Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 24 नवंबर 2024

हेमंत सोरेन अब मुख्यमंत्रीे पद का शपथ ग्रहण करेंगे

माननीय राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज भवन में भेंट कर अपने पद से त्यागपत्र समर्पित किया। राज्यपाल महोदय ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर वैकल्पिक व्यवस्था के गठन तक अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहने हेतु कहा।
इसके पश्चात झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एवं भाकपा (माले) के शिष्टमंडल ने राज भवन में हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखंड राज्य में सरकार गठन हेतु निर्वाचित विधायकों का समर्थन पत्र समर्पित किया।
राज्यपाल महोदय ने हेमन्त सोरेन को झारखंड राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें सरकार गठन हेतु आमंत्रित किया।

Hemant Soren will now take the oath of office as Chief Minister.

Honorable Governor Santosh Kumar Gangwar was met today at Raj Bhavan by Honorable Chief Minister Hemant Soren, who submitted his resignation from his position. The Governor accepted his resignation and requested him to continue fulfilling his responsibilities until alternative arrangements are made.
Subsequently, a delegation comprising members of the Jharkhand Mukti Morcha (JMM), Congress, Rashtriya Janata Dal (RJD), and CPI (ML) submitted a letter of support from the elected legislators to the Governor at Raj Bhavan, endorsing the formation of a government under the leadership of Hemant Soren in Jharkhand.
The Honorable Governor appointed Hemant Soren as the Chief Minister of Jharkhand and invited him to form the government.


*झारखंड में किन VVIP की हुई जीत और किसे मिली हार, देखें लिस्ट*

भाजपा ने हेमंत सोरेन के खिलाफ गमलियाल हेम्ब्रम को उतारा था। यहां हेमन्त सोरेन को 95612 वोट मिले। उन्होंने 39791 वोटों के अंतर से विजय प्राप्त की
झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के नतीजों में Hemant Soren सरकार की फिर वापसी हुई है।
यहां हम बता रहे हैं उन प्रमुख चेहरों की, जो चुनावी मैदान में थे। इनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहेबगंज जिले की बरहेट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे।
भाजपा ने हेमंत सोरेन के खिलाफ गमलियाल हेम्ब्रम (Gamaliel Hembram) को उतारा था। यहां हेमन्त सोरेन को 95612 वोट मिले। उन्होंने 39791 वोटों के अंतर से विजय प्राप्त की
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सरायकेला सीट से चुनाव लड़ रहे थे। यहां चंपई सोरेन को 119379 वोट मिले और वे 20447 वोटों के अंतर से विजय हुए हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन गिरिडीह की गांडेय सीट से चुनाव लड़ रही था। इस चुनाव में झामुमो नेता के सामने जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी को उतारा गया था। यहां कल्पना मुर्मू सोरेन को 118521 वोट मिले और वे 16960 के अंतर से विजय हुई हैं।

इरफान अंसारी 43676 मतों के अंतर से विजय हुए
बसंत सोरेन दुमका से झामुमो के टिकट पर फिर मैदान में थे। सोरेन के सामने भाजपा से पूर्व सांसद सुनील सोरेन थे। यहां बसंत सोरेन को 95685 वोट मिले और वे 14588 मतों के अंतर से विजय हुए।

शिबू सोरेन की बहू और स्व. दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में थीं। जामताड़ा विधानसभा सीट पर इस चुनाव में सीता सोरेन का मुकाबला कांग्रेस के डॉ. इरफान अंसारी से था।

यहां इरफान अंसारी 133266 वोट पाकर 43676 मतों के अंतर से विजय हुए हैं। झारखंड के विधानसभा चुनाव में चर्चित सीटों में से सिल्ली सीट भी था।

इस चुनाव में उनके सामने झारखंड मुक्ति मोर्चा से पूर्व विधायक अमित कुमार थे। यहां अमित कुमार 72741 वोट पाकर 23879 मतों के अंतर से विजय हुए हैं।

