Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 10 नवंबर 2024

चैंपियंस ट्रॉफी खेलने भारतीय टीम नहीं जायेगी पाकिस्तान!



अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने की खबरें खूब वायरल हो रही है। 
खबर है कि BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने ICC को सूचना दे दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिये भारत पड़ोसी मुल्क का दौरा नहीं करेगा। BCCI को भारत सरकार से सलाह मिली है कि वह भारतीय टीम को पड़ोसी देश की यात्रा पर न भेजें। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी स्थिति में ICC और PCB को हाइब्रिड मॉडल पर विचार करना होगा और पाकिस्तान के अलावा एक और वेन्यू तलाश करना होगा। हालांकि, BCCI या ICC की तरफ से इसे लेकर अबतक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। जिन्हें चार-चार के दो ग्रुपों में बांटा जायेगा। 
इन टीमों में इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और गत चैंपियन पाकिस्तान शामिल है। कुछ दिन पहले समाचार एजेंसी PTI ने एक रिपोर्ट में बताया था कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने मुकाबले शारजाह और दुबई में खेल सकता है। इस बीच PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट के कराये जाने की खबरों को खारिज कर दिया था। वैसे, चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम अब तक घोषित नहीं किया गया है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि इसका कार्यक्रम अगले कुछ दिनों में जारी किया जा सकता है। हाइब्रिड मॉडल के तहत मैचों का आयोजन कराया जा सकता है। पाकिस्तान से नजदीकी के कारण UAE इस दौड़ में सबसे आगे चल रहा है। वहीं, श्रीलंका का भी नाम उछल कर सामने आया है।
Champions Trophy: India Won't Travel to Pakistan for Tournament
Reports are circulating that the Indian cricket team may not travel to Pakistan for next year's Champions Trophy. According to media reports, the Board of Control for Cricket in India (BCCI) has informed the International Cricket Council (ICC) that India will not tour Pakistan for the Champions Trophy.
The Indian government has advised BCCI not to send the team to Pakistan. As a result, ICC and Pakistan Cricket Board (PCB) may consider a hybrid model and find an alternative venue besides Pakistan.
Eight teams will participate in the Champions Trophy, divided into two groups of four. Teams include England, India, New Zealand, Afghanistan, Bangladesh, South Africa, and defending champion Pakistan.
A recent PTI report suggested India might play its matches in Sharjah and Dubai. However, PCB Chairman Mohsin Nakvi has denied reports of a hybrid model.

The Champions Trophy schedule has not been announced yet, but it's expected to be released soon. The hybrid model may involve hosting matches in UAE or Sri Lanka, given their proximity to Pakistan.

टंकी में गिरे लोहे को निकालने के दौरान हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत

भागलपुर :लोगों ने बताया कि शनिवार को शौचालय में पाइप लगाने के दौरान टंकी में लोहे का औजार(छैनी) गिर गया. जिसको निकालने के लिए टंकी का ढक्कन हटाया गया टंकी के अंदर जैसे प्रवेश किया तो दम घुटने से पुनीत यादव की मौत हो गई फिर उसे बाहर नहीं निकालने के लिए पुनीत की पत्नी भी टंकी के अंदर गई जिसके बाद उसकी भी मौत हो गई उसके बाद मृतक पुनीत के साडू अंदर गए उन्होंने भी टंकी के अंदर दम तोड़ दिया.
Tragic Accident in Bhagalpur: Three Family Members Die While Retrieving Iron from Tank
Bhagalpur: A tragic incident occurred on Saturday when a metal tool (chisel) fell into a septic tank while installing pipes in a toilet. While trying to retrieve it, Punit Yadav entered the tank and died due to suffocation. His wife, attempting to rescue him, also entered and succumbed. Punit's brother-in-law then entered and met the same fate.


खचाखच भरा स्टेशन, अचानक फटा बम और मच गई भगदड़... पाकिस्तान ब्लास्ट में 27 की गई जान



*नयी दिल्ली :* सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर सैकड़ों लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, तभी जोरदार विस्फोट होता है और अफरातफरी मच जाती है. विस्फोट इतना जोरदार होता है कि स्टेशन की छत उड़ जाती है और प्लेटफॉर्म पर शव बिखरे पड़े दिख रहे हैं.
पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए बम ब्लास्ट में 25 से अधिक लोगों की मौत हो गई. 
Chaos Erupts as Bomb Explodes at Packed Pakistan Railway Station, 27 Killed
New Delhi: CCTV footage shows hundreds of people waiting for trains on the platform when a massive explosion occurs, causing widespread panic. The blast is so powerful that it blows off the station's roof, scattering bodies across the platform.
At least 27 people have been killed in a bomb blast at Quetta Railway Station in Pakistan.


