Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 26 अक्टूबर 2024

पावर स्टार पवन सिंह को आसनसोल आने को लेकर विवाद

आसनसोल : पावर स्टार पवन सिंह के आसनसोल में आने को लेकर एक बार फिर से विवाद पैदा हो गया है जमुरिया के विधायक हरे राम सिंह द्वारा बहुल में काली पूजा के उपलक्ष में आगामी 3 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में पवन सिंह को बुलाया जा रहा है 
पवन सिंह ने वीडियो भी जारी कर कहा है कि वह भजन गाने के लिए आ रहे हैं लेकिन इसी बीच बांग्ला पक्ष ने उनका विरोध शुरू कर दिया है कि जब भाजपा ने पवन सिंह को आसनसोल से प्रत्याशी घोषित किया था तब इन्हीं आरोपों को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने उन पर हमला बोला था जिसके बाद पवन सिंह में नाम वापस लेने की घोषणा की थी 
अब तृणमूल के नेता ही उन्हें आसनसोल में ला रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि विवाद तो खड़ा होना ही था अब यह बड़ा सवाल बन गया है कि क्या पवन सिंह अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आएंगे या बांग्ला पक्ष उनकी राह में रोड़ा बनेगा।

Controversy Surrounds Power Star Pawan Singh's Visit to Asansol

Asansol: A fresh controversy has erupted over Power Star Pawan Singh's upcoming visit to Asansol. He has been invited by Jamuria MLA Hare Ram Singh to perform at a program scheduled on November 3 in celebration of Kali Puja. Pawan Singh has also released a video stating that he will be coming to sing devotional songs.
However, the Bengali faction has started opposing his visit. They argue that when the BJP had announced Pawan Singh as a candidate from Asansol, the Trinamool Congress had criticized him on similar grounds, leading to his withdrawal from the contest. Now that the leaders of Trinamool themselves are inviting him to Asansol, it is bound to stir controversy.
The big question now is whether Pawan Singh will be able to perform, or if the Bengali faction will block his way.


अपराधियों ने घर में घुसकर भाजपा नेता को मार दी गोली

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिला के सरायकेला थाना अंतर्गत चंदरपुर में गुरुवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी जावेद अख्तर के घर में घुसकर गोली मार दी। घटना के समय जावेद अपने घर पर मौजूद थे। अपराधियों ने उन पर तीन गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने तुरंत जावेद को टीएमएच (टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल) ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग दहशत में हैं..
सूचना मिलते ही सरायकेला के एसडीपीओ समीर सवैया, इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता और थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल से खोखे भी बरामद किए हैं, जो अपराधियों की पहचान में मदद कर सकते हैं…..
बताया जा रहा है कि जावेद अख्तर का चंदरपुर में एक ढाबा भी था और वह भाजपा का नेता भी था। इस घटना ने विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि एक तरफ प्रशासन अलर्ट मोड में है, वहीं दूसरी ओर बेखौफ अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है….
पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है, और वे जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की उम्मीद कर रहे हैं..

*Criminals entered the house and shot the BJP leader…*

Jharkhand
Seraikela: Fearless criminals entered the house of land dealer Javed Akhtar in Chandarpur under Saraikela police station of Seraikela-Kharsawan district late on Thursday night and shot him. Javed was present at his home at the time of the incident. The criminals fired three bullets at him, due to which he was seriously injured. The family immediately took Javed to TMH (Tata Memorial Hospital), but the doctors declared him dead. After this incident, there is a stir in the area and people are in panic..
On receiving the information, SDPO of Seraikela Sameer Sawaiya, Inspector Shambhu Prasad Gupta and other police officers including the station in-charge reached the spot and started investigating the matter. Police have also recovered shells from the spot, which can help in identifying the criminals…..
It is being told that Javed Akhtar also had a dhaba in Chandarpur and he was also a BJP leader. This incident has raised questions on the preparations of the police administration regarding the assembly elections, because on one hand the administration is in alert mode, on the other hand fearless criminals have carried out this incident….
The police is now investigating the matter thoroughly and is engaged in searching for the criminals. There is an atmosphere of fear and anxiety among the local people, and they are hoping for the arrest of the criminals as soon as possible..

