Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 23 नवंबर 2024

अटकलबाजी: महाराष्ट्र में 30 साल बाद हुए बंपर मतदान से किसको होगा फायदा?

रिकार्ड वोटिंग ने महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों की बढ़ाई चिंता, नतीजों का इंतजार
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत 20 नवंबर 2024 को 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान संपन्न हुआ। अब सभी की नजरें 23 नवंबर को होने वाली मतगणना पर हैं। इस बार राज्य में मतदान के आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया है। 30 साल बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ है।

चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार 65.1% मतदान दर्ज किया गया, जो 1995 के बाद सबसे अधिक है। 1995 के चुनाव में 71.69% मतदान हुआ था। तुलना करें तो 2019 विधानसभा चुनाव में 61.4% और 2024 लोकसभा चुनावों में 61.39% मतदान हुआ था। माना जा रहा है कि मतदान में 3.5% की वृद्धि इस बार के नतीजों पर अहम असर डाल सकती है।

बढ़े मतदान का श्रेय किसे?

बढ़ी हुई वोटिंग का श्रेय महायुति (बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी, एनसीपी-एसपी) के आक्रामक प्रचार अभियान को दिया जा रहा है। लोकसभा चुनावों में महायुति ने 42.71% वोट हासिल किए थे, जबकि महाविकास अघाड़ी को 43.91% वोट मिले थे। इस बार कुल मतदाताओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है—2019 के 8.85 करोड़ से बढ़कर यह संख्या 9.69 करोड़ हो गई है।

दोनों गठबंधनों के दावे

महायुति (बीजेपी और सहयोगी दल)

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का दावा है कि बढ़ी हुई वोटिंग का फायदा महायुति को मिलेगा। उनका तर्क है कि जब भी मतदान प्रतिशत बढ़ता है, बीजेपी को फायदा होता है।


महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस और सहयोगी दल)

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि जनता ने महाविकास अघाड़ी पर भरोसा जताया है। कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी और राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनना तय है।



ग्रामीण बनाम शहरी वोटिंग

ग्रामीण इलाकों में मतदान प्रतिशत शहरी क्षेत्रों से ज्यादा रहा।

सबसे अधिक मतदान: कोल्हापुर (76.25%)

सबसे कम मतदान: मुंबई (52.07%)



प्रमुख सीटों पर नजर

कोल्हापुर की करवीर सीट: 84.79% मतदान। कांग्रेस के राहुल पाटिल और शिंदे सेना के चंद्रदीप नारके के बीच मुकाबला।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कोपरी-पचपखड़ी सीट: 59.85% मतदान।

उपमुख्यमंत्री फडणवीस की नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट: 54.49% मतदान।

बारामती सीट: 71% मतदान। एनसीपी (एसपी) के अजीत पवार और युगेंद्र पवार के बीच मुकाबला।

कोलाबा सीट (मुंबई): सबसे कम 44.49% मतदान। बीजेपी के राहुल नार्वेकर और कांग्रेस के हीरा देवासी आमने-सामने।


नतीजों का बेसब्री से इंतजार

मतदान के बढ़े हुए आंकड़े और बड़े पैमाने पर चुनावी अभियान से यह स्पष्ट है कि मुकाबला कड़ा होगा। अब देखना है कि जनता ने किसे सत्ता की चाबी सौंपी है।



Record Voting Increases Pressure on Both Mahayuti and Maha Vikas Aghadi, Awaiting Results

New Delhi: Maharashtra Assembly elections were held in a single phase across 288 constituencies on November 20, 2024. Now, all eyes are on the counting of votes scheduled for November 23. This time, voting patterns in Maharashtra have surprised everyone, with record-breaking turnout after 30 years.

According to the Election Commission, this year saw a voter turnout of 65.1%, the highest since 1995, when it was 71.69%. Comparatively, the 2019 Assembly elections recorded 61.4% turnout, and the 2024 Lok Sabha elections saw 61.39%. It is believed that the 3.5% increase in voter turnout could significantly impact the election results.


Who Gets Credit for the Increased Turnout?

The rise in voting is credited to the aggressive campaigning by both Mahayuti (BJP, Shiv Sena, NCP) and Maha Vikas Aghadi (Congress, Shiv Sena-UBT, NCP-SP). In the Lok Sabha elections, Mahayuti secured 42.71% of the votes, while Maha Vikas Aghadi received 43.91%. The voter base has also grown—from 8.85 crores in 2019 to 9.69 crores this year.

