Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 28 नवंबर 2024

जमशेदपुर जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन


जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी के 2024-2025
 की श्रृंखला के तहत बैडमिंटन सिंगल और डबल प्रतियोगिता का आयोजन बिष्टुपुर कैम्पस में स्थित इन्डोर स्टेडियम में हुआ। 
जिसमें बैंडमिंटन सिंगल में172 में बैडमिंटन डबल में 80 छात्राओं ने भाग लिया । जिसका रिजल्ट सभी तक घोषित नहीं किया गया है। इसके बाद 29/11/24 को योगा प्रतियोगिता का आयोजन बिष्टुपुर कैम्पस में किया जाएगा । सारे खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो जाएगा तो अगले वर्ष एनुअल स्पोट्र्स मीट का आयोजन किया जाएगा।
Jamshedpur Women's University Organizes Annual Sports Meet
As part of the 2024-2025 series, Jamshedpur Women's University organized a badminton singles and doubles competition at the indoor stadium located in the Bistupur campus. The event saw participation from 172 students in the badminton singles category and 80 students in the badminton doubles category. However, the results have not been declared yet.Following this, a yoga competition is scheduled to take place on November 29, 2024, at the Bistupur campus. Once all the sports competitions are completed, the Annual Sports Meet will be organized next year.

डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की गई जान, परिजनों ने लगाया आरोप,






रांची के अरगोड़ा स्थित अशोक नगर समीप 
लिटिल हार्ट्स न्यूबॉर्न एण्ड चाईल्ड हार्ट सेंटर में पिछले 2 महीने से एक मासूम का इलाज चल रहा था। उक्त अस्पताल के डॉक्टर सत्यजीत कुमार की देखरेख में बच्चे का देखरेख किया जा रहा था। 
जहां परिजनों के द्वारा इलाज के रूप में खर्च के नाम पर पैसे समय पर दिया जा रहा था। जहां डॉक्टर द्वारा सुधार होने की बात स्पष्ट रूप से बताते हुए रुपए की रिमांड को पूरा किया जा रहा था। लेकिन रूपये की डिमांड को पूरा करने के बाद भी डॉक्टर की देखरेख वा इलाज में लापरवाही के कारण आज बच्चे को मौत के मुंह में जान बुझ कर डाला गया। जिससे साफ होता है कि बच्चे की गंभीर स्थिति को कभी भी परिजनों को नहीं बताया गया, सिर्फ और सिर्फ बच्चे के हालात में सुधार को लेकर पैसे का सिर्फ डिमांड किया गया जिसे परिजनों द्वारा भरपूर प्रयास कर पूरा किया गया। जहां आज परिजनों को बताए लिटिल हार्ट्स न्यूबॉर्न एण्ड चाईल्ड हार्ट सेंटर रांची में अचानक बच्चे की घटना घट गई। वही परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही बच्चे की जान गई है, यदि डॉक्टर से बच्चे की देखरेख में कमी आ रही तो परिजनों को क्यों नहीं बताया? सिर्फ और सिर्फ पैसे को लेकर अस्पताल प्रबंधन अपनी बातों को रखते रहे थे।
Mob. : 79031 85221
Doctor's Negligence Claims Life of Infant
A two-month-old infant undergoing treatment at Little Hearts Newborn and Child Heart Centre in Ranchi, succumbed to death. The family alleged that the doctor's negligence led to the child's demise.The child was under the care of Dr. Satyajit Kumar for the past two months. Despite the family paying for the treatment on time, the doctor failed to inform them about the child's critical condition.
The family claims that the doctor was only interested in demanding money and showed negligence in treating the child. This incident highlights the negligence of doctors and the shortcomings of hospital management.The family questioned why the doctor did not inform them about the child's deteriorating condition and instead only focused on demanding money. This is not an isolated incident, as there have been similar cases of medical negligence reported in the past.