आदिवासी बहुल संथाल परगना क्षेत्र के पाकुड़ जिले के महेशपुर सीट पर भी दिलचस्प मुकाबले के आसार थे। एक तरफ झामुमो से राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और झामुमो के दिग्गज नेता स्टीफन मरांडी थे तो उनके सामने भाजपा ने पूर्व डीएसपी नवनीत हेम्ब्रम को उतारा था।
यहां स्टीफन मरांडी 114924 वोट पाकर 61175 मतों के अंतर से विजय हुए हैं। दुमका जिले की जामा विधानसभा सीट पर भी लोगों की नजरें थी।

इस बार डॉ. लुईस मरांडी के सामने भाजपा के सुरेश मुर्मू थे, जो पिछले दो चुनाव बहुत कम मार्जिन से हारे थे। यहां डॉ. लुईस मरांडी ने 76424 वोट पाकर 5738 के अंतर से विजय पाई।


रांची सीट पर 1996 से विधायक और वरिष्ठ बीजेपी नेता चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह (CP सिंह) के सामने झारखंड मुक्ति मोर्चा की मौजूदा राज्यसभा सदस्य महुआ मांझी से था।

पूर्णिमा दास 107191 वोट से विजय हुए
यहां चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह 107290 वोट पाकर 21949 के अंतर से विजय हुए। जमशेदपुर पश्चिम सीट से कांग्रेस के बन्ना गुप्ता का सामना जदयू नेता सरयू राय से था। यहां सरयू राय 97677 वोट मिले। इन्होंने 33464 मतों के अंतर से विजय प्राप्त की।
इसके अलावा जमशेदपुर पूर्व सीट से में कांग्रेस के अजॉय कुमार का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की बहू और BJP उम्मीदवार पूर्णिमा दास से था।

यहां पूर्णिमा दास 107191 वोट से विजय हुए हैं। इन्होंने 42871 मतों के अंतर से विजय प्राप्त की। राज्य के पहले मुख्यमंत्री Babulal Marandi गिरिडीह जिले की धनवार सीट से भाजपा के प्रत्याशी थे, जिनके सामने झामुमो से पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी थे। यहां बाबूलाल मराण्डी 83011 वोट लाकर 19वें राउंड में 27774 मतों से आगे है। यहां 24 राउंड मतगणना होनी है।

Which VVIPs Won and Lost in Jharkhand: See the List

The BJP fielded Gamaliel Hembram against Hemant Soren. Here, Hemant Soren received 95,612 votes, winning by a margin of 39,791 votes.

The results of the Jharkhand Assembly Elections 2024 have led to the return of the Hemant Soren government.

Here, we present the prominent faces who contested the elections. Among them, Jharkhand Mukti Morcha's (JMM) Working President and Chief Minister Hemant Soren contested from the Barhet Assembly seat in Sahibganj district.

The BJP fielded Gamaliel Hembram against Hemant Soren in this seat. Soren secured 95,612 votes, winning by a margin of 39,791 votes.
Former Chief Minister Champai Soren contested from the Seraikela seat. Champai Soren received 119,379 votes and won by a margin of 20,447 votes.

Chief Minister Hemant Soren’s wife, Kalpana Soren, contested from the Gandey seat in Giridih. She faced JMM leader and district council president Munia Devi. Kalpana Murmu Soren secured 118,521 votes, winning by a margin of 16,960 votes.

Irfan Ansari Won by a Margin of 43,676 Votes
Basant Soren contested again from Dumka on a JMM ticket. He faced former BJP MP Sunil Soren. Basant Soren secured 95,685 votes, winning by a margin of 14,588 votes.
Shibu Soren's daughter-in-law and the late Durga Soren’s wife, Sita Soren, contested from the Jamtara Assembly seat. In Jamtara, Sita Soren faced Congress candidate Dr. Irfan Ansari. Here, Irfan Ansari won with 133,266 votes, defeating Sita Soren by a margin of 43,676 votes.

Amit Kumar Won Silly Seat by 23,879 Votes
One of the key seats in the Jharkhand Assembly election was the Silli seat. Former JMM MLA Amit Kumar contested and secured 72,741 votes, winning by a margin of 23,879 votes.

