Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 30 नवंबर 2024

महाराष्ट्र में CM पर सस्पेंस बरकरार, डिप्टी सीएम पद लेने को तैयार नहीं एकनाथ शिंदे : सूत्र



मुंबई:महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सरकार में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. सूत्रों के अनुसार शिंदे उपमुख्यमंत्री पद लेने के लिए तैयार नहीं हैं. सूत्रों के अनुसार एकनाथ शिंदे खुद सरकार का हिस्सा नही रहेंगे. 
लेकिन पार्टी से दूसरे किसी को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में शिंदे के साथ चर्चा हुई थी. लेकिन वो नहीं माने. हालांकि एकनाथ शिंदे को मनाने की कोशिशें जारी है. सामने आई जानकारी के अनुसार शिंदे ने विधान परिषद के सभापति पद की मांग की है. इसके अलावा होम मिनिस्ट्री एवं नगर विकास विभाग की भी मांग की गई है
Maharashtra CM Suspense Continues as Eknath Shinde Refuses Deputy CM Post
Maharashtra's Chief Minister suspense continues as Eknath Shinde refuses to accept the Deputy CM post. According to sources, Shinde will not be a part of the government, but another member from his party may be considered for the Deputy CM position.Eknath Shinde, the current caretaker Chief Minister of Maharashtra, has declined to join the government. Sources indicate that Shinde is unwilling to accept the Deputy Chief Minister position.
However, efforts are being made to persuade Shinde. According to information, Shinde has demanded the post of Chairman of the Legislative Council, as well as the Home Ministry and Urban Development Department.

शहीद जवान गौरीशंकर सिंह का 10वां शहादत दिवस 1 दिसंबर को

बोकारो : चास प्रखंड के तुरीडीह महुदा गांव निवासी सीआरपीएफ के शहीद जवान गौरीशंकर सिंह का 10वां शहादत दिवस एक दिसंबर को मनाया जाएगा. इस मौके पर श्रद्धांजलि समारोह महुदा के बूढ़ाबाबा शिव मंदिर प्रागंण आयोजित किया जाएगा.
ज्ञात हो कि जवान गौरीशंकर सिंह एक दिसंबर 2014 को छत्तीसगढ़ के सुकमा में ड्यूटी के दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी शहीद जवान की पुण्य स्मृति मे पैतृक गांव महुदा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है. श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो, विशिष्ट अतिथि राज्य के पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, बोकारो डीसी मनोज स्वर्गियारी, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी प्रकाश चन्द्र बादल शरीक होंगे. आयोजन को लेकर शहीद स्मारक समिति की ओर से शहीद की माता सावित्री देवी, अनुज बीएसएफ के जवान राजेश कुमार सिंह, भाई उपमुखिया गिरधारी सिंह सहित अन्य सदस्य जुटे हुए हैं.
Martyr Gaurishankar Singh's 10th Death Anniversary Today
The 10th martyrdom day of Shaheed Jawan Gaurishankar Singh will be observed on December 1. A tribute ceremony will be organized at the Budhababa Shiv Temple premises in Mahuda village, Chas block, to pay homage to the brave jawan.
Gaurishankar Singh, a CRPF jawan from Mahuda village, was martyred in an encounter with Naxals in Sukma, Chhattisgarh, on December 1, 2014. Every year, a tribute ceremony is organized in his native village Mahuda to honor his memory.
This year's ceremony will be attended by prominent guests, including Dhanbad MP Dhullu Mahto, former state minister Amar Kumar Bauri, Bokaro DC Manoj Svaragiari, and CRPF's Second-in-Command Prakash Chandra Badal. The Shaheed Smarak Samiti has made arrangements for the ceremony, with the jawan's mother, Savitri Devi, brother Rajesh Kumar Singh, and other family members participating in the event.

ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन

ऑस्ट्रेलियाई संसद ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने वाला बिल पास किया है। अब बच्चे फेसबुक-इंस्टाग्राम, टिकटॉक और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अकाउंट नहीं बना पाएंगे। अगर बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट पाए गए तो कंपनियों पर करीब 278 करोड़ रुपए तक जुर्माना लग सकता है। ऑस्ट्रेलिया ऐसा कानून बनाने वाला पहला देश है।
Australia Bans Social Media for Children Under 16
The Australian parliament has passed a bill banning social media for children under the age of 16. This means that children will no longer be able to create accounts on platforms like Facebook, Instagram, TikTok, and X. If children are found to have social media accounts, companies may face fines of up to $37 million (approximately ₹278 crore). Australia is the first country to enact such a law.

