Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 2 नवंबर 2024

दीपावली और बंदना पर्व: महालिमोरू में लोगों ने मनाया हर्षोल्लास से

सरायकेला प्रखण्ड अंतर्गत महालिमोरूप व आस पास के गांवों में लोगों ने हर्षोल्लास के साथ प्रकाशोत्सव दीपावली का त्योहार मनाया । 
यहां के लोगों ने अपने घरों की साफ सफाई और सजावट के साथ साथ रंग रंगाई भी की। दीयों और बिजली के रंग बिरंगे लाइटों से घरों को जगमगाया गया । महिलाओं ने रंगोली बनाकर अपने घर के आंगन को सजाया ,जबकि बच्चों ने पटाखे फोड़कर खूब मस्ती की।  दीवाली के अवसर पर लोगों ने लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना की। इससे पूर्व धनतेरस पर लोगों ने घरगृहस्थी सामग्रियां आदि का जमकर खरीददारी की।लोगों ने अपने घरों में विभिन्न व्यंजन बनाए और उसका लुप्त उठाया। लोगों को एक दूसरे को दीवाली की शुभकामनाएं देते देखा गया। 
यहां के किसानों ने दीवाली को बंदना पर्व के रूप में मनाया l यह झारखंड का प्राकृतिक पर्व है। इस पर्व के दौरान किसान कृषि यंत्रों की पूजा की और पशुधन गाय बैल आदि को धान का मुकुट पहनाकर आरती की। इसके साथ साथ किसानों ने मादर की थाप पर गाय बैल को नचाने का प्रयास किया जो खतरों से खाली नहीं रहा। यह समाचार लिखे जाने तक कोई भी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है।
फलतः इस त्यौहार में सभी समुदाय के बच्चे से लेकर बड़े लोगों ने फुलइंजॉय किया।
Mahalimoru Residents Celebrate Diwali and Bandna Parv with Joy
In Mahalimoru and surrounding villages under Seraikela district, people celebrated Diwali, the festival of lights, with great enthusiasm. Residents thoroughly cleaned and decorated their homes, adding vibrant colors to their surroundings. Homes were illuminated with diyas and colorful electric lights, creating a mesmerizing ambiance.
Women created intricate rangolis in their courtyards, while children burst crackers and revelled in the festive spirit. People worshipped Lakshmi and Ganesha, seeking prosperity and good fortune.
Prior to Diwali, residents indulged in extensive shopping for household items on Dhanteras. Traditional delicacies were prepared and savored in every household. People exchanged warm Diwali greetings, fostering a sense of community.
In a unique tradition, local farmers celebrated Diwali as Bandna Parv, a natural festival of Jharkhand. They worshipped agricultural tools and offered prayers to their cattle, adorning them with rice garlands. Farmers also attempted to make their oxen dance to the rhythmic beats of Madar's Thap, a daring display.
Fortunately, no unpleasant incidents were reported during the celebrations. As a result, people from all communities, young and old, fully enjoyed the festive spirit.