In the tribal-dominated Santhal Pargana region, a significant contest was observed in the Maheshpur seat in Pakur district. Former Deputy Chief Minister and senior JMM leader Stephen Marandi contested against former DSP Navneet Hembram from the BJP. Stephen Marandi secured 114,924 votes, winning by a margin of 61,175 votes.
In the Dumka district, the Jama Assembly seat was closely watched. This time, Dr. Louise Marandi of the BJP faced Suresh Murmu, who had narrowly lost in the last two elections. Here, Dr. Louise Marandi won with 76,424 votes, defeating Suresh Murmu by a margin of 5,738 votes.

CP Singh Won Ranchi Seat by 21,949 Votes
In Ranchi, senior BJP leader and MLA since 1996, Chandreshwar Prasad Singh (CP Singh), contested against JMM's current Rajya Sabha member, Mahua Manjhi. CP Singh secured 107,290 votes, winning by a margin of 21,949 votes.

Poornima Das Won by 42,871 Votes
In Jamshedpur West, Congress leader Banna Gupta faced JDU leader Saryu Roy. Here, Saryu Roy secured 97,677 votes, winning by a margin of 33,464 votes. Meanwhile, in Jamshedpur East, Congress candidate Ajoy Kumar faced BJP candidate Poornima Das, the daughter-in-law of former Chief Minister Raghubar Das. Poornima Das secured 107,191 votes, winning by a margin of 42,871 votes.
The state’s first Chief Minister, Babulal Marandi, contested from the Dhanwar seat in Giridih district as a BJP candidate. He faced former JMM MLA Nizamuddin Ansari. Babulal Marandi secured 83,011 votes and was leading by a margin of 27,774 votes by the 19th round of counting. A total of 24 rounds of counting were scheduled.


लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि : बाबूलाल मरांडी

लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि : बाबूलाल मरांडी
रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर हेमंत सोरेन और उनकी पार्टी को झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह चुनाव परिणाम अप्रत्याशित है, लेकिन लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि है। हम जनादेश का सम्मान करते हैं। भाजपा इन परिणामों की गहन समीक्षा करेगी।भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने 23 नवंबर को प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम अपने वादों के साथ जनता के बीच गए। जनता ने जो फैसला दिया है, हम उसका स्वागत करते हैं। हेमंत सोरेन जी को बधाई देते हैं, जो इंडी गठबंधन का नेतृत्व करने वाले नेता हैं। उनको जनता का समर्थन मिला है..
भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें बहुत-बहुत बधाई। इस उम्मीद के साथ कि जनता से उन्होंने जो वायदे किए हैं, 2019 की तरह भूला नहीं देंगे। इस बार जो वादा किए हैं, उसे पूरा करेंगे।उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंपी है। झारखंड के हर विधानसभा क्षेत्र में जनता का जो सहयोग मिला, इसके लिए मैं जनता को नमन करता हूं। उनका आदेश स्वीकार करता हूं। उन्होंने कहा कि इस बात को फिर से दोहराना चाहूंगा कि लोकतंत्र में जो विपक्ष की सशक्त भूमिका मिली है, उसे निभाएंगे..
झारखंड के हितों की रक्षा के लिए सकारात्मक सहयोग भी करेंगे। जरूरत पड़ा तो संघर्ष भी करेंगे।डॉ राय ने कहा कि इसी चुनाव के साथ महाराष्ट्र में भी चुनाव संपन्न हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महायुति के रूप में चुनाव लड़ा था। 288 विधानसभा सीट में 228 की अप्रत्याशित बढ़त के साथ वहां की जनता ने भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन का सहयोग किया है। सरकार बनाने का मौका दिया है। महाराष्ट्र की जनता का अपनी तरफ से अभिनंदन करता हूं। महाराष्ट्र की जीत पर हमें खुशी है।डॉ राय ने कहा कि झारखंड के जो परिणाम हैं, उसकी हम समीक्षा करेंगे। चिंतन करेंगे। मंथन करेंगे..
फिर भी दोहराएंगे कि झारखंड को हमने


