Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024

अजब गजब: देखा है कभी ऐसा स्वैग वाला कुत्ता? इंसानों की तरह पहनता है कपड़े-चश्मा, हर महीने कमाता है 1 लाख!

नई दिल्ली: कोवेंट्री के रहने वाले 25 साल के कैलम बार्बर एक माली हैं। उनके पास केन कॉर्सो नाम की ब्रीड का एक कुत्ता है, जिसका नाम मिस्ट है। मिस्ट 2 साल की मादा है और दिखने में आम कुत्तों जैसी नहीं है। इसका कारण यह है कि कैलम मिस्ट को इंसानों की तरह सजाते-धजाते हैं।
यह कुत्ता इंसानों की तरह तैयार होकर पैसे भी कमाता है। लोग अक्सर हीरो-हिरोइनों के स्टाइल की नकल करते हैं और उनके जैसे कपड़े, चश्मे, घड़ियाँ खरीदना चाहते हैं। लेकिन इंग्लैंड के इस कुत्ते को देखकर भी लोग उसके जैसा बनने की कोशिश करते हैं! मिस्ट का स्टाइल और स्वैग किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। वह इंसानों की तरह कपड़े पहनता है और इसी कारण से हर महीने मोटी कमाई भी करता है। वह इतना कमा लेता है जितना कई लोग अपनी 9-5 की नौकरी से नहीं कमा पाते।

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, कोवेंट्री के कैलम बार्बर एक माली हैं। उनके पास केन कॉर्सो नाम की ब्रीड का कुत्ता है, जिसका नाम मिस्ट है। मिस्ट 2 साल की मादा है, और कैलम उसे इंसानों की तरह स्टाइलिश अंदाज में तैयार करते हैं। कैलम ने मिस्ट को तब खरीदा था जब वह सिर्फ 8 हफ्ते की थी।

हर महीने कुत्ता कमाता है 1 लाख रुपये
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर मिस्ट के वीडियोज वायरल होते रहते हैं। वीडियो में मिस्ट साइकिल पर बैठी, चश्मा लगाए और स्टाइलिश कपड़े पहने नजर आती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उसके वीडियोज टिकटॉक पर इतने वायरल हो गए हैं कि व्यूज से उसे पैसे मिलने लगे हैं। इसके अलावा, यूनिवर्सल और एक्सपीडिया जैसी कंपनियां भी उससे कोलैबोरेट कर रही हैं। इस तरह, मिस्ट हर महीने करीब 1 लाख रुपये तक कमा लेती है।

फरवरी में पोस्ट किया था पहला वीडियो

कैलम ने बताया कि मिस्ट की कमाई को वे एक अलग बैंक अकाउंट में जमा करते हैं, जिससे उसका इलाज, कपड़े और अन्य खर्च पूरे किए जाते हैं। जैसे ही मिस्ट का कोई वीडियो वायरल होता है, कैलम उसे ट्रीट देने के लिए 1600 रुपये का स्टीक खिलाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पालतू जानवर पर गर्व है। इस महीने के खर्चों को घटाकर कैलम ने मिस्ट के पैसों से करीब 1 लाख रुपये बचा लिए हैं। उन्होंने बताया कि एक बार मिस्ट सोफे पर बैठी थी और इंसानों जैसी लग रही थी। उसी समय कैलम को ख्याल आया कि वे मिस्ट के वीडियो बनाएं। पहला वीडियो इसी साल फरवरी में पोस्ट किया गया था, जो वायरल हो गया। इसके बाद, कोलैबोरेशन के लिए कंपनियों ने संपर्क करना शुरू कर दिया।

New Delhi: A 25-year-old gardener named Calum Barber from Coventry has a dog of the Cane Corso breed named Mist. Mist is a 2-year-old female dog, but she doesn't look like an ordinary dog. The reason for this is that Calum dresses Mist up like a human.

This dog earns money by getting ready like a human. People often mimic the style of celebrities. They want to wear clothes like them, buy glasses and watches, and walk and behave like them. But people are also trying to imitate this dog from England! Its style and swagger are no less than that of a celebrity. Mist dresses up like a human and, as a result, makes a substantial income. Every month, she earns as much as many people do in a 9-to-5 job.

According to a report by the Daily Star news website, Calum bought Mist when she was just 8 weeks old. He dresses her up in a stylish manner.

The Dog Earns 1 Lakh Every Month
Mist's videos go viral on the social media platform TikTok. In these videos, she can be seen sitting on a bicycle, wearing glasses, and dressed in stylish clothes. You'd be surprised to know that her videos have gone so viral on TikTok that she earns money from the views. Additionally, companies like Universal and Expedia are collaborating with her. In this way, she earns around 1 lakh rupees every month.

First Video Posted in February
Calum mentioned that he deposits Mist's earnings into a separate bank account, which he uses to cover her expenses, such as veterinary bills and clothing costs. Whenever Mist's video goes viral, Calum treats her with a steak worth 1600 rupees. He said he takes pride in his pet. After deducting this month's expenses, Calum has saved about 1 lakh rupees from Mist's earnings.