सरकार का बड़ा फैसला, निकम्मे कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी…



मिजोरम सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। काम नहीं करने वाले सरकारी कर्मचारियों को सेवा से हटाने का फैसला लिया गया है। 
मिजोरम के CM लालदुहोमा ने ऐलान किया कि कर्मचारियों की सेवाओं की समीक्षा के लिये विभागों में समितियां बनाई जा रही हैं। CM लालदुहोमा ने कहा कि “हमें लगता है कि यह बेहतर होगा कि सभी अयोग्य कर्मचारियों को नियमों के अनुसार उनकी सेवाओं से हटा दें। वहीं, हम कुशल कर्मचारियों को रखने के लिये प्रतिबद्ध हैं, जो सेवाओं की अच्छी गुणवत्ता बनाये रखें।” उन्होंने कहा, “राज्य परियोजना निगरानी समिति द्वारा परियोजनाओं की बारीकी से निगरानी की जा रही है। समिति ने अब तक लगभग 40 परियोजनाओं की समीक्षा की है। हम राज्य में परियोजनाओं के कार्यान्वयन और निगरानी को लेकर सख्त रहेंगे।”
Government to Crack Down on Non-Performing Employees
In a significant move, the Mizoram government has decided to terminate the services of non-performing government employees. Chief Minister Lalduhoma announced that committees will be formed in various departments to review the performance of employees. Those found to be unqualified or inefficient will be relieved of their duties as per norms.
The government aims to cultivate a skilled and efficient workforce, improving the quality of services delivered. A state project monitoring committee has been set up to oversee the implementation of projects, and around 40 ongoing projects have already been reviewed.
The decision is part of the government's efforts to enhance governance and streamline operations. The state government has also announced plans to centralize corporate social responsibility (CSR) funds and reduce reliance on Central funds.


ट्रक और हाइवा में जोरदार टक्कर, चूर-चूर



बड़कागांव-हजारीबाग पथ के बुढ़ना घाटी में एक ट्रक और हाइवा में जोरदार टक्कर हो गई। ट्रक ड्राइवर कुंदन कुमार मौके पर ही मारा गया, वहीं हाइवा चालक नारायण प्रजापति जख्मी हो गया। 
उसे अस्पताल भेजा गया। हादसे में जान गंवाने वाला ड्राइवर कुंदन कोडरमा के झुमरी तिलैया का रहनेवाला था। जख्मी चालक नारायण प्रजापति हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के महुगाई खुर्द का रहनेवाला है। यह हादसा आज भोर में 4 बजे हुआ। बताया गया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा चूर-चूर हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छड़ से लदे ट्रक (JH 06 J -4741) एवं हाइवा (JH 02 BJ -0948) को जब्त कर लिया। हाइवा पर कंपनी का कोयला लदा हुआ था।
Truck and Hyva Collide Head-On, One Dead
A truck and a hyva collided head-on on the Barkagaon-Hazaribagh road in Budhana Ghati. The truck driver, Kundan Kumar, died on the spot. He was a resident of Jhumri Tilaiya in Koderma. The hyva driver, Narayan Prajapati, was injured and was taken to the hospital. He is a resident of Mahugai Khurd in Barkagaon police station area of Hazaribagh.
The accident occurred at 4 am this morning. According to eyewitnesses, the collision was so severe that the front part of the truck was completely destroyed. The police have seized the truck (JH 06 J -4741) and the hyva (JH 02 BJ -0948), which were carrying coal.

