Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 15 नवंबर 2024

निरसा में दहाड़े योगी आदित्यनाथ, बोले- बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने धनबाद के निरसा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड में घुसपैठियों को बसाने की साजिश चल रही है. सिर्फ बीजेपी ही इन घुसपैठियों को भगा सकती है.
धनबाद
 यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने धनबाद के निरसा विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 13 नवंबर को हुई वोटिंग से ये साफ नजर आ रहा है कि झारखंड में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड ने तय कर लिया है कि राज्य को लूटने वाले कांग्रेस, झामुमो, आरजेडी इन सबको सत्ता से बेदखल करके रहना है.
झारखंड निर्माण का कांग्रेस-आरजेडी ने किया विरोध : योगी
आदित्यनाथ ने कहा कि जब झारखंड को बनाने को लेकर संसद में चर्चा हो रही थी तब कांग्रेस और आरजेडी ने विरोध किया था. कांग्रेस और आरजेडी ने यहां लूट मचा रखी है. अटल बिहारी वाजपेयी ने 15 नवंबर 2000 को झारखंड का निर्माण किया था, उनका सपना था कि विकसित झारखंड बनाएंगे. अगर झारखंड विकास करेगा तो देश विकास करेगा. पिछले 24 सालों से झारखंड और पीछे चला गया. कांग्रेस और आरजेडी, झामुमो की गोद में बैठकर झारखंड को लूटने का काम कर रही है. उन्होंने माले पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग झारखंड को नक्सलवाद का गढ़ बनाने को उतारू हैं.
केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवाई
 योगी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली से राशन भेजती है तो ये कांग्रेस, झामुमो, कम्युनिस्ट पार्टी राशन रास्ते में खा लेते हैं. पहले आतंकवादियों के खिलाफ केंद्र सरकार की नीति कमजोर थी लेकिन आज की सरकार का नियम है हम किसी को छेड़ेंगे नहीं लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं. आज देश में सुरक्षा का माहौल है. मोदी सरकार ने आवास, शौचालय, इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं. योगी आदित्यनाथ निरसा विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के लिए वोट मांगने और प्रचार करने आए थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

झारखंड में घुसपैठियों को बसाया जा रहा : योगी
योगी ने कहा कि झारखंड की धरती में घुसपैठियों को बसाने की साजिश चल रही है. ये लोग लव जिहाद करके आपकी जमीन हड़प लेंगे. उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में भी ऐसा माहौल था लेकिन अब उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हो रहा , कहीं कोई बंदी नहीं है.
कांग्रेस-माले-राजद-झामुमो एक ही थाली के चट्टे-बट्टे
योगी ने कहा कि ये सारी पार्टी कांग्रेस, माले, राजद, झामुमो सभी रांची जा कर भ्रष्टाचार करते हैं. ये सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. बता दें, झारखंड में पहले चरण के चुनाव हो चुके हैं और 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाने हैं.


Yogi Adityanath roars in Nirsa, says "If we divide, we will be cut; if we stay united, we will be safe"