In democracy, the decision of the people is paramount: Babulal Marandi
Ranchi: BJP state president Babulal Marandi congratulated Hemant Soren and his party on social media for winning the Jharkhand assembly elections. He said that this election result is unexpected for us, but in democracy, the decision of the people is paramount. We respect the mandate. BJP will review these results thoroughly. BJP's acting state president Dr Ravindra Rai addressed a press conference at the state office on November 23. On this occasion, he said that we went among the people with our promises. We welcome the decision given by the people. We congratulate Hemant Soren ji, who is the leader leading the Indy alliance. He has got the support of the people..
Many congratulations to him on behalf of the Bharatiya Janata Party. With the hope that he will not forget the promises he made to the people like in 2019. He will fulfill the promises he made this time. He said that the people have entrusted the BJP with the responsibility of playing the role of a strong opposition. I bow to the people for the support I received from them in every assembly constituency of Jharkhand. I accept their order. He said that I would like to reiterate that I will play the strong role of opposition in democracy..
I will also provide positive support to protect the interests of Jharkhand. If needed, I will also struggle. Dr Rai said that along with this election, elections were also held in Maharashtra. Bharatiya Janata Party had contested the elections as Mahayuti under the leadership of Prime Minister Narendra Modi. With an unexpected lead of 228 out of 288 assembly seats, the people there have supported the BJP-led alliance. They have given a chance to form the government. I congratulate the people of Maharashtra on my behalf. We are happy with the victory of Maharashtra. Dr Rai said that we will review the results of Jharkhand. We will think about it. We will brainstorm..
Still, we will reiterate that we have made Jharkhand the best

*झारखंड में LJPR की जीत से चिराग पासवान बेहद खुश, कहा- पिता का सपना हुआ साकार*



झारखंड विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी LJPR ने लोकसभा चुनाव की तरह ही 100 पर्सेंट जीत का स्ट्राइक रेट बरकरार रखा है. इस जीत पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए जानिए क्या कहा...
 लोकसभा चुनाव की तरह झारखंड विधानसभा चुनाव में भी चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 100 फीसदी स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड कायम रखा है. झारखंड चुनाव में LJPR सिर्फ एक सीट चतरा विधानसभा से चुनाव लड़ रही थी. चिराग पासवान ने यहां से जनार्दन पासवान को मैदान में उतारा था. उनका यह फैसला सही साबित हुआ और जनार्दन पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी RJD की रश्मि प्रसाद को 18401 वोटों से हरा दिया. LJPR की इस जीत से चिराग पासवान काफी खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की है.

चिराग पासवान ने जताया चतरा का आभार
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए चिराग पासवान ने कहा, “आभार चतरा – जोहार चतरा. चतरा विधानसभा के समस्त मतदाताओं का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने LJPR के प्रत्याशी जनार्दन पासवान को अपना प्यार, स्नेह और आशीर्वाद दिया. ये प्रचंड जीत मेरे नेता-मेरे पिता श्रद्धेय रामविलास पासवान जी को समर्पित है जिनका एक लंबे समय से सपना था कि झारखंड में भी लोक जनशक्ति पार्टी का प्रतिनिधित्व हो.”

चिराग ने कहा- पिता का सपना हुआ साकार
चिराग ने कहा, ” आज मुझे बेहद खुशी है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर मेरे पिता के सपनों को साकार किया. आने वाले दिनों में और भी कई राज्यों में पार्टी का विस्तार किया जाएगा. पार्टी का हर एक राज्यों में मजबूत जनाधार हो इसके लिए हम सब प्रतिबद्ध है. साथ ही मैं विश्वास दिलाता हूं कि अपने वादे के अनुरूप चतरा विधानसभा को एक सशक्त, विकसित और शिक्षित चतरा बनाने के लिए जनार्दन पासवान आप सभी के बीच सदैव समर्पित रहेंगे.”

चिराग ने जताया कार्यकर्ताओं का आभार
चिराग ने कहा, “मैं, मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एवं NDA के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का भी आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने अपने सेवा और सम्पूर्ण समर्पण भाव से इस जीत में अपना अमूल्य योगदान दिया.”