हेमंत सोरेन की भतीजी ने हेमंत की बढ़ाई मुसीबत! पापा की सीट पर कर दी दावेदारी, लिया दादा - दादी का आशीर्वाद

हेमंत सोरेन की भतीजी ने हेमंत की बढ़ाई मुसीबत! पापा की सीट पर कर दी दावेदारी, लिया दादा - दादी का आशीर्वाद
रांची:हेमंत सोरेन के सामने एक बार फिर परिवार की चुनौती सामने आ खड़ी हुई है। खबरों के मुताबिक हेमंत सोरेन के बड़े भाई दुर्गा सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन ने जामा सीट पर दावेदारी ठोक दी है।
इस सीट से जेएमएम की ओर से लुईस मरांडी को टिकट भी दे दिया गया है। लेकिन जयश्री सोरेन के शिबू सोरेन से मिलने के बाद कहा जा रहा है कि जयश्री सोरेन ने अपना दादा से आशीर्वाद में जामा सीट मांग ली है।
हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें
जयश्री सोरेन बुधवार को अपने दादा शिबू सोरेन से मिली थीं। माना जा रहा है कि जयश्री सोरेन अपने पिता की सीट चाहती हैं। सीता सोरेन अपनी बेटी के लिए बीजेपी से जामा सीट चाहती थीं। लेकिन बीजेपी ने जयश्री को टिकट नहीं दिया है। हालांकि जेएमएम की ओर से जामा से लुईस मरांडी का चुनाव लड़ना तय है। इसी बीच जयश्री सोरेन ने शिबू सोरेन से मुलाकात की है। लुईस मरांडी बीते दिनों ही बीजेपी में शामिल हुई हैं।
भाजपा ने दुर्गा सोरेन की पत्नी और शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन को जामताड़ा सामान्य सीट से उम्मीदवार बनाया है। झारखंड में नियम है कि किसी दूसरे स्टेट की महिला राज्य में आरक्षण का लाभ नहीं उठा सकती है। इसलिए कल्पना सोरेन भी गांडेय सामान्य सीट से चुनाव लड़कर विधायक बनीं और एक बार फिर से गांडेय से चुनाव लड़ रही हैं। सीता और कल्पना दोनों ओडिशा की रहने वाली हैं।
हेमंत सोरेन कैसे फंसे?
जयश्री सोरेन की मुलाकात के बाद शिबू सोरेन अगर अपनी नातिन के पक्ष में खड़े हो जाते हैं तो हेमंत सोरेन के लिए मुश्किलें बढ़ जाएगी। लुईस मरांडी झारखंड की बड़ी नेता हैं और वह हेमंत सोरेन को भी चुनाव हरा चुकी हैं। इससे पता चलता है कि लुईस मरांडी का जेएमएम के लिए क्या महत्व है। लुईस ने 2014 के चुनाव में दुमका सीट से हेमंत सोरेन को हराया था। बीजेपी ने लुईस को दुमका की बजाय बरहेट से चुनाव लड़ने को कहा था, लेकिन लुईस ने साफ मना कर दिया और जेएमएम में शामिल हो गईं। लुईस के साथ होने से संथाल परगना में जेएमएम को आदिवासी वोटों को एकजुट रखने में मदद मिलेगी और इसका कई सीटों पर फायदा देखने को मिलेगा।
देखना ये होगा कि हेमंत सोरेन अपनी भतीजी और पिता को कैसे मनाते हैं। जयश्री को खाली हाथ लौटाना हेमंत सोरेन के लिए मुश्किल होगा, लेकिन सियासी तौर पर लुईस मरांडी को मना करना भी आसान नहीं है।