बुधवार, 27 नवंबर 2024

सातवें अजूबे ताजमहल की आमदनी करोड़ों रूपया, खर्चा ”चवन्नी”…




ताजमहल की कमाई करोड़ों में हैं, लेकिन दुनिया के सातवें अजूबे के नाम से मशहूर ताजमहल की इमारत को सहेजने में कंजूसी की जाती है। 
खबर है कि गुजरे 3 साल में ताजमहल के टिकटों की बिक्री से लगभग 91.23 करोड़ रुपये की कमाई हुई, लेकिन इसके संरक्षण पर इन्हीं तीन सालों में केवल 9.41 करोड़ रुपये ही खर्च किये गये। RTI के हवाले से खुलासा होने का दावा करते हुये मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार यूनेस्को की विश्व विरासत ताजमहल से साल 2020-2021 से वर्ष 2023-2024 के बीच 91.23 करोड़ रुपये की कमाई भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को हुई है। महामारी कोरोना से पहले ASI ने ताजमहल पर 12 करोड़ रुपये खर्च किये थे, वहीं कोरोना के बाद केवल 9 करोड़ रुपये ही खर्च हो पाये। 
कोरोना के बाद ताजमहल पर सैलानियों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है। मीडिया में दावा किया गया है कि ताजमहल के मुख्य गुंबद पर उगे पौधों ने ताजमहल के संरक्षण की पोल खोलकर रख दी है। वहीं, रॉयल गेट, मेहमान खाना, चमेली फर्श, शाही मस्जिद, फोरकोर्ट के दलान के पास की चारों छतरियों के पत्थरों के दरकने के फोटो भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहती हैं। आगरा एप्रूव्ड गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष शमशुद्दीन एवं होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने मीडिया को बताया कि गुंबद पर पेड़ हो या पत्थर का गिरना, इनसे पर्यटक के मन में खराब छवि बनती है, जो बरकरार रहती है। ताज के संरक्षण के साथ बुनियादी जरूरतों पर काम करने की जरूरत है, अन्यथा इसका बुरा असर पड़ना तय है।
Taj Mahal Earns Crores, But Spends Only Pennies on Conservation
The Taj Mahal, one of the Seven Wonders of the World, has earned a staggering ₹91.23 crore from ticket sales over the past three years. However, the expenditure on the monument's conservation during the same period has been a meager ₹9.41 crore.
According to a report based on RTI revelations, the Archaeological Survey of India (ASI) earned ₹91.23 crore from ticket sales at the Taj Mahal between 2020-2021 and 2023-2024. However, the ASI spent only ₹9.41 crore on the monument's conservation during the same period.
Before the COVID-19 pandemic, the ASI had spent ₹12 crore on the Taj Mahal, but after the pandemic, the expenditure was reduced to just ₹9 crore. Meanwhile, the number of tourists visiting the Taj Mahal has seen a significant surge after the pandemic.Media reports have highlighted the poor state of conservation at the Taj Mahal, with plants growing on the main dome and stones crumbling on the Royal Gate, Mehman Khana, Chameli Farsh, Shahi Masjid, and Fourcourt. Photos of these issues have gone viral on social media.
Shamshuddin, President of the Agra Approved Guides Association, and Rakesh Chauhan, President of the Hotel Association, told the media that the growth of plants on the dome and the crumbling of stones are creating a bad impression among tourists. They emphasized the need to work on the basic requirements of conservation along with the protection of the monument, otherwise, it will have a negative impact.