शिल्पा शेट्टी-राजकुंद्रा के घर ED की रेड

फेम्स बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी-राजकुंद्रा के मुंबई स्थित घर में ED ने दबिश दी है। सुबह 6 बजे से ED की टीम उनके घर और ऑफिस की जांच में जुटी है। 
वहीं खबर यह भी है कि ED शिल्पा शेट्टी के पति राजकुंद्रा से पूछताछ भी कर रही है। यह रेड पोर्नोग्राफिक मामले से जुड़ी है। ED आज राजकुंद्रा समेत मुंबई और यूपी के 15 अन्य के ठिकानों को भी खंगाल रही है। यहां याद दिला दें कि 19 जुलाई 2021 को पोर्नोग्राफिक के मामले में राजकुंद्रा को अरेस्ट किया गया था। करीब 2 महीने जेल में रहने के बाद सितंबर में उन्हें निजी बॉन्ड पर जमानत मिली थी।
ED Raids Shilpa Shetty-Raj Kundra's Home
ED Raids Shilpa Shetty's Husband Raj Kundra's Mumbai Home and Office
The Enforcement Directorate (ED) has conducted raids at the Mumbai home and office of businessman Raj Kundra, husband of Bollywood actress Shilpa Shetty. The raids are in connection with a case related to the production and distribution of pornographic content.
According to reports, the ED team arrived at Kundra's residence and office around 6 am and began searching the premises. Kundra is also being questioned by the ED officials.This is not the first time that Kundra has been embroiled in a controversy related to pornographic content. 
He was arrested in July 2021 for allegedly producing and distributing pornographic content. He was granted bail in September 2021 after spending nearly two months in jail.The ED has also conducted raids at 15 other locations in Mumbai and Uttar Pradesh in connection with the same case.

जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में योगा प्रतियोगिता का आयोजन

  जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी के 2024 -2025 की श्रृंखला के तहत बिष्टुपुर कैम्पस के इन्डोर स्टेडियम में योगा की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
निर्णायक मंडली में श्री मलय कुमार डे एवं श्रीमती प्रज्ञा पारोमिता चक्रवर्ती उपस्थित थे । इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर पदमा कुमारी द्वितीय स्थान पर नेहा कुमारी तृतीय स्थान पर खुशी कुमारी रहीं। इन छात्राओं को एनुअल स्पोट्स मीट में पुरस्कार दिया जाएगा। कुल10 प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसमें 5 बेहतरीन प्रतिभागियों को ए आई ओ यू प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए भेजा जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पोट्स कमिटी के चेयरमैन डॉ सनातन दीप सहित कमिटी के सदस्यों की भी अहम भूमिका रही।
Jamshedpur Women's University Organizes Yoga Competition
As part of its 2024-2025 series, Jamshedpur Women's University organized a yoga competition at the indoor stadium of its Bistupur campus. The event saw participation from 16 students.The judging panel consisted of Sri Malay Kumar De and Smt. Prajna Paromita Chakraborty. The winners of the competition were:

- First place: Padma Kumari
- Second place: Neha Kumari
- Third place: Khushi Kumari
These students will be awarded prizes at the Annual Sports Meet. A total of 10 students were selected, out of which 5 will be sent to participate in the AIOU competition.The success of the event was made possible by the efforts of the Sports Committee, led by its Chairman, Dr. Sanatan Deep, and its members.

शुक्रवार, 29 नवंबर 2024

एक्सप्लोर 2024' नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में प्रतिभा और नवाचार हुआ प्रदर्शन !


29 नवंबर 2024, पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में आयोजित ‘एक्सप्लोर 2024’ का आज दूसरा दिन था, जहां रचनात्मकता संघ प्रतिभा का छाया लहर। 
दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत भी फ्लैश मॉब के बेहतरीन नृत्य प्रदर्शन के साथ हुई। उनके नृत्य प्रदर्शन ने 'एक्सप्लोर 2024' कार्यक्रम में जान फूंक दी। इस बीच पूरे कैंपस में प्रतिभागियों की चहल कदमी बनी रही। प्रतिभागी भी बॉलीवुड के गानों पर झूम उठे। 

इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम,  आईटी विभाग के अधिष्ठाता, प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, शोध विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, कला एवं मानविकी विभाग के अधिष्ठाता एस. खान, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्षा और संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। माननीय अतिथि गण ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद नेताजी सुभाष विश्विद्यालय छात्र एवं छात्राओं ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रदर्शन किया।
'एक्सप्लोर 2024' के दूसरे दिन दिन गुलमोहर उच्च विद्यालय, एन. इस. पी. एस, अल कबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज के साथ साथ और भी विभिन्न विद्यालयों और विश्वविद्यालयों से प्रतिभागियों ने जमकर हिस्सेदारी दिखाई ।