Hemant Soren's niece increased Hemant's troubles! Stakeholder on father's seat, took blessings of grandparents
Ranchi: Once again, Hemant Soren is facing a family challenge. According to reports, Hemant Soren's elder brother Durga Soren's daughter Jayshree Soren has staked claim on the Jama seat.
JMM has also given ticket to Louis Marandi from this seat. But after Jayshree Soren met Shibu Soren, it is being said that Jayshree Soren has asked for the Jama seat in blessings from her grandfather.
Hemant Soren's troubles increased
Jayshree Soren met her grandfather Shibu Soren on Wednesday. It is believed that Jayshree Soren wants her father's seat. Sita Soren wanted the Jama seat from BJP for her daughter. But BJP has not given ticket to Jayshree. However, it is certain that Louis Marandi will contest from Jama on behalf of JMM. Meanwhile, Jayshree Soren has met Shibu Soren. Louise Marandi has joined BJP recently.BJP has fielded Sita Soren, wife of Durga Soren and daughter-in-law of Shibu Soren, from Jamtara general seat. There is a rule in Jharkhand that a woman from another state cannot avail the benefit of reservation in the state. Therefore, Kalpana Soren also contested from Gandey general seat and became MLA and is contesting from Gandey once again. Both Sita and Kalpana are from Odisha.
How did Hemant Soren get trapped?
If Shibu Soren stands in support of his granddaughter after Jayshree Soren's meeting, then problems will increase for Hemant Soren. Louise Marandi is a big leader of Jharkhand and she has also defeated Hemant Soren in elections. This shows how important Louise Marandi is for JMM. Louise defeated Hemant Soren from Dumka seat in the 2014 elections. BJP had asked Louise to contest from Barhet instead of Dumka, but Louise flatly refused and joined JMM. Having Lewis with them will help JMM in keeping the tribal votes united in Santhal Pargana and it will benefit in many seats.
It remains to be seen how Hemant Soren convinces his niece and father. It will be difficult for Hemant Soren to send Jayshree back empty-handed, but politically it is not easy to convince Lewis Marandi either.

कुचाई पुलिस ने छापामारी कर विदेशी शराब के तीन तस्कर को किया गिरफ्तार,दो मोबाइल और एक सेंट्रो कार जब्त ।

कुचाई पुलिस ने छापामारी कर विदेशी शराब के तीन तस्कर को किया गिरफ्तार,दो मोबाइल और एक सेंट्रो कार जब्त । 

खरसावां (पंकज महतो):- कुचाई पुलिस ने छापामारी कर विदेशी शराब के तीन तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
 बता दे कि विगत दिनों कुचाई के लोपटा गांव के जंगल क्षेत्र के एक कच्चे मकान से छापामारी कर पांच व्यक्तियों को अवैध अंग्रेजी शराब की बोतल एवं कार्टून में पैक करते हुए गिरफ्तार किया गया था। वही अन्य कुछ लोग फरार चल रहे थे.उक्त छापामारी में अवैध अंग्रेजी शराब करीब 4 हजार लीटर एवं 800 लीटर स्प्रीट व अन्य सामान बरामद किया गया था।
 इस संदर्भ में कुचाई थाना कांड सं0- 34/2024 दिनांक-18.10.2024 धारा- 336/338/340/341 बीएनएस एवं 47(ए) उत्पाद अधिनियम, कॉपी राईट एक्ट अधिनियम की धारा- 63 के अतंर्गत 10 व्यक्तियों के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया था। वही इस कांड के फरार अभियुक्त सह खुदीपीढ़ निवासी मधुसूदन प्रधान,पदमपुर निवासी अजय मंडल,दलाईकेला गांव निवासी श्याम सुंदर मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
 शेष फरार अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के इतिहास रहा है। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक हुंडई के सेंट्रो कर और दो मोबाइल जप्त किया गया है। इस छापामारी अभियान में मुख्य रूप से कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, खरसवां थाना प्रभारी गौरव कुमार,आमदा ओपी प्रभारी अविनाश कुमार,दलभंगा ओपी प्रभारी रविन्द्र सिंह मुंडा,डील्सन बिरूवा आदि उपस्थित थे। 
Kuchai Police Raid: Three Foreign Liquor Smugglers Arrested, Two Mobile Phones and a Santro Car Seized. 