और देवघर बाबा मंदिर में देशी दूल्हा के साथ बंध गई विदेशी दुल्हनिया



देवघर : देशी दूल्हा के साथ बंध गई विदेशी दुल्हनिया यह कथन सुनने में भले अटपटा लगे पर है बिल्कुल सही। देवघर के बाबा मंदिर में देवघर के देशी दूल्हा ने फिरंगी दुल्हनिया से शादी रचा ली। देवघर के राहुल कुमार राकेश पहले रसिया में इंडियन फॉरेन सर्विस में फर्स्ट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थें। 
देवघर के राहुल कुमार राकेश पहले रसिया में इंडियन फॉरेन सर्विस में फर्स्ट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थें वहीं एक समारोह में रसिया की रहने वाली सेनिया से मुलाकात हुई और यह मुलाकात प्यार में बदल गई। फिर दोनों ने एक दूसरे के होने को लेकर सहमति दे दिए। फिल्हाल राहुल कुमार राकेश इस्लामाबाद में पोस्टेड हैं और उनकी दुल्हनिया क्रिश्चियन जाति से आती हैं। लेकिन देवघर के रहने वाले राहुल कुमार राकेश ने अपने पूराने रीति रिवाज से देवघर बाबा मंदिर में विवाह के बंधन में बंधे और इससे उनके परिवार वाले भी काफी खुश हैं। फिरंगी दुल्हनिया अब हिंदी भी समझने लगी है बाबा मंदिर में इस विवाह को देखने के लिए काफी भीड़ जुटने लगी।
Indian Diplomat Marries Russian Bride in Traditional Ceremony at Deoghar's Baba Mandir
A unique wedding took place at the famous Baba Mandir in Deoghar, where a local boy, Rahul Kumar Rakesh, tied the knot with a foreign bride, Senia, from Russia. Rahul, who works as the First Secretary in the Indian Foreign Service, met Senia at an event in Russia, and their meeting blossomed into love. Despite their cultural differences, the couple decided to get married in a traditional Indian ceremony at the Baba Mandir in Deoghar.
Rahul, who is currently posted in Islamabad, and Senia, who is a Christian, had a beautiful wedding ceremony, which was attended by their family and friends. The foreign bride is now learning to speak Hindi, and the couple's love story has become a topic of discussion in the town.



एकनाथ शिंदे बोले, कोई दिक्कत नहीं, PM मोदी का फैसला मंजूर



महाराष्ट्र में CM पद को लेकर एकनाथ शिंदे ने आज स्पष्ट कर दिया कि “महायुति द्वारा जिसे भी मुख्यमंत्री चुना जायेगा, शिवसैनिक उसका समर्थन करेंगे।” PM मोदी का फैसला उन्हें मंजूर है। उन्होंने मीडिया से कहा कि ”मैंने कभी खुद को CM नहीं समझा। मैंने हमेशा कॉमन मैन बनकर राज्य के लिए काम किया। महाराष्ट्र की लाडली बहनों का मैं लाडला भाई हूं। 
मैंने नागरिकों का दर्द देखा है, कैसे उन्होंने अपना घर चलाया। शिंदे ने कहा कि उन्होंने PM मोदी और अमित शाह को फोन कर स्पष्ट कह दिया है कि आप जो भी फैसला लेंगे, वो हमें मंजूर होगा। हम सब NDA का हिस्सा हैं। जिस तरह से BJP के लोग आपके फैसले को स्वीकार करते हैं, हम भी उसी तरह से आपके फैसले को स्वीकार करेंगे। मेरी वजह से सरकार बनाने में कोई समस्या नहीं होगी।”
Eknath Shinde Accepts PM Modi's Decision, Says No Issues
Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde clarified today that Shiv Sena will support whoever is chosen as the Chief Minister by the Mahayuti alliance. He also stated that he accepts Prime Minister Narendra Modi's decision.
While addressing the media, Shinde said, "I never considered myself a Chief Minister, rather a common man. I have always worked for the state as a common man. I am the loving brother of Maharashtra's beloved sisters. I have seen the pain of citizens, how they managed their homes."
Shinde further added that he called Prime Minister Modi and Amit Shah to inform them that he accepts any decision they make. "We are all part of the NDA. Just like BJP leaders accept your decisions, we will also accept your decisions in the same way. There will be no problem in forming the government because of me." 

मुंबई में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, आज से शुरू हुईं 13 नई एसी लोकल

मुंबई:क्षेत्र में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. पश्चिम रेलवे ने 27 नवंबर 2024 से मुंबई उपनगरीय खंड पर 13 नई एसी लोकल ट्रेन सेवाओं की शुरुआत करने का निर्णय लिया है. इन नई सेवाओं के साथ ही एसी लोकल ट्रेनों की कुल संख्या 96 से बढ़कर 109 हो जाएगी. वहीं, शनिवार और रविवार को भी एसी लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़कर 52 से 65 हो जाएगी.
Mumbai Commuters Get a Big Relief as 13 New AC Locals Start Operations Today
Mumbai: In a major relief for commuters traveling in the region, the Western Railway has decided to introduce 13 new air-conditioned (AC) local train services on the Mumbai suburban section from November 27, 2024. With the introduction of these new services, the total number of AC local trains will increase from 96 to 109.
Additionally, the number of AC local trains on Saturdays and Sundays will also increase from 52 to 65. This move is expected to provide relief to commuters who travel on the Mumbai suburban section, especially during peak hours.
 