शुक्रवार, 1 नवंबर 2024

ऐश्वर्या राय बच्चन का 51वां जन्मदिन: जानिए उनकी जिंदगी के अनसुने किस्से

*मुंबई :* बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं. सौंदर्य और प्रतिभा का संगम मानी जाने वाली ऐश्वर्या को उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं. साथ ही उनकी एक झलक का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से. 
मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन का आज जन्मदिन है. बता दें कि 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म "इरुवर" थी, जो मणिरत्नम के निर्देशन में बनी थी. हालांकि, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐश्वर्या को पहचान 1997 में आई फिल्म "और प्यार हो गया" से मिली.
ऐश्वर्या का करियर "हम दिल दे चुके सनम" (1999) और "ताल" (1999) जैसी फिल्मों से चमक गया. उन्होंने "देवदास" (2002), "जोधा अकबर" (2008), "गुज़ारिश" (2010), और "ऐ दिल है मुश्किल" (2016) जैसी हिट फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल मोह लिया.
2007 में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी की और दोनों का एक बेटी, अराध्या बच्चन, भी है. ऐश्वर्या को महंगी गाड़ियों का शौक शुरू से रहा है. उनके पास रोल्स रॉयस घोस्ट, मर्सिडीज बेंज और ऑडी जैसी कई लग्जरी कारें हैं. 
इसके साथ ही, दुबई के जुमेराह गोल्फ एस्टेट में उनका एक आलीशान बंगला भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. अपने व्यस्त करियर के बावजूद ऐश्वर्या ने अपनी बेटी अराध्या की परवरिश के लिए हमेशा खुद को समर्पित रखती हैं. 
इतना ही नहीं ऐश्वर्या हमेशा अपनी बेटी के साथ समय बिताना पसंद करती हैं. ऐश्वर्या का यह समर्पण साबित करता है कि बच्चों की परवरिश उनके जीवन का एक अहम हिस्सा है, और वे इसके लिए किसी भी सीमा तक जा सकती हैं.
Aishwarya Rai Bachchan Celebrates 51st Birthday: Unveiling Her Untold Life Stories
"Bollywood actress Aishwarya Rai Bachchan celebrates her 51st birthday today. Known for her beauty and talent, Aishwarya has won hearts of millions. Let's take a look at some lesser-known facts about her life.
Aishwarya started her film career after winning the Miss World title in 1994. Her first film was 'Iruvar,' directed by Mani Ratnam. However, she gained recognition in Hindi cinema with 'Aur Pyar Ho Gaya' (1997). Her performances in 'Hum Dil De Chuke Sanam' (1999), 'Taal' (1999), 'Devdas' (2002), 'Jodhaa Akbar' (2008), 'Guzaarish' (2010), and 'Ae Dil Hai Mushkil' (2016) stole the show.
Aishwarya married Abhishek Bachchan in 2007 and they have a daughter, Aaradhya. She has a passion for luxury cars, owning Rolls Royce Ghost, Mercedes Benz, and Audi. She also owns a luxurious villa in Dubai's Jumeirah Golf Estates worth crores.
Despite her busy career, Aishwarya prioritizes her daughter's upbringing, always making time for Aaradhya. This dedication showcases her commitment to her child's development, proving she'll go to any length for her family."

पद्मिनी कोल्हापुरे का 59वां जन्मदिन: जब 21 साल की उम्र में की थी भागकर शादी

*मुंबई :* बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के लिए अगस्त की 14 तारीख काफी खास है। इसी दिन पद्मिनी कोल्हापुरे ने प्रदीप शर्मा से शादी रचाई थी और आज के दिन अभिनेत्री अपनी शादी की 36वीं सालगिरह सेलिब्रेट की हैं। पद्मिनी कोल्हापुरे ने अपने समय में एक से एक हिट फिल्मों में काम किया है लेकिन अभिनेत्री को उनकी लव लाइफ की वजह से फैंस आज भी याद करते हैं। ऐसा क्यों? आइए आपको अभिनेत्री की मजेदार लव स्टोरी के जरिए बताते हैं। 
*ऐसे हुई पद्मिनी और प्रदीप की मुलाकात*
पद्मिनी कोल्हापुरे ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू की थी और जब वह महज 15 साल की थीं तब वह फिल्मों में लीड अभिनेत्री के तौर पर नजर आने लगी थीं। साल 1986 में फिल्म 'ऐसा प्यार कहां' रिलीज हुई थी, जिसमें पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ मिथुन चक्रवर्ती नजर आए थे। इस फिल्म के निर्देशक विजय सदाना थे और प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा थे। इसी फिल्म के सेट पर पद्मिनी और प्रदीप की पहली मुलाकात हुई और दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे।
*परिवार के खिलाफ जाकर की शादी*
पद्मिनी कोल्हापुरे ने जब प्रदीप शर्मा संग शादी रचाई थी तब वह महज 21 साल की थीं लेकिन दोनों को एक साथ होने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोनों के घरवाले उनकी शादी के खिलाफ थे और इसकी वजह पद्मिनी और प्रदीप का अलग-अलग कम्युनिटी से होना था। इसी वजह से उन्होंने भागकर शादी करने का फैसला लिया। अभिनेत्री ने अपने प्यार को चुना और प्रदीप का हाथ थाम लिया था। उनका एक बेटा है जिसका नाम प्रियांक है।
*प्रिंस चार्ल्स को कर लिया था किस*
साल 1980 में पद्मिनी का नाम विवादों की वजह से भी चर्चा में रहा। उन दिनों प्रिंस चार्ल्स भारत दौरे पर आए थे। उनके चारों तरफ कड़ी सिक्योरिटी थी लेकिन इसके बाद भी अभिनेत्री ने प्रिंस चार्ल्स को सबके सामने किस कर दिया। अभिनेत्री ने किसी बात की परवाह किए बगैर उनके गाल पर जबरदस्ती किस कर डाला था। कई दिनों तक ये मामला चर्चा में रहा था।
Padmini Kolhapure Celebrates 59th Birthday: Her Daring Love Story Revealed
Bollywood actress Padmini Kolhapure celebrates her 59th birthday on August 14, a special day for her as she tied the knot with producer Pradeep Sharma 36 years ago. Padmini began her career as a child artist and debuted as a lead actress at 15. She met Pradeep on the sets of 'Aisa Pyar Kahan' (1986), where they fell in love.
Despite family opposition due to their different communities, they decided to elope. Padmini chose love and married Pradeep, with whom she has a son, Priyank.
In 1980, Padmini made headlines for kissing Prince Charles during his India visit, amidst tight security. This bold move sparked widespread discussion.

