Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 3 नवंबर 2024

अलका तिवारी बनीं झारखंड की नई मुख्य सचिव, जनहित में काम करना प्राथमिकता



रांची: 1988 बैच की सीनियर आईएएस अफसर अलका तिवारी (IAS Alka Tiwari) ने शनिवार को झारखंड की मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया. वे झारखंड की तीसरी महिला मुख्य सचिव हैं. इनसे पहले लक्ष्मी सिंह और राजबाला वर्मा राज्य की मुख्य सचिव रह चुकी हैं. पदभार ग्रहण कर अलका तिवारी ने कहा कि जनहित में काम करना उनकी प्राथमिकता होगी. पदभार ग्रहण करने पर डीजीपी अजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी.
जनहित में काम करना होगी प्राथमिकता: अलका तिवारी
नयी मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर फिलहाल राज्य में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू है. इसलिए मुख्य सचिव के पद पर रहकर प्राथमिकता बताना उचित नहीं है. जैसे ही नयी सरकार का गठन हो जाता है. जनहित में काम करना ही उनकी प्राथमिकता होगी. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जैसे ही राज्य में नयी सरकार का गठन हो जाएगा, वह नयी सरकार की योजनाओं की प्राथमिकता के अनुसार काम करेंगी.
एल खियांग्ते की सेवानिवृत्ति के बाद अलका तिवारी नयी मुख्य सचिव
आईएएस अफसर अलका तिवारी शुक्रवार को झारखंड की नयी मुख्य सचिव बनायी गयीं. एल खियांग्ते की सेवानिवृत्ति के बाद इन्हें चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 से पहले राज्य को नयी मुख्य सचिव मिली हैं. 31 अक्टूबर 2024 को झारखंड के मुख्य सचिव पद से एल खियांग्ते रिटायर हो गए. राज्य सरकार ने एल खियांग्ते के तीन महीने के एक्सटेंशन (सेवा विस्तार) के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन इस संदर्भ में आदेश नहीं आया. इनकी जगह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अलका तिवारी नयी मुख्य सचिव बनायी गयीं.
कौन हैं अलका तिवारी?
अलका तिवारी झारखंड कैडर की आईएएस अफसर हैं. वह गुमला और लोहरदगा की डीसी (उपायुक्त) रह चुकी हैं. ये राज्य की तीसरी महिला मुख्य सचिव बनी हैं. इनके पति डॉ डीके तिवारी 1986 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. वे भी झारखंड के मुख्य सचिव पद पर रह चुके हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त भी रहे.
Alka Tiwari Takes Over as Jharkhand's New Chief Secretary, Vows to Work for Public Interest
Ranchi: Senior IAS officer Alka Tiwari (1988 batch) took over as Jharkhand's Chief Secretary on Saturday. She is the state's third woman Chief Secretary, after Lakshmi Singh and Rajbala Verma.
Upon assuming office, Alka Tiwari said her priority would be to work in the public interest. She added that she would focus on the state's development after the formation of the new government.
Tiwari replaced L Khiangte, who retired on October 31, 2024. The state government had sought a three-month extension for Khiangte, but no order was received from the Election Commission.

About Alka Tiwari:
Alka Tiwari is a Jharkhand-cadre IAS officer. She has served as Deputy Commissioner (DC) of Gumla and Lohardaga districts. Her husband, Dr. D.K. Tiwari, is a 1986-batch IAS officer who has also held the post of Chief Secretary and State Election Commissioner.

झारखंड बनने के बाद बाघमारा विधानसभा सीट पर कभी नहीं जीता झामुमो, 3 बार विधायक रहे ढुलू महतो

