Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 3 नवंबर 2024

विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता,20 किलो गांजा व 125 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त…

विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता,20 किलो गांजा व 125 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त…

दुमका: बिहार में शराबबंदी के कारण दुमका जैसे सीमावर्ती जिलों में अवैध और नकली शराब का कारोबार तेजी से पनप रहा है.
 विशेषकर विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र, प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शनिवार को एसपी पीतांबर सिंह खेरवार को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर, जामा और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 20 किलो गांजा और 125 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की है.

नामी-गिरामी कंपनी के नकली शराब बरामद, बड़ी मात्रा में ढक्कन भी मिले पुलिस ने जो शराब जब्त की है वह शराब प्रसिद्ध ब्रांड्स के नाम पर नकली रूप में बेची जा रही थी, जिसकी पैकेजिंग भी स्थानीय स्तर पर ही की जा रही है. इससे पहले भी पुलिस ने काठीकुंड में छापेमारी कर इस नकली शराब कारोबार का भंडाफोड़ किया था. इस बार भी बड़ी मात्रा में शराब के साथ रैपर, ढक्कन और “गर्वमेंट ऑफ पंजाब” का सील स्टिकर बरामद हुआ है, जिससे साफ होता है कि दुमका के कई क्षेत्रों में यह अवैध कारोबार व्यापक स्तर पर फैला हुआ है. इस नकली शराब की गुणवत्ता कैसी है और क्या इसे पीना सुरक्षित भी है या नहीं, इसकी जांच अत्यंत आवश्यक है.

छापेमारी टीम गयी थी गांजा जब्त करने, मौके से मिली शराब , शनिवार की देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने जानकारी दी कि शुक्रवार रात उन्हें सूचना मिली थी कि जामा और मुफस्सिल इलाकों में अवैध रूप से गांजा और शराब की बिक्री हो रही है. इस सूचना के आधार पर जरमुंडी के एसडीपीओ अमित कच्छप और सदर के विजय महतो के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. शनिवार की सुबह, पुलिस टीम ने दोनों स्थानों पर छापेमारी की. जामा में महारो चौक स्थित बाउरी टोला में, राजेश चटर्जी के घर पर पुलिस ने छापा मारा और वहां से लगभग 12 किलो गांजा बरामद किया. पूछताछ के दौरान राजेश ने बताया कि वह पहले छोटे स्तर पर काम करता था, लेकिन अब उसे नियमित रूप से बड़ी मात्रा में गांजा सप्लाई किया जाने लगा है.
गांजा के साथ 13 पेटी नकली शराब बरामद
सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक अन्य टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में कामेश्वर हांसदा के घर पर छापा मारा. यहां, एसबेस्टस की दो कोठरियों में एक बड़े बोरे में छुपाकर रखे गये आठ किलो गांजा बरामद किया गया. तलाशी के दौरान कामेश्वर के घर से एक ब्रांडेड कंपनी की 13 पेटी शराब, दूसरी शराब कंपनी के 46 ढक्कन, एक हजार नकली स्टिकर और पंजाब सरकार की सील वाले 25 पत्ते स्टीकर भी मिले.
काठीकुंड के नकली शराब बनाने वाले गिरोह से संबंध
जांच में यह भी सामने आया कि कामेश्वर का संबंध काठीकुंड में दो महीने पहले पकड़े गये छह शराब तस्करों से भी है. इस छापेमारी में जामा थाना की पुलिस ने राजेश चटर्जी के घर से 12 किलो गांजा, और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने हरिपुर में कामेश्वर हांसदा के घर से 8 किलो गांजा व 13 पेटी (लगभग 125 लीटर) शराब बरामद की.पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
10 लाख गांजे हुए बरामद गांजे की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गयी है. एसपी ने बताया कि गांजा के अवैध कारोबार करने वालों की पहचान कर दबिश दी जाएगी. जामा थाना प्रभारी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. मौके पर डीएसपी अमित रविदास, एसडीपीओ अमित कच्छप, विजय महतो, जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार व मुफस्सिल के पुलिस इंस्पेक्टर कुमार सत्यम आदि मौजूद थे.
Big Success for Police Before Assembly Elections: 20 kg of Marijuana and 125 Liters of Illegal Foreign Liquor Seized…