'एक्सप्लोर X1 2024' में नेताजी सुभाष विश्विद्यालय के कईं विभागों के छात्रों ने भी विश्वविद्यालय के प्रांगण में अपने फूड स्टॉल्स लगाएं थे, जहां काफी भारी तादाद में लोग नज़र आ रहे थे। पूरे कैंपस में प्रतिभागी विभिन्न प्रतियोगिताओं को लेकर काफी उत्सुक नज़र आएं। जहां प्रतिभागी सोलो डांस, फायरलेस कुकिंग, स्कीट और स्काईवॉक जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते दिखाई दिए। वहीं अल कबीर और एम. आई. टी. एम. की टीम ने क्रिकेट मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सेमी फाइनल्स में अपनी जगह बना ली है।
शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम ने 'एक्सप्लोर X 1 2024' के सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि ऐसे ही जोश से उन्हें अपने भविष्य पर भी काम करना है ताकि वे एक जिम्मेदार और प्रतिभाशाली व्यक्ति के रूप में स्थापित हो सके। 'एक्सप्लोर 2024' के तीसरे दिन के कार्यक्रम की जानकारी के लिए बने रहिए।


Explore 2024' Talent and innovation showcased at Netaji Subhas University!

29 November 2024, Today was the second day of 'Explore 2024' organized at Netaji Subhas University, Pokhari, where a wave of creativity and talent prevailed.
The second day's program also started with a great dance performance by Flash Mob. Their dance performance brought life to the 'Explore 2024' program. Meanwhile, there was a hustle and bustle of participants in the entire campus. Participants also danced to Bollywood songs.

In this program, Vice Chancellor Prof. Dr. P.K. Pani, Vice Chancellor Prof. Dr. Acharya Rishi Ranjan, Registrar Nagendra Singh, Dean of Administrative Department Nazim Khan, Dean of Academic Department Prof. Dilip Shom, Dean of IT Department, Prof. Dr. Ranjan Mishra, Dean of Research Department Prof. Dr. Pramod Kumar Singh, Dean of Arts and Humanities Department S. Khan, Heads of Departments and Faculty members of various departments graced the event with their presence. The honorable guests started the program with lighting of lamps. After this, the students of Netaji Subhash University performed a dance performance on Ganesh Vandana.
On the second day of 'Explore 2024', participants from Gulmohar High School, N.S.P.S., Al Kabir Polytechnic College as well as various other schools and universities participated enthusiastically.

In 'Explore X1 2024', students of many departments of Netaji Subhash University also set up their food stalls in the university campus, where a large number of people were seen. Participants appeared very excited about various competitions across the campus. Where participants were seen participating in various competitions like solo dance, fireless cooking, skit and skywalk. At the same time, the team of Al Kabir and M.I.T.M. have made their place in the semi-finals with their excellent performance in the cricket match.
Dean of the Academic Department, Prof. Dilip Shom encouraged all the participants of 'Explore X 1 2024' and said that they have to work on their future with the same enthusiasm so that they can establish themselves as a responsible and talented person. Stay tuned for information about the program of the third day of 'Explore 2024'.

JAC Board: झारखंड बोर्ड में 9वीं की परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू

झारखंड बोर्ड कक्षा 9वीं और 2026 सत्र के कक्षा 10वीं के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो चुके हैं.
JAC Board Exam: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने वर्ष 2025 के लिए 9वीं कक्षा और 2026 की 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तिथियों की घोषणा कर दी है. JAC द्वारा एक ऑफिशियल नोटिस जारी की गई थी जिसमें ये लिखा था कि बिना लेट फीस के आवेदन करने की तिथि 28 नवंबर से 14 दिसंबर है और लेट फीस के साथ उम्मीदवार 15 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको jac.jharkhand.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
JAC Board में 9वीं कक्षा के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
1. सबसे पहले jac.jharkhand.gov.in की वेबसाइट पर जाएं.
2. होमपेज पर registration के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. 9वीं कक्षा का विकल्प सुनें.
4. अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
5. आवेदन फॉर्म को ठीक से पढ़कर भरें.
6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
7. आपका फॉर्म आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर के रख लें.

परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
JAC Board: Registration for 9th Class Exam Begins Today
The Jharkhand Academic Council (JAC) has announced the registration dates for the 9th class exam for the 2025 session and the 10th board exam for the 2026 session. The registration process has started from today, and candidates can apply without a late fee until December 14.
According to the official notice released by JAC, candidates can register with a late fee from December 15 to December 21. To apply, candidates need to visit the official website of JAC at jac.jharkhand.gov.in.
Here's a step-by-step guide to register for the 9th class exam:

1. Visit the official website of JAC at jac.jharkhand.gov.in.
2. Click on the "Registration" option on the homepage.
3. Select the 9th class option.
4. Log in using your mobile number.
5. Fill in the application form carefully.
6. Pay the application fee.
7. Download and save the application form for future reference.