Claims by Both Alliances

Mahayuti (BJP and Allies)

Deputy CM Devendra Fadnavis claims the increased turnout will benefit Mahayuti. He argues that higher voter turnout has historically worked in BJP's favor.


Maha Vikas Aghadi (Congress and Allies)

Maharashtra Congress President Nana Patole asserts that the public has supported the Maha Vikas Aghadi. He believes Congress will emerge as the largest party, ensuring the formation of a Maha Vikas Aghadi government.

Rural vs. Urban Voting

Rural areas witnessed higher voter turnout compared to urban regions.

Highest turnout: Kolhapur (76.25%)

Lowest turnout: Mumbai (52.07%)


Key Constituencies to Watch

Karveer Seat, Kolhapur: 84.79% turnout. Congress’s Rahul Patil faces Shinde Sena’s Chandradeep Narke.

CM Eknath Shinde’s Kopri-Pachpakhadi Seat: 59.85% turnout.

Deputy CM Fadnavis’s Nagpur South-West Seat: 54.49% turnout.

Baramati Seat: 71% turnout. A contest between NCP (SP) leader Ajit Pawar and Yugendra Pawar.

Colaba Seat (Mumbai): Lowest turnout at 44.49%. BJP’s Rahul Narvekar faces Congress’s Heera Devasai.


Awaiting Results with Anticipation

The increased voter turnout and extensive campaigning make it evident that the competition is intense. It remains to be seen who the people of Maharashtra have entrusted with the reins of power.


महाराष्ट्र में भी आज ही होगी मतगणना, सभी तैयारियां पूरी*

मुम्बई: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के चुनाव और नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मतों की गिनती शनिवार को सुबह 08 बजे से शुरू होगी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक सूबे के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 288 मतगणना केन्द्र और नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए 01 मतगणना केन्द्र स्थापित किये गये हैं। विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए 288 मतगणना निरीक्षक और नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए दो मतगणना निरीक्षक नियुक्त किये गये हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में 20 नवम्बर को मतदान हुआ था। मतदान 65 प्रतिशत से अधिक दर्ज किया गया।
महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास आघाड़ी के बीच
सभी मतदान केन्द्रों पर मतों की गिनती 23 नवम्बर को सुबह 08 बजे शुरू होगी। डाक मतपत्रों की गिनती सुबह 08 बजे शुरू होगी। इसके बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी। डाक मतपत्रों की संख्या अधिक होने से 288 मतदान केन्द्रों पर उनकी गिनती के लिए 1732 टेबल और ईटीपीबीएमएस स्कैनिंग (प्री-काउंटिंग) के लिए 592 टेबल लगाये गये हैं।
सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को मतगणना केंद्रों के बारे में लिखित सूचना दे दी गयी है। सील किये गये स्ट्रांग रूम को पर्यवेक्षकों और उपस्थित उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों के सामने खोला जायेगा और ईवीएम को मतगणना केन्द्र पर ले जाया जायेगा। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। इस बार 4,66,823 डाक मतपत्र चुनाव कर्मचारियों को वितरित किये गये थे।
महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास आघाड़ी के बीच है। महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं। राज्य में इस समय महायुति की सरकार है, जिसका नेतृत्व शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे कर रहे हैं। उनकी सरकार में देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार उपमुख्यमंत्री है।
*Counting of votes will be held today in Maharashtra too, all preparations complete*

Mumbai: All preparations for counting of votes for the elections of 288 seats of Maharashtra Assembly and by-election on Nanded Lok Sabha seat have been completed. Counting of votes will start from 08 am on Saturday.
According to the Chief Election Officer of the state, 288 counting centers have been set up for 288 assembly constituencies of the state and 01 counting center for Nanded Lok Sabha constituency. 288 counting inspectors have been appointed for the counting of votes of the assembly elections and two counting inspectors for Nanded Lok Sabha constituency. Voting for the assembly elections in Maharashtra was held in one phase on November 20. Voting was recorded at more than 65 percent.
Main contest in Maharashtra between Mahayuti and Mahavikas Aghadi

Counting of votes will start at 08 am on November 23 at all polling stations. Counting of postal ballots will start at 08 am. After this, counting of EVM votes will start from 8.30 am. Due to the large number of postal ballots, 1732 tables have been set up for counting them at 288 polling stations and 592 tables for ETPBMS scanning (pre-counting).
All candidates and political parties have been given written information about the counting centers. The sealed strong room will be opened in front of observers and candidates present or their representatives and the EVMs will be taken to the counting center. According to the guidelines of the Election Commission, three-tier security arrangements have been made. This time 4,66,823 postal ballots were distributed to the election staff.
The main contest in Maharashtra is between Mahayuti and Mahavikas Aghadi. Mahayuti consists of BJP, Shiv Sena and NCP, while Mahavikas Aghadi consists of Congress, NCP (Sharad Pawar) and Shiv Sena (UBT). The state currently has a Mahayuti government, which is led by Shiv Sena leader Eknath Shinde. Devendra Fadnavis and Ajit Pawar are Deputy Chief Ministers in his government.