आपसी विवाद में कड़ाही में खौलता मिठाई का रस उड़ेला,दो लोगों की स्थिति गंभीर

बिहार में कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र में पहले के विवाद को लेकर मोहम्मद शहंशाह,मोहमद इम्तियाज और मोहमद प्यारे नाम के व्यक्तियों ने पोठिया बाजार में स्थित मनिहारे की दुकान में घुसकर मोहम्मद जाकिर और मोहमद नसीम पर जानलेवा हमला कर दिया।
वहां खड़े प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ हमलावरों ने पास ही के हलवाई की दुकान से गर्म मिठाई का रस लेकर उनपर उड़ेल दिया,जिससे मोहमद जाकिर और मोहमद नसीम बुरी तरह झुलस गए। बताया जा रहा कि दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चला आ रहा है और यह तीनो जान से मारने की नीयत से दूसरे पक्ष पर गर्म मिठाई का रस उनपर उड़ेल दिया। जिसके बाद आनन-फानन में झुलसे दोनों शख्स को फल्का स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां से उन्हें कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वही दोनों पीड़ितों में से एक पीड़ित के पुत्र मोहमद आजाद द्वारा पोठिया थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है,लेकिन आवेदन देने के बावजूद पो
Sweet Shop Assault: Two Men Suffer Severe Burns in Vicious Attack
"A violent clash erupted in Pothia, Katihar, Bihar, between two groups over a long-standing dispute. Mohammad Shahnshah, Mohammad Imtiaz, and Mohammad Pyare allegedly attacked Mohammad Zakir and Mohammad Naseem at a local market, pouring scalding hot syrup from a nearby sweet shop on them. The victims suffered severe burns and were rushed to Falak health center and later referred to Katihar Sadar Hospital, where their condition remains critical.
The victims' family has filed a complaint at Pothia police station, seeking justice. The incident has sparked tensions in the area, with locals demanding swift action against the perpetrators."


शारदा सिन्हा को भारत रत्न देने की उठी मांग

सुपौल की बेटी शारदा सिन्हा ने अपने संगीत के जरिए न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में जिले का नाम रौशन किया है.
 उनके गीतों में मिथिला और बिहार की संस्कृति जीवंत होती थी.शुक्रवार को सुपौल के गांधी मैदान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. सभा में बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर शारदा सिन्हा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. सभा में उपस्थित लोगों ने सुपौल की बेटी को उनकी प्रतिभा के सम्मान में सरकार से भारत रत्न और शहर में बने नए टाउन हॉल भवन का नामकरण शारदा सिन्हा के नाम पर करने की मांग की.
Demand for Bharat Ratna for Sharda Sinha Gains Momentum
Sharda Sinha, Supaul's beloved daughter, illuminated the name of her district not just in Bihar but across the country through her music. Her songs vividly brought to life the culture of Mithila and Bihar.
On Friday, a condolence meeting was held at Supaul's Gandhi Maidan, where a large number of residents paid their respects. A two-minute silence was observed for the peace of Sharda Sinha's soul. The attendees demanded the government confer the Bharat Ratna and rename the new town hall building after Sharda Sinha, honoring her exceptional talent.

बिहार के बेगूसराय में रेलवे कर्मचारी की मौत, 12 पर केस दर्ज

बिहार : बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर शंटिंग के दौरान लापरवाही से रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई... लोको पायलट समेत 12 लोगो पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज..
Bihar: Railway Employee Dies in Shunting Accident, 12 Booked
Tragic Accident Due to Negligence: Railway Employee Killed at Barauni Junction in Bihar's Begusarai During Shunting Operations. Case Registered Against 12 People, Including Loco Pilot, Under Serious Charges.