For the latest updates on exam-related information, click here.

असम में किस हाल में हैं आदिवासी, जानने के लिए झारखंड से जायेगी अफसरों की टीम : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन


रांची :-सीएम हेमंत सोरेन आज शपथ ग्रहण के बाद प्रोजेक्ट भवन पहुंचे। यहां उन्होंने पदभार ग्रहण किया और कैबिनेट की पहली बैठक में हिस्सा लिया।
 हेमंत ने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि असम में आदिवासियों की स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों का एक दल झारखंड से असम भेजा जायेगा। कहा कि झारखंड के हजारों आदिवासी असम के चाय बगानों में काम करते हैं। वे किस हाल में औऱ किन सुविधाओं के बीच काम करते हैं, रहते हैं इसी का जायजा लिया जायेगा। अधिकारियों की टीम सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद सरकार इस दिशा में कुछ अहम फैसले ले सकती है।
Assam Adivasi Condition: Jharkhand Team to Visit Assam to Assess Tribal Condition, Says CM Hemant Soren
Jharkhand Chief Minister Hemant Soren has announced that a team of officials will be sent from Jharkhand to Assam to assess the condition of tribals living there. This decision was taken during the first cabinet meeting after Soren took oath as the Chief Minister.
According to Soren, thousands of tribals from Jharkhand work in tea gardens in Assam. The team will investigate the living conditions and facilities available to these workers. After submitting their report to the government, necessary decisions will be taken in this regard.

अनुराग गुप्ता बने झारखंड के डीजीपी.. तीन और IPS का तबादला…

रांची: एसीबी डीजी के पद पर पदस्थापित अनुराग गुप्ता को झारखंड डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार की रात सरकार की ओर से जारी कर दी गई.
वहीं दूसरी तरफ झारखंड डीजीपी के पद पर पदस्थापित अजय कुमार को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी के पद पर पदस्थापित किया गया है. अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी बनाया गया है. इसके अलावा अंबर लकड़ा को जैप तीन कमांडेंट के पद पर पदस्थापित किया गया है.

*Anurag Gupta becomes Jharkhand DGP.. Three more IPS transferred…*

Ranchi: Anurag Gupta, posted as ACB DG, has been given additional charge of Jharkhand DGP. The notification related to this was issued by the government on Thursday night.
On the other hand, Ajay Kumar, posted as Jharkhand DGP, has been posted as MD of Jharkhand Police Housing Corporation Limited. Ajit Peter Dungdung has been made Deoghar SP. Apart from this, Amber Lakra has been posted as JAP 3 Commandant.

CM बनते ही हेमंत सोरेन का पहला फैसला, मंईयां सम्मान योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान

CM बनते ही हेमंत सोरेन का पहला फैसला, मंईयां सम्मान योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान
रांची :सीएम पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन गुरुवार (28 नवंबर) को प्रोजेक्ट भवन पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने अहम निर्णय लिए. झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 9 से 12 दिसंबर तक चलेगा. JMM के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी प्रोटेम स्पीकर बनाये गये हैं. विधायकों को शपथ दिलाएंगे.मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को दिसम्बर से 2500 रुपया हर महीने मिलेगा. अब तक हर महीने 1000 मिलता था. 1,36,000 करोड़ रुपया जो केन्द्र सरकार पर बकाया है, उसकी वसूली के लिए विधिक कार्रवाई शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है.
इसके साथ ही पुलिस नियुक्ति के लिए भविष्य में होने वाली परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा किए जाने का निर्णय लिया गया है. सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए JPSC, JSSC तथा अन्य प्राधिकार, 01 जनवरी, 2025 के पूर्व परीक्षा कैलेण्डर प्रकाशित किए जाने का निर्णय लिया गया.



Hemant Soren's first decision as soon as he became CM, made a big announcement regarding Mainiya Samman Yojana
Ranchi: After taking oath as CM, Hemant Soren reached Project Bhawan on Thursday (28 November). Here he took charge as Chief Minister. After this he took important decisions. The special session of Jharkhand Assembly will run from 9 to 12 December. Senior JMM MLA Stephen Marandi has been made the Protem Speaker. Will administer oath to the MLAs. Under the Mainiya Samman Yojana, beneficiaries will get Rs 2500 every month from December. Till now they used to get Rs 1000 every month. It has been decided to initiate legal action for the recovery of Rs 1,36,000 crore which is due to the Central Government.
Along with this, it has been decided to review the future examination process for police appointment. It has been decided that JPSC, JSSC and other authorities will publish the examination calendar before January 01, 2025 for appointment to all vacant posts.