बाघमारा विधानसभा क्षेत्र को ढुलू महतो का गढ़ माना जाता है. वह 3 बार यहां से विधायक रहे. झारखंड बनने के बाद झामुमो कभी नहीं जीता.
धनबाद जिले की बाघमारा विधानसभा सीट धनबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है. इस विधानसभा सीट पर कुल 2,94,795 वोटर हैं, जिसमें 1,52,903 पुरुष, 1,41,891 महिला और 1 थर्ड जेंडर वोटर हैं. बाघमारा विधानसभा के मतदाता 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान करेंगे.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 : दूसरे चरण का शेड्यूल
चुनाव से जुड़े कार्यक्रम तारीख
अधिसूचना जारी होने की तारीख 22 अक्टूबर 2024
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर 2024
नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 30 अक्टूबर 2024
नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 01 नवंबर 2024
मतदान की तारीख 20 नवंबर 2024
मतगणना की तारीख 23 नवंबर 2024
चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति की तारीख 23 नवंबर 2024
स्रोत : भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India)
बाघमारा सीट पर सबसे ज्यादा 3 बार जीते ढुलू महतो
झारखंड में अब तक हुए 4 विधानसभा चुनावों में बाघमारा विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 3 बार ढुलू महतो ने जीत दर्ज की है. पार्टी के लिहाज से बात करें, तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 2 बार, एक बार जेवीएम और एक बार जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने जीत दर्ज की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को इस सीट पर अब तक जीत नहीं मिल पाई है. ढुलू महतो 2 बार भाजपा के टिकट पर जीते, जबकि एक बार झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के टिकट पर चुनाव जीतकर झारखंड विधानसभा के सदस्य बने. ढुलू महतो अब लोकसभा के सदस्य बन चुके हैं. उनकी जगह उनके भाई शत्रुघ्न महतो चुनाव लड़ रहे हैं.
2019 में लगातार तीसरी बार जीते ढुलू महतो
वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बाघमारा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले ढुलू महतो ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी. उनको सबसे अधिक 78,291 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार जलेश्वर महतो रहे थे. उनको 77,467 वोट मिले थे. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सुभाष राय 6,528 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे. उनकी जमानत जब्त हो गई थी.
2014 में पहली बार भाजपा के उम्मीदवार को मिली जीत
वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बाघमारा विधानसभा सीट पर लोगों ने भाजपा पर भरोसा जताया. उसके उम्मीदवार ढुलू महतो ने चुनाव जीता. उनको 86,603 मतदाताओं का समर्थन प्राप्त हुआ था. जेडीयू ने जलेश्वर महतो को अपना उम्मीदवार बनाया था. वह इस चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने वाले दूसरे नंबर के नेता रहे. उनको 56,980 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रत्याशी सूरज महतो रहे. उनको कुल 8,053 वोट मिले. उनकी जमानत जब्त हो गई.
झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

2009 में झारखंड विकास मोर्चा के ढुलू महतो ने सबको हराया
वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 16 प्रत्याशीयों ने बाघमारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इनमें एक भी महिला उम्मीदवार नहीं थी. चुनाव में सबसे अधिक 56,026 वोट जेवीएम प्रत्याशी ढुलू महतो को मिले. ढुलू के बाद जनता दल यूनाइटेड के जलेश्वर महतो रहे. उनको 36,066 वोट मिले थे. कांग्रेस इस चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने वाली तीसरे नंबर की पार्टी रही थी. उसके उम्मीदवार ओम प्रकाश लाल को कुल 27,889 वोट मिले थे.
Jharkhand Assembly Elections 2024: Baghmara Constituency Remains Elusive for JMM
Baghmara Vidhan Sabha seat is considered a stronghold of Dhulu Mahto, who has won three times from this constituency. Since Jharkhand's formation, Jharkhand Mukti Morcha (JMM) has never won this seat.
Details of Baghmara Constituency:

- Total voters: 2,94,795 (1,52,903 male, 1,41,891 female, and 1 third-gender voter)

- Part of Dhanbad Lok Sabha constituency

- Voting scheduled for November 20, 2024, in the second phase of Jharkhand Assembly Elections
Past Winners:

- Dhulu Mahto (3 times)

- BJP (2 times)

- JVM (1 time)

- JD(U) (1 time)
JMM has not won this seat since Jharkhand's formation.
Dhulu Mahto's Performance:

- Won in 2019 with 78,291 votes (BJP candidate)

- Won in 2014 with 86,603 votes (BJP candidate)

- Won in 2009 with 56,026 votes (JVM candidate)

His brother, Shatrughan Mahto, is contesting this time.

दिल्ली की हवा हुई जहरीली, सांस लेना खतरनाक, 5 राज्यों में सामने आये पराली जलाने के मामले

