Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।

रांची: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई आला नेता स्टार प्रचारक होंगे। पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची मंगलवार को जारी की। इस सूची में प्रदेश के कई आला नेता शामिल हैं। इसके साथ ही दूसरे प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।
राष्ट्रीय नेता जो स्टार प्रचारक हैं:
केसी वेणुगोपाल, गुलाम अहमद मीर, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, तारीक अनवर, अधीर रंजन चौधरी, मल्लू भाटी विक्रमाकर, बीके हरि प्रसाद, गौरव गोगई, किशोरी लाल शर्मा, इमरान प्रतापगढ़ी, पवन खेरा, सुप्रिया श्रीनेत, जीगनेश मेवानी, अलका लांबा, शाजिद अनवर, उदय भानू चीब।

प्रदेश के नेता जो स्टार प्रचारक हैं:
झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता डॉ. रामेश्वर उरांव, सुबोधकांत सहाय, प्रणव झा, प्रदीप बलमुचु, राजेश ठाकुर, सुखदेव भगत, कालीचरण मुंडा, फुरकान अंसारी, चंद्रशेखर दुबे, बंधु तिर्की, योगेंद्र साव, प्रदीप यादव, मणिशंकर, भीम कुमार, अनवर अहमद अंसारी, रिजायुल अंसारी, राजेश सिन्हा सन्नी और दयामनी बारला।

झामुमो ने पहले ही स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। पार्टी ने इसमें उन लोगों को भी शामिल किया है जो हाल ही में दूसरे दल से आए हैं, जैसे जामा विधानसभा सीट से प्रत्याशी लुईस मरांडी और कुणाल शाड़ंगी। इसके अलावा, राजद ने भी अपनी स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें तेजस्वी यादव, लालू यादव समेत कई कद्दावर नेता पार्टी के प्रचार की बागडोर संभालेंगे।



Congress has released the list of 40 star campaigners.

Ranchi: Congress national president Mallikarjun Kharge, national leader Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi and many other top leaders will be star campaigners in the assembly elections. The party released the list of 40 star campaigners on Tuesday. Many top leaders of the state are included in this list. Along with this, other state and national officials have also been made star campaigners.

National leaders who are star campaigners:
KC Venugopal, Ghulam Ahmed Mir, Bhupesh Baghel, Salman Khurshid, Tariq Anwar, Adhir Ranjan Chaudhary, Mallu Bhati Vikramakar, BK Hari Prasad, Gaurav Gogai, Kishori Lal Sharma, Imran Pratapgarhi, Pawan Khera, Supriya Srinet, Jignesh Mevani, Alka Lamba, Sajid Anwar, Uday Bhanu Cheeb.

State leaders who are star campaigners:
Jharkhand Congress state president Keshav Mahto Kamlesh, legislative party leader Dr. Rameshwar Oraon, Subodhkant Sahay, Pranav Jha, Pradeep Balmuchu, Rajesh Thakur, Sukhdev Bhagat, Kalicharan Munda, Furkan Ansari, Chandrashekhar Dubey, Bandhu Tirkey, Yogendra Sao, Pradeep Yadav, Mani Shankar, Bhim Kumar, Anwar Ahmed Ansari, Rizayul Ansari, Rajesh Sinha Sunny and Dayamani Barla.

JMM has already released the list of star campaigners, which includes many senior leaders of the party including Shibu Soren, Hemant Soren and Kalpana Soren. The party has also included those who have recently come from other parties, like candidate from Jama assembly seat Louis Marandi and Kunal Shadangi. Apart from this, RJD has also released its list of star campaigners, in which many big leaders including Tejashwi Yadav, Lalu Yadav will take charge of the party's campaign.

दीपावली में सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस विभाग, सभी जिलों के SP को निर्देश

झारखंड: राज्य में 31 अक्टूबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस मुख्यालय, स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है। दीपावली के दौरान बाजारों में खरीदारी के कारण उत्पन्न होने वाली भीड़-भाड़ के मद्देनजर विशेष निगरानी रखने, आवश्यक स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सहित अन्य निर्देश दिए गए हैं।
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात स्पेशल ब्रांच के निर्देशानुसार, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा, गश्ती के दौरान भी पुलिस विशेष निगरानी बनाए हुए है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

पुलिस अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपावली के दौरान जुआ और अवैध शराब के अड्डों पर भी पुलिस विशेष नजर रख रही है। ऐसी गतिविधियों की सूचना मिलने पर संबंधित स्थानों पर पुलिस टीमें छापेमारी कर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद हैं।
Jharkhand: The state will celebrate Diwali on October 31. In light of this, the Special Branch at Police Headquarters has issued an alert to all district SPs to ensure security and law and order. Given the crowds likely to gather for shopping during Diwali, special surveillance has been instructed, along with the deployment of police forces at necessary locations.
Additional Police Force Deployed in Crowded Areas
Following instructions from the Special Branch, additional police forces have been deployed in crowded areas. Moreover, the police are maintaining special vigilance during patrols to prevent any untoward incidents.

According to information from police officials, special surveillance is also being maintained over gambling and illegal liquor operations during Diwali. Upon receiving information regarding such activities, police teams are ready to conduct raids at relevant locations to maintain law and order.

मुख्यमंत्री ने 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों का किया लोकार्पण, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग से सड़क सुरक्षा एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लोकार्पण के पूर्व मुख्यमंत्री ने गश्ती वाहनों का निरीक्षण किया और उनकी कार्य प्रणाली के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। ज्ञातव्य है कि इन राष्ट्रीय राजमार्ग गश्ती वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ERSS) के डायल-112 से जोड़ा गया है, ताकि आपातकालीन स्थिति में इन्हें घटनास्थल पर तुरंत भेजा जा सके। साथ ही, इन वाहनों पर लगे उपकरणों के माध्यम से वाहन अथवा नियंत्रण कक्ष से केंद्रीकृत समाधान का प्रावधान किया गया है, जिससे प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक आलोक राज, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (स्पेशल ब्रांच) सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) सुधांशु कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार, राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Patna: Chief Minister Nitish Kumar today inaugurated 38 highway patrol vehicles from 1 Aney Marg to strengthen road safety and ensure smooth traffic flow. On this occasion, the Chief Minister flagged off these patrol vehicles. Before the inauguration, he inspected the vehicles and gathered information about their operating systems from the officials. It is notable that these national highway patrol vehicles have been linked to the Emergency Response Support System (ERSS) on Dial-112, so they can be dispatched immediately to the incident site during emergencies. Additionally, centralized solutions can be provided through the devices installed on these vehicles or from the control room to ensure effective action.
The program commenced with Director General of Police Alok Raj welcoming the Chief Minister by presenting a green plant. On this occasion, Water Resources Minister Vijay Kumar Chaudhary, Chief Minister's Principal Secretary Deepak Kumar, Development Commissioner Pratyaya Amrit, Director General of Police Alok Raj, Principal Secretary of Home Department Arvind Kumar Chaudhary, Transport Department Secretary Sanjay Kumar Agarwal, Chief Minister's Secretary Anupam Kumar, Additional Director General of Police (Special Branch) Sunil Kumar, Additional Director General of Police (Traffic) Sudhanshu Kumar, Chief Minister's Secretary Kumar Ravi, Special Officer to the Chief Minister Gopal Singh, Home Department Secretary Pranav Kumar, State Transport Commissioner Naveen Kumar, and other senior officials were present.