Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 26 नवंबर 2024

तेलंगाना नहीं लेगी अडानी ग्रुप के 100 करोड़

तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अडानी ग्रुप के 100 करोड़ रुपये का फंड स्वीकार नहीं करेगी। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना सरकार ने यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के लिये अलग-अलग कंपनियों से फंड जुटाये थे। इस कड़ी में अडानी ग्रुप ने भी 100 करोड़ रुपये का फंड दिया था। CM रेवंत रेड्डी ने कहा कि अब यह फंड वापस कर दिया जायेगा। 
अमेरिकी जांच एजेंसी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद विपक्षी नेता राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप को लेकर गंभीर इल्जाम लगाये थे। उन्होंने केंद्र सरकार पर अडानी ग्रुप को पनाह और संरक्षण देने का इल्जाम लगाते हुये कहा था कि देश में अडानी को मिले सभी प्रोजेक्ट्स की जांच होनी चाहिये।

Telangana Will Not Accept 100 Crore from Adani Group

Telangana's Chief Minister, Revanth Reddy, has made a significant announcement. He stated that his government will not accept the 100 crore rupees fund from the Adani Group.
 According to media reports, the Telangana government had raised funds from various companies for the Young India Skill University. In this regard, the Adani Group had also contributed 100 crore rupees. CM Revanth Reddy mentioned that this fund will now be returned. 
After the report by the American investigative agency, Hindenburg Research, opposition leader Rahul Gandhi had made serious allegations against the Adani Group. He accused the central government of sheltering and protecting the Adani Group, and called for an investigation into all the projects given to Adani in the country.


CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा…




महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने CM पद से इस्तीफा दे दिया।
 उन्होंने मुंबई में राजभवन में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। मौके पर डिप्टी CM अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी का महायुति गठबंधन की जीत हुई है। नई सरकार के गठन तक राज्यपाल ने उन्हें कार्यवाहक CM के रूप में बने रहने को कहा है। वहीं खबर यह भी है कि आज ही BJP विधायक दल की बैठक के बाद नये CM के नाम का ऐलान भी हो जायेगा।
CM Eknath Shinde Resigns
Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde has resigned from his post. He submitted his resignation to Governor C.P. Radhakrishnan at Raj Bhavan in Mumbai. Deputy CMs Ajit Pawar and Devendra Fadnavis were also present. The Mahayuti alliance, comprising the BJP, Shiv Sena, and NCP, won the Maharashtra Assembly elections. The Governor has asked Shinde to continue as caretaker CM until the new government is formed. It is also reported that the new CM's name will be announced after the BJP legislative party meeting today.

CM और डिप्टी CM का एक ही दिन इस्तीफा, आगे क्या…

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल आज खत्म हो गया। राज्य के CM एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है। डिप्टी CM अजित पवार और देवेन्द्र फडणवीस ने भी मंगलवार सुबह अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्य में सरकार बनने तक शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। 
महायुति गठबंधन ने राज्य में बड़ी जीत हासिल करने के बाद भी अबतक अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार तय नहीं किया है। महायुति में सरकार की कमान किनके हाथ होगी? इस मसले पर दिल्ली से मुंबई तक हाई लेवल मीटिंग हो रही है। यहां याद दिला दें कि 20 नवंबर को हुये महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने कुल 288 सीटों में से 230 सीटें हासिल की है। सबसे अधिक 132 सीटें भाजपा ने जीती है। सहयोगी दल शिंदे वाली शिवसेना 57 और अजीत पवार वाली NCP 41 सीटें जीतीं हैं।
Maharashtra Sees Major Reshuffle: CM and Deputy CMs Resign on the Same Day
Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde and Deputy CMs Ajit Pawar and Devendra Fadnavis have resigned from their posts. The Maharashtra Assembly's term ended today, and Shinde has been appointed as the caretaker CM until a new government is formed.
The Mahayuti alliance, which won a majority of seats in the state assembly elections, has not yet decided on its CM candidate. High-level meetings are being held in Delhi and Mumbai to discuss this issue.
In the Maharashtra Assembly elections held on November 20, the Mahayuti alliance won 230 out of 288 seats. The BJP won the most seats with 132, while the Shiv Sena and NCP won 57 and 41 seats, respectively.