*Chirag Paswan very happy with the victory of LJPR in Jharkhand, said- father's dream came true*

In the Jharkhand assembly elections, Chirag Paswan's party LJPR has maintained a strike rate of 100 percent victory like in the Lok Sabha elections. Know what he said while expressing his happiness on this victory...
Like the Lok Sabha elections, Chirag Paswan's Lok Janshakti Party (Ram Vilas) has maintained a record of 100 percent strike rate in the Jharkhand assembly elections. In the Jharkhand elections, LJPR was contesting from only one seat, Chatra Assembly. Chirag Paswan had fielded Janardan Paswan from here. His decision proved right and Janardan Paswan defeated his nearest rival RJD's Rashmi Prasad by 18401 votes. Chirag Paswan is very happy with this victory of LJPR and has expressed his happiness by posting on social media.

Chirag Paswan expressed gratitude to Chatra
Posting on social media, Chirag Paswan said, "Aabhar Chatra - Johar Chatra. I express my heartfelt gratitude to all the voters of Chatra Assembly who gave their love, affection and blessings to LJPR candidate Janardan Paswan. This massive victory is dedicated to my leader-my father revered Ram Vilas Paswan ji, who had a long-standing dream that Lok Janshakti Party should be represented in Jharkhand as well."
Chirag said- Father's dream came true
Chirag said, "Today I am very happy that the party workers worked hard day and night and made my father's dreams come true. In the coming days, the party will be expanded in many more states. We are all committed to ensure that the party has a strong support base in every state. At the same time, I assure that as per his promise, Janardan Paswan will always be dedicated among all of you to make Chatra Assembly a strong, developed and educated Chatra."

Chirag expressed gratitude to the workers
Chirag said, "I also thank all the workers and officials of my party Lok Janshakti Party (Ram Vilas) and NDA who made an invaluable contribution to this victory with their service and complete dedication."

झारखंड विधानसभा चुनाव : 81 सीटों में से अबतक 78 प्रत्याशियों के जीत की घोषणा

खबर लिखे जाने तक एक सीट पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस बढ़त बनाये हुए है
झारखंड विधानसभा चुनाव के 81 सीटों में से अबतक 78 प्रत्याशियों की जीत की घोषणा निर्वाचन आयोग (Election Commission) की ओर से की गई है।
इनमें JMM के 34, भाजपा के 20, कांग्रेस के 15, RJD के चार, CPI के दो, आजसू के एक, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) से एक, झारखंड लोकतांत्रिक कांतिकारी मोर्चा (JLKM) एक उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। खबर लिखे जाने तक एक सीट पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस बढ़त बनाये हुए है।
Jharkhand Assembly Election: JMM Alliance Wins, Results of 78 out of 81 Seats Declared
The Jharkhand Assembly election results have been announced, with the Mahagathbandhan winning a majority of the seats. As per the Election Commission, out of the 81 seats, 78 have been declared, with the Jharkhand Mukti Morcha (JMM) winning 34, the Bharatiya Janata Party (BJP) winning 20, the Congress winning 15, the Rashtriya Janata Dal (RJD) winning 4, the Communist Party of India (CPI) winning 2, the AJSU Party winning 1, the Lok Janshakti Party (Ram Vilas) winning 1, and the Jharkhand Loktantrik Krantikari Morcha (JLKM) winning 1 seat. As of the latest updates, the BJP is leading on one seat and the Congress is leading on one seat.

