Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 7 दिसंबर 2024

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की छात्राओं ने ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा सात दिवसीय कैंप के चौथे दिन छात्राओं ने घाघीढीह पंचायत क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाया ।छात्राओं ने ग्रामीणों के बीच नुक्कड़ नाटक द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा सरकारी योजनाओं जैसे - जननी एवं बाल सुरक्षा योजना ,मैया सम्मान योजना, आयुष्मान भारत ,सर्व शिक्षा अभियान ,कौशल भारत - कुशल भारत आदि योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया।

साथ ही ग्रामीण महिलाओं के बीच सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। तथा बच्चों के बीच स्टेशनरी - पेंसिल ,कलर ,इरेज़र आदि का वितरण किया गया।
सभी कार्यक्रमों में राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती मेनका जी,वार्ड सदस्य रमेश दास ,पूर्व मुखिया श्रीमती लक्ष्मी ,समाज सेवक कार्तिक पात्रों तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति एनएसएस ऑफिसर डॉ डी पुष्प लता ,डॉ सुनीता कुमारी एवं डॉ छगनलाल अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Jamshedpur Women’s University Students Spread the Message of 'Save the Girl Child, Educate the Girl Child' Among Villagers

On the fourth day of a seven-day camp organized by the NSS department of Jamshedpur Women’s University, students held an awareness rally in Ghaghidih Panchayat, raising slogans of 'Save the Girl Child, Educate the Girl Child.' Through street plays, the students educated villagers about the importance of the campaign and various government schemes such as the Janani and Child Protection Scheme, Maternity Honor Scheme, Ayushman Bharat, Sarva Shiksha Abhiyan, and Skill India – Skilled India, among others.
The students also distributed sanitary pads among rural women and provided stationery items like pencils, colors, and erasers to children.
The events were attended by Mrs. Menka, Principal of the Government Middle School, Ward Member Ramesh Das, former Panchayat Head Mrs. Laxmi, social worker Kartik Patro, and other villagers.
The success of the program was significantly attributed to the contributions of NSS Coordinator Dr. Gloria Purty, NSS Officers Dr. D. Pushpa Lata, Dr. Sunita Kumari, and Dr. Chhaganlal Agrawal.


शहरी क्षेत्र के जलस्रोतों के संरक्षण और अतिक्रमण मुक्त करने हेतु टास्क फोर्स की बैठक आयोजित


 
*परियोजना निदेशक आईटीडीए की अध्यक्षता में हुई शहरी क्षेत्र के जलस्रोतों के संरक्षण एवं अतिक्रमण व प्रदूषण मुक्त कराने हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश* 
शहरी क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न जलस्रोतों के संरक्षण एवं शहरी नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति किये जाने के संबंध में टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जलस्रोतों को अतिक्रमण व प्रदूषण मुक्त कराने एवं उनके संरक्षण को लेकर कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई । एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार व नगर निकायों के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। 
बैठक में संबंधित जलस्रोतों का इनके मूल नक्शे के आधार पर 3 माह के अन्दर आकार चिन्हित करते हुए तथा इसके आस-पास की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के संबंध में अंचल अधिकारी, मानगो, जमशेदपुर एवं चाकुलिया को रिपोर्ट समर्पित करने का निदेश दिया गया । तथा, रिपोर्ट के आधार पर जलस्रोतों की भूमि तथा इसके आस-पास की सरकारी भूमि पर पाये जाने वाले अतिक्रमण को हटाने के लिए सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई का निर्णय लिया गया । जलस्रोतों के आसपास के क्षेत्र में पाये जाने वाले अतिक्रमण को झारखण्ड नगर पालिका अधिनियम 2011 एवं झारखण्ड भवन निर्माण उपविधि 2016 के सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए समयबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।  
परियोजना निदेशक द्वारा निदेश दिया गया कि यदि किसी जलस्रोत की भूमि या इसके आस-पास की सरकारी भूमि की अवैध बन्दोबस्ती/जमाबन्दी करा ली गयी हो तो इस प्रकार के अवैध बन्दोबस्ती के विरूद्ध टास्क फोर्स द्वारा नियमानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए बन्दोबस्तीधारी एवं जमाबन्दीधारी को बेदखल किया जाना है । शहरी क्षेत्र के सभी जलस्रोतो में ठोस एंव तरल अपषिष्ट पदार्थ के प्रवाह दंडनीय अपराध है, इस बाबत झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम 2011 के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया । साथ ही, कोई जलस्रोत सूखने के कगार पर है एवं इसके लिए अपेक्षित जलभराव क्षेत्र उपलब्ध नहीं है और ऐसे जलस्रोत के आस-पास के निजी भूमि के अधिग्रहण से इन जलस्रोतों का संरक्षण संभव हो, तो आस-पास की निजी भूमि को अधिग्रहित करने की लागत निर्धारित कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड रांची को स्पष्ट कार्य योजना के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराये जाने पर विमर्श किया गया । बैठक में अतिक्रमण मुक्त कराये गये क्षेत्र का स्पष्ट सीमांकन किये जाने पर भी चर्चा की गई ताकि दोबारा अतिक्रमण होने पर इसे आसानी से चिन्हित किया जा सके एवं इसे अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु जबाबदेही निर्धारित किया जा सके ।
 