JMM की बेबी देवी का JLKM के जयराम से बड़ा मुकाबला

डुमरी विधानसभा सीट इस बार झारखंड में एक बड़ी हॉट सीट है. यहां जेएमएम की बेबी देवी और जेएलकेएम के जयराम महतो के बीच कांटे की टक्कर है.


गिरिडीह: डुमरी विधानसभा सीट इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव की सबसे बड़ी हॉट सीटों में से एक है. एक तरफ पूर्व विधायक दिवंगत जगरनाथ महतो की धर्मपत्नी जेएमएम की ओर से मैदान में हैं, और दूसरी ओर दो बड़े नाम भी इस लड़ाई में शामिल हैं. उनमें से एक नाम है आजसू की उम्मीदवार यशोदा देवी का और दूसरे हैं जेएलकेएम के जयराम महतो जो युवाओं के बीच काफी मशहूर हैं. देखा जाए तो वहां सीधा मुकाबला मुख्य रूप से बेबी देवी और जयराम महतो के बीच में है, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या जगन्नाथ महतो के गढ़ में जयराम इस बार अपना परचम लहरा पाते हैं या नहीं.
इन उम्मीदवारों के बीच है मुकाबला
उम्मीदवार दल
बेबी देवी झामुमो
यशोदा देवी आजसू
जयराम कुमार महतो जेएलकेएम
2019 में डुमरी सीट का चुनाव परिणाम
उम्मीदवार का नाम पार्टी प्राप्त मत
जगरनाथ महतो जेएमएम 71017
यशोदा देवी आजसू पार्टी 36817
प्रदीप साह भाजपा 35994

*Big fight between JMM's Baby Devi and JLKM's Jairam*

Dumri assembly seat is a big hot seat in Jharkhand this time. Here there is a close contest between JMM's Baby Devi and JLKM's Jairam Mahto.
Giridih: Dumri assembly seat is one of the biggest hot seats of Jharkhand assembly elections this time. On one hand, wife of former MLA late Jagannath Mahto is in the fray from JMM, and on the other hand two big names are also involved in this fight. One of them is AJSU candidate Yashoda Devi and the other is JLKM's Jairam Mahto who is very famous among the youth. If seen, there is a direct contest mainly between Baby Devi and Jairam Mahto, in such a situation it will be very interesting to see whether Jairam is able to hoist his flag this time in Jagannath Mahto's stronghold or not.
 There is competition between these candidates
Candidate Party
Baby Devi JMM
Yashoda Devi AJSU
Jayaram Kumar Mahato JLKM
Election Result of Dumri Seat in 2019
Candidate Name Party Votes Received
Jagannath Mahato JMM 71017
Yashoda Devi AJSU Party 36817
Pradeep Sah BJP 35994

एक रात में बदल जायेगी इनकी किस्मत, तय हो जायेगा झारखंड का अगला CM





झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम शनिवार आ जायेंगे. ऐसे में कयासों का दौर तेज है कि आखिर झारखंड का अगला सीएम कौन होगा.
क्या इंडिया गठबंधन एक बार फिर से सरकार बना रही है या सत्ता में एनडीए की वापसी होगी. ऐसे में इस वीडियो में समझिए किस तरह से झारखंड में सत्ता का समीकरण किस तरह से देखने को मिल रहा है. क्या झारखंड में भी तोड़-जोड़ की स्थिति देखने को मिलेगी या फिर किसी एक दल को बहुमत प्राप्त होगा. चूंकि झारखंड विस चुनाव के लिए जारी विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में किसी भी तरह से स्पष्ट मत यानी कि एक मत आता नहीं दिख रहा है. ऐसे में जानिए सभी सवालों के जवाब
Jharkhand Assembly Election Results 2024: Counting Begins, Know Who Will Be the Next CM
The results of the Jharkhand Assembly elections will be announced today, November 23, 2024, bringing an end to the speculation about who will be the next Chief Minister of Jharkhand. The counting of votes began at 8 am, with a clear picture of Jharkhand's next government expected by the afternoon.
The primary battle is between the ruling Jharkhand Mukti Morcha (JMM)-led INDIA bloc and the Bharatiya Janata Party (BJP)-headed National Democratic Alliance (NDA). Both parties have expressed confidence in their victory, with the BJP predicting a win for the BJP-led alliance and the JMM expecting a victory for the alliance led by Chief Minister Hemant Soren.
Exit polls have projected a close contest, with most predicting a win for the BJP-led alliance, while at least one poll has forecast a victory for the alliance helmed by Chief Minister Hemant Soren’s JMM. However, it's essential to note that exit polls often miss the mark, and the actual results could spring surprises.


