Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 3 नवंबर 2024

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा कल जारी करेगी अपना घोषणा पत्र, अमित शाह…


भाजपा महामंत्री अदित्य साहू ने बताया कि पंच प्रण पूर्ण में घोषित हो चुका है। राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो प्रत्येक घर में 500 रुपये में सिलिंडर उपलब्ध करायी जाएगी

 कल यानी 3 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घोषणापत्र की लॉचिंग कर सकते हैं। तीन नवंबर को अमित शाह की तीन सभाएं पूर्वी चाईबासा जिले के धालभूमगढ़, चतरा के सिमरिया और हजारीबाग जिले के बरकट्ठा में प्रस्तावित हैं। शाह शनिवार की रात ही रांची आ सकते हैं।


पंच प्रण की पहले ही हो चुकी है घोषणा
भाजपा महामंत्री Aditya Sahu ने बताया कि पंच प्रण पूर्ण में घोषित हो चुका है। राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो प्रत्येक घर में 500 रुपये में सिलिंडर उपलब्ध करायी जाएगी। गोगो दीदी योजना में 2100 रुपये हर महिला के खाते में हर महीने जाएंगे।



*BJP will release its manifesto for the assembly elections tomorrow, Amit Shah…*

BJP General Secretary Aditya Sahu said that Panch Prana has been declared in the Puraan. If BJP forms the government in the state, then cylinders will be made available to every household for Rs 500

Tomorrow, i.e. on November 3, the Bharatiya Janata Party will release its manifesto for the Jharkhand assembly elections.

Union Home Minister Amit Shah can launch the manifesto. On November 3, three meetings of Amit Shah are proposed in Dhalbhumgarh of East Chaibasa district, Simaria of Chatra and Barkatha of Hazaribagh district. Shah can come to Ranchi on Saturday night itself.

Panch Prana has already been announced

BJP General Secretary Aditya Sahu said that Panch Prana has been declared in the Puraan. If BJP forms the government in the state, then cylinders will be made available to every household for Rs 500. Under the Gogo Didi scheme, Rs 2100 will go to every woman's account every month.

दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, 4.25 लाख करोड़ का कारोबार





देश भर में दिवाली का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. दिवाली के लिए लोगों ने जमकर खरीदारी की. बिक्री होने से कारोबार में बंपर उछाल आया. बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली.
लोगों ने भारतीय सामानों की खरीदारी को प्राथमिकता दी. छोटे व्यापारियों जैसे कुम्हार, कलाकार और कारीगर की भी दिवाली पर चांदी रही. इस बार बाजार का अलग ट्रेंड रहा. पीएम मोदी के आह्वान पर वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा मिलाया.
लोगों ने नए कपड़े, मिठाई, पटाखे, लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमा, घर की सजावट के सामान, मिट्टी के दीपों की खरीदारी की. हैंडिक्राफ्ट आइटम्स, उपहार की वस्तुओं, फुटवियर, मेकअप का सामान, कास्मेटिक्स, जेवरात और अन्य घरेलू उत्पादों की भारी मांग रही. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रवीण खंडेलवाल ने दावा किया इस साल कारोबार ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि दिवाली पर 4.25 लाख करोड़ का व्यापार हुआ.
अनुमान के अनुसार 4.25 लाख करोड़ के कारोबार में लगभग 13 फीसद खाद्य एवं किराना, 9 फीसद जेवरात, 12 फीसद कपड़े., 4 फीसद ड्राई फ्रूट, मिठाई एवं नमकीन, 3 फीसद घरेलू साज सज्जा, 6 फीसद कॉस्मेटिक्स, 8 फीसद इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोबाइल, 3 फीसद पूजन सामग्री, 3 फीसद बर्तन और रसोई उपकरण, 2 फीसद कॉन्फ़ेक्शनरी एवं बेकरी, 8 फीसद गिफ्ट आइटम्स, 4 फीसद फर्निशिंग एवं फर्नीचर, ऑटोमोबाइल, हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल बिक्री का योगदान रहा.
बाजार में भारी भीड़ से कारोबारी खुश