Kharasawan (Pankaj Mahto): In a recent raid, Kuchai police arrested three smugglers of foreign liquor and sent them to judicial custody. 
Days earlier, the police had raided a mud house in the forest area of Lopta village, Kuchai, and arrested five individuals packing illegal foreign liquor bottles and cartons. Several others managed to escape during the raid, in which approximately 4,000 liters of illegal foreign liquor, 800 liters of spirit, and other items were seized.
A case was registered regarding this incident under Kuchai Police Case No. 34/2024, dated 18.10.2024, sections 336/338/340/341 of BNS, section 47(A) of the Excise Act, and section 63 of the Copyright Act against ten individuals. In this recent operation, three absconding accused – Madhusudan Pradhan from Khudipih, Ajay Mandal from Padampur, and Shyam Sundar Mandal from Dalaikela village – were apprehended and sent to judicial custody. The search for other absconding accused continues. The arrested individuals have a history of criminal cases registered against them in multiple police stations.
During this raid, the police seized a Hyundai Santro car and two mobile phones from the suspects. The raid team included Kuchai Police Station Officer-in-Charge Narsingh Munda, Kharasawan Police Station Officer-in-Charge Gaurav Kumar, Amda OP Officer-in-Charge Avinash Kumar, Dalbhangha OP Officer-in-Charge Ravindra Singh Munda, and Dilson Birua.


लेडी जस्टिस की प्रतिमा में बदलाव पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने जताई नाराजगी

मंगलवार को जारी प्रस्ताव में, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने सुप्रीम कोर्ट के प्रतीक और नई प्रतिमा में किए गए बदलावों का विरोध किया है।
दिल्ली—सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने कोर्ट में लेडी जस्टिस की प्रतिमा में एकतरफा परिवर्तन पर नाराजगी जताते हुए इस मुद्दे पर प्रस्ताव पारित किया है।

प्रस्ताव में कहा गया है कि हम न्याय प्रशासन में समान हितधारक हैं, लेकिन जब ये बदलाव प्रस्तावित किए गए, तो हमें इसकी जानकारी नहीं दी गई। हमें इन बदलावों के पीछे के तर्क के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।
नई प्रतिमा में बदलाव का विरोध
पिछले मंगलवार को जारी प्रस्ताव में, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की अध्यक्षता वाली SCBA ने सुप्रीम कोर्ट के प्रतीक और नई प्रतिमा में बदलावों का विरोध किया है।

बताया गया है कि इसमें आंखों पर पट्टी बंधी लेडी जस्टिस को खुली आंखों के साथ दिखाया गया है और एक हाथ में तलवार की जगह भारत का संविधान थमाया गया है।

बदलावों को रेडिकल बताते हुए प्रस्ताव में कहा गया कि ऐसे बदलावों पर बार से सलाह ली जानी चाहिए थी। पिछले साल नई प्रतिमा का अनावरण करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) धनंजय वाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि कानून सभी को समान मानता है।

In a proposal issued on Tuesday, the Supreme Court Bar Association (SCBA), chaired by senior advocate Kapil Sibal, opposed the changes made to the Supreme Court’s emblem and the new statue.

Delhi — The Supreme Court Bar Association expressed displeasure over unilateral changes made to the Lady Justice statue in the court and passed a resolution regarding the matter.
The proposal states that “we are equal stakeholders in the administration of justice, yet when these changes were proposed, we were never informed about them. We have no information regarding the rationale behind these changes.”

Opposition to the changes in the new statue
In the proposal issued last Tuesday, the SCBA, chaired by senior advocate Kapil Sibal, opposed the changes made to the Supreme Court’s emblem and the new statue.
It is noted that the new statue depicts Lady Justice without the traditional blindfold and holding the Indian Constitution in one hand instead of a sword.

Calling these changes radical, the proposal states that the Bar should have been consulted on such changes. Last year, while unveiling the new statue, India’s Chief Justice (CJI) D.Y. Chandrachud had stated that the law sees everyone as equal.

हेमंत सरकार पर बाबूलाल मरांडी का प्रहार, कहा- झारखंड को लूटने वाली सरकार को हटाना जरूरी


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सत्ता में आने से पहले सभी को 72 हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन 72 लोगों को भी इसका लाभ नहीं मिला है।
गिरिडीह: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि गांडेय और जमुआ विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी मेहनती और समर्पित हैं, और उनकी जीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत होगा तथा राज्य में भाजपा नेतृत्व की सरकार बनेगी। मरांडी ने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार ने राज्य को लूटा और धोखा दिया है। प्रदेश में दंगा, चोरी, हत्या, और दुष्कर्म जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं, और कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। राज्य में शांति और सुरक्षा बहाल करने के लिए भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है।

मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी को 72 हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन किसी को इसका लाभ नहीं मिला। महिलाओं को चूल्हा खर्च देने का वादा भी अधूरा रहा। शादी में सोने का सिक्का देने की बात कही गई थी, लेकिन वह भी नहीं मिला। नौजवानों को पांच लाख नौकरियां देने का वादा भी पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि झूठे वादों पर टिकी झारखंड की मौजूदा सरकार अपने किसी वादे पर खरी नहीं उतरी। अब समय आ गया है कि इस सरकार को सत्ता से हटाया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारा है। अगर भाजपा की सरकार बनती है तो महिलाओं को "गोगो दीदी योजना" के तहत प्रति माह 2100 रुपये दिए जाएंगे।
हेमंत सरकार ने राज्य को बदनाम किया है: अन्नपूर्णा देवी
मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड को बदनाम किया है। जल, जंगल और जमीन बचाने के नाम पर खनिज संपदा को बेच दिया गया। लूट-खसोट और भ्रष्टाचार में लिप्त इस सरकार को उखाड़ फेंकने और माटी, बेटी, और रोटी को बचाने का संकल्प लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने संकल्प के साथ राष्ट्र और राज्य के नव निर्माण का काम करती है, और राज्य को बचाने के लिए एनडीए गठबंधन को मौका देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी और जमुआ की प्रत्याशी डॉ. मंजू कुमारी मातृ शक्ति की प्रतीक हैं, और उन्हें समर्थन देना चाहिए।
डबल इंजन की सरकार में होगा समुचित विकास: विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार शर्मा ने कहा कि झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी रहे हैं। भाजपा की सरकार कड़ी मेहनत से काम करती है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से विकास की गति बढ़ती है। अगर भाजपा सत्ता में आती है तो राज्य को कमजोर करने वालों को जेल में डाल दिया जाएगा। गांडेय विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी ने कहा कि गांडेय क्षेत्र में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। उन्होंने जनता से अपील की कि दौड़ने वाली बेटी का साथ दें और हवा में उड़ने वालों को दरकिनार करें। जमुआ क्षेत्र की प्रत्याशी डॉ. मंजू कुमारी ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, और सभी से भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का हौसला और जनता का समर्थन भाजपा की जीत में सहायक होगा।

मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, बिहार के पूर्व विधायक राजेश्वर राय, ज़िला परिषद सदस्य प्रभा देवी, प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, कौलेश्वर वर्मा, शालिनी बैसखियार, जयप्रकाश मंडल, अशोक उपाध्याय, विनय सिंह, लोजपा के राजकुमार राज, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, प्रमुख राजकुमार पाठक, प्रो. विनीता कुमारी, पूनम प्रकाश, प्रकाश सेठ, विवेश जालान, सुरेश मंडल, प्रो. प्रवीण चौधरी, प्रो. अरुण हाजरा, राजेश पोद्दार, प्रो. अर्जुन वर्मा, विनय सिंह, रंजीत मरांडी, राजेंद्र प्रसाद राय, कामेश्वर पासवान, सोनी चौरसिया, रंजन सिन्हा, कुसुम सिन्हा, मनीष वर्मा, सुभाषचंद्र सिन्हा, मनोज वर्मा, गांडेय मंडल अध्यक्ष प्रकाश यादव, पुरुषोत्तम चौधरी, चिंतामणि सिंह, रंजीत राय, महेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।

BJP's state president Babulal Marandi fiercely criticized the Hemant government, stating that the government had promised to provide 72,000 rupees to everyone, yet not even 72 people have benefited from this.