Calum shared that there was a time when Mist was sitting on the sofa and looked just like a human. That’s when he suddenly thought of making videos of her. The first video was posted this year in February and went viral. After that, companies started reaching out for collaborations with Mist.

2 लाख का लेदर बैग लेकर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई जया किशोरी, लोग बोले- गोलमाल है भई सब गोलमाल है ।

2 लाख का लेदर बैग लेकर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई जया किशोरी, सोशल मीडिया पर बैग को लेकर मचा बवाल, लोग बोले- गोलमाल है भई सब गोलमाल है । 

नयी दिल्ली : फेमस स्पिरिचुअल स्पीकर जया किशोरी को कौन नहीं जानता. उनके उपदेश लाखों करोड़ों लोग पसंद करते हैं, लेकिन इस बार जया किशोरी अपने उपदेश नहीं, बल्कि अपने एक बैग को लेकर चर्चा में आ गई हैं । 
हाल ही में एयरपोर्ट पर देखी गईं जया किशोरी दो लाख के बैग के साथ नजर आई, जिसके बाद यूजर उनके भौतिकवाद और मोह को लेकर उनको खरी खोटी सुना रहे हैं। एयरपोर्ट पर जया के हाथ में मशहूर कंपनी डियोर का एक बैग था। इतना ही नहीं इस बैग को चमड़े का बताया जा रहा है और यूजर इस पर जमकर बवाल काट रहे हैं। 
बैग को लेकर फंस गई जया किशोरी हालांकि ये क्लीयर नहीं है कि ये चमड़े का बैग किस जीव की चमड़ी से बना है, लेकिन ये चमड़े का है। इतना तय है क्योंकि डियो के बुक टोट ब्रांड का ये बैग चमड़े का ही बनता है। यूजर कह रहे हैं कि अपने उपदेश में जया किशोरी गाय को मां मानने का आग्रह करती हैं और मांस से बनी वस्तुओं के बहिष्कार करने के लिए लोगों को कहती हैं, लेकिन वो खुद गाय के चमड़े से बने बैग को ले जा रही है। 
डियोर का दो लाख का चमड़े का बैग बना बवाल की वजह हालांकि, जिस वीडियो को लेकर बवाल मचा है, उसे सोशल मीडिया से हटा लिया गया है, लेकिन इससे जया किशोरी की मुसीबत कम होती नजर नहीं आ रही है। कई लोग दावा कर रहे हैं कि इस बैग पर बछड़े की खाल लगाई जाती है। एक्स पर एक यूजर वीना जैन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, आध्यात्मिक स्पीकर जया किशोरी ने हालांकि अपना वीडियो डिलीट कर दिया है, लेकिन वो दो लाख दस हजार रुपये का बैग लेकर चलती हैं। 
यूं तो वो सिंपल लाइफ जीने की बात करती हैं और खुद को भगवान श्री कृष्ण का भक्त कहती हैं। वो डियोर कंपनी का बछड़े की खाल से बना बैग लेकर चलती हैं. यूजर इस वीडियो पर कई सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, इससे ज्यादा भौतिकवाद कोई पसंद नहीं करता. दूसरे यूजर ने लिखा है, गोलमाल है भाई सब गोलमाल है। 
Spotted at the Airport with a 2 Lakh Leather Bag, Jaya Kishori Faces Social Media Outrage; People Say, "It's All a Scam!

New Delhi: Who doesn’t know the famous spiritual speaker Jaya Kishori? Her teachings are loved by millions, but this time, Jaya Kishori is in the news not for her discourses but for a bag. Recently spotted at the airport with a bag worth 2 lakh rupees, Jaya has stirred up a social media frenzy, with users criticizing her materialism and attachment.
At the airport, Jaya was seen carrying a Dior bag, reportedly made of leather, and this has sparked outrage among users.
Jaya Kishori in Trouble Over the Bag
While it’s not clear which animal leather was used, it’s certain that this bag is made of leather, as Dior's Book Tote bags are crafted from leather. 
Users are pointing out that Jaya Kishori, who urges people to consider cows as mothers and boycott products made from animal skins, is herself seen carrying a bag allegedly made from cowhide.‌ The Dior Leather Bag Worth 2 Lakh Becomes a Point of Controversy
The video that triggered the backlash has been taken down from social media, but Jaya Kishori's troubles don’t seem to be ending.
 Some people claim that this bag is made from calfskin. On X, user Veena Jain shared the video, writing, "Spiritual speaker Jaya Kishori may have deleted her video, but she walks around with a bag worth 2.1 lakh rupees. She talks about living a simple life and calls herself a devotee of Lord Krishna, yet she carries a Dior bag made from calfskin." Many users are questioning this video, with one commenting, "No one embraces materialism more than this." Another added, "It’s all a scam, everything is a scam."


केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पद्मश्री मुकुंद नायक का हालचाल लिया

राँची। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ जी ने झारखंडी संस्कृति को वैश्विक पटल पर पहचान दिलाने वाले पद्मश्री मुकुंद नायक जी के अस्वस्थ होने की सूचना मिलने पर पारस अस्पताल जाकर उनका हाल-चाल लिया। 
अस्पताल प्रबंधन से बेहतर उपचार पर चर्चा किया। संभवत: कल इन्हें बेहतर उपचार के लिए मैक्स, द्वारिका अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा। इस निमित्त सक्षम प्राधिकार से बातचीत किया।
Union Minister Sanjay Seth Visits Ailing Padma Shri Mukund Nayak
Ranchi: Union Minister of State for Defense, Sanjay Seth, visited Paras Hospital to check on Padma Shri Mukund Nayak's health, who's instrumental in promoting Jharkhandi culture globally. Nayak is currently unwell. Seth discussed better treatment options with hospital management and possibly will be shifted to Max, Dwarka Hospital tomorrow. He also spoke with relevant authorities.

प्रशांत मोहंती की चंपई प्रेम की मन्नत, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने की सराहना

*सरायकेला*: चंपई सोरेन के प्रति प्रेम को देखते हुए प्रशांत मोहंती उर्फ गोपी को पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने आवास में बुला कर उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी ज्ञात हो कि बीते दिन रविवार को हाथी खेदा मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की जीत की कामना के लिए एक अनोखी मन्नत ली थी श्री मोहंती ने संकल्प लिया कि जब तक चंपई सोरेन की जीत नहीं होती, तब तक वह अपने पैरों में कुछ भी नहीं पहनेंगे और अपनी दिनचर्या खाली पैर से ही करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री से उनके आवास मिलने पहुँचे दीपक भंडारी, बिशु महतो, कुंदन थापा, टॉय मान, सतीश कुमार, लालू चंद्रवंशी,और सुकुमार दे शामिल थे। 

प्रशांत मोहंती ने इस कदम को चंपई सोरेन के प्रति अपनी निष्ठा और समर्थन के प्रतीक के रूप में देखा। उन्होंने कहा कि यह मन्नत केवल एक व्यक्तिगत संकल्प नहीं, चंपई सोरेन के प्रति उनकी गहरी आस्था को दर्शाती है। स्थानीय समुदाय में भी उत्साह पैदा किया है। कई समर्थकों ने मोहंती के इस कदम की सराहना की और उनके साथ चम्पई सोरेन की जीत की कामना की !
Prashant Mohanty's Vow of Loyalty to Champai Soren Earns Praise from Former Chief Minister
Champai Soren, former Chief Minister, invited Prashant Mohanty (aka Gopi) to his residence, praising his dedication to Soren's political campaign. Mohanty had taken a unique vow at Hathi Kheda Temple, promising to remain barefoot until Soren's victory.
Mohanty's vow was a symbol of his unwavering support for Soren. He stated that this pledge wasn't just a personal commitment but reflected his deep faith in Soren.
The local community showed enthusiasm, and supporters appreciated Mohanty's gesture, joining him in wishing for Soren's success.Key figures present at the meeting included Deepak Bhandari, Bishu Mahato, Kundan Thapa, Toy Man, Satish Kumar, Lalu Chandravanshi, and Sukumar De.

अशोका इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

खरसावां: खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 इस प्रतियोगिता का आयोजन कक्षाओं के अनुसार कक्षा शिक्षकों की देखरेख में किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने आकर्षक एवं सुंदर रंगोलियों का निर्माण किया तथा एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का निरीक्षण विद्यालय की प्रधानाचार्या सारिका कुमारी ने किया, जिसमें उन्होंने सभी बच्चों की सराहना की एवं उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सौरभ दुबे, कृष्ण चंद्र महतो, तनुश्री विश्वकर्मा, सेजल कुमारी, नीलम बाउरी, मनोरमा मिश्रा, राशिद अफजल, अबरार कुरैशी, शबनम गोडसोरा, रोशनी परवीन, अंजलि एक्का, शोभा कुमारी, शांति रानी, तृप्ति हेस्सा एवं प्रिय रंजन सहित अन्य उपस्थित रहे।
Kharsawan: On the occasion of Diwali, a Rangoli competition was organized at Ashoka International School located in Kharsawan. The competition was conducted under the supervision of class teachers according to the class levels, where all the students created attractive and beautiful rangolis and wished each other a happy Diwali. The program was inspected by the school's Principal, Sarika Kumari, who praised all the students and encouraged them. Present on the occasion were Saurabh Dubey, Krishna Chandra Mahato, Tanushree Vishwakarma, Sejal Kumari, Neelam Bauri, Manorama Mishra, Rashid Afzal, Abrar Qureshi, Shabnam Godsora, Roshni Parveen, Anjali Ekka, Shobha Kumari, Shanti Rani, Tripti Hessa, and Priya Ranjan, among others.