महालिमोरूप में माता काली की भव्य प्रतिमा स्थापित, भक्तों ने की पूजा अर्चना

महालिमोरूप में दीपावली के अवसर पर देवी माता काली की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। माता काली के भत्तों द्वारा मध्यरात्रि को स्थानीय जलाशय से घट लाया गया। 
इसके बाद पंडित प्रकाश पति के द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया गया। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में माथा टेका और अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए कामना की। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। यहां से प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी लाइन लग गई थी ।
मौके पर पूर्व मुखिया धनुराम महाली, ग्राम प्रधान श्याम सिंह मुंडारी, जीतमोहन महतो, शंभूनाथ महाली, अनिरुद्ध प्रामाणिक, संजीत मंडल हुंडरू महाली, हेमसागर प्रधान आदि उपस्थित थे।
Grand Idol of Maa Kali Installed in Mahalimoru, Devotees Offer Prayers
In Mahalimoru, a grand idol of Goddess Kali was installed and worshipped on the occasion of Diwali. Devotees brought water from the local reservoir at midnight, followed by a ritualistic puja conducted by Pandit Prakash Pati with Vedic chants. Devotees sought blessings for their families' prosperity and received prasad after the puja. Several dignitaries, including former chief Dhanuram Mahali, village head Shyam Singh Mundari, and others, attended the event.

गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024

मंदिर में नहीं है एक भी मूर्ति, दीपावली पर किसको पूजने जाते हैं भक्त, बरसती है कृपा

निवाड़ी: रामराजा की प्रसिद्ध नगरी ओरछा को बुंदेलखंड की अयोध्या भी कहा जाता है। यहां एक लक्ष्मी मंदिर स्थित है, जिसमें पिछले 41 वर्षों से कोई मूर्ति नहीं है। इसके बावजूद, दीपावली पर यहां दिया जलाने के लिए भक्तों की भीड़ लगती है। 17वीं सदी में बना यह मंदिर अपनी अद्भुत कलाकृति की वजह से श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। भगवान राम को राजा के रूप में पूजा जाता है।
कभी बुंदेलखंड राज्य की राजधानी रही ओरछा रियासत, आज मध्य प्रदेश के सबसे छोटे जिले निवाड़ी की तहसील है। यहां जामुनी और बेतवा नदी के किनारे बसा यह ऐतिहासिक नगर अपने अंदर कई सांस्कृतिक धरोहरों को संजोए हुए है, जिसे देखने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी सैलानी आते हैं। ओरछा में स्थित रामराजा मंदिर, जहांगीर महल, राजा महल, राय परवीन महल, चतुर्भुज मंदिर और लक्ष्मी मंदिर खास हैं।