बिहार उपचुनाव में महागठबंधन की करारी हार, सभी 4 सीटों पर NDA ने लहराया झंडा

पटना: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में महागठबंधन काे करारी हार का सामना करना पड़ा है. रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज क्षेत्र में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. चारों सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.
चुनाव आयोग के वेबसाइट के मुताबिक, बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में जदयू की मनोरमा देवी ने राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह को 21391 मतों से हराकर राजद का तीन दशक पुराना गढ़ ढहा दिया. तरारी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहली बार जीत दर्ज की. बाहुबली नेता सुनील पांडेय के पुत्र विशाल प्रशांत ने सीपीआई माले के राजू यादव को 10,612 मतों से हराया. गया जिले की इमामगंज में भी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए राजद के रोशन मांझी को 5945 मतों से हराया. यहां जन सुराज के जितेंद्र पासवान को तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा. पासवान को 37,103 मत प्राप्त हुए.
Bihar Bypolls: Mahagathbandhan Suffers Crushing Defeat, NDA Wins All 4 Seats
Patna: The Mahagathbandhan has suffered a crushing defeat in the Bihar bypolls, with the NDA winning all four seats. The counting of votes for the bypolls to the Ramgarh, Tarari, Imamganj, and Belagunj assembly seats has been completed, with NDA candidates emerging victorious.
In the Belagunj assembly bypoll, JDU's Manorama Devi defeated RJD's Vishwanath Kumar Singh by a margin of 21,391 votes, breaching RJD's three-decade-old stronghold. The BJP won the Tarari seat for the first time, with Vishal Prashant, son of bahubali leader Sunil Pandey, defeating CPI-ML's Raju Yadav by 10,612 votes.
In Imamganj, Union Minister Jitan Ram Manjhi's daughter-in-law, Deepa Manjhi, continued her family's legacy by defeating RJD's Roshan Manjhi by 5,945 votes. Jan Suraj's Jitendra Paswan had to settle for third place, securing 37,103 votes.

पीएम ने झारखंड चुनाव में जीत पर हेमंत सोरेन को दी बधाई, कहा- मुझे NDA के हर कार्यकर्ता पर गर्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को मिली जीत पर शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं झारखंड के लोगों का हमारे प्रति समर्थन के लिए धन्यवाद करना चाहूंगा। हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा आगे रहेंगे.”
इसके साथ ही उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, “मुझे जमीन पर उनके प्रयासों के लिए प्रत्येक एनडीए कार्यकर्ता पर गर्व है. उन्होंने कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच गए और हमारे सुशासन के एजेंडे को विस्तार से बताया.” उन्होंने आगे कहा कि “एनडीए के जन-समर्थक प्रयास सर्वत्र गूंज रहे हैं. मैं विभिन्न उप-चुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के लिए विभिन्न राज्यों के लोगों को धन्यवाद देता हूं. हम उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.”
PM Modi Congratulates Hemant Soren on Jharkhand Election Win
Prime Minister Narendra Modi congratulated Jharkhand Chief Minister Hemant Soren on the Jharkhand Mukti Morcha's (JMM) victory in the state assembly elections.
In a post on social media platform X, the Prime Minister wrote, "I would like to thank the people of Jharkhand for their support. We will always be at the forefront of raising people's issues and working for the state."Modi also praised the efforts of NDA workers, saying, "I am proud of each and every NDA worker for their efforts on the ground. They worked hard, went among the people, and explained our good governance agenda in detail."
He further stated, "The people-centric efforts of the NDA are resonating everywhere. I thank the people of various states for blessing NDA candidates in various by-elections. We will not leave any stone unturned in fulfilling their dreams and aspirations."

नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में "विश्व विज्ञान दिवस" पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया!

22 नवंबर 2024 : नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में "विश्व विज्ञान दिवस" पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया!

विज्ञान हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह हमें समस्याओं का समाधान ढूंढने, नई खोज करने को बढ़ावा देता है। विज्ञान हमें अनुसंधान के माध्यम नई तकनीकों और विचारों का विकास करने में मदद करता है, जिससे हमारी जीवनशैली में सुधार होता है।
इसी सोच के साथ नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में विश्व विज्ञान दिवस" मनाया गया, जिसका आयोजन गणित विभाग द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य विज्ञान द्वारा सतत भविष्य को बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम में वैश्विक चुनौतियों जैसे क्लाइमेट चेंज, रिन्यूएबल एनर्जी, और टेक्निकल इनोवेशन जैसे मुद्दों को चिह्नित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत रूप से किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में भाषण प्रतियोगिता, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, संवाद सत्र, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और विज्ञान के विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया। उन्होंने विज्ञान को लेकर काफी उत्सुकता जताई, कि कैसे वे विज्ञान के माध्यम से अपने जीवन को और बेहतर बना सकते हैं।
विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अधिष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम,  आईटी विभाग के अधिष्ठाता, प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, शोध विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।