बैठक में उप नगर आयुक्त जेएनएसी श्री कृष्ण कुमार एवं मानगो नगर निगम श्री सुरेश यादव, कार्यपालक दण्डाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा, कार्यपालक पदाधिकारी चाकुलिया नगर पंचयात एवं जुगसलाई नगर परिषद उपस्थित थे।  

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024

श्री फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा गोंडपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 150 मरीजों को मिला लाभ

श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत दिनांक 06.12.2024 को गोंडपुर गांव में एक चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 150 मरीजों की विभिन्न बीमारियों की जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं। चिकित्सा जांच डॉक्टर सुनील कुमार और उनकी टीम द्वारा की गई।
डॉ. सौरभ ने बताया कि इस क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या अधिक है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी गंभीर रूप से बीमार रोगी की पहचान होती है, तो उसे ट्रस्ट द्वारा उच्च स्तरीय इलाज उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर गोंडपुर के ग्राम प्रधान के साथ श्री सीमेंट लिमिटेड की ओर से श्री शौरभ कुमार, श्री पंकज कुमार सिंह, श्री सनूब टी.एस., और कंपनी के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

चिकित्सा जांच शिविर के समापन पर, गोंडपुर के ग्राम प्रधान ने इस आयोजन के लिए श्री फाउंडेशन ट्रस्ट को गांव की ओर से अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और ट्रस्ट तथा श्री सीमेंट के अधिकारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।


Under the Corporate Social Responsibility initiative of Shri Foundation Trust, a medical check-up camp was organized on December 6, 2024, in Gondpur village. In this camp, around 150 patients were examined for various ailments, and free medicines were distributed to them. The medical examinations were conducted by Dr. Sunil Kumar and his team.

Dr. Saurabh stated that the number of patients suffering from seasonal illnesses is high in this region. He also mentioned that if any critically ill patient is identified, efforts will be made by the trust to provide them with advanced medical treatment.

On this occasion, the village head of Gondpur, along with representatives from Shri Cement Limited, including Mr. Saurabh Kumar, Mr. Pankaj Kumar Singh, Mr. Sanub T.S., and other company staff, were present.

At the conclusion of the medical camp, the village head of Gondpur expressed gratitude on behalf of the village to Shri Foundation Trust for organizing the camp and highly praised the trust and Shri Cement officials for their efforts.


अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने कृषि महाविद्यालय का किया शैक्षणिक भ्रमण


खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनों को विद्यालय के निदेशक सत्यनारायण प्रधान द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को कृषि के प्रति रुचि जागृत करना एवं उद्यान विद्या की बुनियादी शिक्षा से अवगत कराना था। 
 विद्यालय की ओर से सौरभ दुबे अबरार कुरैशी और तनुश्री विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में छात्रों को भ्रमण में ले जाया गया। कृषि महाविद्यालय की ओर से छात्रों का सहर्ष स्वागत किया गया तथा प्राध्यापकों द्वारा छात्रों को उद्यान विद्या के गुर सिखाए गए वर्तमान समय में कृषि के महत्व एवं भविष्य में इसकी आवश्यकता के विषय छात्रों को बताया गया। कृषि महाविद्यालय की तरफ से मुख्य रूप से डॉ अदिती गुहा चौधरी, डॉ पूजा सिंह, डॉ अमित कुमार, डॉ अर्केंदू घोष, डॉ शेखर साहू और अंजलि मिंज उपस्थित रहे।
Ashoka International School Students Visit Krishi Mahavidyalaya for Educational
 Tour
Kharsawan: Students of Ashoka International School visited Krishi Mahavidyalaya in Amda for an educational tour. The tour was flagged off by the school's director, Satyanarayan Pradhan.The objective of the tour was to create interest among students about agriculture and to educate them about the basics of horticulture. The students were accompanied by teachers Saurabh Dubey, Abrar Qureshi, and Tanushree Vishwakarma.
The students were warmly welcomed by Krishi Mahavidyalaya and were taught about horticulture by the professors. The students were also informed about the importance of agriculture in the present time and its future prospects.The Krishi Mahavidyalaya team, including Dr. Aditi Guha Choudhury, Dr. Pooja Singh, Dr. Amit Kumar, Dr. Arkendu Ghosh, Dr. Shekhar Sahu, and Anjali Minj, were present during the visit.