लक्ष्मी मंदिर में 41 साल से नहीं है मूर्ति
इसमें 17वीं सदी की शुरुआत में बना लक्ष्मी मंदिर अपने आप में खास है। इसे 1622 ईस्वी में वीर सिंह देव ने बनवाया था। यह ओरछा के पश्चिम में एक पहाड़ी पर स्थित है, लेकिन यह पिछले 41 वर्षों से मूर्ति विहीन है। दरअसल, 1983 में मंदिर की मूर्तियां चोरी हो गई थीं, तभी से इस मंदिर का गर्भगृह का सिंहासन सूना पड़ा है। इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि इसमें बनी कलाकृतियां हैं। यहां 17वीं और 19वीं शताब्दी के चित्र बने हुए हैं। चित्रों के चटकीले रंग इतने जीवंत लगते हैं, जैसे वे हाल ही में बने हों। इसके अलावा, रामायण, महाभारत और भगवान कृष्ण की आकृतियां भी बनी हैं।
उल्लू की चोंच के आकार का मंदिर
बुंदेलखंड सहित पूरे देश में यह इकलौता मंदिर है, जिसका निर्माण तत्कालीन विद्वानों द्वारा श्रीयंत्र के आकार में उल्लू की चोंच को दर्शाते हुए किया गया है। मान्यता है कि दीपावली के दिन इस सिद्ध मंदिर में दीपक जलाकर मां लक्ष्मी की पूजा करने से वह प्रसन्न होती हैं। कहा जाता है कि 1622 में राजा वीर सिंह देव ने ओरछा में कई ऐतिहासिक इमारतों के साथ इस मंदिर का निर्माण तत्कालीन विद्वानों के द्वारा श्री यंत्र के आकार में उल्लू की चोंच को दर्शाते हुए तांत्रिक विधि से कराया था।
Niwari: The famous town of Orchha, known as the Ayodhya of Bundelkhand, is home to a Lakshmi temple that has not had an idol for the past 41 years. Nevertheless, devotees flock here to light lamps during Diwali. Built in the 17th century, this temple has become a center of attraction for devotees and tourists alike due to its extraordinary artwork. Lord Rama is worshipped as a king.
Once the capital of the Bundelkhand state, the Orchha princely state is now a tehsil in Niwari, the smallest district of Madhya Pradesh. Situated along the banks of the Jamuni and Betwa rivers, this historical town preserves many cultural heritage sites, attracting visitors from both India and abroad. Notable sites in Orchha include the Ram Raja Temple, Jahangir Mahal, Raja Mahal, Rai Parveen Mahal, Chaturbhuj Temple, and the Lakshmi Temple.
No idol in the Lakshmi Temple for 41 years
The Lakshmi Temple, built in the early 17th century, is special in itself. Constructed in 1622 AD by Vir Singh Deo, it is located on a hill to the west of Orchha. However, it has been devoid of idols for the past 41 years. In fact, the temple's idols were stolen in 1983, leaving the throne in the sanctum empty ever since. The temple is especially notable for its artwork, featuring paintings from the 17th and 19th centuries. The vibrant colors of these paintings appear so lively that they seem to have been created recently. Additionally, there are depictions of figures from the Ramayana, Mahabharata, and Lord Krishna.
Temple shaped like an owl's beak
This temple is unique in Bundelkhand and across the country as it was constructed by contemporary scholars to represent the shape of an owl's beak in the form of a Shree Yantra. It is believed that lighting a lamp in this sacred temple on Diwali and worshipping Goddess Lakshmi pleases her. It is said that in 1622, King Vir Singh Deo had this temple constructed, along with many historical buildings in Orchha, using tantric methods, designed to reflect the owl's beak in the shape of a Shree Yantra.

झारखंड के कालीबाड़ी मंदिर में दी जाती है कोहड़े की बलि,पूरी होती हैं श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं ।

झारखंड के कालीबाड़ी मंदिर में दी जाती है कोहड़े की बलि,पूरी होती हैं श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं । 

