Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 27 नवंबर 2024

कोयले से भरी मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट

इस हादसे में मालगाड़ी के बीच डिब्बे पटरी से उतरगए। घटना की सूचना मिलने के बाद रेल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया
छत्तीसगढ़ में बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशन के बीच बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी आज मंगलवार की सुबह 11:11 बजे अप लाइन में पटरी से उतर गई।

इस हादसे में मालगाड़ी के बीच डिब्बे पटरी से उतरगए। घटना की सूचना मिलने के बाद रेल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया। हालांकि गनीमत रही की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट
इधर घटना के कारण इस मार्ग पर ट्रेन सेवा बाधित हो गई। कुछ यात्री गाड़ियों का रूट डायवर्ट कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

*20 coaches of a goods train loaded with coal derailed, route of many trains diverted*

In this accident, coaches of the goods train derailed. After getting information about the incident, the team of the railway department reached the spot and started repair work

A goods train loaded with coal going from Bilaspur to Katni between Khongsara and Bhanwartank station on Bilaspur-Katni railway line in Chhattisgarh derailed on the up line at 11:11 am on Tuesday.

In this accident, coaches of the goods train derailed. After getting information about the incident, the team of the railway department reached the spot and started repair work. However, it is a matter of good fortune that there is no report of any casualty in this incident.

Route of many trains diverted
Here, due to the incident, train service on this route got disrupted. The route of some passenger trains was diverted and sent to their destination.


बदमाश का एनकाउंटर…



अमृतसर में पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग हुई है। इसमें एक बदमाश सूरज मंडी के पैर में गोली लगी है। पुलिस को भारी पड़ता देख उसके साथी वहां से भाग निकले। जख्मी सूरज को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
 यह एनकाउंटर अमृतसर के वेरका बाईपास के नजदीक दारा होटल के पास हुआ। पुलिस फरार बदमाशों की खोज में ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। पंजाब पुलिस गैंगस्टरों के आतंक को खत्म करने के लिये रेस है। खबर है कि गिरफ्तार बदमाश सूरज मंडी स्नैचिंग के केस में पहले भी जेल जा चुका है। यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस चोरी का एक सामान रिकवरी करने के लिहाज से बदमाश को लेकर वेरका बाईपास आई थी, उसने सामान में पहले से हथियार छुपा रखे थे। अचानक बदमाश ने पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश में फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया और फायरिंग शुरू कर दी।
Police Gun Down Criminal in Amritsar Encounter
A fierce encounter between police and miscreants occurred in Amritsar, resulting in one miscreant, Suraj Mandi, being shot in the leg. His accomplices fled the scene after realizing the police were gaining the upper hand. The injured Suraj was arrested by the police. This encounter took place near the Dara Hotel on Verka Bypass in Amritsar. The police are conducting raids to apprehend the fleeing miscreants. 
Notably, Punjab Police are actively working to eliminate gangster terror. Suraj Mandi, the arrested miscreant, has a prior record of being jailed for snatching cases. The encounter began when the police brought Suraj to Verka Bypass to recover stolen goods, which he had hidden along with firearms. Suddenly, Suraj initiated firing in an attempt to seize the police's weapons, prompting the police to retaliate with gunfire.

घर में आग लगा देने का आरोप, थाना से इंसाफ की गुहार



गिरीडीह:नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी ममता कुमारी ने मंगलवार को नगर थाना में आवेदन देकर कुछ लोगों पर उनके घर में आग लगाने का आरोप लगाया है. प्रार्थी महिला का घर शहरी क्षेत्र के बरमसिया स्थित रक्षित बाबू दुर्गा मंडप के सामने गली में है.
आवेदन के अनुसार सोमवार की रात 12.30 बजे बच्चों के साथ प्रार्थी लेटी हुई थी. उसके पति व सास-ससुर किसी विवाह समारोह में भाग लेने बाहर गये थे. इसी बीच किसी चीज के जलने की गंध आने लगी. बाहर जाकर देखने पर कुछ लोगों को घर पर पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए देखा. मना करने पर उक्त लोग धमकी देने लगे. इस घटना में घर के अंदर रखा पलंग, गद्दा, तोशक, खिड़की आदि समेत करीब एक लाख की संपत्ति जल गयी. हो-हल्ला करने पर उक्त लोग वहां से भाग गये. इधर, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन दिया है. सूचना पर पुलिस को घटनास्थल पर भेजकर मामले की जांच-पड़ताल करायी गयी है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.
Victim's Family Demands Justice for Alleged Arson Attack
A woman named Mamta Kumari from Barmasia, Giridih, has filed a complaint at the Giridih Nagar police station, alleging that some individuals set her house on fire. According to her application, the incident occurred on Monday night at around 12:30 am, when she was sleeping with her children. Her husband and in-laws were away attending a wedding.
Mamta alleged that she saw some people pouring petrol and setting her house on fire. When she tried to stop them, they threatened her. The fire damaged several items, including a bed, mattress, and window, worth around Rs 1 lakh. The accused fled the scene after Mamta raised an alarm.
The police have initiated an investigation into the matter and are taking further action. The officer in charge of the Giridih Nagar police station, Shailesh Prasad, confirmed that Mamta had filed a complaint and that the police were investigating the matter.