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, addressing an election rally in Nirsa, Dhanbad, took a strong stand against the Congress and RJD. He claimed that there is a conspiracy in Jharkhand to settle infiltrators, and only the BJP can expel them.
Dhanbad UP CM and BJP's star campaigner Yogi Adityanath addressed an election rally in Nirsa constituency of Dhanbad. During the rally, he stated that the voting on November 13 clearly shows that the BJP is set to form a government with an absolute majority in Jharkhand. Criticizing the INDIA alliance, he said Jharkhand has decided to oust Congress, JMM, RJD—those responsible for looting the state—from power.
Congress-RJD opposed Jharkhand's formation: Yogi Adityanath said that when the discussion was happening in Parliament regarding the formation of Jharkhand, Congress and RJD opposed it. They have looted the state. Atal Bihari Vajpayee created Jharkhand on November 15, 2000, with the vision of developing the state, believing that a developed Jharkhand would contribute to the country's growth. But Jharkhand has regressed over the past 24 years due to Congress, RJD, and JMM exploiting the state. Criticizing the CPI-ML, he added that they aim to turn Jharkhand into a hub of Naxalism.
Listed achievements of the central government Yogi mentioned that when the Modi government sends ration from Delhi, Congress, JMM, and the Communist Party steal it on the way. Previously, the central government's stance against terrorists was weak, but the current government's policy is clear: "We won’t provoke anyone, but if provoked, we won’t spare them." Today, there is a sense of security in the country. The Modi government is providing housing, toilets, and Ayushman cards for medical treatment. Yogi Adityanath came to campaign for BJP candidate Aparna Sen Gupta from the Nirsa constituency.
Infiltrators being settled in Jharkhand: Yogi Yogi alleged that there is a conspiracy to settle infiltrators in Jharkhand. He warned that these people will take over your land through "love jihad." He mentioned that previously, UP faced similar issues, but now there are no riots or lockdowns there.
Congress, CPI-ML, RJD, JMM are all the same Yogi stated that all these parties—Congress, CPI-ML, RJD, JMM—go to Ranchi to engage in corruption, and they are all the same. Notably, the first phase of elections has been completed in Jharkhand, and the second phase of voting is scheduled for November 20.

प्रथम चरण की ईवीएम, वीवीपैट स्ट्रांग रूम में सील: के रवि कुमार

रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि प्रथम चरण की 43 विधानसभा सीटों पर संपन्न मतदान के बाद ईवीएम, वीवीपैट आदि स्ट्रांग रूम पहुंच चुके हैं और उन्हें सील कर दिया गया है। स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी 15 जिलों के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए प्रत्येक में एक-एक कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात है। उन्होंने प्रथम चरण के शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताते हुए बताया कि किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान अपेक्षानुसार हुआ है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा है।
आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष ध्यान देगा। हालांकि, 2019 के विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार 3 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है। वह गुरुवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि 43 सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत 66.48% रहा है।
इंड ऑफ पोल डेटा में मामूली बढ़ोतरी संभावित है, और पोस्टल बैलेट का पूरा डेटा आने के बाद मतदान प्रतिशत में कुछ और बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने जानकारी दी कि मतदान के दिन विभिन्न मामलों में कुल दस केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें कांके, हटिया और रांची में एक-एक, जमशेदपुर पूर्वी में चार, जमशेदपुर पश्चिमी में दो और पलामू में एक मामला दर्ज हुआ है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता के प्रभावी रहने के दौरान भी पहले से चालू योजनाओं के क्रियान्वयन पर कोई रोक नहीं होती। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 2 अरब 13 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की जा चुकी है।


Ranchi: Chief Electoral Officer K. Ravi Kumar stated that after voting on 43 assembly seats in the first phase, EVMs and VVPATs have reached the strong rooms and have been sealed. A three-tier security arrangement has been made for the strong rooms, with each of the 15 districts’ strong rooms being guarded by a company of paramilitary forces. He expressed gratitude to the voters for the peaceful voting in the first phase, confirming that there will be no re-polling at any booth. He mentioned that voting in rural areas was as expected, but urban areas saw a lower turnout.
With the upcoming phases in mind, the Election Commission will focus on increasing the voting percentage in urban areas. However, this time, voter turnout has been 3% higher than in the 2019 assembly elections. He was speaking at a press conference at the Nirvachan Sadan in Dhurwa on Thursday. He informed that the voter turnout on these 43 seats was 66.48%.

A slight increase is expected in the end-of-poll data, and once the postal ballot data is complete, there might be a marginal rise in the final turnout percentage. He also reported that a total of ten cases were registered on the day of voting, including one each in Kanke, Hatia, and Ranchi, four in Jamshedpur East, two in Jamshedpur West, and one in Palamu.
In response to a question, he clarified that even during the enforcement of the Election Commission's Model Code of Conduct, the implementation of previously ongoing schemes is not halted. He added that since the Model Code of Conduct has been in effect in the state, more than Rs. 2.13 billion worth of illegal materials and cash have been seized by various agencies.