बोकारो: कालीबाड़ी मंदिर में शुरुआत से ही जीव हत्या पर पूर्ण रोक है और बलि प्रथा को पुरा करने के लिए पंडित जी द्वारा कोहड़ा ,ईख,और खीरा की बलि दी जाती है व माता को फल और फूल चढ़ाए जाते हैं । 
बोकारो के सेक्टर 8 में स्थित कालीबाड़ी मंदिर झारखंड का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है, जहां मां काली की पूजा प्राचीन बंगाली परंपराओं के अनुसार की जाती है. वर्ष 1985 में स्थापित इस मंदिर में, हर साल दीपावली की रात एक खास पूजा का आयोजन होता है, जिसमें 108 दीयों को प्रज्वलित कर मां काली की विशेष आराधना की जाती है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां एकत्र होते हैं और रातभर चलने वाली इस पूजा में सम्मिलित होकर मां काली का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
कालीबाड़ी मंदिर की विशेष बलि प्रथा :
कालीबाड़ी मंदिर की सबसे अनोखी विशेषता यह है कि यहां बलि प्रथा का पालन करते हुए जीव हत्या से परहेज किया जाता है. यहां बलि के रूप में कोहड़ा (कद्दू), ईख, और खीरा अर्पित किए जाते हैं. इस परंपरा से पर्यावरण और पशु अधिकारों का सम्मान होता है, जो मानवता और करुणा का प्रतीक भी है. इस अनूठी बलि प्रथा के चलते मंदिर में आस्था रखने वाले श्रद्धालु इसे और भी पवित्र मानते हैं.
मंदिर में मां काली के साथ राधा-कृष्ण और शिवालय की उपस्थिति मंदिर में मां काली के अलावा राधा-कृष्ण और शिवालय भी स्थित हैं, जो इसे एक बहुआयामी धार्मिक स्थल बनाता है. नियमित रूप से पूजा-अर्चना के लिए यहां आने वाले श्रद्धालु, इस पावन स्थल से गहरी आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति का अनुभव करते हैं. भक्त दुर्गेश, जो वर्षों से यहां पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं, मानते हैं कि मां काली उनकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करती हैं और उन्हें यहां आने पर एक सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
कालीबाड़ी मंदिर :
 आस्था और विश्वास का प्रतीक दीपावली के पावन पर्व पर कालीबाड़ी मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं और मां काली का आशीर्वाद पाते हैं. यह मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि समाज में आस्था और विश्वास का प्रतीक भी है. यहां की पवित्रता और श्रद्धा के प्रति लोगों का विश्वास, इसे झारखंड के धार्मिक स्थलों में एक खास स्थान प्रदान करता है.
इस अनूठी परंपरा और भक्ति भावना के चलते बोकारो का कालीबाड़ी मंदिर हर दीपावली पर भक्तों से खचाखच भरा रहता है, और मां काली के आशीर्वाद के लिए इस मंदिर की विशेष मान्यता है.
Kali Temple of Jharkhand: Offering Pumpkin Sacrifice Fulfills Devotees' Wishes. 

Bokaro: Since its inception, the Kali Temple in Bokaro has maintained a strict prohibition on animal sacrifice. Instead, as part of the sacrificial ritual, pumpkins, sugarcane, and cucumbers are offered by the priests, while fruits and flowers are dedicated to the Goddess. 
Located in Sector 8, this Kali Temple is one of Jharkhand's prominent religious sites, where the worship of Goddess Kali follows ancient Bengali traditions. Established in 1985, the temple hosts a special ritual every year on Diwali night, where 108 lamps are lit to perform special worship of Goddess Kali. A large number of devotees gather here to participate in this overnight ritual and seek blessings from the Goddess.
Unique Sacrificial Tradition of Kali Temple:
The most distinctive aspect of this temple is that, while following the tradition of sacrifice, it strictly avoids any harm to living beings. Instead, items such as pumpkins, sugarcane, and cucumbers are offered as sacrifices. This tradition shows respect for the environment and animal rights, symbolizing humanity and compassion. Because of this unique sacrificial practice, devotees who hold faith in this temple consider it even more sacred.
Presence of Radha-Krishna and Shiva in the Temple:
Alongside the idol of Goddess Kali, the temple also houses idols of Radha-Krishna and a Shiva shrine, making it a multidimensional religious site. Devotees who regularly come here for worship feel a deep spiritual energy and peace at this holy site. Durgesh, a longtime devotee, believes that Goddess Kali fulfills all his wishes, and he experiences a positive energy whenever he visits.
Kali Temple: A Symbol of Faith and Devotion
On the auspicious occasion of Diwali, devotees from far and wide visit the temple to receive the blessings of Goddess Kali. This temple is not only a place of worship but also a symbol of faith and devotion in society. The purity and devotion associated with this place have earned it a special place among Jharkhand's religious sites.
Due to this unique tradition and spirit of devotion, the Kali Temple in Bokaro remains crowded with devotees every Diwali, holding a significant place for those seeking the blessings of Goddess Kali.