देश भर में इस बार पैकिंग कारोबार को भी दिवाली पर बूस्ट मिला. कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने बताया कि दिवाली पर भारतीय सामान की बिक्री में बड़े पैमाने पर वृद्धि हुई है. लोगों ने इस साल चीनी उत्पादों को नकारते हुए भारतीय सामानों को प्राथमिकता दी है. व्यापारी अब देवउठनी एकादशी 12 नवंबर से शुरू होने वाले शादियों के सीजन पर बड़े कारोबार की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
Diwali Festivities Bring Cheer to Indian Markets, ₹4.25 Lakh Crore Sales
 Recorded
The festive season of Diwali brought cheer and excitement across India, with people indulging in lavish shopping. The sales boost led to a significant surge in business, with markets witnessing huge crowds. Consumers prioritized Indian products, supporting local artisans, potters, and craftsmen.
Key highlights
- Total business: ₹4.25 lakh crore
- Sector-wise contribution:
    - Food and groceries: 13%
    - Jewelry: 9%
    - Clothing: 12%
    - Dry fruits and sweets: 4%
    - Home decor: 3%
    - Cosmetics: 6%
    - Electronics and mobiles: 8%
    - Puja items: 3%
    - Kitchenware: 3%
    - Gift items: 8%
    - Furnishing and furniture: 4%
    - Automobiles and hardware: significant contribution
The Confederation of All India Traders (CAIT) claimed this year's sales broke records. CAIT's Praveen Khandelwal stated that the focus on "Vocal for Local" boosted Indian product sales.
Now, traders are optimistic about the upcoming wedding season, starting from Dev Uthani Ekadashi on November 12.
Other notable points:

- Packaging industry also saw a boost
- Consumers preferred Indian products over Chinese ones
- Local artisans and craftsmen benefited from increased sales

The festive season's success has raised expectations for a strong wedding season ahead.

झारखंड में 13,634 लाइसेंसी आर्म्स जमा, 140 करोड़ से ज्यादा जब्त

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 135.70 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी हैं। वहीं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक कुल 24 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं। उनपर नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। वह शनिवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आयोग निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयरहित मतदान को लेकर लगातार चौकसी बरत रहा है। इसी के तहत राज्य के लाइसेंसी हथियारों को जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है। वर्तमान में राज्य में 16,696 आर्म्स लाइसेंस हैं, जिसमें से 13,634 आर्म्स डिपॉजिट हो चुके हैं। वहीं 40 लाइसेंस अवरुद्ध किए गए है। 487 लाइसेंस को कैंसल कर डिपॉजिट कराया गया है और 1,354 लाइसेंस धारकों को उनके आवेदन के बाद जमा करने से छूट दी गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया की राज्य में 44,015 सर्विस वोटर के ट्रांसमिशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। पहले चरण के चुनाव में 28,471 और दूसरे चरण में 15,544 सर्विस वोटर हैं। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग की तैयारी चल रही है। वहीं वोटर ऑन इलेक्शन ड्यूटी के पोस्टल वोटिंग की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हो जायेगी।
Jharkhand Sees Massive Crackdown Ahead of Elections, 13,634 Licensed Arms Deposited, Over ₹140 Crore Seized
 Ranchi: Chief Electoral Officer Ravi Kumar stated that since the Model Code of Conduct came into effect, over ₹135.70 crores worth of illicit materials and cash have been seized. Additionally, 24 FIRs have been filed for violating the code, and action is being taken.
Regarding arms licensing, Kumar said:

- 16,696 arms licenses are active in the state
- 13,634 arms have been deposited
- 40 licenses suspended
- 487 licenses canceled and deposited
- 1,354 license holders exempt from depositing
Kumar also mentioned:

- 44,015 service voters' transmission process completed
- 28,471 service voters in Phase 1, 15,544 in Phase 2
- Preparations underway for home voting
- Postal voting for voters on election duty to begin November 4