Dumka: Due to prohibition in Bihar, illegal and counterfeit liquor businesses are rapidly growing in border districts like Dumka. 
Especially with the upcoming assembly elections, the administration is on high alert, and the police are conducting frequent raids. On Saturday, based on a tip received by SP Pitambar Singh Kherwar, police teams from Jama and Mufassil police stations conducted separate actions, seizing 20 kg of marijuana and 125 liters of illegal foreign liquor.
Counterfeit Liquor from Well-Known Brands Seized; Large Number of Caps Found The liquor seized by the police was being sold as counterfeit under the names of famous brands, with the packaging done locally. Earlier, the police had busted a similar counterfeit liquor operation in Kathikund. This time too, along with a large quantity of liquor, wrappers, caps, and “Government of Punjab” seal stickers were recovered, indicating the widespread nature of this illegal business in various parts of Dumka. It's essential to test the quality of this fake liquor to determine if it’s safe for consumption.
Raid Team Went to Seize Marijuana, Found Liquor on Site In a press conference late Saturday evening, SP Pitambar Singh Kherwar informed that on Friday night, he received information that marijuana and liquor were being sold illegally in the Jama and Mufassil areas. Based on this information, a special team was formed under the leadership of SDPO Amit Kachhap from Jarmundi and Vijay Mahato from Sadar. On Saturday morning, the police team conducted raids at both locations. In Jama, a raid was conducted at Rajesh Chatterjee’s house in Bauri Tola, near Maharo Chowk, where approximately 12 kg of marijuana was seized. During questioning, Rajesh revealed that he initially worked on a small scale but had recently started receiving larger supplies of marijuana regularly.
13 Cases of Counterfeit Liquor Seized Along with Marijuana Another team, led by Sadar SDPO, raided the house of Kameshwar Hansda in Haripur village, Mufassil police station area. Here, they found around 8 kg of marijuana hidden in two asbestos sheds, as well as 13 cases of branded counterfeit liquor, 46 caps of another liquor brand, 1,000 fake stickers, and 25 sheets of Punjab government seals.

Links to Counterfeit Liquor Syndicate in Kathikund The investigation also revealed that Kameshwar was connected to six liquor smugglers arrested in Kathikund two months ago. During these raids, the Jama police seized 12 kg of marijuana from Rajesh Chatterjee’s house, while the Mufassil police seized 8 kg of marijuana and 13 cases (around 125 liters) of liquor from Kameshwar Hansda’s residence. Both accused were arrested and sent to jail.
Seized Marijuana Worth 1 Million Rupees The total estimated value of the seized marijuana is approximately 1 million rupees. The SP stated that efforts would be made to identify and apprehend others involved in the illegal marijuana trade. A case has been registered based on the statement of the Jama police station in-charge. Present at the scene were DSP Amit Ravidas, SDPO Amit Kachhap, Vijay Mahato, Jama police station in-charge Ajit Kumar, and Mufassil police inspector Kumar Satyam.


इस महिला ने दी थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, जानिए क्या है कनेक्शन




मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को धमकी देने वाली एक 24 वर्षीय महिला है। जिसकी पहचान उल्हासनगर की रहने वाली फातिमा खान के रूप में हुई है
Up: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को Mumbai Police ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को धमकी देने वाली एक 24 वर्षीय महिला है। जिसकी पहचान उल्हासनगर की रहने वाली फातिमा खान के रूप में हुई है।
फातिमा के पिता एक फर्नीचर के कारोबारी हैं। वहीं आरोपी महिला ने बीएससी इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी (B.Sc Information Technology) से BSc किया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि महिला पढ़ी लिखी है लेकिन उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है।

अगले 6 महीने के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, ऊं नम: शिवाय के जयकारे और आर्मी बेंड के साथ…
 NOVEMBER 3, 2024
10 दिनों के भीतर इस्तीफे की मांग
बताते चलें शनिवार की शाम मुंबई ट्रैफिक पुलिस के Whatsapp पर एख अंजान नंबर से संदेश मिला था। इसमें कहा गया था कि अगर आदित्यनाथ 10 दिन के अंदर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनका भी बाबा सिद्दीकी जैसा हाल होगा।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह संदेश फातिमा खान (Fatima Khan) के नंबर से आया था। जिसके बाद मुंबई एंटी टेररिजम स्क्वॉड ने पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
Mumbai Police Arrests 24-Year-Old for Threatening Yogi Adityanath
A 24-year-old woman, Fatima Khan from Ulhasnagar, was arrested by Mumbai Police for threatening to kill Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath. Fatima, who holds a BSc in Information Technology, sent a WhatsApp message to Mumbai Traffic Police demanding Adityanath's resignation within 10 days, threatening consequences similar to Baba Siddiqui's fate.
Police investigation revealed the message came from Fatima's number, leading to her arrest in a joint operation by Mumbai Anti-Terrorism Squad and police. Fatima's father is a furniture businessman, and police claim she is educated but has mental health issues.