Giridih:  BJP state president Babulal Marandi targeted the Hemant government, accusing them of unfulfilled promises. He stated that the BJP candidates from Gandey and Jamua assembly constituencies are dedicated and hardworking. Their victory will strengthen Prime Minister Narendra Modi’s position and bring BJP leadership to the state. Marandi claimed that the JMM-Congress-RJD coalition government has looted and betrayed Jharkhand over the past five years. Incidents of riots, theft, murder, and assault have become commonplace, and law and order are in complete disarray. To restore peace and security in the state, a BJP government is essential.
Marandi highlighted that the state government promised 72,000 rupees to everyone, yet no one has benefited. The promise of a cooking allowance for women also remains unfulfilled. They promised a gold coin for weddings, which was not provided. Youth were promised five lakh jobs, yet that remains unfulfilled as well. He said the current government of Jharkhand, which was built on false promises, has failed to deliver. It is time to remove it from power. He also added that Prime Minister Narendra Modi has successfully implemented welfare schemes like the Ayushman Bharat Yojana, Ujjwala Yojana, and PM Awas Yojana. If the BJP forms a government, they will introduce the "Gogo Didi Yojana," providing 2,100 rupees per month to women.
Hemant Government Has Tarnished State’s Image: Annapurna Devi
Union Minister for Women and Child Development, Annapurna Devi, said the Hemant government has tarnished Jharkhand’s image. The government sold off mineral resources under the guise of protecting water, forests, and land. It is time to overthrow this corrupt government and take a pledge to protect the soil, daughters, and livelihood. She asserted that the BJP is dedicated to the nation's and state's reconstruction, and it is essential to give the NDA coalition a chance to save the state. She described BJP candidates Munia Devi from Gandey and Dr. Manju Kumari from Jamua as symbols of women’s strength and urged the people to support them.
Hemant Government Has Tarnished State’s Image: Annapurna Devi
Chhattisgarh’s Deputy Chief Minister Vijay Kumar Sharma stated that former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee was the architect of Jharkhand and Chhattisgarh. He said that BJP governments work hard, and a double-engine government accelerates development. He promised that if BJP comes to power, those who weakened the state will end up in jail. BJP candidate Munia Devi from Gandey said there is a need for change in the Gandey region, and urged people to support their “running daughter” while ignoring those who "fly high." Dr. Manju Kumari, the BJP candidate from Jamua, said that BJP is the world's largest party and urged everyone to work hard to secure BJP’s victory. She expressed confidence in the support of party workers and the public.

Several other prominent leaders were present at the event, including former MLA Laxman Swarnkar, former Bihar MLA Rajeshwar Rai, district council member Prabha Devi, state minister Dilip Verma, BJP district president Mahadev Dubey, and many others.

धोनी की झारखंड विधानसभा चुनाव में खास भूमिका, मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल


झारखंड के विधानसभा चुनाव के पोस्टरों में इस बार महेंद्र सिंह धोनी भी नजर आयेंगे। वो इस चुनाव में खास भूमिका में दिखने वाले हैं।
चुनाव में लोगों से वोट करने की अपील के लिए चुनाव आयोग धोनी की लोकप्रियता का फायदा उठाना चाहता है। उन्होंने इसके लिए धोनी से अपील की थी जो कि माही ने मान ली है. महेंद्र सिंह धोनी मतदाता जागरुकता अभिया का हिस्सा होंगे। विधानसभा चुनाव के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने जागरुकता के लिए फोटो और वीडियो के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है।
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इसकी जानकारी दी है। माही झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान करने की अपील करते हुए नजर आएंगे। चुनाव आयोग के आग्रह को माही ने सहमति दे दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सहमति मिलने के बाद विधानसभा चुनाव के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के फोटो और वीडियो का इस्तेमाल स्वीप प्रोग्राम के तहत आयोग के द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा।
उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि माही के द्वारा मतदाताओं से चुनाव में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने की अपील किए जाने से वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि होगी। झारखंड में दो चरणों में वोटिंग होगी। राज्ये में पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी। वहीं चुनावों का परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। 15 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा की थी। इसके साथ ही राज्यआ में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को पूरा हो जाएगा। धोनी सोशल मीडिया और टीवी के माध्यम से विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील करते हुए नजर आएंगे।
Dhoni to Promote Voter Awareness in Jharkhand Assembly Elections
Former Indian cricket captain Mahendra Singh Dhoni will feature in posters and videos promoting voting awareness during the Jharkhand Assembly elections. The Election Commission approached Dhoni to utilize his popularity to encourage people to vote. Dhoni has agreed to be part of the voter awareness campaign.
Jharkhand's Chief Electoral Officer, K Ravi Kumar, confirmed that Dhoni has given permission for the use of his photos and videos. Dhoni's involvement aims to increase voter turnout.Voting in Jharkhand will take place in two phases: 
November 13 and November 20. The election results will be announced on November 23. The Jharkhand Assembly's term ends on January 5, 2025.Dhoni will appeal to voters through social media and TV to exercise their right to vote."