महाराष्ट्र में CM पोस्ट पर घमासान, रामदास आठवले ने फडणवीस का किया समर्थन



नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमुख सहयोगी दल आरपीआई (ए) के नेता रामदास आठवले ने मंगलवार को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री पर शीघ्र निर्णय लेने का आह्वान किया और सुझाव दिया कि मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को केंद्रीय मंत्री के रूप में केंद्र में लाया जाना चाहिए.
आठवले ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस का समर्थन किया और कहा कि भाजपा ने 288 सदस्यीय विधानसभा में अधिकतम सीट जीती हैं और राज्य में मुख्यमंत्री पद पर उसका अधिकार होना चाहिए.
 Maharashtra CM Post: Ramdas Athawale Supports Devendra Fadnavis
New Delhi: Ramdas Athawale, the leader of the Republican Party of India (A), a key ally of the Bharatiya Janata Party (BJP), on Tuesday urged for a swift decision on Maharashtra's next Chief Minister and suggested that current Chief Minister Eknath Shinde be brought to the center as a Union Minister.
Athawale, while addressing a press conference, supported senior BJP leader Devendra Fadnavis as the next Chief Minister of Maharashtra, stating that the BJP had won the maximum number of seats in the 288-member assembly and hence has the right to the Chief Minister's post.



साकची में सिख समाज ने किया सरयू राय का स्वागत



पश्चिमी जमशेदपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय को साकची स्थित होटल में मंगलवार को सिख समुदाय ने शॉल एवं फूलों का गुलदस्ता भेंटकर कर सम्मानित किया.
 पश्चिमी जमशेदपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय को साकची स्थित होटल में मंगलवार को सिख समुदाय ने शॉल एवं फूलों का गुलदस्ता भेंटकर कर सम्मानित किया. सिख समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह व चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने सरयू राय के कार्यों की सराहना की. इस अवसर पर चंचल सिंह, गुरनाम सिंह बेदी, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, बलविंदर सिंह, प्रकाश सिंह, जगजीत सिंह गांधी, अवतार सिंह सोखी, लखविंदर सिंह, रवींद्र सिंह, परमजीत सिंह रोशन, हरदीप सिंह छनिया, जसवंत सिंह जस्सु, रविंदर कौर, कमलजीत कौर, सुखवंत कौर, परमजीत कौर, आशा कौर समेत काफी संख्या में विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों के प्रधान व पदाधिकारी उपस्थित थे.
Newly Elected MLA Sarayu Roy Honored by Sikh Community
The Sikh community in Sakchi honored newly elected MLA Sarayu Roy on Tuesday. The event was organized by the Sikh community at a hotel in Sakchi, where Roy was felicitated with a shawl and a bouquet of flowers.
BJP state spokesperson Amarpreet Singh Kale, Central Gurudwara Management Committee chairman Bhagwan Singh, and chairman Saradar Shailendra Singh were present at the event and praised Roy's work.
Many prominent members of various gurudwara committees were present at the event, including Chanchal Singh, Gurnam Singh Bedi, Sukhwinder Singh Raju, Sukhdev Singh Bittu, Balwinder Singh, Prakash Singh, Jagjit Singh Gandhi, Avtar Singh Sokhi, Lakhwinder Singh, Ravinder Singh, Paramjit Singh Roshan, Hardeep Singh Chhania, Jaswant Singh Jassu, Ravinder Kaur, Kamaljit Kaur, Sukhwant Kaur, Paramjit Kaur, and Asha Kaur.