिश हो रही है।
जहां आज जमशेदपुर जिले में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। बारिश की वजह से ठंड में भी बढ़ोतरी हो गई है। सुबह से रिमझिम बारिश होने के कारण आम लोगों को खास परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के सभी जिलों में हल्की बारिश होगी और बारिश के बाद ठंड में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस हल्की बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है,और ठंड भी काफी बढ़ गई है।
Cyclonic Circulation Brings Rainfall to Jharkhand, Changes Weather Pattern
Jamshedpur: Cyclonic Circulation Changes Weather in Jharkhand, Rainfall Expected in All Districts The weather in Jharkhand has changed due to cyclonic circulation, resulting in rainfall in several areas. Jamshedpur district has been experiencing continuous rainfall since morning, leading to a rise in cold temperatures. The rain has caused difficulties for the general public, and the Meteorological Department has predicted light rainfall in all districts of Jharkhand, followed by an increase in cold temperatures. This light rainfall has disrupted daily life and led to a significant rise in cold temperatures.

"झारखंड में चक्रवाती परिसंचरण से भारी बारिश, ठंड का प्रकोप बढ़ा"

सर्दी का मौसम आते ही लोगों को काफी परेशानी होने लगती है। वहीं शीतलहरी हवाओं से ठंड और भी बढ़ गई थी। लेकिन आज झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह मौसम और भी बदल गया है। जिसकी वजह से कई इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं आज जामताड़ा,मिहिजाम,नाला,नारायणपुर समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह से बूंदा बांदी से शुरू हुई,और फिर बारिश ने झमाझम रूप लेकर बरसने लगी है। बारिश की वजह से ठंड में भी बढ़ोतरी हो गई है। सुबह से बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट आई है। जिससे आम लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश के बाद ठंड में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है,और ठंड भी काफी बढ़ गई है। शहरी क्षेत्रों से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप के साथ-साथ धुंध का भी असर है। बारिश और ठंड की वजह से लोग घरों में दुबके रहे। वहीं अचानक बढ़ी सर्दी से सावधान रहने की सलाह देते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर दुर्गेश झा ने बताया कि जिस प्रकार से अचानक बारिश हुई है,इससे ठंड का प्रकोप बढ़ रही है। आने-वाले दिनों में मौसम और भी जल्दी बदलने वाला है और ठंड बढ़ेगी। इसमें सभी लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है,छोटे बच्चों को विशेष ध्यान देने के आवश्यकता है। धूल मिट्टी से बचने का प्रयास करें। गर्म कपड़ों के साथ गर्म खाना,गर्म पानी का उपयोग करनी चाहिए।
 "Cyclonic Circulation Brings Heavy Rain and Intensifies Cold Wave in Jharkhand"
As the winter season arrives, people face considerable difficulties. The cold has intensified further due to icy winds. However, today, due to a cyclonic circulation, the weather in Jharkhand has changed even more. This has caused rain in several areas. In regions like Jamtara, Mihijam, Nala, and Narayanpur, light drizzle began in the morning, which later turned into heavy rainfall.
Due to the rain, the cold has increased significantly. The continuous rain since morning has led to a drop in temperature, causing considerable inconvenience to the general public. According to the Meteorological Department, the cold is expected to intensify after the rain. This rain has disrupted daily life, and the cold has grown more severe.

Rural areas, in particular, are witnessing harsher cold conditions along with fog compared to urban areas. Due to the rain and cold, people have largely stayed indoors. Advising caution in the wake of the sudden increase in cold, Dr. Durgesh Jha, a physician at the Sadar Hospital, stated that the unexpected rain has exacerbated the cold wave. The weather is likely to change rapidly in the coming days, with the cold intensifying further.
Everyone is advised to remain vigilant, and special care should be taken of young children. Efforts should be made to avoid dust and dirt, and warm clothing, warm food, and hot water should be used.


जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस की छात्राओं ने ग्रामीणों को पौष्टिक आहार के विषय में बताया


जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा कैंप के छठे दिन छात्राओं ने दामोंडीह ग्राम में ग्रामीणों के बीच स्वच्छता से संबंधित जागरूकता फैलाई और नुक्कड़ नाटक द्वारा नशा से होने वाले नुकसान से लोगों को अवगत कराया। 
साथ ही ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाले कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए ग्रामीण महिलाओं को पौष्टिक आहार के विषय में बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति एनएसएस ऑफिसर डॉ डी पुष्प लता, डॉ सुनीता कुमारी और डॉ छगनलाल अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Jamshedpur Mahila Vishwavidyalaya's NSS Students Promote Health and Nutrition among Villagers
Jamshedpur Mahila Vishwavidyalaya's NSS department organized a camp where students spread awareness about cleanliness and the harmful effects of addiction among the villagers of Damodih on the sixth day of the camp. The students also performed a street play to educate the villagers about the government's welfare programs and provided information about nutritious food to the rural women. The success of the program was made possible by the significant contributions of NSS Coordinator Dr. Gloria Purti, NSS Officer Dr. D. Pushpa Latha, Dr. Sunita Kumari, and Dr. Chhagnalal Agrawal.

रविवार, 8 दिसंबर 2024

चिल्कु :: माता आकर्षणी दरबार में आखान मेला का आयोजन होगा 15 जनवरी को, तैयारी हेतु बैठक आयोजित


खरसवां प्रखण्ड अन्तर्गत चिल्कु गाँव के नजदीक अवस्थित शक्तिपीठ माता आकर्षणी देवी के दरबार में सरायकेला खरसवा जिले का प्रसिद्ध वार्षिक आखान मेला आगामी दिनांक 15 जनवरी को होगा। 
इसकी तैयारी को लेकर माता आकर्षणी पूजा सह मेला संचालन समिति द्वारा रविवार को बैठक बुलाई गई थी जिसकी अध्यक्षता चिल्कु पंचायत के मुखिया श्रीमती सविता मुंडारी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि माता आकर्षिणी देवी के दरबार में आगामी 13 जनवरी को बुरु माघे, 14 जनवरी को मकर संक्रांति,15 जनवरी को आखान मेला आयोजित की जाएगी। इसकी अंतिम रूप रेखा आगामी बैठक 22 दिसम्बर 2024 रविवार को माता आकर्षिणी दरबार में तय की जाएगी। बैठक में माता आकर्षणी पूजा सह मेला संचालन समिति के सचिव रामजी प्रसाद सिंहदेव, शिमला के ग्राम प्रधान प्रवीर सिंहदेव, पुजारी जय सिंह सरदार, दिनेश सरदार , कमलेश मुंडारी, झांटू महतो, मिहिर गांगुली, राकेश महतो सुधीर कुमार मंडल, मोहनलाल हेंब्रम, गोविंद सरदार , हरिपद नायक हरिशंकर नायक, कालिया कालिंदी, मंगल सिंह हेमब्रम, राजेश महतो आदि उपस्थित थे।
Chilku: Mata Aakarshani Darbar to Host Akhan Mela on January 15, Preparatory Meeting Held
A preparatory meeting was held for the annual Akhan Mela, which will take place on January 15 at Mata Aakarshani Darbar in Chilku village, Kharsawan district. The meeting was chaired by Savita Mundari, head of the Chilku panchayat.The meeting decided that the Akhan Mela will be held from January 13 to 15, with Buri Maghe on January 13, Makar Sankranti on January 14, and the Akhan Mela on January 15. 
The final preparations will be discussed in a meeting on December 22, 2024.Prominent attendees at the meeting included Ramji Prasad Singhdeo, secretary of the Mata Aakarshani Puja and Mela Management Committee, Pravir Singhdeo, gram pradhan of Shilpa, and Jay Singh Sardar, priest of Mata Aakarshani Darbar.