दिल्ली में शनिवार को प्रदूषण की स्थिति और खराब हो गई तथा वायु गुणवत्ता एक बार फिर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई.
 दिल्ली में सांस लेना खतरनाक होता जा रहा है. हवा जहरीली होती जा रही है. 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार शाम चार बजे 316 दर्ज किया गया, जो सुबह के 290 से अधिक है. आनंद विहार में वायु प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी (एक्यूआई 400 से ऊपर) तक पहुंच गया, जबकि शहर के 27 अन्य निगरानी स्टेशनों में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया, जिसका स्तर 300 से ऊपर था. पड़ोसी गाजियाबाद (330) में भी एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया.
450 से ऊपर एक्यूआई को बेहद गंभीर माना जाता है
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर एक्यूआई को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है.
पंजाब सहित पांच राज्यों में पराली जलाने के सामने आये मामले
पंजाब सहित पांच राज्यों में पराली जलाने के मामले सामने आये हैं. जिससे वायु गुणवत्ता बेहद खराब होती जा रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में हाल के दिनों में सबसे अधिक 842 पराली जलाने के मामले सामने आय थे. जबकि हरियाणा में 64 और उत्तर प्रदेश में 42 मामले सामने आये थे. राजस्थान में 80 और मध्य प्रदेश में 296 मामले सामने आये थे. शनिवार को ही पंजाब के संगरूर से पराली जलाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. अमृतसर की अंजला से भी पराली जलाने का वीडियो समाने आया है.
दिल्ली में रविवार को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने रविवार सुबह कोहरा छाए रहने तथा दिन में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
"Delhi's Air Turns Toxic, Breathing Becomes Hazardous; 5 States Report Stubble Burning Cases"
Delhi's pollution levels worsened on Saturday, with the air quality index (AQI) reaching 316, indicating "very poor" quality. The AQI in Anand Vihar crossed 400, entering the "severe" category. Neighboring Ghaziabad also recorded an AQI of 330, falling in the "very poor" category.
Stubble burning cases have been reported in five states, including Punjab, Haryana, Uttar Pradesh, Rajasthan, and Madhya Pradesh, contributing to the deteriorating air quality.
According to a report, Punjab saw the highest number of stubble burning cases at 842, followed by Madhya Pradesh (296), Rajasthan (80), Haryana (64), and Uttar Pradesh (42).The weather department predicts foggy conditions on Sunday morning, with clear skies during the day. Temperatures are expected to range from 17°C to 34°C.

1 जनवरी से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की होगी डिजिटल हाजिरी, फर्जी उपस्थिति पर लगेगी रोक



डॉ. सिद्धार्थ ने कहा कि ट्रायल सफल रहा है और इसके लिए स्कूलों को टैब खरीदे जा रहे हैं। यह तकनीक फर्जी हाजिरी को रोकने में मदद करेगी
बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव Dr. S. Siddharth ने घोषणा की है कि 1 जनवरी से सभी सरकारी स्कूलों में ई-शिक्षाकोश पोर्टल (E-Shikshakosh Portal) के माध्यम से डिजिटल मोड में हाजिरी (Digital Attendance) ली जाएगी। इस नए सिस्टम में छात्रों के चेहरे की स्वचालित पहचान की जाएगी।
कक्षा 9 से 12 में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम को बढ़ावा दिया जाएगा
Dr. S. Siddharth ने कहा कि ट्रायल सफल रहा है और इसके लिए स्कूलों को टैब खरीदे जा रहे हैं। यह तकनीक फर्जी हाजिरी को रोकने में मदद करेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआती चरण में कक्षा एक में स्थानीय भाषाओं—मगही, भोजपुरी, अंगिका, और मैथिली—में शिक्षा दी जाएगी। इसके बाद, कक्षा 9 से 12 में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम को बढ़ावा दिया जाएगा।
सिद्धार्थ ने कहा कि मार्च 2025 तक अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा और शिक्षा विभाग गणित और विज्ञान में ओलंपियाड आयोजित करेगा। इसके जरिए प्रतिभाओं की खोज की जाएगी, और शिक्षक प्रशिक्षण जिलों में आयोजित किया जाएगा।
Digital Attendance in Govt Schools from Jan 1
Bihar Education Department's Additional Chief Secretary, Dr. S. Siddharth, announced that digital attendance will be implemented in all government schools through the E-Shikshakosh Portal starting January 1. The system uses facial recognition technology to mark student attendance.
Dr. Siddharth stated that trials were successful, and tablets are being purchased for schools. This technology will help prevent fake attendance.
Initially, local languages (Magahi, Bhojpuri, Angika, and Maithili) will be used for education in Class 1, while Hindi and English will be promoted in Classes 9-12.
Additionally, construction of additional classrooms will be completed by March 2025, and the department will organize Olympiads in math and science to identify talented students. Teacher training programs will also be conducted in districts.