जेल से निकलते ही ठोक डाला

पटना---भोरे-भोर घर से शौच के लिए निकले 65 साल के धीरेंद्र बिंद को गोली मार दी गई। पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारी और फरार हो गये। वहीं उसके प्राण निकल गये। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर FSL और डॉग स्क्वाड की टीमें भी जांच कर रही है। यह दुस्सहासिक वारदात पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर गांव से सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मृतक हत्या के इल्जाम में जेल में बंद था। कुछ दिन पहले ही जेल से निकला था।


वहीं मृतक के परिवार वालों का इल्जाम है कि साल 2018 में वीर गांव के वीरांची बिंद की हत्या हुई थी, उसी के घरवालों ने इस कांड को अंजाम दिया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।

Patna--- 65 year old Dhirendra Bind, who had come out of his house early in the morning to defecate, was shot. The criminals who had ambushed him shot him in the head and fled. He lost his life there.
On receiving the news, the police reached the spot, took the body in custody and sent it for postmortem. FSL and dog squad teams are also investigating the spot. This tragic incident has come to light from Veer village of Dhanrua police station area of Patna.

 According to the information, the deceased was in jail on the charge of murder. He had come out of jail a few days ago.
On the other hand, the family of the deceased alleges that Veeranchi Bind of Veer village was murdered in 2018 and his family members have committed this crime. Police is investigating the case from every angle.

49 साल की अमीशा पटेल को 19 साल छोटे करोड़पति बिजनेसमैन से हुआ प्यार

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों सुर्खियों में हैं। अमीषा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर अमीषा अपनी डेटिंग लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। 49 साल की अमीषा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक शख्स के साथ कोजी नजर आ रही हैं। अमीषा के साथ जो शख्स हैं, वह उनसे 19 साल छोटे करोड़पति बिजनेसमैन निर्वाण बिड़ला हैं। फोटो में अमीषा निर्वाण की गोद में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं।
Bollywood actress Ameesha Patel is currently in the news. Ameesha is more often discussed for her personal life than her professional life. Once again, she’s in the headlines for her dating life. A photo of 49-year-old Ameesha is going viral on social media, in which she’s seen getting cozy with a man. The person with Ameesha is 19 years younger than her, a millionaire businessman named Nirvaan Birla. In the photo, Ameesha is seen sitting on Nirvaan’s lap.

रंजित हत्याकांड का खुलासा ना होने से झारखंड के इस क्षेत्र में नहीं पड़े एक भी वोट

झारखंड : चतरा के प्रतापपुर प्रखंड के नवरत्नपुर के बूथ संख्या 201 में चुनाव के पहले चरण के मतदान में बीते दिन 13 नवंबर को एक भी वोट नहीं पड़े। जानकारी के अनुसार यहां के ग्रामीणों ने विगत 28 सितंबर को हुए गांव के युवक रंजित यादव की मौत का अब तक खुलासा नहीं होने के विरोध में इन्होने वोट का बहिष्कार किया है।
 वही इस संबंध में मृतक के परिजनों का कहना है कि रंजित की हत्या करने के बाद उनके शव को पेड़ से लटका कर आत्महत्या बताने की कोशिश की गई थी। पुलिस द्वारा इस हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं होने से नाराज नवरत्नपुर के ग्रामीणों ने चुनाव में वोट का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का विरोध इतना अधिक था कि मतदान केंद्र पर किसी भी राजनीतिक दल का कोई पोलिंग एजेंट भी मौजूद नहीं था
Jharkhand: In Navratnpur, booth number 201, located in Pratappur block of Chatra district, not a single vote was cast on November 13 in the first phase of elections. According to sources, local villagers boycotted the election in protest against the authorities' failure to solve the death case of Ranjit Yadav, a local youth, who died on September 28. Relatives of the deceased claim that after Ranjit was murdered, his body was hung from a tree to make it appear as a suicide. Upset over the lack of resolution in this murder case, the residents of Navratnpur chose to boycott the election. Their protest was so intense that no polling agents from any political party were present at the voting center.