बंगाल में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, पार्टी बोली- मर्डर किसने और क्यों किया, सबको पता

पश्चिम बंगाल के मथुरापुर जिले में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे मथुरापुर में बीजेपी सोशल मीडिया संयोजक थे। मृतक बीजेपी नेता का नाम पृथ्वीराज नस्कर हैं। वहीं पार्टी ने इस हत्या को लेकर सवाल उठाए हैं। पार्टी के प्रवक्ता ने बयान देकर कहा इस हत्या के पीछे कौन हैं? किस मकसद से की गई है, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
वहीं हत्या के बाद बीजेपी ने सरकार और पुलिस पर सवाल उठाए हैं। पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में राजनीतिक असहमति के कारण इस तरह की हिंसा हो रही है। विपक्ष के कार्यकर्ताओं को डराने के लिए हमला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस राजनीतिक रूप से पक्षपाती है।
BJP Leader Shot Dead in West Bengal, Party Seeks President's Rule
"A BJP leader, Prithviraj Naskar, was fatally shot in West Bengal's Mathurapur district. He was the BJP's social media convener for the area. The party has questioned the motive behind the murder, suggesting political rivalry. The BJP spokesperson alleged that the killing was due to political disagreements and accused the state government and police of bias. They claimed opposition workers are being targeted to silence dissent."


20 नवंबर को बंद रहेगा शेयर बाजार, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण अवकाश


भारतीय शेयर बाजारों में आने वाली 20 नवंबर 2024 को बुधवार के दिन छुट्टी रहेगी और स्टॉक मार्केट में बीएसई और एनएसई पर कोई कामकाज नहीं होगा. शेयर बाजार में अवकाश का ऐलान महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के उपलक्ष्य में किया गया है. शेयर बाजार ने इस बात की आधिकारिक जानकारी दे दी है.
Indian Stock Market to Remain Closed on Nov 20, 2024, Due to Maharashtra Assembly Elections
The Indian stock markets, including BSE and NSE, will observe a holiday on Wednesday, November 20, 2024. No trading activity will take place on this day.
The stock market holiday has been announced due to the Maharashtra Assembly Elections. 

महाकुंभ 2024: प्रयागराज में 7 टोल प्लाजा पर टोल टैक्स माफ, श्रद्धालुओं को मिलेगी फ्री एंट्री

अगले साल जनवरी में इलाहाबाद में महाकुंभ का आयोजन किया जाना है. और इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मिलकर श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए और उन्हें बिना किसी परेशानी के कुंभ मेले तक यात्रा करने के लिए कई टोल प्लाजाओं पर टोल फ्री करने का ऐलान कर दिया है. यानी जो श्रद्धालु अपने वाहनों से महाकुंभ में आएंगे उन्हें टोल टैक्स नहीं चुकाना होगा. जानिए इसमें कौन-कौन से टोल प्लाजा है शामिल. और छूट के बाद भी किन लोगों से लिया जाएगा टोल टैक्स. 
इन सात टोल प्लाजा पर टोल फ्री 
उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के दौरान यात्रियों को असुविधा न हो इसीलिए प्रयागराज में एंट्री करने वाले सभी टोल प्लाजाओं पर टोल टैक्स फ्री कर दिया है. प्रशासन की ओर से महाकुंभ के दौरान 45 दिन तक, चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल, मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल, कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल पर श्रद्धालुओं के वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा इन्हें प्रयागराज में महाकुंभ के लिए फ्री एंट्री दी जाएगी.
Mahakumbh 2024: 7 Toll Plazas in Prayagraj to be Toll-Free, Free Entry for Pilgrims
"The Uttar Pradesh government has announced that seven toll plazas in Prayagraj will be toll-free for devotees attending the Mahakumbh festival in January next year. This move aims to facilitate hassle-free travel for pilgrims. The toll-free plazas include:
- Umapur Toll Plaza on Chitrakoot Highway
- Mauaima Toll Plaza on Ayodhya Highway
- Andhiyari Toll Plaza on Lucknow Highway
- Mungari Toll Plaza on Mirzapur Road
- Handia Toll Plaza on Varanasi Road
- Kokhraj Toll Plaza on Kanpur Road
During the 45-day Mahakumbh period, vehicles traveling to Prayagraj will not be charged toll at these plazas. However, commercial vehicles and those not destined for the Kumbh Mela will still need to pay toll."

पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन में आत्मघाती विस्फोट, 24 लोगों की मौत और 40 घायल




पाक के बलूचिस्तान में धमाका होने की बात सामने आई है।
क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 24 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। यह घटना बलूचिस्तान में अशांति की ताजा घटना है। यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ।
Suicide Blast at Pakistan's Quetta Railway Station, 24 Dead and 40 Injured
A blast occurred in Pakistan's Balochistan, near Quetta's railway station, killing 24 and injuring 40 others in a suicide bombing. This incident is the latest in Balochistan's ongoing unrest. The explosion happened at the railway station's booking office just as a train was arriving at the platform.