एक बार फिर रांची एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

दरअसल 28 अक्टूबर को दोपहर करीब 3:00 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धमकी भरा पोस्ट मिला है। इस धमकी भरे पोस्ट में विस्तारा के फ्लाइट को बम से उड़ाने की बात कही गई है.रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
दरअसल 28 अक्टूबर को दोपहर करीब 3:00 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर धमकी भरा पोस्ट मिला है। इस धमकी भरे पोस्ट में Vistara के फ्लाइट को बम से उड़ाने की बात कही गई है।
बताते चलें इससे पहले भी 22 अक्टूबर और 25 सितंबर को 2024 को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। इसके अलावा मई में भी एक धमकी मिली थी। जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर VVIP Movement को लेकर अलर्ट जारी किया है।
लगातार मिल रही धमकियों के मद्देनजर अब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। CISF ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है और आसपास के सभी क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
4 नवंबर को PM मोदी का रांची आगमन
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
कल यानी 3 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah रांची आ रहे हैं वहीं उसके अगले दिन यानी 4 नवंबर को प्रधानमंत्री Narendra Modi का रांची आने वाले हैं।
"Ranchi Airport Receives Bomb Threat Again, Security Beefed Up"
Ranchi's Birsa Munda Airport has received another bomb threat, prompting authorities to heighten security measures. On October 28, a threatening post on social media platform X warned of blowing up a Vistara flight.
This is the fourth such threat this year, following similar warnings on October 22, September 25, and May. Consequently, security agencies have issued alerts for VVIP movements and categorized the airport as highly sensitive.The Central Industrial Security Force (CISF) has tightened security and surveillance around the airport.
The increased security measures come ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit to Ranchi on November 4, and Union Home Minister Amit Shah's visit on November 3, amidst the Jharkhand Assembly elections.

Key points:
- Fourth bomb threat to Ranchi airport this year
- Threatening post on social media platform X
- Vistara flight targeted
- Security agencies on high alert
- Birsa Munda Airport categorized as highly sensitive
- CISF tightens security
- PM Modi and Amit Shah to visit Ranchi on November 4 and 3 respectively





दुमका में हाइवा और कार में भिड़ंत, पाकुड़ के दंपती की मौत, बेटी जख्मी




 दुमका में हाइवा और कार में भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में पाकुड़ के दंपती की मौत हो गयी. बेटी जख्मी है. गुस्साए ग्रामीणों ने दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग को दो घंटे तक जाम रखा. काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को कार से बाहर निकाला गया.
झारखंड
 दुमका नगर-दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के कुकुरतोपा गांव के पास हाइवा और ऑल्टो कार की टक्कर में पाकुड़ के दंपती की मौत हो गयी. वहीं बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर जामा थाना, विश्वविद्यालय ओपी और मुफस्सिल थाने की पुलिस की सहायता से हादसे के शिकार लोगों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने घायल दंपती को मृत घोषित कर दिया. बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद पीजेएमसीएच में भर्ती किया गया है.
मौत से आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम
मृतकों में पाकुड़ जिला अंतर्गत गोसाईपुर मोगला पाड़ा कोयला रोड के फ्रांसिस टुडू (60 वर्ष) और उनकी पत्नी शामिल हैं. घायल बेटी जुली टुडू का इलाज चल रहा है. काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को कार से निकालकर पीजेएमसीएच भेजा गया. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. पुलिस पदाधिकारियों के समझाने और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने के बाद जाम समाप्त हुआ.

बंदरजोड़ी में आयोजित सभा से बेटी के साथ लौट रहे थे दंपती
मृतक के परिजनों ने बताया कि वे लोग बंदरजोड़ी में चल रही सभा में शामिल होने आये थे. लौटने के दौरान कुकुरतोपा गांव के पास पाकुड़ की ओर से आ रहे हाइवा की चपेट में आय गये. हादसे के बाद हाइवा छोड़कर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. भीड़ का फायदा उठाकर खलासी फरार हो गया. चालक संतोष साह कोडरमा जिला के जयनगर गांव का रहनेवाला है. वह पाकुड़ से गिट्टी लेकर यूपी जा रहा था. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस पोस्टमार्टम प्रक्रिया में जुटी थी. सामाजिक कार्यकर्ता स्टीफन मरांडी ने बताया कि ग्रामीणों की मांग है कि हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन इस रोड पर ब्रेकर लगाये और जल्द से जल्द कोयला लाने और ले जाने के लिए अलग सड़क बनाये, ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके.
Couple from Pakur Dies in Road Accident in Dumka, Daughter Injured
A devastating road accident occurred on the Dumka-Pakur main road in Jharkhand, resulting in the deaths of a couple from Pakur. Their daughter was severely injured. The accident involved a collision between a highwa (truck) and an Alto car near Kukurtopa village.The deceased were identified as Francis Tudu (60) and his wife, residents of Gosaiipur Mogla Pada, Pakur. Their injured daughter, Julie Tudu, is undergoing treatment at PGMC Hospital.
The accident sparked outrage among locals, who blocked the Dumka-Pakur main road for two hours. Police officials intervened, and the blockade was lifted after the damaged vehicles were removed.According to relatives, the couple was returning from a meeting in Banderjori with their daughter when the accident occurred.
The truck driver, Santosh Sah, a resident of Kodarma's Jaynagar village, was arrested by the police. The truck was carrying gravel from Pakur to UP.
Local social activist Stephen Marandi demanded that the district administration install speed breakers on the road and construct a separate road for transporting coal to reduce accidents.