8 नवंबर को झारखंड आ रहे राहुल गांधी, लोहरदगा में करेंगे चुनावी रैली



पूर्व राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी दी है। पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं
झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi 8 नवंबर को झारखंड आ रहे हैं।लोहरदगा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रामेश्वर उरांव के पक्ष में राहुल गांधी प्रचार करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी की लोहरदगा में एक चुनावी रैली भी होगी।
पूर्व राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी दी है। पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं।
बीएस कॉलेज मैदान में होगा कार्यक्रम
कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का कहना है कि राहुल गांधी की चुनावी रैली लोहरदगा के बीएस कॉलेज मैदान में आयोजित होगी।
आगामी 8 नवंबर को यह चुनावी सभा होनी है। इसके लिए पार्टी स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है। फिर भी इसे अंतिम रूप से सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश स्तर पर बैठक की जा रही है। लोहरदगा के साथ-साथ अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी राहुल गांधी का कार्यक्रम तय है।
बताते चलें लोहरदगा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और विपक्ष प्रत्याशी के बीच मुकाबले को लेकर Dheeraj Sahu ने कहा कि इस बार यहां भारतीय जनता पार्टी चुनाव मैदान में नहीं है।
इस बार आजसू पार्टी लोहरदगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है। ऐसे में यहां कांग्रेस पार्टी की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
Rahul Gandhi to Visit Jharkhand on Nov 8, to Address Election Rally in Lohardaga
Former Rajya Sabha member Dheeraj Prasad Sahu announced Rahul Gandhi's upcoming visit to Jharkhand on November 8 for the state assembly elections. Gandhi will campaign for Congress candidate Dr. Rameshwar Oraon in Lohardaga and address an election rally at BS College Ground.
Sahu confirmed the event details, stating that preparations are underway. While the program is nearly finalized, a state-level meeting will confirm the details.
Notably, Lohardaga's assembly seat will see a contest between Congress and AJSU Party, as BJP is not contesting this seat. Sahu expressed confidence in Congress' victory.


CM हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणा! फिर सरकार बनी तो PDS के तहत गरीबों को मिलेगा



2 किलो अधिक राशन
उन्होंने वादा किया है कि यदि फिर उनकी सरकार बनती है तो पीडीएस के तहत जनता को मिलने वाले राशन की मात्रा बढ़ाई जाएगी
वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो बड़ी घोषणाएं की हैं।
उन्होंने वादा किया है कि यदि फिर उनकी सरकार बनती है तो PDS के तहत जनता को मिलने वाले राशन की मात्रा बढ़ाई जाएगी।
सरकार बनने के बाद 5 किलो की जगह 7 किलो राशन दिया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में सरकार की तरफ से 5 किलो राशन मुफ्त में दिया जाता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसके साथ ही यह भी वादा किया है कि उनकी सरकार बनने के बाद पेंशन की राशि भी बढ़ाई जाएगी।
Jharkhand CM Hemant Soren Announces 2 kg Additional Ration for Poor
Jharkhand Chief Minister Hemant Soren made two major announcements to woo voters on Sunday. He promised that if his government is re-elected, the ration quantity under PDS will increase. Currently, 5 kg of ration is provided free; this will rise to 7 kg. Additionally, Soren vowed to increase pension amounts if his government returns to power.

अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया

रांची : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हेमंत सोरेन पीएम मोदी से 1 लाख करोड़ का हिसाब मांग रहे थे. मैं हिसाब लेकर आया हूं, अगर हिम्मत है तो इसका जवाब झारखंड की जनता को दीजिए. जिस कांग्रेस और लालू प्रसाद की गोदी में आप बैठे हैं, उनकी UPA सरकार ने 2004 से 2014 तक झारखंड को 10 साल में 84 हजार करोड़ देने का काम किया था. पीएम मोदी ने 2014 से 2024 के बीच में 3 लाख 8 हजार करोड़ रुपया झारखंड देने का काम किया.” श्री शाह आज 3 नवंबर को भाजपा का संकल्प पत्र जारी करने के बाद मीडिया के सवालों का रांची में जवाब दे रहे थे.
Amit Shah Releases BJP Manifesto for Jharkhand Assembly Elections
Ranchi: Union Home Minister Amit Shah released the BJP's manifesto for the upcoming Jharkhand Assembly elections. Shah said, "Hemant Soren demanded an account of Rs 1 lakh crore from PM Modi. I've brought the account; if you have the courage, answer the people of Jharkhand."
Shah compared the UPA government's allocation to Jharkhand (2004-2014: Rs 84,000 crore) to PM Modi's allocation (2014-2024: Rs 3.08 lakh crore).
Shah was responding to media questions in Ranchi after releasing the BJP's manifesto on November 3.

गम्हरिया में छठ पूजा का आयोजन: पिंटू सिंह फैंस क्लब ने 111 श्रद्धालुओं को दी सामग्री

गम्हरिया के आदर्श नगर में पिंटू सिंह फैंस क्लब ने छठ पूजा के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में भक्तों को आवश्यक पूजा सामग्री वितरित की गई, जिसमें गेहूं, अगरबत्तियाँ, लौकी और नारियल शामिल थे। छठ पूजा, जो सूर्य देवता और उनकी बहन छठी माई की पूजा का प्रमुख पर्व है, भारत के विभिन्न हिस्सों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, और इस पर्व के दौरान भक्त अपनी श्रद्धा और भक्ति से सूर्य को अर्घ्य देते हैं।
इस विशेष वितरण कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुराग जयस्वाल ने भी भाग लिया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक सकारात्मक सामुदायिक प्रयास बताया, जिससे लोगों में एकता और सहयोग की भावना बढ़ती है। जयस्वाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकजुटता और सामाजिक समर्पण की भावना को प्रोत्साहित किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में कई प्रमुख स्थानीय व्यक्तियों ने भी भाग लिया और अपने योगदान से इस दानात्मक गतिविधि को सफल बनाने में मदद की। स्थानीय नेता जैसे अमरजीत सिंह, श्याम ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल में सक्रिय रूप से योगदान दिया। उनका उद्देश्य छठ पूजा के इस महापर्व के दौरान 111 श्रद्धालुओं का समर्थन करना था, ताकि सभी भक्त आसानी से पूजा कर सकें और उनके पास आवश्यक सामग्री की कमी न हो।

इस प्रकार का सामुदायिक प्रयास न केवल श्रद्धालुओं के लिए सहायता प्रदान करता है, बल्कि समाज में परस्पर सहयोग और एकता की भावना को भी बढ़ावा देता है। पिंटू सिंह फैंस क्लब की इस पहल ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब हम मिलकर काम करते हैं, तो किसी भी कार्य को संभव बनाया जा सकता है। इस प्रकार के आयोजन आगे भी होते रहें, ताकि समाज में सहयोग की भावना को बनाए रखा जा सके।
In Gamharia's Adarsh Nagar, the Pintu Singh Fans Club organized a special event on the occasion of Chhath Puja. During this event, essential worship materials were distributed to the devotees, including wheat, incense sticks, gourds, and coconuts. Chhath Puja, which is a significant festival honoring the Sun God and his sister Chhathi Mai, is celebrated with great enthusiasm in various parts of India, where devotees offer prayers and offerings to the Sun.
The program was attended by Anurag Jaiswal, the district president of the BJP Youth Morcha. He praised this initiative, describing it as a positive community effort that fosters unity and cooperation among people. Jaiswal emphasized that such events can encourage solidarity and a sense of social commitment in the community.
Several prominent local figures also participated in the event and contributed to making this charitable initiative successful. Local leaders such as Amarjit Singh, Shyam Thakur, and other respected individuals actively contributed to this cause. Their aim was to support 111 devotees during this grand festival of Chhath Puja, ensuring that all worshippers had the necessary materials for their rituals.
Such community efforts not only provide assistance to the devotees but also promote a spirit of cooperation and unity within society. The Pintu Singh Fans Club's initiative has demonstrated that when we work together, we can accomplish any task. It is hoped that such events will continue in the future, maintaining a spirit of collaboration in the community.