चार स्कूली बच्चों की मौ’त के बाद मचा तहलका

पटना के बिहटा में हुये सड़क हादसे में चार बच्चों की जान चली गई, वहीं करीब 8 बच्चे बेतरह जख्मी हैं। टेम्पो चालक भी घायल हो गया है। 
एक साथ चार स्कूली बच्चों की जान चले जाने से गुस्साये लोग सड़क पर उतर आये और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया गया। लोगों ने इल्जाम लगाया कि ट्रक चालक की लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हुआ। खबर है कि शुक्रवार की दोपहर उक्त सभी बच्चे टेम्पो में बैठकर सनराइज स्कूल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गये। घटना के बाद इलाके में तहलका मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सभी बच्चे दूसरी से पांचवीं क्लास के थे। सभी की उम्र 7 से 10 साल के बीच की है।
Four School Children Killed in Patna Road Accident
Four school children died, and eight others were severely injured in a road accident in Patna's Bihata. The tempo driver was also injured. The incident sparked outrage among locals, who gathered on the streets before being pacified by authorities. The accident occurred when a speeding truck collided with a tempo carrying students from Sunrise School. The impact was severe, causing significant damage to the tempo. The victims were between 7-10 years old, studying in classes 2-5.

एन’काउंटर में मा’रे गये एक साथ 10

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया। घंटों चली मुठभेड़ में मिली बेहतरीन कामयाबी के बाद पुलिस का इकबाल बुलंद हुआ है।
CM विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों का हौंसला अफजाई किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सुरक्षाबल के जवानों ने आज सुबह सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है।’ वहीं जवानोंं ने अपनी खुशी का इजहार डांस कर किया। यह मुठभेड़ सुकमा के भेज्जी इलाके में हुई। नक्सलियों के इलाके में आने की भनक पाकर सुरक्षा बलों ने उस और रुख किया। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया और मुंहतोड़ जवाब दिया। एनकाउंटर में डीआरजी जवानों की सराहनीय भूमिका रही।
10 Naxals Killed in Sukma Encounter
In a significant operation, security forces in Chhattisgarh's Sukma district killed 10 Naxalites in an encounter on Friday. The gunfight broke out in the morning in a forest within the jurisdiction of the Bhejji police station. Chief Minister Vishnu Deo Sai praised the security forces and asserted that his government's priority is to establish peace, facilitate development, and ensure the safety of citizens in the Bastar region.
The operation was launched based on inputs about the presence of Maoists belonging to Konta and Kistaram area committees of Naxalites on forested hills of Korajguda, Dantespuram, Nagaram, and Bhandarpadar villages. Bodies of 10 Naxalites have been recovered from the spot so far, and a cache of weapons, including an INSAS rifle, an AK-47 rifle, and a Self Loading Rifle (SLR), were also seized.
The search operation by the District Reserve Guard (DRG) and Central Reserve Police Force (CRPF) is still underway in the area. With this incident, bodies of 207 Naxalites have been recovered so far this year following separate encounters in Chhattisgarh's Bastar region comprising seven districts, including Sukma, police said. 

Jharkhand Assembly Elections results : बीजेपी गठबंधन 35 सीटों पर जबकि जेएमएम गठबंधन 29 सीटों पर और अन्य 7 सीट पर चल रहे आगे, बने रहें LIVE

झारखंड विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में झारखंड में कांटे की टक्कर दिख रही है. अब फिर से राज्य में बीजेपी गठबंधन 35 सीटों पर आगे हो गया है. जबकि जेएमएम गठबंधन 29 सीटों पर और अन्य 7 सीट पर आगे चल रहे हैं.
Jharkhand Assembly Elections: BJP Ahead on 35 Seats, JMM on 29 Seats, Others on 7
Jharkhand Assembly Elections: Early trends show a neck-and-neck contest in Jharkhand. The BJP alliance has taken the lead on 35 seats, while the JMM alliance is ahead on 29 seats, and others are leading on 7 seats.