पाकिस्तान पर पोलियो अटैक, अबतक कुल 45 मामले आये सामने

 पाकिस्तान पोलियो की मार से कराह रहा है. पड़ोसी देश में इस गंभीर बीमारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
 

 पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो के दो नए मामले सामने आने के बाद पड़ोसी देश में इस साल पोलियो के मामलों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है. जियो न्यूज के अनुसार नवीनतम मामले लक्की मरवात और डेरा इस्माइल खान प्रांतों में सामने आए हैं.

पाकिस्तान में जंगल पोलियो के पाये गए वायरस
पाकिस्तान में पोलियो वायरस के नये टाइम सामने आए हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान में पोलियो उन्मूलन के लिए क्षेत्रीय संदर्भ प्रयोगशाला ने पुष्टि की है कि ये मामले जंगली पोलियो वायरस टाइप 1 (डब्ल्यूपीवी1) के हैं. इन दोनों जिलों में इस वर्ष पोलियो का यह दूसरा मामला है, जहां पर्यावरणी नमूने की जांच में ‘डब्ल्यूपीवी1’ की पुष्टि हुई.

पाकिस्तान के 16 जिलों में पाए गए पेालियो के नमूने
पाकिस्तान ने सोमवार को 4.5 करोड़ बच्चों को इस घातक बीमारी से बचाने के लिए अपना तीसरा राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के 16 जिलों से लिए गए नमूनों में पोलियो के वायरस पाए गए हैं.

पोलियो टीकाकरण टीम पर हमला
पिछले दिनों पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण करने वाली टीम पर हमला कर दिया गया था. हमला उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में किया गया था. हालांकि हमला करने वाले तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था. पहली घटना अफगानिस्तान की सीमा से लगे औरकजई कबायली जिले में हुई थी, जहां पोलियो टीकाकरण कर्मियों पर हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. उत्तरी वजीरिस्तान की तहसील शेवा में हुई दूसरी घटना में आतंकवादियों ने ममेत कोट ‘डिस्पेंसरी’ में पोलियो टीकाकरण टीम को बंधक बना लिया था. पाकिस्तान में कबायली लोग अपने बच्चों को पोलियो का टीका दिए जाने के खिलाफ हैं और वे अपने दृष्टिकोण की पुष्टि के लिए शरिया का हवाला देते हैं तथा इसे गैर-इस्लामी बताते हैं.



*Polio attack on Pakistan, total 45 cases reported so far*

Pakistan is suffering from the attack of polio. Cases of this serious disease are continuously increasing in the neighboring country.
After two new cases of polio were reported in Pakistan's Khyber Pakhtunkhwa province, the number of polio cases in the neighboring country this year has increased to 45. According to Geo News, the latest cases have been reported in Lakki Marwat and Dera Ismail Khan provinces.

Wild polio virus found in Pakistan

New types of polio virus have been reported in Pakistan. The Regional Reference Laboratory for Polio Eradication at the National Institute of Health has confirmed that these cases are of wild polio virus type 1 (WPV1). This is the second case of polio this year in these two districts, where 'WPV1' was confirmed in the examination of environmental samples.

Polio samples found in 16 districts of Pakistan

Pakistan on Monday started its third nationwide polio vaccination campaign to protect 4.5 crore children from this deadly disease. Polio virus has been found in samples taken from 16 districts of Pakistan.
Attack on polio vaccination team

Recently, a polio vaccination team was attacked in Pakistan. The attack was carried out in the northwestern province of Khyber Pakhtunkhwa. However, three terrorists who attacked were killed. The first incident took place in the Orakzai tribal district bordering Afghanistan, where a policeman died in an attack on polio vaccination workers. In the second incident in Tehsil Shewa of North Waziristan, terrorists took the polio vaccination team hostage in the Mamet Kot 'dispensary'. Tribal people in Pakistan are against giving polio vaccine to their children and they cite Sharia to confirm their viewpoint and call it un-Islamic.