Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 21 नवंबर 2024

2025 IPL Mega Auction : इस खतरनाक खिलाड़ी पर लग सकती है बोली

IPL 2025 में कई नये खिलाड़ियों का चेहरा देखने को मिल सकता है। पाकिस्तान में जन्मे अली खान पर भी बोली लग सकती है। यह बोली आगामी 24 से 25 नवम्बर को सऊदी अरब के जद्दाह में लगने वाली है। IPL 2025 में कुल 574 खिलाड़ियों की मेगा नीलामी होगी। इसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी होंगे। अली खान पहले कोलकाता नाइट राइडर्स से भी खेले हैं।
राजनीतिक तनाव की वजह से बैन है पाकिस्तानी खिलाड़ी
राजनीतिक तनाव के वजह से IPL में पाकिस्तान के खिलाड़ी नहीं खेलते हैं, लेकिन इस बार पाकिस्तान मूल के अली खान को खेलने का मौका मिल सकता है। वैसे तो उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन जब वह बच्चे थे तभी अपने माता-पिता के साथ अमेरिका चले गये थे। उन्हें अमेरिकी नागरिकता मिल चुकी है। अली 2024 में T20 वर्ल्ड कप में अपना जलवा दिखा चुके हैं।
US के लिए खेल चुके हैं अली
US के लिये अली ने 15 वनडे मैचों में 16.42 की औसत से 33 विकेट चटकाये हैं। वहीं, उनकी इकोनामी मात्रा 4.78 रही है। वही दो बार उन्होंने पांच विकेट भी झटके हैं। अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अली ने 16 मैचों में 36.59 की औसत से 13 विकेट हासिल किये हैं। वहीं, उनकी इकोनामी 8.49 थी।

2025 IPL Mega Auction: This Dangerous Player Might Attract Bids…

The 2025 IPL could feature many new faces. Pakistan-born Ali Khan might also attract bids. The auction is set to take place on November 24-25 in Jeddah, Saudi Arabia. A total of 574 players will be part of this mega auction, including 366 Indian and 208 foreign players. Ali Khan has previously played for the Kolkata Knight Riders.

Pakistani Players Banned Due to Political Tensions

Due to political tensions, Pakistani players are not allowed to play in the IPL. However, this time, Pakistan-origin Ali Khan might get a chance. Although he was born in Pakistan, he moved to the USA with his parents when he was a child and has since acquired American citizenship. Ali showcased his skills in the 2024 T20 World Cup.

Ali Khan's Performance for the USA

Ali has represented the USA in 15 ODI matches, taking 33 wickets at an average of 16.42 with an economy rate of just 4.78. He has achieved two five-wicket hauls. In international T20 tournaments, he has taken 13 wickets in 16 matches at an average of 36.59 and an economy of 8.49.


रांची में हथियार के बल पर लोगों को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार

रांची के मैकी रोड इलाके में हथियार के बल पर लोगों को डराने की कोशिश करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्थानीय लोगों को हथियार दिखाकर धमका रहा है।

आरोपी की पहचान गौरव कुमार गौतम के रूप में हुई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। जब उससे हथियार के दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपी ने यह हथियार कहां से लाया और उसका उद्देश्य क्या था।

An individual attempting to intimidate locals using a weapon in the Mackey Road area of Ranchi was arrested by Kotwali Police on Wednesday.

Kotwali DSP Prakash Soy stated that the operation was conducted based on confidential information. Reports indicated that a man was threatening locals by brandishing a weapon.

The accused has been identified as Gaurav Kumar Gautam. When the police arrived at the scene, he attempted to flee but was apprehended after a chase.
During the arrest, a country-made pistol was recovered from him. When asked for documents related to the weapon, he failed to produce any valid papers.

The accused has been taken into custody, and an investigation is underway. Police are trying to determine where he procured the weapon and what his intentions were.

पाकिस्तान में एक बार फिर आत्मघाती हमला, 12 सुरक्षा कर्मियों की गई जान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को संयुक्त जांच चौकी से टकरा दिया। इस हमले में 12 सुरक्षाकर्मी मारे गए।
घटना का विवरण:
यह हमला पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि चौकी का एक हिस्सा ढह गया और आसपास के बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा।

जिम्मेदारी:
डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर सशस्त्र समूह ने ली है।

पाकिस्तान में दहशत का माहौल:
पिछले 24 घंटों में अब तक 18 सैनिकों की मौत से देश में हड़कंप मच गया है। लगातार हो रहे आतंकी हमलों ने आम जनता में डर का माहौल पैदा कर दिया है।

सुरक्षा बलों की कार्रवाई:
पाकिस्तान की सेना ने बताया कि इस घटना के बाद मुठभेड़ में छह आतंकियों को मार गिराया गया। सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, आतंकवादियों ने बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में एक संयुक्त जांच चौकी पर हमला करने की कोशिश की, जिसे सुरक्षा बलों ने प्रभावी ढंग से विफल कर दिया।

According to media reports, a suicide bomber rammed an explosives-laden vehicle into a joint check post, killing 12 security personnel in the process.

Details of the incident:
The attack occurred in Pakistan's northwestern Khyber Pakhtunkhwa province. The explosion was so powerful that part of the check post collapsed, causing damage to nearby infrastructure as well.

Claim of Responsibility:
As reported by Dawn, the Hafiz Gul Bahadur armed group has claimed responsibility for the attack.
Widespread panic in Pakistan:
Over the past 24 hours, 18 soldiers have been killed, creating panic across the country. The series of ongoing attacks has instilled fear among the public.

Response by security forces:
The Pakistani army reported that six terrorists were killed in a subsequent encounter. According to the military's media wing, Inter-Services Public Relations (ISPR), the terrorists had attempted to attack a joint check post in the Malikhel area of Bannu district, but security forces effectively thwarted their infiltration attempt.